राजस्थान रत्नाकर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिये
डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट, डॉ. जेबा रशीद, डॉ. ओ.पी. यादव, डॉ. महेश चन्द्र मिश्रा तथा
सुमन कुमार गुप्ता सहित 17 व्यक्तियों को पुरस्कार वितरित
नई दिल्ली, 15 जुलाई, 2013। दिल्ली की प्रमुख समाज सेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यो के लिए रविवार को सायं नई दिल्ली के फिक्की ऑडिटोरियम में आयोजित संस्था के वार्षिक समारोह में 17 व्यक्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा निर्धन वर्ग के 598 मेघावी छात्रों को विशेष छात्रावृत्तियॉ प्रदान की गई।
समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार, विधि एवं न्यायमंत्राी श्री कपिल सिब्बल एवं विशिष्ट अतिथि दिल्ली के परिवहन मंत्राी श्री रमाकांत गोस्वामी ने संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रख्यात कवि श्री सुरेन्द्र शर्मा का पद्मश्री अवार्ड मिलने पर नागरिक अभिनन्दन किया। संस्था की गतिविधियों में विशेष योगदान के लिए श्री बी.आर. गर्ग को ‘‘रत्नाकर-रत्न’’ और श्री विनोद तुलस्यान, श्री अजय मित्तल और श्री राजकुमार केडिया को ‘‘रत्नाकर श्री’’ की उपाधि से सम्मानित किया गया।
प्रारंभ में समारोह के संस्था के चेयरमेन श्री राजेन्द्र गुप्ता एवं स्वागताध्यक्ष तथा परम डेरी के चेयरमेन ,श्री राजीव कुमार ने विशिष्ठ अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
समारोह में केंद्रीय संचार, विधि एवं न्याय मंत्राी, श्री कपिल सिब्बल एवं दिल्ली के परिवहन मंत्राी श्री रमाकांत गोस्वामी ने राजस्थान साहित्य की सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए उदयपुर के डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट को दीपचंद जैन साहित्य पुरस्कार, राजस्थानी भाषा की श्रेष्ठ पुस्तक ‘‘वाह रे मर्द की जात’’ के लिए जोधपुर के डॉ. जेबा रशीद को श्री महेन्द्र जाजोरिया साहित्य पुरस्कार, राजस्थानी लोकगायन के लिए नागौर के श्री हजारी लाल को श्री शिव रूपरामका लोकगीत पुरस्कार, पत्राकारिता एवं मीडिया के क्षेत्रा में विशेष योगदान के लिए डी.डी. न्यूज, नई दिल्ली के डॉ. ओ.पी. यादव को श्री नरसिंह दास गुप्ता स्मृति पुरस्कार, चिकित्सा के क्षेत्रा में उत्कृष्ट योगदान के लिए एम्स, नई दिल्ली के चिकित्सक डॉ. महेश चंद्र शर्मा को श्री लोकनाथ सराफ स्मृति पुरस्कार, सामाजिक कार्यो में विशेष योगदान के लिए दिल्ली के श्री सुमन कुमार गुप्ता को अभिप्रा समाज सेवा पुरस्कार तथा प्रशासनिक क्षेत्रा के माध्यम से समाज सेवा का कार्य करने के लिए आई.पी.एस. श्री देवेश श्रीवास्तव को श्री वासुदेव डालमिया स्मृति पुरस्कार प्रदान किये गये।
संस्था की ओर से ‘राजस्थान’ विषय पर स्कूली छात्रों के लिए आयोजित बागला निबंध पुरस्कार के विजेताओं में कुमारी आरती गुप्ता एवं रितिका शुक्ला को प्रथम, कुमारी मेघा एवं कुमारी कंचन गुप्ता को द्वितीय और श्री सूरज शर्मा एवं कुमारी रीतिका को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। साथ ही निर्धन एवं कमजोर वर्ग के मेघावी छात्रों को 598 विशेष छात्रावृत्तियॉ भी वितरित की गई। संस्था के महामंत्राी श्री रतन पौद्दार ने संस्था की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। अंत में संस्था के प्रधान श्री सुरेश पौद्दार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कवि सम्मेलन भी हुआ
समारोह के बाद आयोजित कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि श्री सुरेन्द्र शर्मा के साथ ही श्री अरूण जैमिनी, श्रीमती ममता शर्मा, श्री बजन कुमार बनज, श्री चिराग जैन, श्री शम्भु शिखर एवं श्री अनिल अग्रवंशी आदि कविगणों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। केन्द्रीय मंत्राी श्री कपिल सिब्बल ने भी अपनी रचनाए प्रस्तुत की।
.............................................