सोमवार, 15 जुलाई 2013

"मंत्रियों तक ने की जमीन की खरीद-फरोख्त"

"मंत्रियों तक ने की जमीन की खरीद-फरोख्त"

पोकरण/जैसलमेर। रिफायनरी की जमीन को लेकर घोटालों का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे सोमवार को सरकार पर जम कर बरसीं। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर रिफायनरी को लेकर जमीनों के धंधे हुए।

लोगों ने जम कर पैसा बनाया। इसमें मंत्री तक शामिल थे। सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण की शुरूआत के मौके पर पोकरण और जैसलमेर में सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री ने रिफायनरी की घोषणा से पहले जमीन का इंतजाम क्यों नहीं किया?

पचपदरा में सरकारी जमीन थी तो पहले क्यों नहीं इसे चुना गया। राजे ने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति के उन लोगों के नाम पर जमीनें खरीदी गई, जिन्हें इस बारे में पता ही नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिफायनरी लगना खुशी की बात है, लेकिन अन्य राज्यों में तो रिफायनरी केन्द्र के पैसे से लगे और हमारी रिफायनरी में राज्य की जनता का पैसा लगे तो यह अन्याय है।

जमीन हमारी, हमारा पैसा, बाहरी कम्पनी का शेयर तो राजस्थान को क्या मिला? राजे ने गहलोत पर आरोप लगाया कि रॉबर्ट बाड्रा ने राजस्थान की 10 हजार बीघा जमीन सस्ते में खरीद कर महंगे दामों पर बेच दी और मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्हें पता ही नहीं। ऎसा है तो वह किस बात के मुख्यमंत्री हैं?

बनाएंगे नया राजस्थान
राजे ने कहा कि कांग्रेस जातियों और मजहबों को लड़ाकर सत्ता हासिल करना चाहती है। चुनाव नजदीक हैं। इसलिए ये लोग डरायेंगे, धमकायेंगे, लेकिन प्रदेश की जनता अब अपनी सरकार बनाने की ठान चुकी है। हम सब मिलकर 36 की 36 कौमों को गले लगाकर नया राजस्थान बनाएंगे। सभाओं में राजे के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें