मंगलवार, 23 जुलाई 2013

बाड़मेर तमिलनाडु पुलिस दल पर तानु रावजी के ग्रामीणों द्वारा हमला



बाड़मेर तमिलनाडु पुलिस दल पर तानु रावजी के ग्रामीणों द्वारा हमला



बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के तानु रावजी गाँव एक आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए आई तमिलनाडु पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया ।जिससे पुलिस को गाँव से जान बचाकर भागना पडा .तमिलनाडु में बाबु सिंह की दूकान पर किशोर सिंह नमक युवक काम करता था ज़िससे खंगार सिंह ने रुपये लूट कर उसकी हत्या कर फरार हो गया था .तमिल्नादु पुलिस का एक दल गिरफ़्तारी वारंट के साथ रविवार को बाड़मेर पहुंचा तथा उन्होंने स्थानीय पुलिस को साथ भेजने की गुजारिश पुलिस कप्तान से की ज़िस पर गिराब थाना से पुलिस दल तमिलनाडु पुलिस के साथ मिलकर आरोपी के तानु रावजी स्थित घर पर दबिश दी .तो ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध किया .पुलिस और ग्रामीणों के बीच लाठी भाठा जंग शुरू हो गयी ,जिसका सामना पुलिस अधिक देर नहीं कर पाई ।ग्रमॆनो का आरोप था की पुलिस ने परिवार की महिलाओ के साथ अनुचित व्यवहार किया .तथ आरोपी को ना सौंपने पर महिलाओ को उठाकर ले जाने की धमकी दी .इस आशय की शिकायत तानु रावजी के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर सोमवार को की थी .इधर मृतक व्यक्ति के दूकान मालिक ने पुलिस थाना गिराब में ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला करने तथा राजकीय कलारी में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार में बाबूसिंह पुत्र मंगलसिंह राजपुत नि. कतरासर ने मुलजिम खंगारसिंह पुत्र पदमसिंह राजपुत नि. ताणु रावजी वगेरा 10 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्त. की दुकान का कार्य कर रहे किषोरसिंह की हत्या व लूट की वारदात मे शामिल मुलजिम की गिरफतारी मे आर्इ तामिलनाडू पुलिस टीम पर हमला कर मारपीट करना व राजकार्य मे बाधा डालना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

--

रिश्वत लेते पीडब्लूडी इंजीनियर गिरफ्तार

रिश्वत लेते पीडब्लूडी इंजीनियर गिरफ्तार
भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) में कार्यरत एक इंजीनियर को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के माडलगढ़ में कार्यरत पीडब्लूडी इंजीनियर बीआर पिंजारे ने एक ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में 20 हजार रूपए की रिश्वत मांगी की थी। इस पर ठेकेदार ने ब्यूरो में शिकायत की।

एसीबी ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सुबह पीडब्लूडी इंजीनियर को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरों टीम ने रिकॉर्ड जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यूपीए सरकार का मजाक उड़ाने पर रेस्त्रां बंद

यूपीए सरकार का मजाक उड़ाने पर रेस्त्रां बंद
मुंबई। नेताओं को अपनी बुराई और विरोध बिल्कुल भी सहन नहीं होता। इसका ताजा उदाहरण मुंबई में देखने को मिला,जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के परेल क्षेत्र में स्थित एक एसी रेस्त्रां को इसलिए जबरन बंद करवा दिया क्योंकि रेस्त्रां के मालिक ने बिल के जरिए यूपीए सरकार का मजाक उड़ाया था।


मुंबई के अखबार में छपी खबर के अनुसार,रेस्त्रां के मालिक श्रीनिवास सेट्टी ने देशभर में एसी रेस्त्रां पर केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स का विरोध बिल पर प्रिंट कराकर जताया था। बिल पर छपे नोट के मुताबिक,यूपीए सरकार के लिए टूजी,कोलगेट और राष्ट्रमंडल खेलों में घोटाले करना अनिवार्य है,लेकिन एसी रेस्त्रां में खाना खाना विलासिता का भोग है।


इसकी जानकारी होने केबाद कांग्रेसी कार्यकर्ता अदिति वेज नामक रेस्त्रां में घुस गए और फिर उन्होंने जबरन रेस्त्रां को बंद करवा दिया। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कांग्रेस यूथ विंग के शहर अध्यक्ष गणेश कुमार यादव कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पार्टी विधायक कालीदास कोलाम्बर भी उनके साथ थे।


उन्होंने रेस्त्रां मालिक से कहा कि वे जो कर रहे हैं इसके लिए उन्हें दिल्ली से निर्देश मिले हैं। बाद में उन लोगों ने भोइवादा पुलिस स्टेशन में रेस्त्रां मालिक के खिलाफ मानहानी का मामला दर्ज के लिए संपर्क किया है। हालांकि बाद में रेस्त्रां मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 501 के तहत एक गैर संज्ञेय शिकायत दर्ज की गई है। गौरतलब है कि हाल की समय में केन्द्र सरकार ने देशभर में सभी एसी रेस्त्रां पर सर्विस टैक्स लगा दिया है।

हालांकि उस नोट को हटाने के बाद रेस्त्रां को आज दोबारा से खोल दिया गया है।

पाकिस्तान के लोकप्रिय लोक एवं सूफी गायक सफी मोहम्मद फकीर -


पाकिस्तान के लोकप्रिय लोक एवं सूफी गायक सफी मोहम्मद फकीर
-

लोक एवं सूफी गायक सफी मोहम्मद फकीर











पाकिस्तान के लोकप्रिय लोक एवं सूफी गायक सफी मोहम्मद फकीर मूलतः बाड़मेर जिले के निवासी हैं। 1965 में फकीर का परिवार भारत से पाकिस्तान के सिन्ध चला गया था। फकीर के पिता क्षेत्र के जाने-माने लोक गायक थे। थार के लोक गीत और संगीत का परचम उन्होंने पाक में भी लहराया। अपने पिता से विरासत में मिले लोक गीत-संगीत के खजाने को फकीर ने संजीदगी से अपनाया। लोक गीतों को में फकीर नायाब शैली में गाते हैं। सफी फकीर का सुफियाना अन्दाज पाक में बेहद लोकप्रिय हुआ। गायकी के निराले अन्दाज के कारण सफी फकीर को जल्दी ही अन्तरराष्‍ट्रीय मंच मिल गया। 

अन्तरराष्टीय मंचों पर सफी फकीर ने धूम मचा दी। सफी फकीर के लोक गीत तो रसभरे और सुरीले होते ही हैं, भक्ति गायकी में भी उनका जवाब नहीं हैं। सुफियाना अन्दाज में जब फकीर अमीर खुसरो, बाबा बुल्ले शाह, माधो शाह हुसैन, सुल्तान बाहु, ख्वाजा गुलाम फरीद की रचनाएं गाते हैं, तब श्रोता दीवाने हो जाते हैं। फकीर अनेक भषाओं सिन्धी, मारवाड़ी, सिरैकी, पंजाबी, उर्दू और पूर्वी में जब अपने अलग अन्दाज में गाते हैं, तो श्रोता उनकी गायकी के रस में डूब जाते हैं।

1961 में थार क्षेत्र के बाड़मेर जिले में जन्मे सफी फकीर ने अपने पिता से परम्परागत मांगणियार लोक गायकी और कमायचा वादन सीखा। बाद में उन्होने सारंगी वादक उस्ताद मजीद खान, जो उस वक्त पाक रेडियो के मशहूर गायक और सारंगी वादक थे, से लोक गीत-संगीत की बारीकियां सीखीं और सारंगी वादन में निपुणता हासिल की। वहीं सुफी गायकी की बारीकियां उन्होंने शाम चौरासी घराना के उस्ताद सलामत अली खान साहब से सीखीं।

सफी मीरा, कबीर, तुलसीदास, अब्दुल लतीफ भिटाई, सचल सरमस्त, बाबा बुल्‍ले शाह की भक्ति रचनाओं को बेहद संजीदगी से गाते हैं। सफी मांगणियार बच्चों को लोक गीत-संगीत का प्रशिक्षण देकर परम्परागत लोक गीत-संगीत की परम्‍परा को आगे बढ़ा रहे हैं। फकीर भारत में कई मर्तबा अपने कार्यक्रमों के माध्यम से सुफी और भक्ति गायकी के स्वर बिखेर चुके हैं।

नर्मदा बांध लबालब, 32 गांव अलर्ट

नर्मदा बांध लबालब, 32 गांव अलर्ट
अहमदाबाद। प्रदेश में चहुं ओर बारिश की शुरूआत हो चुकी है। नर्मदा बांध लबालब होने से कोई अप्रिय घटना न हो, इसको देखते हुए नर्मदा बांध के आस-पास के 32 गांवों को अलर्ट कर दिया है। 53 वर्ष बाद पहली बार जुलाई माह में यह स्थिति बनी है जब नर्मदा बांध ओवरफ्लो हुआ हो। वैसे तो प्रदेश के अधिकतर बांध लबालब होने की स्थिति में आ गए हैं।


पंचमहाल का कडाना बांध दो बार ओवरफ्लो हो चुका है। उत्तर गुजरात में बारिश कम होने से यहां के बांधों में अभी पानी कम है।


बीते एक माह से सौराष्ट्र क्षेत्र में इन्द्र देवता प्रसन्न हो गए थे और वहां बरसात होना शुरू हो गई थी। इन क्षेत्रों में बारिश होने से वहां के बांधों का जलस्तर पिछले माह से ही बढ़ना शुरू हो गया था।



सौराष्ट्र और सेन्ट्रल व साउथ गुजरात में स्थित बांधों में जलस्तर तेजी से बढ़ा। वर्तमान में यह स्थिति है अधिकांश बांध लबालब होने की स्थिति में आ गए हैं। उनमें पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी पानी आ चुका है।

देखने उमड़े लोग


बारिश के मौसम में नर्मदा बांध को देखने के लिए रविवार तक साठ हजार से अधिक लोग पहुंचे।


खास बात यह है कि वीआईपी दर्शकों और पुलिस अधिकारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसका कारण यह था कि छह किलोमीटर की दूरी में नर्मदा बांध का आनंद लेने के लिए टिकट खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। टिकट खरीदने के लिए आधे से दो घंटे तक का समय लोगों को लगा। वहीं भरूच में स्वर्णपुल पर रविवार को शाम के समय 19 फुट पानी हो गया था, जो सोमवार को खतरे के निशान से ऊपर सुबह 22 फुट तक जा पहुंचा।


53 वर्ष पहले जुलाई में हुआ था लबालब


नर्मदा बांध जिसमें पानी गुजरात ही नहीं मप्र के कुछ जिलों से भी आता है। बीते गुरूवार को भरूच के केवडिया में नर्मदा नदी पर बना डेम ओवर फ्लो हो गया। 53 वर्ष बाद पहली बार जुलाई माह में यह स्थिति बनी है, जब नर्मदा बांध लबालब हुआ है। सरदार सरोवर नर्मदा डेम की स्थिति देखी जाए तो यहां के डेम में पानी की क्षमता 309176 एमसीएम है, जबकि यह 268206 एमसीएम ओवर फ्लो हो रहा है। ओवर फ्लो होने की स्थिति में प्रति घंटे 18259 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का वर्तमान लेवल 125.14 मीटर है ।


ये गांव किए गए अलर्ट


नर्मदा बांध के लबालब होने की स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने 32 गांवों को अलर्ट किया है। इनमें नांदोड़ तालुका के 23 और तिलकवाडा तालुका के 9 गांव शामिल हैं। जिन्हें अलर्ट किया है उनमें सिसोदारा, बादाम, मांगरोल, सुवर, रामपुरा, राजपिपला, मूल, नवापुरा, धामनाचा, दानपोर, वचरवाडा, हाजिरपुरा, सेहरावा, संजरोली, कराता, अकतेश्वर, सुरजवाद, गामनीपुरा, पोईच, रूदं, गोरा, गरूदेश्वर। तिलकवाड़ा के वासन, वाडिया, रेगान, चुडेश्वर, तिलकवाडा, विरपुर, गानसिंघा, वराकडा, भावपुरा गांव शामिल हैं।


बिजली गिरने से दो की मौतदो घायल


अहमदाबाद . अहमदाबाद शहर के नारोल क्षेत्र में सोमवार शाम को बिजली गिरने से दो जनों की मृत्यु हो गई। दोनों बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इस प्राकृतिक दुर्घटना में मरने वाले युवकों का नाम 18 से 20 वर्षीय पियुष एवं नीरज बताया गया है किन्तु फिलहाल वे कहां के रहने वाले थे, इसका पता नहीं चल पाया। इस घटना में दो अन्य युवक भी घायल हो गए, जिन्हें चिकित्सा के लिए वी एस अस्पताल में भर्ती कराया गया।


एम्बुलेंस 108 के अधिकारी मनीष चौधरी ने बताया कि सोमवार शाम बॉम्बे होटल चिराग पार्क के निकट बिजली गिरने से कुछ लोगों के घायल हो जाने की जानकारी मिली थी। इससे विभाग की सहायता टीम ने घटना स्थल पर पहंुच चार जनों को वीएस अस्पताल पहंुचा दिया। वहीं वीएस अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में लाए गए चारों लोगों में से पियुष एवं नीरज की मृत्यु हो चुकी थी जबकि बिजली से झुलसने एवं तीव्र आवाज से भयभीत अरविंद व अनिल नामक युवक उपचाराधीन हैं।

बोपल में सैक्स रेकेट का पर्दाफाश

बोपल में सैक्स रेकेट का पर्दाफाश
अहमदाबाद. अभिनय व मॉडलिंग के बहाने से दिल्ली और राजस्थान से दो युवतियों को बुलाकर उन्हें सैक्स रैकेट में धकेलने का मामला बोपल थाने में सामने आया है। इसमें से एक बिहारी फिल्मों की अभिनेत्री भी बताई जा रही है।
इलाके के पुलिस उपाधीक्षक निर्लिप्त राय को मिली सूचना के आधार पर बोपल पुलिस ने सफल परिसर-2 के एक मकान में दबिश देकर रविवार रात एक ग्राहक और दो युवतियों को पकड़ा है।
प्राथमिक जांच में पता चला कि यहां इस मकान को तीन माह से एक युवक अमित व महिला सोनी नामक दंपत्ति ने किराए पर लिया है। हालांकि अमित नाम सही नहीं होने की बात पुलिस मान रही है।
इस दंपत्ति ने तीन दिन से बिहारी फिल्मों में अभिनय कर चुकी एक युवती को इस मकान में बुलाकर रखा था जो उत्तरप्रदेश से आई थी, जबकि एक युवती रविवार को ही राजस्थान के जयपुर से आई है।
इन युवतियों को मॉडलिंग कराने और अभिनय का मौका देने के बहाने से अहमदाबाद बुलाया था। उनके यहां आने पर उनसे कहता था कि उन्हें कुछ समझौता करना पड़ेगा। इसके तहत दोनों को सैक्स रैकेट में धकेला। दबिश में मौके से दो युवतियां और एक ग्राहक संदीप अग्रवाल को पकड़ा है। मौके से शराब की दो बोतलें भी मिली हैं। खुद इलाके के पुलिस उपाधीक्षक निर्लिप्त राय इस मामले में शिकायतकर्ता बने हैं। आरोपी दंपत्ति वांछित है। इस मकान का मालिक विदेश में रहता है। मकान के नौकर से पता चला कि काफी दिनों से यहां ऎसा चल रहा है और अलग-अलग युवतियां यहां आती हैं।

पिघल रहे हैं ग्लेशियर, अमरनाथ पर भी खतरा



नई दिल्ली। उत्तराखंड के केदारधाम में तबाही के बाद अब अमरनाथ धाम पर खतरा मंडरा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण की वजह से अमरनाथ ग्लेशियर तेजी से पिघल रहा है। कश्मीर की पहाड़ियों में बाबा अमरनाथ धाम के नजदीक बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

जानकारों के मुताबिक अमरनाथ के पहाड़ों और गुफा के आस-पास बढ़ रही गर्मी और प्रदूषण की वजह से पहाड़ों में बने ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। ग्लेशियर के पिघलने से यहां से बह रही लिद्दर और सिंध नदी में जलस्तर बढ़ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अनदेखी हुई तो उत्तराखंड की तरह यहां भी तबाही मच सकती है।

सर्वे: NDA से अलग होने के बाद नीतीश की लोकप्रियता घटी



नई दिल्ली। बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता घटी है। वहीं अगर अभी चुनाव हुए तो बीजेपी-जेडीयू की जंग का सबसे ज्यादा फायदा लालू यादव की आरजेडी को हो सकता है। ये खुलासा हुआ है आईबीएन 7 और सीएडीएस के सर्वे से। सर्वे के मुताबिक अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो नीतीश को इसका नुकसान हो सकता है।


18 राज्यों के 19 हजार 62 लोगों के बीच हुए इस सर्वे में आंकडे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं। सर्वे के मुताबिक बीजेपी से सत्ताधारी जेडीयू के तलाक के बाद नीतीश की लोकप्रियता में 9 फीसदी की कमी आई है। जबकि बीजेपी नेता सुशील मोदी की लोकप्रियता 6 फीसदी बढ़ी है।



दूसरी तरफ बिहार में 57 फीसदी लोग ये मान रहे हैं कि बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। अगर अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को 8-12 जबकि जेडीयू को 15-19 सीटें मिल सकती हैं। आईबीएन7-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव हुए तो सबसे ज्यादा फायदा लालू यादव की आरजेडी को हो सकता है।
सर्वे के मुताबिक लालू यादव की लोकप्रियता में भले ही 1 फीसदी की कमी आई हो, लेकिन अभी चुनाव हुए तो लालू के खाते में 8-12 सीटें आ सकती हैं। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें सिर्फ 4 सीटों से संतोष करना पड़ा था। आरजेडी को 5 फीसदी वोटों का सीधा फायदा मिलता नजर आ रहा है।

नाडी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

नाडी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

कुचेरा। कुचेरा थाना क्षेत्र के भावला गांव में सोमवार शाम नाडी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर गांव में मातम छा गया व शाम घरों में चूल्हे नहीं जले। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार तेजाराम (11) पुत्र पप्पूराम नायक, दिनेश (10) पुत्र पूराराम नायक, नरपत (12) पुत्र बाबूलाल नायक सोमवार को घर से बकरियां चराने के लिए गए। शाम साढ़े 5 बजे गांव से पूर्व दिशा में स्थित मायली नाडी में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान नाडी में डूबने से तीनों ही बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में शव निकलवा कुचेरा के राजकीय चिकित्सालय पहंुचाया गया।

नहीं बचा पाए
बच्चों को नाडी में डूबता देख मानसिंह पुत्र विक्रम सिंह राजपूत व बाबूलाल मेघवाल बचाने के लिए दौड़े। पानी गहरा होने के कारण बच्चों को बचाने में सफलता नहीं मिल पाई।

स्कूल के बाद निकले थे बकरियां चराने
ग्रामीण देवीलाल जाट, भगवान सिंह, करण सिंह आदि ने बताया कि दिनेश व नरपत दोनों स्कूल में पढते हैं। दोपहर में स्कूल की छूट्टी के बाद वे बकरियां चराने निकले। तेज गर्मी व उमस के कारण तीनों ने नाडी में नहाने का मानस बना लिया।

बुझ गया दीपक
दिनेश अपने माता-पिता के इकलौती संतान था। शाम को नाडी में डूबने के समाचार मिले तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

"सरकार को ले डूबेंगे मंत्री"

"सरकार को ले डूबेंगे मंत्री"

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में सोमवार को मंत्रियों और जिलाध्यक्षों की निष्क्रियता का मुद्दा छाया रहा। मंत्रियों की कार्यप्रणाली से नाराज पदाधिकारियों ने कह दिया कि विधानसभा चुनाव में मंत्री ही सरकार को ले डूबेंगे। तीन घंटे की बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुरूदास कामत ने कहा कि काम नहीं करने वालों की छुट्टी तय है।
सूत्रों के अनुसार संगठन की मजबूती के लिए बुलाई बैठक की शुरूआत ही तनावपूर्ण माहौल में हुई।

सरकारी मुख्य सचेतक रघु शर्मा ने मंत्रियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक भी मंत्री ऎसा नहीं, जिसने पूरे प्रदेश का दौरा किया हो। कामत की क्लास पर सवाल उठाते हुए शर्मा ने कहा कि आप ऎसे लोगों से फीडबैक ले रहे हैं जो हारे हुए हैं। इस पर कामत ने कहा कि मैं हर कार्यकर्ता से फीडबैक लूंगा, चाहे वह हारा हुआ हो या जीता हुआ।

तो दूसरे को मौका
पीडब्ल्यूडी मंत्री भरत सिंह ने कहा कि ब्लॉक व जिलाध्यक्ष कागजी और निष्क्रिय हैं, ऎसा लगता है कि वे ऊपर से थोपे हैं। उन्होंने कहा, अभी के हालातों के मद्देनजर मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, इस पर कामत ने कहा कि आप नहीं लड़ेंगे तो किसी और को मौका देंगे। आप पूरे सिस्टम पर ही सवाल उठा रहे हैं, पहले क्यों चुप रहे?

हमें बदनाम कर रहे
सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष रघुवीर मीणा ने कहा, निष्क्रियता के आरोप लगा हमें बदनाम किया जा रहा है। ऎसा लगता है तो इसे हमारा इस्तीफा मान लें। विधायक कर्नल सोनाराम ने कहा, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी और मुझसे पूछे बिना ही रिफाइनरी लीलाला से पचपदरा कर दी गई। रिफाइनरी लीलाला में ही लगनी चाहिए।

दो घंटे लेट पहुंचे अशोक चांदणा, पड़ी डांट
सूत्रों के अनुसार युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांदणा दो घंटे देरी से बैठक में पहुंचे तो कामत ने कहा कि मैं मुम्बई से चलकर समय पर यहां आ गया, लेकिन आप यहीं से समय पर नहीं आ पाए।

तबादले कर भागे मंत्री
विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास व रघु शर्मा ने तबादलों पर नाराजगी जताते हुए कहा, मंत्री तबादले करके अपने क्षेत्रों में भाग गए हैं, लोग परेशान हो रहे हैं। हमें पता ही नहीं चला और हमारे लोग बदल दिए गए।

दिखा सख्ती का असर
प्रदेश कार्यकारिणी के 146 सदस्यों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 122 सदस्य मौजूद रहे। आलाकमान की सख्ती का असर यह रहा कि जो पदाधिकारी नहीं आए उन्होंने लिखित में नहीं आने का कारण बताते हुए एप्लीकेशन भेजी।

आबूरोड में रेल पटरियों पर मिला अधेड़ का शव ,मृतक बाड़मेर निवासी होने का अंदेशा

आबूरोड में रेल पटरियों पर मिला अधेड़ का शव
मृतक बाड़मेर निवासी होने का अंदेशा, देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई 

बाड़मेर  सिरोही जिले के आबूरोड़ कस्बे में रेलवे पटरियों के पास एक अधेड़ का शव मिला है। आबूरोड पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के पास मिले मेमोरी कार्ड के फोटो व रिकॉर्डिंग के आधार पर उक्त व्यक्ति बाड़मेर जिले का निवासी होने का अंदेशा जताया जा रहा है। आबूरोड़ पुलिस ने मृतक के फोटो शिव पुलिस को भेजे हैं। 

पुलिस थाना आबूरोड से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर झाडिय़ों में शव मिलने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक का शरीर खून से लथपथ मिला। उसने लाल कलर की शर्ट, हल्के आसमानी कलर की जींस पेंट पहन रखी है। तलवार कट मूंछें हैं। उम्र करीब 35 वर्ष है। कपड़ों की तलाशी लेने पर मोबाइल, पर्स या अन्य कोई कागज नहीं मिला। कुछ ही दूरी पर एक पॉलीथिन थैली में मोबाइल का मेमोरी कार्ड मिला। जिसकी जांच करने पर फोटो व गाने व रिकॉर्डिंग की जानकारी मिली। जिन लोगों के फोटो हैं वे बाड़मेर की वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं।

हत्या का अंदेशा

रेलवे पटरियों के पास झाडिय़ों में मिले अधेड़ के शव पर चोट के निशान नहीं थे। चेहरे पर ही चोट का निशान है। जिससे लगता है कि मृतक की हत्या कर शव पटरियों के पास फैंक दिया। हालांकि अभी तक आत्महत्या है या हत्या के बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है।


एसीबी ने जालोर में पकड़ा सूचना बोर्ड की सप्लाई में 40 लाख का गबन


सप्लाई 8 लाख की, भुगतान 48 लाख 

एसीबी ने जालोर में पकड़ा सूचना बोर्ड की सप्लाई में 40 लाख का गबन 
:
जालोर बीडीओ कार्यालय का रिकॉर्ड जब्त और बाड़मेर में बलदेव नगर स्थित घर की तलाशी
  बाड़मेर
जालोर जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत सूचना बोर्ड की सप्लाई में करीब 40 लाख रुपए का गबन उजागर हुआ है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को पंचायत समिति में बीडीओ कार्यालय पर छापा मार कर रिकॉर्ड जब्त किया और बीडीओ के बाड़मेर में बलदेव नगर स्थित घर की भी तलाशी ली जा रही है। प्रारंभिक तलाशी में एक लाख रुपए की नकदी सहित कई अन्य दस्तावेज मिले हैं। देर रात तक ब्यूरो की टीम बीडीओ के घर की तलाशी में जुटी रही। 

ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जालोर पंचायत समिति की सभी 38 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के सूचना बोर्ड लगाने में गड़बड़ी हुई है।

सप्लाई 8 लाख 

इस सूचना पर ब्यूरो के डीएसपी राजेंद्रसिंह ने पंचायतों में सूचना बोर्ड का वेरिफिकेशन करवाया और सोमवार को पंचायत समिति के बीडीओ ऑफिस पर छापा मार कर रिकॉर्ड चैक किया। रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि 2013-14 के लिए सूचना बोर्ड व फ्लैक्स बैनर बनाने का ठेका अजमेर की फर्म गंगा आर्ट एंड जनरल सप्लायर्स को दिया हुआ था। इसका टेंडर मार्च में हुआ था। मई और जून में बीडीओ भगाराम चौधरी ने कैशियर सोमेश्वरपुरी के मार्फत फर्म को 48 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। जबकि फर्म ने महज सात-आठ लाख रुपए के सूचना बोर्ड व बैनर ही सप्लाई किए थे। इस प्रकार उन्होंने करीब 40 लाख रुपए का अतिरिक्त भुगतान किया है। शाम को ब्यूरो टीम ने जयपुर से मिले आदेश पर बीडीओ के बाड़मेर स्थित घर की तलाशी लेने के लिए डीएसपी विजयसिंह को भेजा। घर की तलाशी में टीम को एक लाख रुपए नकद, मोहनगढ़ में 6 मुरब्बे और 6 अन्य भूखंडों के दस्तावेज भी मिले। बीडीओ का यह मकान भी 60 गुना 70 फीट पर खुद का है, जहां देर रात तक तलाशी जारी रही। बीडीओ का हाल ही जालोर जिले के ही चितलवाना में तबादला हुआ था, मगर अभी तक उन्होंने पदभार संभाला नहीं है।

॥निर्देशानुसार बीडीओ के घर की तलाशी में नकदी, भूखंड व मुरब्बों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। रात्रि बारह बजे तक टीम तलाशी में जुटी है। रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी। -विजयसिंह, डीएसपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर।

5 के आगे 3 लगा कर बनाया 35
टेंडर के मुताबिक प्रत्येक पंचायत में 35 बोर्ड और 252 बैनर सप्लाई करने थे। भौतिक सत्यापन में सामने आया कि फर्म ने प्रत्येक पंचायत में सप्लाई तो 5 बोर्ड ही किए, लेकिन भुगतान के वक्त पांच के आगे 3 लिखकर उन्हें 35 कर दिया। बीडीओ ने 35 का भुगतान भी जारी कर दिया था। इसी तरह फ्लैक्स बैनर में भी हेराफेरी की गई थी। इस तरह करीब 30 लाख रुपए बोर्ड में और 10 लाख रुपए बैनर में ज्यादा भुगतान किया गया था।

सोमवार, 22 जुलाई 2013

भारत के पास है दुनिया का सबसे बुजुर्ग शख्स!

भारत के पास है दुनिया का सबसे बुजुर्ग शख्स!


भारत के कश्मीर निवासी फिरोज-उन-दिर-मीर ने दावा किया है कि वह दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। उनके दावे के मुताबिक सरकारी दस्तावेजों में उनकी उम्र 141 साल है। इनमें उनकी जन्म तिथि 10 मार्च, 1872 दर्ज है। गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉ‌र्ड्स जल्द ही मीर के दावे की जांच कर सकता है। फिलहाल दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स का खिताब 115 वर्षीय जापानी महिला मिसाओ ओकावा के सिर है। मीर अपनी मौजूदा पत्नी से साठ साल बड़े हैं। वह सबसे उम्रदराज जीवित शख्स के अलावा सबसे लंबी उम्र जीने का खिताब भी अपने नाम कर सकते हैं। सबसे ज्यादा समय तक जीने का रिकॉर्ड फ्रांसीसी महिला जीने कामेंट के नाम है। उनकी मौत 1997 में 122 साल की उम्र में हुई थी। मीर सिर्फ पहाड़ी भाषा बोल सकते हैं।

कश्मीर लाइफ पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, जीवन के 141 साल पूरे कर चुके मीर को बहुत कम दिखाई देता है। वह अपने परिजनों की मदद से ही चल पाते हैं। मीर ने बताया कि वह अविभाजित भारत के कराची में अपने पिता की तरह ही फलों और मेवों का व्यापार करते थे। वर्ष 1890 में मीर का पहला विवाह हुआ और बीसवीं सदी की शुरुआत में उनकी पत्नी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उस समय भारत, पाकिस्तान का विभाजन नहीं हुआ था। मुजफ्फराबाद से श्रीनगर जाना बहुत आसान था। मैं कश्मीर से बादाम और अखरोट खरीद कर ले जाता था और कराची में बेचता था।

पहली पत्नी की मौत के बाद मीर अपने गृहनगर कश्मीर के उड़ी जिले के बिहजामा वापस आ गए। इसके बाद उन्होंने चार शादियां की। फिलवक्त मीर की चारों पत्नियों का निधन हो चुका है। मीर की पांचवीं पत्नी 80 वर्षीय मिसरा ने बताया कि मेरे पति के जिंदगी के अनुभव बहुत दर्दनाक हैं। वह मुझे वर्ष 1880 में सोपोर आर पंट्टन इलाके में आए भयंकर भूकंप के किस्से सुनाते थे। वह पिछली सदी की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के साक्षी हैं। मीर का कहना है कि अत्याधुनिक तकनीक के साथ आज की जिंदगी ज्यादा उलझन भरी हो गई है। लोग एक-दूसरे से दूर होते जा रहे हैं।

मीर के दावे से पहले जापान के ही 116 वर्षीय जिरोमॉन किमूरा दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे। उनका पिछले महीने निधन हो गया था। मीर के पोते अब्दुल राशिद का कहना है कि मीर की तबीयत और याददाश्त दस साल पहले हुए आंख के ऑपरेशन के बाद कमजोर पड़ गए हैं। उनके पास कहने के लिए इतनी कहानियां होती थीं कि वे कभी बोर ही नहीं होते थे। अब्दुल के मुताबिक वह काफी दिलचस्प इंसान हैं और उन्होंने जिंदगी को काफी नजदीक से देखा है

रेप पीड़ित से पुलिस ने पूछा- मजा नहीं आया, इसलिए कर रही हो शिकायत?

दुबई में एक रेप पीड़ित युवती अंधे कानून का शिकार हो गई। दुबई में बिजनेस के काम से गई युवती के साथ रेप हो गया था और पुलिस ने उसे ही उठा कर जेल में डाल दिया। 
रेप पीड़ित से पुलिस ने पूछा- मजा नहीं आया, इसलिए कर रही हो शिकायत?

रेप पीड़ित युवती को पुलिस ने गैर-मर्द के साथ सेक्स करने का आरोपी बनाया और 16 महीने के लिए जेल में डाल दिया। जबकि रेप के आरोपी युवक को तेरह महीने की सजा हुई थी। पीड़ित युवती नॉर्वे की है और उसी ने पुलिस को फोन कर अपने साथ रेप होने की जानकारी दी थी। युवती के बयान आश्चर्यजनक हैं। उसके मुताबिक जब उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी तो पहले उन्होंने युवती से पूछा- क्या आप सिर्फ इसलिए शिकायत करना चाहती हैं कि आपको इसमें मजा नहीं आया? लेकिन युवती के शिकायत दर्ज कराने पर अड़ी रहने पर पुलिस ने उसे ही दोषी बना दिया।
रेप पीड़ित से पुलिस ने पूछा- मजा नहीं आया, इसलिए कर रही हो शिकायत?


24 वर्ष की मार्टे डेब्रो डालेल्व ने सजा मिलने के बाद दुनिया को अपनी कहानी बताई है। उसके साथ मार्च में दुबई दौरे पर उसके ही सहकर्मी ने रेप किया था। लेकिन उसे अपने पति के अलावा किसी और शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दोषी ठहरा दिया गया। युवती का कहना है कि पुलिस ने पहले तो अजीबोगरीब सवाल पूछने शुरू किए और उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया। इसके बाद युवती पर गैरकानूनी तरीके से सेक्स करने और शराब पीने का आरोप लगाकर और उसका गलत बयान दर्ज कर उसे ही सजा दिलवा दी गई। पीड़ित युवती का कहना है कि वह अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ एक बार में गई थी। तब उसके साथ यह घटना घटी। युवती के मुताबिक वह जिस होटल में ठहरी हुई थी वह काफी बड़ा और भटकाने वाला था। उसने ड्रिंक की थी और वह होटल के रास्तों में भटकना नहीं चाहती थी इसलिए उसने अपने कमरे तक जाने में अपने एक सहकर्मी की मदद ली। लेकिन उसे कमरे में पहुंच कर लगा कि यह उसका कमरा नहीं है। इसका विरोध करने पर उसके सहकर्मी ने उसे हैंडबैग समेत कमरे में खींच लिया। युवती का कहना है कि वह मामले को शांत करने के लिए कमरे में जाने पर राजी हो गई। इसके बाद जब उसे होश आया तो आरोपी युवक उसका रेप कर रहा था।

रेप पीड़ित से पुलिस ने पूछा- मजा नहीं आया, इसलिए कर रही हो शिकायत?
जब होटल कर्मचारियों की ओर से वेक-अप कॉल हुई तो उसने अपनी ड्रेस पहनी और रिसेप्शन पर जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी। युवती का कहना है कि मौके पर कम से कम एक दर्जन पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्होंने पीड़ित और आरोपी दोनों का बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस युवती को बुर दुबई पुलिस स्टेशन ले गए और कहा कि क्या आपको यह पसंद नहीं आने पर ही आपने पुलिस में शिकायत की? इस पर युवकी खीझ गई और उसने कहा, निश्चित तौर पर मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसी समय युवती को पता चल गया कि पुलिस उसकी बातों पर भरोसा नहीं कर रही है। इसके बाद युवती के शरीर में अल्कोहल की जांच की गई और चार दिनों तक बिना कुछ बताए जेल में पड़े रहने दिया। इसी दौरान संयोग से वह अपने परिजनों से संपर्क करने में सफल रही और उनसे नॉर्वे दूतावास से संपर्क कर अपनी रिहाई का बंदोबस्त करने को कहा। युवती का कहना है कि उससे यह कहने का दबाव बनाया गया कि यह रेप नहीं सहमति से हुआ सेक्स था लेकिन इसके खिलाफ आवाज उठाने पर उसे जैनेट जैक्सन के पति अल माना के स्वामित्व वाले अल माना इंटेरियर्स की नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा।


कतर की खरबपति कंपनी अल माना इंटेरियर्स के प्रवक्ता ने पीड़ित युवती के दावे को सख्ती से नकार दिया है। कंपनी का कहना है कि वह पूरे घटनाक्रम के साथ पीड़ित युवती के पक्ष में खड़ी रही। लेकिन नौकरी के बारे में कोई सकारात्मक जवाब न दे पाने पर कंपनी को उसे बाहर करने पर मजबूर होना पड़ा। डालेल्व को एक साल और चार महीने की सजा सुनाई गई है लेकिन नॉर्वे और दुबई के बीच प्रत्यर्पण संधि न होने से उसका भविष्य खतरे में है। जिस कंपनी में युवती काम करती थी वह जैनेट जैक्सन के खरबपति पति की है जिसस उन्होंने से पिछले साल चुपचाप शादी कर ली थी। वे दोनों पिछले तीन साल से एक साथ हैं।

अब डाक से भेजा जाएगा"बाबा"का प्रसाद

अब डाक से भेजा जाएगा"बाबा"का प्रसाद
वाराणसी। सावन में श्रद्धालु डाक से भी विश्वनाथ मन्दिर का प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए डाक अधीक्षक बनारस पूर्वी के नाम 60 रूपए का मनीआर्डर करना होगा। प्रसाद के रूप में भभूत, चित्र व बाबा चालीसा घर पहुंचेगी। इलाहाबाद परिक्षेत्र के डाक सेवा निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि काशी विश्वनाथ मन्दिर ट्रस्ट के साथ इसके लिए हाल ही में समझौता किया गया है।

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर का भी प्रसाद डाक से मंगाया जा सकता है। इसके लिए प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंधन कमेटी को 151 रूपए का मनीआर्डर करना होगा। इसके 200 ग्राम ड्राई फ्रूट, 200 ग्राम लड्डू, भभूत और भगवान महाकालेश्वर का चित्र होगा। सुरक्षा के लिए प्रसाद वाटर प्रूफ लिफाफे में भेजने की व्यवस्था है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी पारस नाथ द्विवेदी के अनुसार हर सोमवार को बाबा का अलग श््रंृगार होगा। अलग अलग रूपों में झांकी सजाई जाएगी। गौरतलब है कि सावन का पहला सोमवार 29 जुलाई को पड़ रहा है। माह में चार सोमवार पडेंगे। मन्दिर ट्रस्ट ने सावन माह में पूजन अनुष्ठान की नई दरें निर्धारित कर दी है। न्यास परिषद ने हाल ही में बैठक कर 25 प्रतिशत शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया था।