नई दिल्ली। बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता घटी है। वहीं अगर अभी चुनाव हुए तो बीजेपी-जेडीयू की जंग का सबसे ज्यादा फायदा लालू यादव की आरजेडी को हो सकता है। ये खुलासा हुआ है आईबीएन 7 और सीएडीएस के सर्वे से। सर्वे के मुताबिक अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो नीतीश को इसका नुकसान हो सकता है।
18 राज्यों के 19 हजार 62 लोगों के बीच हुए इस सर्वे में आंकडे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं। सर्वे के मुताबिक बीजेपी से सत्ताधारी जेडीयू के तलाक के बाद नीतीश की लोकप्रियता में 9 फीसदी की कमी आई है। जबकि बीजेपी नेता सुशील मोदी की लोकप्रियता 6 फीसदी बढ़ी है।
दूसरी तरफ बिहार में 57 फीसदी लोग ये मान रहे हैं कि बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। अगर अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को 8-12 जबकि जेडीयू को 15-19 सीटें मिल सकती हैं। आईबीएन7-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव हुए तो सबसे ज्यादा फायदा लालू यादव की आरजेडी को हो सकता है।सर्वे के मुताबिक लालू यादव की लोकप्रियता में भले ही 1 फीसदी की कमी आई हो, लेकिन अभी चुनाव हुए तो लालू के खाते में 8-12 सीटें आ सकती हैं। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें सिर्फ 4 सीटों से संतोष करना पड़ा था। आरजेडी को 5 फीसदी वोटों का सीधा फायदा मिलता नजर आ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें