सोमवार, 15 जुलाई 2013

मिग-21 फिर क्रेश,पायलट की मौत

मिग-21 फिर क्रेश,पायलट की मौत

बाड़मेर। वायुसेना का लड़ाकू विमान "मिग-21" एक बार फिर सोमवार को दुर्घटनाग्रसत हो गया। इस हादसे में विमान में सवार पायलट की भी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सीमा के निकट स्थित फारवर्ड एयरबेस उत्तरलाई में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ।



जानकारी के अनुसार विमान के लैंड करते समय यह हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। विमान नियमित प्रशिक्षणन उड़ान पर था। दुर्घटना के बारे में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि शुरूआत से दुर्घटनाओं के कारण "मिग-21" विवादों में रहा है। पिछले महीने भी बाडमेर जिले में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि,उस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बच गया था।


ऎसा कहा जाता है कि इसकी तकनीक में ही कुछ ऎसी खामी है,जिसकी वजह से ये लड़ाकू विमान दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। कुछ समय पहले रक्षा मंत्रालय द्वारा यह भी कहा गया था कि इन विमानों को वायुसेना से हटाए जाएंगे। मिग 21 को सेवा से बाहर करने का काम 2017 में शुरू होगा। मिग 21 का स्थान लाइट कॉमबेट एयरक्रॉफ्ट (एलएसी) तेजस ले सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें