सोमवार, 22 जुलाई 2013

प्रेगनेंट हुई किशोरी की अबोर्शन से मौत

प्रेगनेंट हुई किशोरी की अबोर्शन से मौत

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में महिला हिंसा के खिलाफ अपराध कब कम होंगे? इसका अंदाजा किसी को नहीं है। जहानाबाद थाने के सराय धामपुर गांव में सोमवार को गर्भपात कराने के दौरान एक किशोरी की मौत हो गई और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम है।

जहानाबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि युवक इस्लाम (26) अपने पिता की मौत के बाद चांदपुर थाने के गोपालपुर गांव में रहने लगा, यहीं पर वह एक दलित किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया, जिससे वह गर्भवती हो गई।

पांच माह की गर्भवती किशोरी पूजा (16) का गर्भपात कराया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में इस्लाम, एक झोला छाप डॉक्टर व एक नर्स के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

नौकरी का लालची,पिता को मार दिया

नौकरी का लालची,पिता को मार दिया
बेंगलूरू। पिता की अगर मौत हो जाए तो उनकी नौकरी मुझे मिल जाएगी.....लालच में इतना अंधा शायद ही कोई पुत्र हो पाए। लेकिन कर्नाटक के चित्रदुर्गा जिले के निवासी एक युवक ने लालच की इस सीमा को भी छू लिया। इस युवक ने अपने ही पिता की सुपारी दे दी और भाड़े के इन कातिलों के साथ मिल कर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी।

कलियुगी पुत्र की इस दरिन्दगी का शिकार हुआ स्थानीय चक्कालेरे नगरसभा में कार्यरत कर्मचारी 58 वर्षीय शिवानंद। शिवानंद का 19 वर्षीय पुत्र अर्जुन अपने पिता की किसी ऊंचे औहदे वाली नौकरी के लिए नहीं, बल्कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद के लिए ही इतना वहशी हो गया कि उसे दर्द से तडपते पिता पर भी तरस नहीं आया।

एक के बाद एक अर्जुन क्रूरता भरे तरीकों से शिवानंद को जख्म देता रहा। वहशी ने बिजली का तार, चाकू, पत्थर कुछ नहीं छोड़ा। बेटे के दिए जख्मों का दर्द जब हद से पार हुआ तो शिवानंद की जान ने शरीर का साथ छोड़ दिया।

अब मामला सामने आने पर पुलिस ने अब इस कलियुगी पुत्र और उसके दोनों सहयोगियों श्रीनिवास व बोरेश को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों भाड़े के कातिलों से पूछताछ में उन्होंने अर्जुन के इशारे पर वारदात को अंजाम देने की बात मानी है।

गला घोंटा, चाकू घोंपे और कुचल दिया

अर्जुन से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक वह अपने पिता को एक पार्टी में भोजन कराने के बहाने ऑटो से एक मंदिर के पास ले गया। वहां पहले से ही श्रीनिवास व बोरेश मौजूद थे। सभी ने वहीं भोजन किया। भोजन करने के बाद बोरेश और श्रीनिवास ने पीछे से बिजली की तार से शिवनन्द का गला घोंटने लगे। गला घोंटे जाने के कारण शिवानंद तड़पने लगा और मौका पाकर तीनों ने उस पर चाकू से कई वार कर दिया। बाद में उनलोगों ने शिवानंद के सिर को पत्थर से कुचल दिया और उनलोगों ने शव को बुडनाहट्टी पुल के नीचे फेंका दिया।

25 हजार रूपए दी थी सुपारी
अर्जुन ने पुलिस को बताया कि उसने पिता की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर मिलने वाली सरकारी नौकरी पाने के लिए पिता की हत्या कराई। पिता की हत्या करने के लिए उसने मित्रों को 25 हजार रूपए की सुपारी दी थी। बोरेश और श्रीनिवासकी उम्र भी 18 और 19 साल है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को सोमवार न्यायालय के सामने पेश किया। अदालत ने तीनों को एक सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पैरालंपिक में चूरू के देवेंद्र ने रचा इतिहास

पैरालंपिक में चूरू के देवेंद्र ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। तमाम मुसीबतों से पार पाते हुए देवेंद्र झाझरिया ने देश के लिए पैरालंपिक विश्व चैम्पियनशिप का पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। राजस्थान के चुरू जिले के निवासी देवेंद्र ने फ्रांस के ल्योन में चल रहे विश्व पैरालंपिक चैम्पियनशिप में भाला फेंक के एफ-47 वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है।

32 वर्षीय देवेंद्र ने रविवार को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57.04 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया। एक दुर्घटना के कारण देवेंद्र का बांया हाथ काटना पड़ा था। भारतीय रेलवे में समूह घ के कर्मचारी देवेंद्र को पैरालंपिक में ईरान के मीरशेकरी अब्दुलरसूल से काफी कड़ा संघर्ष करना पड़ा। अब्दुलरसूल ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 52.62 मीटर दूर भाला फेंककर रजत पदक हासिल किया। मिस्त्र के इस्माइल महमूद (50.22 मीटर) को कांस्य पदक मिला।

देवेंद्र के शानदार प्रदर्शन से प्रसन्न भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष सुल्तान अहमद ने देवेंद्र को पांच लाख रूपये पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अहमद ने कहा कि मैं मानता हूं कि देवेंद्र द्वारा स्वर्ण पदक जीतने से देश में पैरालंपिक खिलाडियों का हौसला बढ़ेगा। यहां देश में हमारे पास भरपूर मात्रा में प्रतिभा मौजूद है, तथा हमें उनका समर्थन करना होगा। खिलाडियों को प्रशिक्षण के लिए प्रदान की गई सहायता के लिए मैं खेल मंत्रालय और भारतीय खेल संघ (एसएआई) का आभारी हूं।

देवेंद्र के नाम इसके अलावा एफ-46 वर्ग में एथेंस पैरालंपिक-2004 में 62.15 मीटर भाला फेंकने का विश्व रिकॉर्ड भी है। देवेंद्र ने कहा कि खेल ऎसी चीज है, जिसमें पूरा जीवन कुछ घंटों में सिमट आता है, जहां एक या दो एकड़ के मैदान पर पूरे जीवन के मनोभावों को महसूस किया जा सकता है। भाला फेंक में द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित कोच रिपुदमन सिंह औलक की निगाह देवेंद्र पर 1997 में पड़ी।

रिपुदमन सिंह ने देवेंद्र को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए नजदीकी गांव कसाब ले गए। इसके बाद देवेंद्र ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जल्द ही पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान में प्रशिक्षण लेने लगे। देवेंद्र ने कहा कि खेल किसी रंगमंच की तरह है, जहां पापी, संत हो सकता है तथा कोई सामान्य व्यक्ति हीरो भी बन सकता है।

देवेंद्र ने वर्ष भर अभ्यास करने की इजाजत देने के लिए भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया। दूसरी तरफ उन्होंने व्यापारिक जगत की उदासीनता के लिए अपना गुस्सा भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मैंने तीन-चार बार उनसे अपना प्रायोजक बनने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसलिए मैंने उनसे संपर्क करना छोड़ दिया। मैं समझता हूं कि केंद्र या राज्य सरकारों की अपेक्षा निजी क्षेत्र के पास खेलों में लगाने के लिए कहीं अधिक पैसा और संसाधन हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब हम उनसे संपर्क करते हैं तो वे मुश्किल से ही राजी होते हैं।

"ऎतिहासिक बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार"


"ऎतिहासिक बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार"

माउंट आबू। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सोमवार को माउंट आबू में संभाग और संगठन प्रभारियों से मिले फीडबैक के बाद कहा कि प्रदेश में भाजपा को ऎतिहासिक बहुमत मिलेगा और सरकार भाजपा की ही बनेगी।


राजे ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार भाजपा राजस्थान में ऎतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। क्योंकि जनता कांग्रेस के कुराज से अब छुटकारा पाना चाहती है। वह अपने सपनों का राजस्थान बनाना चाहती है। एक ऎसा नया और आत्म निर्भर राजस्थान,जिसमें नौजवानों के लिए रोजगार हो,किसानों के लिए उसकी फसल का वाजिब दाम हो,महिलाओं,कर्मचारियों और व्यापारियों का आत्म सम्मान हो।


बता दें कि राजे की अध्यक्षता में सोमवार को संगठन,चुनाव और यात्रा के फीडबैक को लेकर माउंट आबू स्थित जयपुर हाउस में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई,जिसमें यात्रा के संभाग प्रभारियों और अन्य राज्यों से लगाए गए संगठन प्रभारियों ने भाग लिया।



इस बैठक के बाद राजे ने कहा कि राजस्थान के निर्माण से लेकर अब तक कांग्रेस ने यहां 50 से ज्यादा वषोंü तक शासन किया है,लेकिन इतने लम्बे समय में भी कांग्रेस राजस्थान में बिजली,पानी,चिकित्सा,शिक्षा,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम रही है,यह जनता जान गई है। प्रदेश की जनता ने भाजपा का भी शासन देखा है,जिसमें राजस्थान ने विकास नई ऊंचाइयों को छुआ।


प्रभारियों से मिले फीडबैक से वसुन्धरा राजे सहित बैठक में मौजूद सभी नेता उत्साहित थे। फीडबैक में सभी प्रभारियों ने बताया कि महंगाई,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और बढ़ते अपराधों से प्रदेश की जनता जबर्दस्त आहत है,जिसे चुनाव के समय दी जा रही अस्थाई राहत नहीं अपनी समस्याओं का स्थाई समाधान और राजस्थान का सवांüगीण विकास चाहिए। इसलिए वह कुशासन का प्रतीक बनी कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है और वसुन्धरा राजे के करिश्माई नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाना चाहती है।

जालोर पति-पत्नी का काला मुंह कर घुमाया

जालोर पति-पत्नी का काला मुंह कर घुमाया

जालोर। एक दंपती का काला मुंह करके उसे शहर में घुमाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पुलिस ने भीड़ से दंपती को छुड़ा कर बचा लिया है, लेकिन लोग गोवंश की तस्करी के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है।

गोवंश को कथित रूप से कत्लखाने भेजने के आरोप में सोमवार को कुछ लोगों ने महिला एवं उसके पति के साथ मारपीट की। इसके बाद पति के मंुह पर कालिख पोत दी और महिला के दोनों हाथ पगड़ी से बांध दिए। करीब एक घंटे तक लोग महिला एवं उसके पति को शहर की प्रमुख सड़कों पर लेकर घूमते रहे, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचने की जहमत तक नहीं उठाई। लोग पति-पत्नी को भक्त प्रह्लाद चौक से पकड़कर अस्पताल चौराहे लेकर आए।

इधर मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी को छुड़ाया और उन्हें थाने लेकर आई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

"सुराज" के समापन पर आएंगे मोदी-राजनाथ

"सुराज" के समापन पर आएंगे मोदी-राजनाथ

- सुराज संकल्प यात्रा का समापन 8 सितम्बर को नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह होगे शामिल

माउंट आबू। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा के समापन के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर पहुंचेंगे। भाजपा इस अवसर पर जयपुर में विशाल जनसभा का आयोजन करने जा रहा है और इसके लिए 8 सितम्बर का दिन तय किया गया है।



राजे के समर्थन में राजनाथ और मोदी के जयपुर आने की जानकारी सोमवार को माउंट आबू में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी ने दी।



सोलंकी ने बताया कि जिस प्रकार सुराज संकल्प यात्रा का ऎतिहासिक आगाज 4 अप्रेल को मेवाड़ के चारभुजा से हुआ था,उसी तरह यात्रा के समापन को भी यादगार बनाने के लिए प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक विशाल जनसभा के आयोजन का निर्णय लिया गया है।

इस जनसभा में प्रत्येक बूथ से 10 से 15 कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा। जिनमें युवाओं और महिलाओं के साथ-साथ सभी वर्ग,समुदाय के लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 40 हजार मतदान केन्द्र है। इसलिए सभा में कार्यकर्ताओं के रूप में करीब 5 लाख लोग एकत्रित होंगे। इसके अलावा आम लोगों की संख्या अलग है।

हेमाराम चौधरी की सियासती बादशाहत को वसुंधरा की चुनौती ..भाजपा को कूटनीति अपनानी होगी

विधानसभा क्षेत्र गुड़ा मालानी

हेमाराम चौधरी की सियासती बादशाहत को वसुंधरा की चुनौती ..भाजपा को कूटनीति अपनानी होगी


वसुंधरा राजे हर हाल में गुडा सीट जितना चाहती हें


चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले की गुड़ा मालानी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता हें ,जन्हा राज्य सरकार में राजस्व मंत्री हेमा राम चौधरी की सियासती बादशाहत कायम हें .हेमाराम चौधरी ने कभी इस विधानसभा सीट को इक्यावन हज़ार से अधिक रिकोर्ड मतों से जित कर परचम लहराया था मगर गत दो चुनावों में जीत का अंतर मात्र दस हज़ार रहा .जो साफ़ करता हें की उनकी सियासती जमीन खिसक रही हें , वे कमज़ोर आज भी नहीं लगते उनका विधानसभा के मतदाताओ से सीधा संपर्क उन्हें मज़बूत बनता हें ,हालांकि चर्चे हें की इस बार हेमाराम चौधरी बायतु से चुनाव लड़ सकते हें .मगर हमारा आंकलन हें की हेमाराम गुडा से ही चुनाव लड़ेंगे .इस बार भी उनके सामने चिरपरिचित उम्मीदवार भाजपा के लाधुराम विश्नोई होंगे .लादुराम विश्नोई ने हाल ही में सुराज यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे की जिले में सफलतम सभा कराई .इस सभा में पचीस हज़ार से अधिक की भीड़ जुटा उन्होंने साबित करने में कोई कसार नहीं छोड़ी की इस बार हेमाराम चौधरी के लिए उनसे मुकाबला आसान नहीं होगा .लादुराम को वसुंधरा राजे ने पुरे नंबर दिए .इधर हेमाराम चौधरी के साथ भाजपा के पूर्व मंत्री और पचपदरा के पूर्व विधायक अमर राम का जाटकलबी वोटो का पेक्ट वसुंधरा राजे के हस्तक्षेप के बाद ख़त हो जाने से हेमाराम की जमीन खिसकती नज़र आ रही हें .पेक्त ख़त्म होने के अंदेशे से ही उन्होंने बाड़मेर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की .चोङ्ग्रेस्स के दिग्गज नेता भी चाहते हें की हेमाराम चौधरी सरीखे नेता को उनकी पसंद की सीट से चुनाव लड़वाना चाहिए मगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नहीं चाहते की हेमाराम बाड़मेर से चुनाव लदे ।हेमारम चुनावों में खर्चा कम करते हें ,लाधुराम ने हेमाराम चौधरी को चुनाव में खर्च करना अवश्य सिखा दिया मगर सियासी चालो में अक्सर मात खा जाते हें .हेमाराम चौधरी भावुक और संवेदनशील हें जिसका फायदा उन्हें चुनावो में मिलाता हें ,लाधुराम विश्नोई बिना किसी रणनीति के चुनाव लड़ते रहे हें ,चुनावों में पैसा पानी की तरह बहा देने से वोट नहीं मिलते यह पिछले दो चुनावों में जनता ने साबित कर दिया .लाधुराम विश्नोई की सबसे बड़ी कमजोरी भाजपा कार्यकर्ताओ पर कमज़ोर पकड़ हें ,वे दूसरो के भरोशे चुनाव लड़ते रहे हें जिसके कारन उन्हें मात मिली .कार्यकर्ताओ तथा विश्नोई जाती का विशवास हासिल नहीं कर पाए ,रही सही कसार पचपदरा के भाजपा के वरिष्ट नेता अमराराम पूरी कर देते हें ,अमराराम कलबी जाती के सशक्त नेता हें ,लाधुराम अमराराम का दिल जितने में नाकाम रहे थे मगर इस बार वसुंधरा राजे ने हस्तक्षेप किया जिसका असर आने वाले चुनाव में नज़र आयेगा . जिसके चलते कलबी मतदाताओ का झुकाव हेमाराम की तरफ रहा वही सिन्धासवा हरनियां में लाधुराम काफी कमज़ोर रहे जो की विश्नोई जाती का गढ़ हें दुधु ,सूरते की बेरी जैसे गाँवो में लाधुराम की कोई पकड़ नहीं हें .लाधुराम को एक सशक्त जात नेता की भी दरकार रहेगी जो जात मतदाताओ का मानस भाजपा की और मोड़ सके .गुडा से पूर्व में चुनाव लड़ चुके कैलाह बेनीवाल का उपयोग इस चुनावों में भाजपा को करना होगा तभी यह सीट निकल पाएगी .लाधुराम विश्नोई के आलावा भाजपा किसी और उम्मीदवार के बारे में सोच भी नहीं रही .इस बार भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने गुडा सीट को प्राथमिकता देकर हर हालत में जीतने का मुख्य नेताओ को निर्देश दिए हें ,बाड़मेर और गुडा सीट पर वसुंधरा की ख़ास नज़र हें .बहरहाल कांग्रेस के पास तुरुप के पत्ते के रूप में हेमाराम चौधरी मौजूद हें ,गत चार सालो में हेमाराम का कद बढ़ा हें उनका नाम मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तक के लिए आगे आया ,कांग्रेस हेमाराम को राजस्थान के जाट नेता के रूप में प्रस्तुत करेगी .यह तय माना जा रहा हें ,लाधुराम विश्नोई को पहले भाजपा तथा विश्नोई जाती पर पकड़ बनाने के साथ मतदाताओ से सीधा संपर्क स्थापित करना होगा तभी वो हेमाराम के सामने टिक पायेंगे।इस बार परिस्थितिया बदल रही हें . वसुंधरा राजे की सभा में आई भीड़ को वोटों में बदलना ही लादूराम के सामने सबसे बड़ी चुनौती हें .वसुन्धर राजे की सभा ने खासा प्रभाव छोड़ा हें 

--

सड़क हादसे में महिला और मासूम बच्ची की मौत दस घायल



सड़क हादसे में महिला और मासूम बच्ची की मौत दस घायल


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र के गूंगा गाँव के समीप एक स्कॉर्पियो पलती खाने से उसमे सवार एक महिला और उसकी मासूम बच्ची की मौत की खबर हें .इसमे सवार अन्य दस जने बुरी तरह घयाल हो गए ग़्हयलो को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में उपचार के लिए लाया गया हें जन्न्हा उनकी हालत नाज़ुक बनी हें .सुत्रनुसार गुणगा की तरफ आ रही स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया . इसमे सवार एक ही परिवार के लोग थे ज़िसमे एक महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गई .दस जने घायल हो गए ,घायलों में बुरी तरह घायल हुए दो जनों को जोधपुर रेफर किया हें .बाकि आठ जनों का उपचार चल रहा हें ग़्हतन का पूर्ण विवरण आना शेष हें

पुलिसकर्मी से मारपीट,छीना मोबाइल

पुलिसकर्मी से मारपीट,छीना मोबाइल
नदबई (भरतपुर)। नदबई इलाके में गोतस्करों की सक्रियता और हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने एक पुलिस वाले से मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया। गोतस्कारों ने इतना ही नहीं किया, बल्कि बीच-बचाब करने आए गिरिराज परिक्रमार्थियों के साथ मारपीट कर उनकी कार तोड़-फोड़ दी। इस घटना ने पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक कुम्हेर चुंगी तिराहा के समीप हैड कांस्टेबल हीरासिंह ने संदिग्ध टाटा 407 को रूकवाने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर गाड़ी में सवार करीब आधा दर्जन हथियारबंद युवकों ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही उसका मोबाइल लूट लिया। तभी वहां पहुंचे परिक्रमार्थियों द्वारा बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी और उनकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। पीडित पुलिसकर्मी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

नदबई थाना प्रभारी से जब इस घटना के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी ने अभी तक इस बारे में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

रोजा इफ्तार पार्टी में उमड़े रोजदार

रोजा इफ्तार पार्टी में उमड़े रोजदार
युवा दीनी और दुनियावी कामों के लिए आगे: खिलजी

बाड़मेर मुस्लिम युवा कमेटी के तरफ से स्थानीय ईदगाह में रोजा इफ्तार पार्टी और स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया इस आयोजन में हजारों लोगो ने रमजान के पवित्र महिने में अकीदत के साथ कुरान शरीफ की तिलावत से कार्यक्रम का आगाज किया। कमेटी के सदर पीर मोहम्मद कोटवाल ने बताया कि ईदगाह में रोजा इफ्तार पार्टी के जरिये मुस्लिम युवा कमेटी ने अपने नेक मकसद को हजारों लोगो के सामने रखा। कोटवाल के मुताबिक कमेटी का मकसद गरीब और बेसहारा की मदद करना, बीमारों का ईलाज करवाना, गरीब बच्चों की शादियों में मदद करना, मेधावी छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए इन्द्राज प्रदान करना और मुस्लिम कौम के लिए ब्लड बैंक की स्थापना करना। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक असरफ अली खिलजी ने बताया कि युवा आगे आकर दीनी और दुनियावी कामों को अंजाम देकर अपना और अपने वालदीनों का नाम रोशन करे। अली के मुताबिक कुरान-ए-शरीफ में लिखा है कि किसी भी जरूरतमंद की मदद करना सच्चा ईस्लाम है वही अल्लाह के नबी ने फरमाया है कि इंसानियम की खिदमत से बढ़कर खिदमत नही हो सकती। इस मौके पर कमेटी के अब्दुल रहमान खिलजी, सुल्तान खां निहारगर, जीया खां लोहार, अजरूदीन कुरैशी, जाकिर कोटवाल, इकबाल मोहम्मद सिपाही, हसन खां कुरैशी, पेटर इकबाल, असलम कुरेशी, रफीक खिलजी, रहीम खां कुरैशी, बहादुर शाह सकुर लोहार, कबुल खां कुंभार, हाजी समसुदीन, आसीफ बेग, आबिद अली खिलजी, असलीम, शेर खां, गुलाम रसूल सहित हजारों की तादाद में मौमीन मौजूद थे।

मीणा ने एसीर्इओ का पदभार संभाला



मीणा ने एसीर्इओ का पदभार संभाला

बाड़मेर। राजस्थान प्रषासनिक सेवा के अधिकारी प्रहलाद कुमार मीणा ने सोमवार को बाड़मेर जिला परिषद में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला। मीणा मेड़ता उपखंड अधिकारी के पद से स्थानांतरित होकर बाड़मेर आए है।

पदभार संभालने के बाद मीणा ने बताया कि पंचायतीराज विभाग की योजनाआें को प्रभावी ढ़ग से कि्रयानिवत करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उनके मुताबिक बाड़मेर जिला क्षेत्रफल के लिहाज से काफी विस्तृत है। यहां पर कर्इ ग्रामीण विकास योजनाआें का संचालन हो रहा है। वे आम आदमी को इन योजनाआें से लाभांवित करने का प्रयास करेंगे। उन्हाेंने जिला परिषद के कार्मिकाें से ग्रामीण विकास योजनाआें की जानकारी ली।



षिव एवं चौहटन में 115 लाख के कार्य स्वीकृत

बाड़मेर। बाड़मेर जिले की षिव एवं चौहटन पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 115 लाख के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि चौहटन पंचायत समिति की अरटी ग्राम पंचायत में नाडी खुदार्इ के चार कार्य एवं ग्रेवल सड़क के 4 कार्यों के लिए कुल 56.78 लाख, धनाउ ग्राम पंचायत में नाडी खुदार्इ के दो कार्यों के लिए 19.12 लाख की स्वीकृति जारी की गर्इ है। षिव पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बीजावल ग्राम पंचायत में 44.75 लाख के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। इसके तहत ग्रेवल सड़क लोहड़े का पार से खबडि़याली ग्रेवल सड़क 3 किमी 28.63 लाख, नर्इ नाडी हाफिया एवं नर्इ नाडी पनिया के षिव पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बीजावल ग्राम पंचायत में 44.75 लाख के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि ग्रेवल सड़क लोहड़े का पार से खबडि़याली ग्रेवल सड़क 3 किमी 28.63 लाख, नर्इ नाडी हाफिया एवं नर्इ नाडी पनिया के लिए 8.06 लाख की स्वीकृति जारी की गर्इ है।

foto..रेवदर।भाजपा की सरकार बनी तो बीपीएल सूची की होगी जांच







रेवदर। अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनी तो बीपीएल सूचियों की जांच कराई जाएगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने रविवार को सुराज संकल्प यात्रा में यह ऎलान किया। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार तो आज तक बीपीएल नहीं बन पाए और अमीरों के कार्ड बन गए। भाजपा की सरकार बनने पर इसकी जांच होगी, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।


राजे की अगुवाई में सुराज संकल्प यात्रा रविवार सुबह सांचोर से चलकर सिरोही जिले के आबू रोड पहुंची। रास्ते में रानीवाड़ा और रेवदर में सभाएं हुई। कई जगह स्वागत कार्यक्रम हुए। राजे ने कहा, कांग्रेस चाहती है कि गरीब आदमी गरीब ही बना रहे ताकि वोट मिलता रहे। भाजपा राज में मनरेगा में 23 लाख लोगों को काम दिया गया और आज एक लाख लोगों को काम मिल रहा है। राजे ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार बनने पर गांवों से पूछकर काम किए जाएंगे। ऊपर से नहीं थोपेंगे।

स्थानीय मुद्दे


पानी का संकट व फ्लोराइड की समस्या समान तौर पर उभरकर आई। सांकड़ गांव के लोगों ने राजे को बताया कि मीठा पानी 13 किमी. दूर से टैंकरों से लाया जाता है।
कई उप स्वास्थ्य केन्द्र स्टाफ के अभाव में नहीं खुल रहे। सेवाड़ा में प्रभुसिंह व अन्य ने बताया कि डिस्पेंसरी पर दो साल से ताले हैं।
स्कू लों में शिक्षकों की कमी बताई गई। मालवाड़ा गांव में प्राचार्य ही नहीं होने की जानकारी दी गई।
हीरपुरा गांव से गुजरात सीमा की तीन-चार किमी. की सड़क बहुत खराब है।

काम का दिखावा


राजे ने कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा कि इस "हाथ" ने लोगों का गला घोंटा है, जेब काटी है। ऎसे लोगों को जनता कुर्सी पर नहीं बैठने देगी। चुनावी दिनों में काम का दिखावा करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। अब चुनाव आ गए तो जगह-जगह पाइप के टुकड़े पड़े हैं, सड़क किनारे डामर व गिट्टी पड़ी हैं।

अच्छी रही भीड़


स्थानीय लोगों के मुताबिक रानीवाड़ा व रेवदर की सभाओं में परिवर्तन यात्रा व पिछले विस चुनाव की सभाओं से ज्यादा लोग मौजूद थे। राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव संग चल रहे हैं।

मोदी की रैली,5 रू. का टिकट मिलना शुरू

मोदी की रैली,5 रू. का टिकट मिलना शुरू

हैदराबाद। भाजपा ने हैदराबाद में 11 अगस्त को होने वाली रैली के लिए सोमवार से पंजीकरण शुरू कर दिया। इस रैली को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं। भाजपा इस रैली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पांच रूपए ले रही है। वहीं इस रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पिछले सप्ताह ही शुरू हो गए थे।


इस रैली से जुटाए जाने वाली राशि बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड सरकार को दे दी जाएगी। हालांकि भाजपा का एजेंडा पीएम पद के प्रत्याशी माने जा रहे मोदी की लोकप्रियता दर्शाने का है। भाजपा का कहना है कि रैली के लिए पांच रूपए लेकर वह राजनीति में नया आयाम शुरू करने जा रही है। वहीं कांग्रेस ने पिछले सप्ताह भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पांच रूपए से मोदी की मार्केट वेल्यू का पता चलता है।


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीके रेड्डी ने सोमवार को हैदराबाद में कहा - पांच रूपए लेने पर बहस छिड़ी हुई है। कांग्रेसी मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है। कांग्रेस को समझना चाहिए कि छोटी डोनेशन जयप्रकाश नारायण व महात्मा गांधी के समय में भी ली जाती थीं। हम उत्तराखंड बाढ़ पीडितों के लिए यह राशि जुटा रहे हैं।


भाजपा ने अपने स्टार स्पीकर के लिए हैदराबाद का लाल बहादुर स्टेडियम बुक कराया है। स्टेडियम में 30 हजार लोग आ सकते हैं। वहीं भाजपा को उम्मीद है कि रैली में एक लाख लोग आएंगे।

"आईएम के प्रवक्ता हैं शकील अहमद"

"आईएम के प्रवक्ता हैं शकील अहमद"
वाशिंगटन/नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद द्वारा आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) को लेकर किए गए ट्वीट के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आपत्ति के बाद अब संघ ने भी शकील को आड़े हाथों लिया है। संघ के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शकील ने यह ट्वीट करके साबित कर दिया है कि वह कांग्रेस के नहीं,बलिक आईएम के प्रवक्ता हैं।


संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राम माधव ने ट्वीट कर कहा कि शकील अहमद आईएम के प्रवक्ता का काम कर रहे हैं। अहमद जैसे आतंकवाद के समर्थक लोगों के कारण ही भारत में आतंकवाद फैल रहा है। माधव भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ अमरीका के दौरे पर हैं। माधव ने लिखा की अहमद द्वारा आतंकवाद को न्यायोचित ठहराना शर्मनाक है। कांग्रेस की ओछी राजनीति के कारण ही देश में आतंकवाद बढ़ा है।


वहीं,कांग्रेस ने शकील के कथन से पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि यह कांग्रेस की सोच नहीं है। हालांकि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2002 के दंगों में एक खास समुदाय को निशाना बनाया गया था। उन्होंने कहा कि उस वक्त जो गुजरात में हुआ,एक समुदाय को निशाना बना गया,इस तरह की घटनाएं कहीं नहीं हुई।


गौरतलब है कि रविवार को शकील अहमद ने ट्वीट कर कहा था कि आईएम का जन्म गुजरात के 2002 के दंगों के बाद हुआ था। उन्होंने कहा था कि एनआईए की ओर से दाखिल चार्जशीट में यह बात कही गई है। अब भी संघ और भाजपा साम्प्रदायिक राजनीति से बाज नहीं आएंगे।


दंगों के वक्त नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। टि्वट के बाद अहमद ने साक्षात्कार में कहा कि भाजपा,शिवसेना और संघ साम्प्रदायिक राजनीति में लिप्त हैं। इन्हें ऎसी राजनीति से रोकना चाहिए। भाजपा के एक्शन से पता चलता है कि वह भारत को बांटने की कोशिश कर रही है। वह कहती कुछ है और करती कुछ और है।


अहमद के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस के शासकाल के दौरान 40 दंगे हुए थे। अभी तक सिर्फ दो या तीन लोगों को ही दोषी ठहराया गया है। भाजपा प्रवक्ता मीनाी लेखी ने टि्वट किया कि क्या कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद इस बात को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं कि इंडियन मुजाहिदीन उनकी पार्टी के लक्ष्य को शेयर कर रहा है और कांग्रेस को उसके ध्येय से सहानुभूति है?


मूर्खतापूर्ण दलील

भाजपा के वेंकैया नायडू ने कहा, शकील आतंकियों के पक्ष में दलील देना बंद करें। यह क्या मूर्खतापूर्ण दलील है। आईएम शुरूआत से ही हैं। कुछ लोगों की यह आदत बन गई है कि इसे मुंबई दंगों से तो कुछ गुजरात दंगों से जोड़ देते हैं।"

राहुल ने लगाई पाठशाला, 'न लांघें लक्ष्मण रेखा'



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ कांग्रेस-बीजेपी में तैयारियों का दौर चरम पर है। बीजेपी ने जहां कुछ दिनों पहले नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चुनाव प्रचार अभियान की टीम का ऐलान कर दिया। जवाब में अब कांग्रेस भी मोदी पर हमले को लेकर सक्रिय हो गई है।



कांग्रेस गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ रणनीति तैयार करने में जुट गई है। इसी के तहत आज दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस प्रवक्ताओं की बैठक हो रही है। कांग्रेस ने देशभर के करीब 100 से ज्यादा प्रवक्ताओं को इस बैठक में बुलाया है। ये वर्कशॉप दो दिनों तक चलेगी।



पहले दिन वर्कशॉप में प्रवक्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि हमें कांग्रेस की सही तस्वीर पेश करनी होगी। विपक्ष के हमलों का मुकाबला करना होगा। एक आवाज में बात करनी होगी। एक मजबूत देश बनाना होगा। राहुल ने कांग्रेसी प्रवक्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि कांग्रेसी पार्टी की लक्ष्मण रेखा को न लांघें। ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।



क्या कहा राहुल ने?

कांग्रेस प्रवक्ता भक्तचरण दास ने बताया कि राहुल ने कांग्रेसियों को सच्चाई के रास्ते पर चलने को कहा। राहुल ने कहा कि नेता खुद को प्रोजेक्ट न करें, पार्टी को प्रोजेक्ट करें। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में फूट सिक्योरिटी पर भी चर्चा हुई।



जम्मू-कश्मीर से आए जनक दास ने कहा कि राहुल ने बताया कि हमें पॉज़िटिव बात करनी है। किसी के खिलाफ बात नहीं करनी है। फूड सिक्योरिटी बिल हमारे मैनिफेस्टो में था, उसे पूरा किया। मोदी का राहुल ने नाम नहीं लिया।



कांग्रेस से जुड़े तहसीम पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस सही फैक्ट के साथ किस तरह मीडिया के द्वारा अपना प्रचार करे, इस पर बात हुई। राहुल गांधी ने कहा कि किस तरह एक होकर आइडियोलॉजी पर बात करनी चाहिए।



मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया ने बताया कि राहुल जी ने कहा किचाहे विपक्ष जितना भी नेगेटिव या हेट कैंपेन चलाए, हमें गांधीवादी तरीके से उसका जवाब देना है और पूरे सम्मान के साथ देना है। राहुल जी ने कहा कि हमने आरटीआई, RTI और वन अधिकार कानून दिया, रोज़गार गारंटी दी और अब भोजन की गारंटी भी देंगे।





बीजेपी ने उड़ाई खिल्ली





उधर, बीजेपी ने इस पर चुटकी लेने में कसर नहीं छोड़ी। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल उनकी पाठशाला ले रहे हैं जो वरिष्ठ हैं। राहुल को उनसे सीखना चाहिए, लेकिन क्या करें मजबूरी है। इससे कांग्रेस को लाभ नहीं मिलना है। कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार के मुद्दे से ध्यान बांटने की कोशिश में है।



सीपीआई ने उठाए सवाल

उधर, बीजेपी-कांग्रेस में चल रहे इस प्रचार अभियान पर सीपीआई नेता अतुल अंजान ने सवाल उठाया है। अंजान ने कहा है कि चुनाव आने से पहले सब तरह की कवायद की जा रही है, विज्ञापनों का दौर चल रहा है। भाजपा, कांग्रेस की जहां-जहां सरकारें हैं सरकारी धन का दुरुपयोग करके छोटी छोटी बातों का विज्ञापन किया जा रहा है। मीडिया को लुभाने का प्रयास हो रहा है। कांग्रेस शासित राजस्थान में पांच सितारा होटल में मुख्यमंत्री कार्यक्रम करते हैं। नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, चुनाव आयोग को संज्ञान मे लेना चाहिए।













दो दिन तक चलने वाले कांग्रेस मीडिया कॉन्क्लेव में इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि आखिर चुनाव प्रचार में सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल कैसे किया जाए। फेसबुक और ट्वीटर के इस्तेमाल पर खास जोर दिया जाएगा। बीजेपी इस मामले में फिलहाल कांग्रेस पर भारी दिख रही है।