सोमवार, 22 जुलाई 2013

रोजा इफ्तार पार्टी में उमड़े रोजदार

रोजा इफ्तार पार्टी में उमड़े रोजदार
युवा दीनी और दुनियावी कामों के लिए आगे: खिलजी

बाड़मेर मुस्लिम युवा कमेटी के तरफ से स्थानीय ईदगाह में रोजा इफ्तार पार्टी और स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया इस आयोजन में हजारों लोगो ने रमजान के पवित्र महिने में अकीदत के साथ कुरान शरीफ की तिलावत से कार्यक्रम का आगाज किया। कमेटी के सदर पीर मोहम्मद कोटवाल ने बताया कि ईदगाह में रोजा इफ्तार पार्टी के जरिये मुस्लिम युवा कमेटी ने अपने नेक मकसद को हजारों लोगो के सामने रखा। कोटवाल के मुताबिक कमेटी का मकसद गरीब और बेसहारा की मदद करना, बीमारों का ईलाज करवाना, गरीब बच्चों की शादियों में मदद करना, मेधावी छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए इन्द्राज प्रदान करना और मुस्लिम कौम के लिए ब्लड बैंक की स्थापना करना। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक असरफ अली खिलजी ने बताया कि युवा आगे आकर दीनी और दुनियावी कामों को अंजाम देकर अपना और अपने वालदीनों का नाम रोशन करे। अली के मुताबिक कुरान-ए-शरीफ में लिखा है कि किसी भी जरूरतमंद की मदद करना सच्चा ईस्लाम है वही अल्लाह के नबी ने फरमाया है कि इंसानियम की खिदमत से बढ़कर खिदमत नही हो सकती। इस मौके पर कमेटी के अब्दुल रहमान खिलजी, सुल्तान खां निहारगर, जीया खां लोहार, अजरूदीन कुरैशी, जाकिर कोटवाल, इकबाल मोहम्मद सिपाही, हसन खां कुरैशी, पेटर इकबाल, असलम कुरेशी, रफीक खिलजी, रहीम खां कुरैशी, बहादुर शाह सकुर लोहार, कबुल खां कुंभार, हाजी समसुदीन, आसीफ बेग, आबिद अली खिलजी, असलीम, शेर खां, गुलाम रसूल सहित हजारों की तादाद में मौमीन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें