सोमवार, 22 जुलाई 2013

foto..रेवदर।भाजपा की सरकार बनी तो बीपीएल सूची की होगी जांच







रेवदर। अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनी तो बीपीएल सूचियों की जांच कराई जाएगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने रविवार को सुराज संकल्प यात्रा में यह ऎलान किया। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार तो आज तक बीपीएल नहीं बन पाए और अमीरों के कार्ड बन गए। भाजपा की सरकार बनने पर इसकी जांच होगी, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।


राजे की अगुवाई में सुराज संकल्प यात्रा रविवार सुबह सांचोर से चलकर सिरोही जिले के आबू रोड पहुंची। रास्ते में रानीवाड़ा और रेवदर में सभाएं हुई। कई जगह स्वागत कार्यक्रम हुए। राजे ने कहा, कांग्रेस चाहती है कि गरीब आदमी गरीब ही बना रहे ताकि वोट मिलता रहे। भाजपा राज में मनरेगा में 23 लाख लोगों को काम दिया गया और आज एक लाख लोगों को काम मिल रहा है। राजे ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार बनने पर गांवों से पूछकर काम किए जाएंगे। ऊपर से नहीं थोपेंगे।

स्थानीय मुद्दे


पानी का संकट व फ्लोराइड की समस्या समान तौर पर उभरकर आई। सांकड़ गांव के लोगों ने राजे को बताया कि मीठा पानी 13 किमी. दूर से टैंकरों से लाया जाता है।
कई उप स्वास्थ्य केन्द्र स्टाफ के अभाव में नहीं खुल रहे। सेवाड़ा में प्रभुसिंह व अन्य ने बताया कि डिस्पेंसरी पर दो साल से ताले हैं।
स्कू लों में शिक्षकों की कमी बताई गई। मालवाड़ा गांव में प्राचार्य ही नहीं होने की जानकारी दी गई।
हीरपुरा गांव से गुजरात सीमा की तीन-चार किमी. की सड़क बहुत खराब है।

काम का दिखावा


राजे ने कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा कि इस "हाथ" ने लोगों का गला घोंटा है, जेब काटी है। ऎसे लोगों को जनता कुर्सी पर नहीं बैठने देगी। चुनावी दिनों में काम का दिखावा करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। अब चुनाव आ गए तो जगह-जगह पाइप के टुकड़े पड़े हैं, सड़क किनारे डामर व गिट्टी पड़ी हैं।

अच्छी रही भीड़


स्थानीय लोगों के मुताबिक रानीवाड़ा व रेवदर की सभाओं में परिवर्तन यात्रा व पिछले विस चुनाव की सभाओं से ज्यादा लोग मौजूद थे। राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव संग चल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें