बाड़मेर तमिलनाडु पुलिस दल पर तानु रावजी के ग्रामीणों द्वारा हमला
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के तानु रावजी गाँव एक आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए आई तमिलनाडु पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया ।जिससे पुलिस को गाँव से जान बचाकर भागना पडा .तमिलनाडु में बाबु सिंह की दूकान पर किशोर सिंह नमक युवक काम करता था ज़िससे खंगार सिंह ने रुपये लूट कर उसकी हत्या कर फरार हो गया था .तमिल्नादु पुलिस का एक दल गिरफ़्तारी वारंट के साथ रविवार को बाड़मेर पहुंचा तथा उन्होंने स्थानीय पुलिस को साथ भेजने की गुजारिश पुलिस कप्तान से की ज़िस पर गिराब थाना से पुलिस दल तमिलनाडु पुलिस के साथ मिलकर आरोपी के तानु रावजी स्थित घर पर दबिश दी .तो ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध किया .पुलिस और ग्रामीणों के बीच लाठी भाठा जंग शुरू हो गयी ,जिसका सामना पुलिस अधिक देर नहीं कर पाई ।ग्रमॆनो का आरोप था की पुलिस ने परिवार की महिलाओ के साथ अनुचित व्यवहार किया .तथ आरोपी को ना सौंपने पर महिलाओ को उठाकर ले जाने की धमकी दी .इस आशय की शिकायत तानु रावजी के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर सोमवार को की थी .इधर मृतक व्यक्ति के दूकान मालिक ने पुलिस थाना गिराब में ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला करने तथा राजकीय कलारी में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार में बाबूसिंह पुत्र मंगलसिंह राजपुत नि. कतरासर ने मुलजिम खंगारसिंह पुत्र पदमसिंह राजपुत नि. ताणु रावजी वगेरा 10 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्त. की दुकान का कार्य कर रहे किषोरसिंह की हत्या व लूट की वारदात मे शामिल मुलजिम की गिरफतारी मे आर्इ तामिलनाडू पुलिस टीम पर हमला कर मारपीट करना व राजकार्य मे बाधा डालना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
--