रिफाईनरी की मांग को लेकर बाड़मेर बंद
बाड़मेर जिले के लीलाला में रिफाईनरी की घोषणा के बाद स्थानिय किसानो के विरोध के चलते पचपदरा स्थानांन्तरण करने के बाद किसानो का गुस्सा भड़क गया और बायतु बंद करवाकर कर आन्दोलन की हुंकार भरने के साथ ही रिफाईनरी बचाओं सघर्ष समिति के बेनर तले आज महापड़ाव के साथ बाड़मेर बंद का आह्वाहन किया गया है आम तौर पर बंद के आह्वाहन बंद का मिला जुला असर देखने को मिलता है लेकिन आज बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है बंद को व्यापारिक संगठनो ने भी समर्थन देते हुए शुबह से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है बाजार शुबह से पुर्ण रुप से बंद है वाहनो के साथ ही अलग अलग टोलीया बनाकर युवा बाजार में बंद करने की अपील करते नजर आ रहे है । वही बंद को देखते हुए कानुन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के कौने कौने पर पुलिस बल तैनात किया गया है .रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बाड़मेर बंद पुर्णतः सफल रहा .
रिफायनरी की मांग पर महासम्मेलन जारी
बाड़मेर रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को सिंधारी चौराहे पर महा सम्मलेन का आगाज़ हुआ .बायतु के लीलाना से पचपदरा रिफायनरी स्थानांतरित करने के विरोध में आज हज़ारों की तादाद में लोग जुटे .भाजपा समेत कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधियों ने इसमे भाग लिया .महासम्मेलन के आकर्षण का केंद्र बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी रहे ,जिन्होंने अशोक गहलोत पर सीधे वार किये .महासम्मेल अभी जारी हें .
बाड़मेर जिले के लीलाला में रिफाईनरी की घोषणा के बाद स्थानिय किसानो के विरोध के चलते पचपदरा स्थानांन्तरण करने के बाद किसानो का गुस्सा भड़क गया और बायतु बंद करवाकर कर आन्दोलन की हुंकार भरने के साथ ही रिफाईनरी बचाओं सघर्ष समिति के बेनर तले आज महापड़ाव के साथ बाड़मेर बंद का आह्वाहन किया गया है आम तौर पर बंद के आह्वाहन बंद का मिला जुला असर देखने को मिलता है लेकिन आज बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है बंद को व्यापारिक संगठनो ने भी समर्थन देते हुए शुबह से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है बाजार शुबह से पुर्ण रुप से बंद है वाहनो के साथ ही अलग अलग टोलीया बनाकर युवा बाजार में बंद करने की अपील करते नजर आ रहे है । वही बंद को देखते हुए कानुन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के कौने कौने पर पुलिस बल तैनात किया गया है .रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बाड़मेर बंद पुर्णतः सफल रहा .
रिफायनरी की मांग पर महासम्मेलन जारी
बाड़मेर रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को सिंधारी चौराहे पर महा सम्मलेन का आगाज़ हुआ .बायतु के लीलाना से पचपदरा रिफायनरी स्थानांतरित करने के विरोध में आज हज़ारों की तादाद में लोग जुटे .भाजपा समेत कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधियों ने इसमे भाग लिया .महासम्मेलन के आकर्षण का केंद्र बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी रहे ,जिन्होंने अशोक गहलोत पर सीधे वार किये .महासम्मेल अभी जारी हें .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें