सोमवार, 22 जुलाई 2013

राहुल ने लगाई पाठशाला, 'न लांघें लक्ष्मण रेखा'



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ कांग्रेस-बीजेपी में तैयारियों का दौर चरम पर है। बीजेपी ने जहां कुछ दिनों पहले नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चुनाव प्रचार अभियान की टीम का ऐलान कर दिया। जवाब में अब कांग्रेस भी मोदी पर हमले को लेकर सक्रिय हो गई है।



कांग्रेस गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ रणनीति तैयार करने में जुट गई है। इसी के तहत आज दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस प्रवक्ताओं की बैठक हो रही है। कांग्रेस ने देशभर के करीब 100 से ज्यादा प्रवक्ताओं को इस बैठक में बुलाया है। ये वर्कशॉप दो दिनों तक चलेगी।



पहले दिन वर्कशॉप में प्रवक्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि हमें कांग्रेस की सही तस्वीर पेश करनी होगी। विपक्ष के हमलों का मुकाबला करना होगा। एक आवाज में बात करनी होगी। एक मजबूत देश बनाना होगा। राहुल ने कांग्रेसी प्रवक्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि कांग्रेसी पार्टी की लक्ष्मण रेखा को न लांघें। ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।



क्या कहा राहुल ने?

कांग्रेस प्रवक्ता भक्तचरण दास ने बताया कि राहुल ने कांग्रेसियों को सच्चाई के रास्ते पर चलने को कहा। राहुल ने कहा कि नेता खुद को प्रोजेक्ट न करें, पार्टी को प्रोजेक्ट करें। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में फूट सिक्योरिटी पर भी चर्चा हुई।



जम्मू-कश्मीर से आए जनक दास ने कहा कि राहुल ने बताया कि हमें पॉज़िटिव बात करनी है। किसी के खिलाफ बात नहीं करनी है। फूड सिक्योरिटी बिल हमारे मैनिफेस्टो में था, उसे पूरा किया। मोदी का राहुल ने नाम नहीं लिया।



कांग्रेस से जुड़े तहसीम पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस सही फैक्ट के साथ किस तरह मीडिया के द्वारा अपना प्रचार करे, इस पर बात हुई। राहुल गांधी ने कहा कि किस तरह एक होकर आइडियोलॉजी पर बात करनी चाहिए।



मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया ने बताया कि राहुल जी ने कहा किचाहे विपक्ष जितना भी नेगेटिव या हेट कैंपेन चलाए, हमें गांधीवादी तरीके से उसका जवाब देना है और पूरे सम्मान के साथ देना है। राहुल जी ने कहा कि हमने आरटीआई, RTI और वन अधिकार कानून दिया, रोज़गार गारंटी दी और अब भोजन की गारंटी भी देंगे।





बीजेपी ने उड़ाई खिल्ली





उधर, बीजेपी ने इस पर चुटकी लेने में कसर नहीं छोड़ी। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल उनकी पाठशाला ले रहे हैं जो वरिष्ठ हैं। राहुल को उनसे सीखना चाहिए, लेकिन क्या करें मजबूरी है। इससे कांग्रेस को लाभ नहीं मिलना है। कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार के मुद्दे से ध्यान बांटने की कोशिश में है।



सीपीआई ने उठाए सवाल

उधर, बीजेपी-कांग्रेस में चल रहे इस प्रचार अभियान पर सीपीआई नेता अतुल अंजान ने सवाल उठाया है। अंजान ने कहा है कि चुनाव आने से पहले सब तरह की कवायद की जा रही है, विज्ञापनों का दौर चल रहा है। भाजपा, कांग्रेस की जहां-जहां सरकारें हैं सरकारी धन का दुरुपयोग करके छोटी छोटी बातों का विज्ञापन किया जा रहा है। मीडिया को लुभाने का प्रयास हो रहा है। कांग्रेस शासित राजस्थान में पांच सितारा होटल में मुख्यमंत्री कार्यक्रम करते हैं। नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, चुनाव आयोग को संज्ञान मे लेना चाहिए।













दो दिन तक चलने वाले कांग्रेस मीडिया कॉन्क्लेव में इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि आखिर चुनाव प्रचार में सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल कैसे किया जाए। फेसबुक और ट्वीटर के इस्तेमाल पर खास जोर दिया जाएगा। बीजेपी इस मामले में फिलहाल कांग्रेस पर भारी दिख रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें