मीणा ने एसीर्इओ का पदभार संभाला
बाड़मेर। राजस्थान प्रषासनिक सेवा के अधिकारी प्रहलाद कुमार मीणा ने सोमवार को बाड़मेर जिला परिषद में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला। मीणा मेड़ता उपखंड अधिकारी के पद से स्थानांतरित होकर बाड़मेर आए है।
पदभार संभालने के बाद मीणा ने बताया कि पंचायतीराज विभाग की योजनाआें को प्रभावी ढ़ग से कि्रयानिवत करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उनके मुताबिक बाड़मेर जिला क्षेत्रफल के लिहाज से काफी विस्तृत है। यहां पर कर्इ ग्रामीण विकास योजनाआें का संचालन हो रहा है। वे आम आदमी को इन योजनाआें से लाभांवित करने का प्रयास करेंगे। उन्हाेंने जिला परिषद के कार्मिकाें से ग्रामीण विकास योजनाआें की जानकारी ली।
षिव एवं चौहटन में 115 लाख के कार्य स्वीकृत
बाड़मेर। बाड़मेर जिले की षिव एवं चौहटन पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 115 लाख के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि चौहटन पंचायत समिति की अरटी ग्राम पंचायत में नाडी खुदार्इ के चार कार्य एवं ग्रेवल सड़क के 4 कार्यों के लिए कुल 56.78 लाख, धनाउ ग्राम पंचायत में नाडी खुदार्इ के दो कार्यों के लिए 19.12 लाख की स्वीकृति जारी की गर्इ है। षिव पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बीजावल ग्राम पंचायत में 44.75 लाख के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। इसके तहत ग्रेवल सड़क लोहड़े का पार से खबडि़याली ग्रेवल सड़क 3 किमी 28.63 लाख, नर्इ नाडी हाफिया एवं नर्इ नाडी पनिया के षिव पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बीजावल ग्राम पंचायत में 44.75 लाख के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि ग्रेवल सड़क लोहड़े का पार से खबडि़याली ग्रेवल सड़क 3 किमी 28.63 लाख, नर्इ नाडी हाफिया एवं नर्इ नाडी पनिया के लिए 8.06 लाख की स्वीकृति जारी की गर्इ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें