सोमवार, 15 जुलाई 2013

राजस्थान रत्नाकर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिये डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट, सहित 17 व्यक्तियों को पुरस्कार वितरित



राजस्थान रत्नाकर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिये

डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट, डॉ. जेबा रशीद, डॉ. ओ.पी. यादव, डॉ. महेश चन्द्र मिश्रा तथा

सुमन कुमार गुप्ता सहित 17 व्यक्तियों को पुरस्कार वितरित


नई दिल्ली, 15 जुलाई, 2013। दिल्ली की प्रमुख समाज सेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यो के लिए रविवार को सायं नई दिल्ली के फिक्की ऑडिटोरियम में आयोजित संस्था के वार्षिक समारोह में 17 व्यक्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा निर्धन वर्ग के 598 मेघावी छात्रों को विशेष छात्रावृत्तियॉ प्रदान की गई।

समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार, विधि एवं न्यायमंत्राी श्री कपिल सिब्बल एवं विशिष्ट अतिथि दिल्ली के परिवहन मंत्राी श्री रमाकांत गोस्वामी ने संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रख्यात कवि श्री सुरेन्द्र शर्मा का पद्मश्री अवार्ड मिलने पर नागरिक अभिनन्दन किया। संस्था की गतिविधियों में विशेष योगदान के लिए श्री बी.आर. गर्ग को ‘‘रत्नाकर-रत्न’’ और श्री विनोद तुलस्यान, श्री अजय मित्तल और श्री राजकुमार केडिया को ‘‘रत्नाकर श्री’’ की उपाधि से सम्मानित किया गया।

प्रारंभ में समारोह के संस्था के चेयरमेन श्री राजेन्द्र गुप्ता एवं स्वागताध्यक्ष तथा परम डेरी के चेयरमेन ,श्री राजीव कुमार ने विशिष्ठ अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

समारोह में केंद्रीय संचार, विधि एवं न्याय मंत्राी, श्री कपिल सिब्बल एवं दिल्ली के परिवहन मंत्राी श्री रमाकांत गोस्वामी ने राजस्थान साहित्य की सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए उदयपुर के डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट को दीपचंद जैन साहित्य पुरस्कार, राजस्थानी भाषा की श्रेष्ठ पुस्तक ‘‘वाह रे मर्द की जात’’ के लिए जोधपुर के डॉ. जेबा रशीद को श्री महेन्द्र जाजोरिया साहित्य पुरस्कार, राजस्थानी लोकगायन के लिए नागौर के श्री हजारी लाल को श्री शिव रूपरामका लोकगीत पुरस्कार, पत्राकारिता एवं मीडिया के क्षेत्रा में विशेष योगदान के लिए डी.डी. न्यूज, नई दिल्ली के डॉ. ओ.पी. यादव को श्री नरसिंह दास गुप्ता स्मृति पुरस्कार, चिकित्सा के क्षेत्रा में उत्कृष्ट योगदान के लिए एम्स, नई दिल्ली के चिकित्सक डॉ. महेश चंद्र शर्मा को श्री लोकनाथ सराफ स्मृति पुरस्कार, सामाजिक कार्यो में विशेष योगदान के लिए दिल्ली के श्री सुमन कुमार गुप्ता को अभिप्रा समाज सेवा पुरस्कार तथा प्रशासनिक क्षेत्रा के माध्यम से समाज सेवा का कार्य करने के लिए आई.पी.एस. श्री देवेश श्रीवास्तव को श्री वासुदेव डालमिया स्मृति पुरस्कार प्रदान किये गये।

संस्था की ओर से ‘राजस्थान’ विषय पर स्कूली छात्रों के लिए आयोजित बागला निबंध पुरस्कार के विजेताओं में कुमारी आरती गुप्ता एवं रितिका शुक्ला को प्रथम, कुमारी मेघा एवं कुमारी कंचन गुप्ता को द्वितीय और श्री सूरज शर्मा एवं कुमारी रीतिका को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। साथ ही निर्धन एवं कमजोर वर्ग के मेघावी छात्रों को 598 विशेष छात्रावृत्तियॉ भी वितरित की गई। संस्था के महामंत्राी श्री रतन पौद्दार ने संस्था की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। अंत में संस्था के प्रधान श्री सुरेश पौद्दार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कवि सम्मेलन भी हुआ

समारोह के बाद आयोजित कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि श्री सुरेन्द्र शर्मा के साथ ही श्री अरूण जैमिनी, श्रीमती ममता शर्मा, श्री बजन कुमार बनज, श्री चिराग जैन, श्री शम्भु शिखर एवं श्री अनिल अग्रवंशी आदि कविगणों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। केन्द्रीय मंत्राी श्री कपिल सिब्बल ने भी अपनी रचनाए प्रस्तुत की।

.............................................

foto....युवाओं ने भरी हुंकार सुराज लाकर रहेंगे इस बार...

तनोट , रामदेवरा , पोकरण , धोलिया , चंदन , बसनपीर में भव्य स्वागत... 

सुराज के लिए उत्साहित जन जन 


कर रहा स्वागत...अभिनंदन... 


युवाओं ने भरी हुंकार 


सुराज लाकर रहेंगे इस बार...












"मंत्रियों तक ने की जमीन की खरीद-फरोख्त"

"मंत्रियों तक ने की जमीन की खरीद-फरोख्त"

पोकरण/जैसलमेर। रिफायनरी की जमीन को लेकर घोटालों का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे सोमवार को सरकार पर जम कर बरसीं। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर रिफायनरी को लेकर जमीनों के धंधे हुए।

लोगों ने जम कर पैसा बनाया। इसमें मंत्री तक शामिल थे। सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण की शुरूआत के मौके पर पोकरण और जैसलमेर में सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री ने रिफायनरी की घोषणा से पहले जमीन का इंतजाम क्यों नहीं किया?

पचपदरा में सरकारी जमीन थी तो पहले क्यों नहीं इसे चुना गया। राजे ने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति के उन लोगों के नाम पर जमीनें खरीदी गई, जिन्हें इस बारे में पता ही नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिफायनरी लगना खुशी की बात है, लेकिन अन्य राज्यों में तो रिफायनरी केन्द्र के पैसे से लगे और हमारी रिफायनरी में राज्य की जनता का पैसा लगे तो यह अन्याय है।

जमीन हमारी, हमारा पैसा, बाहरी कम्पनी का शेयर तो राजस्थान को क्या मिला? राजे ने गहलोत पर आरोप लगाया कि रॉबर्ट बाड्रा ने राजस्थान की 10 हजार बीघा जमीन सस्ते में खरीद कर महंगे दामों पर बेच दी और मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्हें पता ही नहीं। ऎसा है तो वह किस बात के मुख्यमंत्री हैं?

बनाएंगे नया राजस्थान
राजे ने कहा कि कांग्रेस जातियों और मजहबों को लड़ाकर सत्ता हासिल करना चाहती है। चुनाव नजदीक हैं। इसलिए ये लोग डरायेंगे, धमकायेंगे, लेकिन प्रदेश की जनता अब अपनी सरकार बनाने की ठान चुकी है। हम सब मिलकर 36 की 36 कौमों को गले लगाकर नया राजस्थान बनाएंगे। सभाओं में राजे के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।

वैभव को पचपदरा से खड़ा करने के गहलोत के अरमानो पर पानी फेर देंगे ..सोनाराम



राजस्थान में गहलोत के खिलाफ जाटो ने खोल मोर्चा ,उतरा जन सेलाब सडको पर
...
वैभव को पचपदरा से खड़ा करने के गहलोत के अरमानो पर पानी फेर देंगे ..सोनाराम



बाड़मेर राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावो से पहले ही
सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ राजस्थान के कदावर जाट नेता
कर्नल सोनाराम चोधरी ने रिफायनरी को लेकर अपने करीब आठ हजार युवाओ के
साथ सडको पर उतर कर यह चेतावनी दे डाली कि रिफायनरी तो लिलाला ने ही
लगेगी अगर नहीं लगाती है तो राजस्थान की 200 विधानसभाओ में 120 विधानसभाओ
में जाट मतदाताओ की सख्या दस हजार से लेकर करीब असी हजार तक है हम जीता
नहीं तो हरा जरुर सकते है साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत को चुनौती दी की पचपदरा में वैभव गहलोत को टिकट देकर जीत सुनिश्चित करने के लिए ले गए .मगर हम ऐसी किसी कोशिश को असफल कर देंगे .गहलोत वैभव को पचपदरा से वैभव को पचपदरा से जिताने का सपना भूल जाए।गहलोत के अरमानो पर पानी फेर देंगे . कई कांग्रेसी और भाजपा दिगग्ज जाट नेताओ ने
कर्नल सोनाराम चोधरी के साथ सडको पर नजर आए


राजस्थान में रिफायनरी को लेकर गत साल भर से चल रही कवायद
आज उस वक़्त चरम पर पहुँच गई जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिफायनरी को
नहीं तो हम अपने आंदोलनों और उग्र कर देंगे .गहलोत के फैसे के खिलाफ
स्थानीय जनता और नेताओ ने ताल ठोंक गहलोत के अरमानो पर पानी फेर दिया .
बायतु के लीलाना से पचपदरा सिफ्ट करने के निर्णय के खिलाफ हज़ारों की
तादाद में किसान और आम जन का सेलाब सडको पर उतर कर गहलोत और बाड़मेर के
सांसद ,मंत्री ,विधायको के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को धमकी
दे डाली कि रिफायनरी तो लिलाला ने ही लगेगी आज को बाड़मेर जिला
मुख्यालय पर रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले महापड़ाव सिंधारी
चौराहे पर रखा गया .महासम्मेलन में आम जनता ने रूचि दिखाई तथा हज़ारो की
तादाद में लोग सम्मलेन में पौंच समिति के आन्दोलन को समर्थन देकर
मुख्यमंत्री के सामने नया संकट खडा कर दिया .जाटों के अलावा अन्य जातियों
के लोग भी बड़ी तादाद में पहुंचे जिससे साबित हो गया की गहलोत का
रिफायनरियो को पचपदरा स्थानांतरित करने का निर्णय बिलकुल गलत हें
राजस्थान के कदावर जाट नेता कर्नल सोनाराम चोधरी ने कहा कि रिफायनरी
हमारा हक़ है इसे हम लेकर रहगे फिर इसके लिए हम कुछ भी करना पड़े.


 कर्नल सोनाराम चोधरी ने कहा कि मेने समाचार पत्रों में यह पढ़ा कि वैभव गहलोत को
पचपदरा में खड़ा करके जीता दुगा अगर गहलोत यह सोच रहे है कि पचपदरा में
रिफायनरी लगाकर में अपने बेटो वैभव गहलोत को जीता दुगा तो हम उसकी जमानत
जप्त करा देंगे पचपदरा में रिफायनरी लगने से जोधपुर का विकास होगा साथ ही
पचपदरा में जो जमीन घोटाला हुआ उसकी में सीबीआई की जाच की माग करता हु आज
करीब दस हजारो से जयादा युवा सडको पर उतरे है आने वाले दिनों में यह
सख्या लाखो में हो सकती है अगर रिफायनरी पचपदरा में नहीं लगी तो
.आज के सम्मलेन से स्पष्ट हो गया की गहलोत के लिए यह चुनौती
से कम , हें गहलोत के रवैये से जाट वैसे ही नाराज़ थे .रिफायनरी को जाट
बाहुल्य क्षेत्र लीलाना से पचपदरा सिफ्ट करने से जाट भड़क गए ,जिले में
यह पहला मौका हें जब जाटों के किसी आन्दोलन को अन्य जातियों से भरपूर
समर्थन दिया .समेलन में वक्ताओं ने जिस प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर
वार किये उससे स्पस्ट हें की विधानसभा चुनावों में बहुत कुछ गहलोत के
हाथो से फिसलने वाला हें .वक्तो ने साफ़ कहा की रिफायनरी किसी भी सूरत
में पचपदरा जाने नहीं देंगे राजस्थान जाट महासभा के बाड़मेर के जिला
अध्यक्ष केलाश बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत को पचपदरा में शिलाय्नाश
की तारीख की घोषणा तो करे फिर बाड़मेर जिले की जनता बताएगी कि शिलाय्नाश
हो पाता है या नहीं

.समेलन में शिराकर करने आये लोगो के चेहरो पर अशोक गहलोत
के खिलाफ आक्रोश स्पष्ट दिखाई दे रहा था .चिलचिलाती धुप और जान लेवा उमस
के बावजूद करीब पंद्रह हज़ार लोग डेट रहे .सम्मलेन में भाजपा कांग्रेस के
कई नेता दलगत राजनीती से ऊपर उठ कर साथ साथ नज़र आये सभी ने एक स्वर में
कहा की रिफायनरी बाड़मेर के विकास का प्रतिक हें इसे जाने नहीं देंगे शिव
विधानसभा के पूर्व भाजपा के विधायक जालमसिंह रावलोत ने दो तुक शब्दों में
कहा दिया कि रिफायनरी की लड़ाई में हम सभी एक है और रिफायनरी तो लिलाला ने
ही लगेगी चाहे इसके लिए हम कुछ भी करना पड़े तो हम करेगे

युवा जाट नेता डॉक्टर रमण चोधरी ने कहा कि आम तोर हम हेमशा बोर्डर के
गावो में अकाल और पानी की समयस्या कई सालो से चलती आई और यह के लोगो
रोजगार के लिए गुजरात और अन्य राज्यों में मजदूरी के लिए जाते है कई
दशको बाद अब मोका आया है हमारे मजदूरो और युवाओ के रोजगार
का अब भी रिफानरी को पचपदरा ले जाकर जोधपुर को फायदा देना कहते है लेकिन
आज इस महापड़ाव में हजारो युवाओ ने हुकर भरी है रिफायनरी हमार हक़ है ऐसे
हम लेकर रहगे
जाट नेताओ एक सुर कहा की गहलोत नहीं चाहते की जाटों के
किसी भी क्षेत्र का विकास हो .वो अपने क्षेत्र जोधपुर के नजदीक रिफायनरी
लगाने का प्रयास कर रहे हें ताकि रिफायनरी का फायदा बाड़मेर की बजे
जोधपुर को अधिक मिले .वक्ताओं ने गहलोत पर अपने वक्तव्यों से जैम कर आरोप
लगाये वाही स्थानीय और सांसद के रवैये पर भी जमकर प्रहार किये .बहरहाल
बाड़मेर की जनता ने रिफायनरी पचपदरा की बजे लीलाना में लगे को जमकर
समर्थन दे कर गहलोत की मुश्किलें बढ़ा दी .कर्नल सोना राम के नेतृत्व में
जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमे रिफायनरी लीलाना को वापस देने
की मांग राखी हें .


--

foto..सुराज संकल्प यात्रा के छटा चरण का खुली बाहों से पोखरण ने किया स्वागत...



सुराज संकल्प यात्रा के छटा चरण का खुली बाहों से पोखरण ने किया स्वागत...
















हज़ारों आँखों में दिखी सुराज लाने की ललक...साथ चलने का किया संकल्प



पोखरण -- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नये और जनता के सपनों के राजस्थान का संकल्प दोहराते हुए सरकार पर जमकर प्रहार किये और कहा कि ये सरकार झूठे विज्ञापनों के जरिए जनता की आंखों में धूल झोंक रही है, लेकिन राजस्थान के समझदार और स्वाभिमानी लोग अब इस सरकार के झांसों में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सरकार अपनी झूठी घोषणाओं को उपलबिधयां बताकर जनता के साथ फरेब कर रही है। । नि:शुल्क दवाइयों और नि:शुल्क जांच के विज्ञापनों पर भी कटाक्ष करते हुए राजे ने कहा कि अस्पतालों में डाक्टर नहीं है। फिर कैसी मुफ्त दवा और कैसी मुफ्त जांच? काम करके विज्ञापन दो तो ठीक है, लेकिन झूठे विज्ञापनों से जनता के पैसे को बर्बाद करो ये ठीक नहीं। भले ही कुछ लोगों को कुछ समय तक बेवकूफ बनाया जा सकता है, लेकिन सब लोगों को पूरे समय बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। सरकार को ये समझ लेना चाहिए। श्रीमती राजे जोधपुर संभाग में सुराज यात्रा के पोकरण में आयोजित सभा को संबोधित कर रही थी।इससे पहले वसुंधरा राजे ने रामदेवरा जा कर राम सा पीर की समाधी पर मत्था टेक दर्शन किये .

2200 पद, 11 लाख आवेदन


वसुन्धरा राजे ने कहा कि एक ओर तो सरकार नौकरियां देने का दावा कर रही है और दूसरी ओर नौकरी नहीं मिलने की पीड़ा में परिवार टावर पर चढ़ रहे है। बेरोजगारी का तो ये आलम है कि हाल ही में हुर्इ पटवारी के 2200 पदों के लिए 11 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया और 7 लाख ने परीक्षा दी। इससे ज्यादा बड़ी शर्म की और क्या बात होगी कि सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए 50 हजार अभ्यर्थी राज्य से बाहर परीक्षा देंगे, क्योंकि सरकार के पास एक साथ 70 हजार कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं है। राजस्थान के ये अभ्यर्थी सलेक्ट होने के बाद नौकरी भले ही राजस्थान में करेंगे, लेकिन उन्हें परीक्षा देने तो उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाना पडे़गा। ये तो इस सरकार का हाल है।

सीबीआर्इ से राजस्थान पुलिस अच्छी

वसुन्धरा राजे ने कहा कि सीबीआर्इ अपराधियों के लिए नहीं भाजपा नेताओं के लिए है। जब कोर्इ उनसे सीबीआर्इ से जांच कराने की मांग करता है तो वह साफ कह देती है कि सीबीआर्इ से तो हमारी राजस्थान पुलिस ही अच्छी है। सीबीआर्इ तो गुलाबचंद कटारिया जैसे नेता को कांग्रेस के इशारे पर फसाने का काम करती है।

किसानों को नहीं मिल रहा खाद बीज

वसुन्धरा राजे ने कहा कि फसल बुआर्इ का समय आ गया लेकिन किसानों को अनुदान पर मिलने वाला खाद बीज नहीं मिल रहा। ये रहे मौजूद- पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने भी संबोधित किया .

हज़ारों किसानो ने गहलोत के खिलाफ ताल ठोंकी ...माहौल गरमाया



अशोक जी अब तो जनता ने कह दिया रिफायनरी लीलाना में लगे

हज़ारों किसानो ने गहलोत के खिलाफ ताल ठोंकी ...माहौल गरमाया


चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर राजस्थान में रिफायनरी को लेकर गत साल भर से चल रही कवायद आज उस वक़्त चरम पर पहुँच गई जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिफायनरी को बायतु के लीलाना से पचपदरा सिफ्ट करने के निर्णय के खिलाफ हज़ारों की तादाद में किसान और आम जन सडकों पर उतर आये .गहलोत के फैसे के खिलाफ स्थानीय जनता और नेताओ ने ताल ठोंक गहलोत के अरमानो पर पानी फेर दिया .सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले महासमेलन सिंधारी चौराहे पर रखा गय्या .महासम्मेलन में आम जनता ने रूचि दिखाई तथा हज़ारो की तादाद में लोग सम्मलेन में पौंच समिति के आन्दोलन को समर्थन देकर मुख्यमंत्री के सामने नया संकट खडा कर दिया .जाटों के अलावा एनी जातियों के लोग भी बड़ी तादाद में पहुंचे जिससे साबित हो गया की गहलोत का रिफायनरियो को पचपदरा स्थानांतरित करने का निर्णय बिलकुल गलत हें .आज के सम्मलेन से स्पष्ट हो गया की गहलोत के लिए यह चुनौती से कम , हें गहलोत के रवैये से जाट वैसे ही नाराज़ थे .रिफायनरी को जाट बाहुल्य क्षेत्र लीलाना से पचपदरा सिफ्ट करने से जाट भड़क गए ,जिले में यह पहला मौका हें जब जाटों के किसी आन्दोलन को एनी जातियों से भरपूर समर्थन दिया .समेलन में वक्ताओं ने जिस प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर वार किये उससे स्पस्ट हें की विधानसभा चुनावों में बहुत कुछ गहलोत के हाथो से फिसलने वाला हें .वक्तो ने साफ़ कहा की रिफायनरी किसी भी सूरत में पचॉदर जाने नहीं देंगे .सोनिया गाँधी और अशोक गहलोत को ओअचपदरा में रिफायनरी का ओअत्थर लगाने से पहले लाशों के ऊपर से गुजरना होगा .समेलन में शिराकर करने आये लोगो के चेहरो पर अशोक गहलोत के खिलाफ आक्रोश स्पष्ट दिखाई दे रहा था .चिलचिलाती धुप और जान लेवा उमस के बावजूद करीब पंद्रह हज़ार लोग डेट रहे .सम्मलेन में भाजपा कांग्रेस के कई नेता दलगत राजनीती से ऊपर उठ कर साथ साथ नज़र आये सभी ने एक स्वर में कहा की रिफायनरी बाड़मेर के विकास का प्रतिक हें इसे जाने नहीं देंगे .आज के सम्मलेन से साफ़ हो गया की गहलोत ने चुनावी वर्ष में अब वो उलटी पड़ती नज़र आ रही हें .रिफायनरी का मुद्दा उनके चुनावी योजनाओ पर पानी फेर दे तो कोई आश्चर्य नहीं .सम्मेल के नायक बायतु से कांग्रेस विधायक कर्नल सोना राम चौधरी रहे .कर्नल ने रिफायनरी पचपदरा ले जाने के पीछे अशोक गहलोत की सोची समझी साज़िश को बताया ,उन्होंने कहा की गहलोत नहीं चाहते की जाटों के किसी भी क्षेत्र का विकास हो .वो अपने क्षेत्र जोधपुर के नजदीक रिफायनरी लगाने का प्रयास कर रहे हें ताकि रिफायनरी का फायदा बाड़मेर की बजे जोधपुर को अधिक मिले .वक्ताओं ने गहलोत पर अपने वक्तव्यों से जैम कर आरोप लगाये वाही स्थानीय और सांसद के रवैये पर भी जमकर प्रहार किये .बहरहाल बाड़मेर की जनता ने रिफायनरी पचपदरा की बजे लीलाना में लगे को जमकर समर्थन दे कर गहलोत की मुश्किलें बढ़ा दी .कर्नल सोना राम के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमे रिफायनरी लीलाना को वापस देने की मांग राखी हें .

"मोदी का भाषण सुनना है तो पांच रूपए दो"

"मोदी का भाषण सुनना है तो पांच रूपए दो"

हैदराबाद। अभी तक तो यही होता था कि नेता पैसे देकर रैलियों में भीड़ जुटाते थे लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के मामले में ठीक उल्टा हो रहा है। अगर आपको मोदी का भाषण सुनना है तो पांच रूपए चुकाने होंगे।

अगले महीने हैदराबाद में मोदी की रैली होने वाली है। रैली में मोदी का भाषण होगा। जो लोग मोदी का भाषण सुनने के इच्छुक हैं उन्हें पांच रूपए का टिकट खरीदना होगा। भाजपा की राज्य इकाई ने टिकटें बेचने की योजना बनाई है। पार्टी ने इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि लोग मोदी का भाषण सुनने के लिए कीमत चुकाने को तैयार हैं।

मोदी की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। भाजपा मोदी की लोकप्रियता को तो भुना ही रही है अब वह इसकी वसूली करने में भी लगी है। पार्टी नेताओं ने बताया कि 11 अगस्त को हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में मोदी की रैली प्रस्तावित है। रैली में एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है।

इस रैली के जरिए पार्टी दक्षिण भारत में अपने चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत करेगी। गौरतलब है कि मोदी को हाल ही में भाजपा की चुनाव प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया है। चुनाव समिति का प्रमुख बनने के बाद से ही मोदी धड़ाधड़ रैलियां कर रहे हैं।

शराब के लिए 25 हजार में बेची बीवी



मुंबई शराब की लत इंसान को क्या-क्या करने पर मजबूर कर देती है. इसका एक उदाहरण मुंबई में देखने को मिला. यहां एक शराबी ने शराब का खर्च जुटाने के लिए अपनी पत्नी को एक दोस्त के हाथों 25,000 रुपये में बेच दिया.

घटना मुंबई से 625 किलोमीटर दूर अकोला कस्बे की है. पुलिस ने बताया कि विदर्भ के रहने वाले पुंडलिक चव्हाण ने अपनी पत्नी संगीता को एमपी निवासी अपने दोस्त गणेश वलोडे के हाथों बेच दिया. जब 12 जुलाई को संगीता की बहन ने अपने जीजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तब पुलिस ने चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया.

संगीता ने हालांकि पुलिस को बताया कि वलोडे से उसके संबंध थे. बेचे जाने के बाद उसने वलोडे से विधिवत शादी कर ली. पुलिस ने वलोडे को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों दोस्त 15 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिए गए हैं

शर्मनाक:4 बच्चियों से 20 लोगों ने किया रेप

शर्मनाक:4 बच्चियों से 20 लोगों ने किया रेप

पाकुर। झारखण्ड के पाकुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले में चार नाबालिग से 20 लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया। घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया।

पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि गत रात लिटिपाड़ा पुलिस थानान्र्तगत 20 लोगों ने चार नाबालिगों से बलात्कार किया। रमेश ने ग्रामीणों के साथ बैठक की।

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद का आश्वासन दिया है। बçच्चयों का मेडिकल परीक्षण कराए जाएगा। जिसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

सेक्स सीडी बना 5 साल तक यौन शोषण

सेक्स सीडी बना 5 साल तक यौन शोषण

जयपुर। एक युवक ने चचेरी बहन की सहेली से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील सीडी बना ली और फिर उसी को हथियार बना 5 साल तक लड़की का यौन शोषण करता रहा। यह घिनौनी हरकत राजस्थान की राजधानी जयपुर की है। जिसके खिलाफ 25 वर्षीय पीडिता ने यहां मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी रवीन्द्र ने सुभाष चौक थाना इलाके की पीडिता से दुष्कर्म किया और फिर उसकी अश्लील सीडी बनाई ली थी। इसी सीडी के आधार पर वह उसका यौन शोषण करता रहा। इस दौरान पीडिता की सहेली और आरोपी की चचेरी बहन ने पीडिता को शादी कराने का आश्वासन भी दिया जो कोरा झांसा साबित हुआ।

मालवीय नगर थाना प्रभारी चांदमल ने बताया कि सुभाष्ा चौक थाना क्षेत्र निवासी पीडिता ने अरोप लगाए है कि रवीन्द्र की चचेरी बहन ने उसे शीघ्र शादी कराने का आश्वासन दिया। जबकि आरोपी सीडी सार्वजनिक करने का भय दिखाकर पांच साल तक पीडिता का यौन शोषण करता रहा।

उधर,14 साल की बच्ची से गैंगरेप

गोविंदगढ़ थाना इलाके में 14 वष्ाीüय किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता के पिता ने इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार 14 वष्ाीüय किशोरी को स्थानीय निवासी राजू व उसके दो दोस्त अपहरण कर साथ ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया।

रिफाईनरी की मांग को लेकर बाड़मेर बंद


रिफाईनरी की मांग को लेकर बाड़मेर बंद



बाड़मेर जिले के लीलाला में रिफाईनरी की घोषणा के बाद स्थानिय किसानो के विरोध के चलते पचपदरा स्थानांन्तरण करने के बाद किसानो का गुस्सा भड़क गया और बायतु बंद करवाकर कर आन्दोलन की हुंकार भरने के साथ ही रिफाईनरी बचाओं सघर्ष समिति के बेनर तले आज महापड़ाव के साथ बाड़मेर बंद का आह्वाहन किया गया है आम तौर पर बंद के आह्वाहन बंद का मिला जुला असर देखने को मिलता है लेकिन आज बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है बंद को व्यापारिक संगठनो ने भी समर्थन देते हुए शुबह से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है बाजार शुबह से पुर्ण रुप से बंद है वाहनो के साथ ही अलग अलग टोलीया बनाकर युवा बाजार में बंद करने की अपील करते नजर आ रहे है । वही बंद को देखते हुए कानुन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के कौने कौने पर पुलिस बल तैनात किया गया है .रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बाड़मेर बंद पुर्णतः सफल रहा .



रिफायनरी की मांग पर महासम्मेलन जारी
बाड़मेर रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को सिंधारी चौराहे पर महा सम्मलेन का आगाज़ हुआ .बायतु के लीलाना से पचपदरा रिफायनरी स्थानांतरित करने के विरोध में आज हज़ारों की तादाद में लोग जुटे .भाजपा समेत कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधियों ने इसमे भाग लिया .महासम्मेलन के आकर्षण का केंद्र बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी रहे ,जिन्होंने अशोक गहलोत पर सीधे वार किये .महासम्मेल अभी जारी हें .

"मोदी मुंह ना खोलें तो ही अच्छा"



"मोदी मुंह ना खोलें तो ही अच्छा"



नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी बोलते हैं,विवाद खड़ा हो जाता है। गुजरात दंगों के संबंध में मोदी ने एक समाचार एजेंसी को साक्षात्कार दिया तो कांग्रेस सहित सभी विरोधी दलों ने हंगामा खड़ा कर दिया।


रविवार को मोदी ने पुणे में धर्मनिरपक्षेता को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला तो दांव उल्टा पड़ा गया। मोदी के बयानों को लेकर जारी विवाद से भाजपा के कई नेता भी परेशान हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने इशारों ही इशारों में मोदी को मुंह बंद रखने की सलाह दी है। 

सिन्हा ने कहा कि मोदी के विवादित बयानों के कारण लोगों का कांग्रेस के भ्रष्टाचार से ध्यान भटक जाएगा। मोदी जितना ज्यादा बोलेंगे उतना ही कांग्रेस के कुशासन से ध्यान भटकेगा। बकौल सिन्हा मोदी को परेशान करने वालों का क्लीयर गेम प्लान है। वह जितना ज्यादा बोलेंगे उतना विवाद होगा। 

इससे कुशासन और भ्रष्टाचार से ध्यान भटककर उस पर केन्द्रित हो जाएगा जो 11 साल पहले गुजरात में हुआ था। कांग्रेस को एजेंडा बदलने की अनुमति देना और उसे अपनी शर्तो पर बहस करने देना बहुत बड़ी गलती होगी। सिन्हा ने यह बयान कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की उस टिप्पणी के बाद दिया है जिसमें उन्होंने मोदी से पूछा था कि वह अपनी धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा बताएं।

मिग-21 फिर क्रेश,पायलट की मौत

मिग-21 फिर क्रेश,पायलट की मौत

बाड़मेर। वायुसेना का लड़ाकू विमान "मिग-21" एक बार फिर सोमवार को दुर्घटनाग्रसत हो गया। इस हादसे में विमान में सवार पायलट की भी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सीमा के निकट स्थित फारवर्ड एयरबेस उत्तरलाई में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ।



जानकारी के अनुसार विमान के लैंड करते समय यह हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। विमान नियमित प्रशिक्षणन उड़ान पर था। दुर्घटना के बारे में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि शुरूआत से दुर्घटनाओं के कारण "मिग-21" विवादों में रहा है। पिछले महीने भी बाडमेर जिले में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि,उस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बच गया था।


ऎसा कहा जाता है कि इसकी तकनीक में ही कुछ ऎसी खामी है,जिसकी वजह से ये लड़ाकू विमान दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। कुछ समय पहले रक्षा मंत्रालय द्वारा यह भी कहा गया था कि इन विमानों को वायुसेना से हटाए जाएंगे। मिग 21 को सेवा से बाहर करने का काम 2017 में शुरू होगा। मिग 21 का स्थान लाइट कॉमबेट एयरक्रॉफ्ट (एलएसी) तेजस ले सकता है।

संकट आते ही बुर्का ओढ लेती है कांग्रेस

संकट आते ही बुर्का ओढ लेती है कांग्रेस
पुणे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पुणे में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस पर जब-जब संकट आता है वह सेक्युलरिज्म का बुर्का पहनकर बंकर में घुस जाती है। कांग्रेस की बीते 50 साल से बुर्का पहनकर बंकर में छिप जाने की चाल अब नहीं चलेगी। उसे देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी पर जवाब देना ही होगा। कांग्रेस की नीति है चुनाव आने पर टुकड़े फेंकते रहो,वोट बटोर लो और फिर पांच साल आराम से काटो।


गरीबी दूर करने के वादे का क्या हुआ

मोदी ने कांग्रेस पर गरीबी दूर करने का वादा पूरा नहीं कर देश के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 1970 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। इंदिरा गांधी के 1971 के चुनाव में दिए गए नारे "गरीबी हटाओ" और बाद में उनके बेटे व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा इसका इस्तेमाल किए जाने की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि 35 वर्ष पहले उन्होंने गरीबी उन्मूलन का वादा किया था। कोई उनसे पूछे कि उस वादे का क्या हुआ? मोदी ने कहा कि क्या यह धोखा नहीं है? भारत के गरीब उनकी मत पेटियां भरते रहे, और अब उन्होंने खुले तौर पर मान लिया है कि वे गरीबी नहीं हटा सकते।

शहजादे साहब गरीबों के घरों में जाते हैं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि शहजादे साहब गरीबों के घरों में जाते हैं तथा मीडिया को वह ध्वंसावशेष दिखाते हैं जहां कभी महल था। उन्होंने व्यंग्य किया कि शहजादे शायद यह कहना चाहते है कि देखो हमारे पुरखों ने क्या किया।

अर्थशास्त्री से अनर्थशास्त्री बन गए मनमोहन

भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी हमला बोला। मोदी ने कहा कि अर्थशास्त्र का विशेषज्ञ होने के बावजूद वह रूपए की कीमत में लगातार हो रही गिरावट को रोक नहीं पा रहे। राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि "वारिस" गरीबों के घर में रात गुजारते हैं और मीडिया तथा विदेशियों को इसे "अतीत के हिस्से" कह कर दिखाते हैं, जब 35 साल पहले कांग्रेस ने "गरीबी हटाओ" का नारा दिया था।

मनमोहन सरकार को बेदखल कर देश बचाएं

मोदी ने यहां बीजे मेडिकल कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की मौजूदा समस्याओं के लिये केन्द्र सरकार जिम्मेदार है तथा इस सरकार को बेदखल कर ही देश का उद्धार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश की जनता केन्द्र में नई सरकार चाहती है क्योंकि मनमोहन सरकार ने महंगाई और भ्रष्टाचार को छोड़कर कुछ नहीं दिया।


बिल से खाना प्लेट में पहुंच जाएगा?

खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर मोदी ने कहा कि सरकार यह सोचती है कि खाद्य सुरक्षा बिल लाने से ही जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंच जाएगा। पुणे के फग्र्यूसन कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दिल्ली की सरकार यह सोचती है कि खाद्य सुरक्षा बिल लाने से ही आपकी प्लेट में खाना पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरों की सत्ता में रूचि है जबकि मेरी भारतीयों के सशक्तिकरण में दिलचस्पी है। गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। खाद्य सुरक्षा बिल पर सहमति नहीं बनने के कारण कैबिनेट ने अध्यादेश लाने को मंजूरी दी थी।

"वेस्टर्न नहीं,मॉर्डन एजुकेशन चाहिए"

मोदी ने कहा कि हमारी शिक्षा मेन मेकिंग थी लेकिन उसे मनी मेकिंग बना दिया गया है। शिक्षा व्यवस्था की हालत पहले से बदतर हुई। जिस तरह अमरीका की शिक्षा व्यवस्था में सर्वागीण विकास के अवसर मिलते हैं उसी तरह हमारे गुरूकुलों में राजा और प्रजा को एक साथ शिक्षा प्राप्त करने की व्यवस्था थी लेकिन आज छात्रों को सर्वागीण विकास के लिए उचित शिक्षा नहीं मिल रही है।

मोदी ने कहा कि मैं सोशल मीडिया खासतौर पर टि्वटर पर बहुत एक्टिव हूं। सोशल मीडिया के जरिए देश के कोने-कोने के छात्रों का मुझसे संपर्क होता है। मैंने युवाओं से सुझाव मांगे थे। करीब 2500 युवाओं ने मुझे सुझाव भेजे। मेरे भाषण में कई विचार उन युवाओं के हैं। आगे भी मुझे आपका मार्गदर्शन चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की 65 फीसदी जनसंख्या युवा है। यही देश और दुनिया को बहुत कुछ दे सकता है,लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है।

युवाओं की राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका है। युवा देश के बारे में सोचता है। वह कुछ करना चाहता है। नौजवानों के पास सपने हैं,उमंग है लेकिन देश में निराशा का माहौल है। देश को इस माहौल से निकालना होगा। 120 करोड़ के देश में जब एक भी खिलाड़ी मेडल नहीं जीत पाता तो बहुत निराशा होती है। हमने अब तक अपनी युवा पीढ़ी को कोई अवसर नही दिया। युवाओं को आगे ले जाने के लिए सोच चाहिए।

1200 साल की गुलामी के बावजूद देश सीना तानकर खड़ा है। गुलामी के दौर में अंग्रेजों को ललकारने का साहस लोकमान्य बाल गंगाधकर तिलक ने दिखाया था। इस मंच से मैं राजनितिक बयान नहीं देना चाहता हूं लेकिन हमें यह सोचना होगा कि क्या हमने अपने पूर्वजों के सपनों को पूरा किया है।

कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया

मोदी के "बुर्के"वाले ताने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने मोदी के बयान को संविधान के खिलाफ बताया। शुक्ला ने कहा कि अगर मोदी को सेक्युलरिज्म शब्द पर आपत्ति है तो फिर उन्हें संविधान पर भी आपत्ति होगी।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोदी को फेंकू बताते हुए कहा कि कॉमनवेल्थ पर वे सवाल उठा रहे हैं जबकि आप इसमें भाग ले चुके हैं। किसी भी देश से पूछ लिजिए वह इसकी तारीफ करेगा।

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्वीट कर कहा कि सेक्युलरिज्म का बुर्का बीजेपी की सांप्रदायिकता से कहीं बेहतर है। सांप्रदायिकता देश को बांटने का काम करती है।

नोपाट गांव में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड

नोपाट गांव में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड 

गडरा रोड (बाड़मेर)त्न सीमावर्ती गांव नोपाट में रविवार को एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला। खेत में जुताई करने के दौरान ग्रेनेड दिखाई दिया। गडरा रोड थानाधिकारी चुन्नीलाल ने बताया कि नोपाट गांव मं महिपालसिंह पुत्र हाकमसिंह के खेत में ट्रैक्टर से जुताई की जा रही थी। इसी दौरान हैंड ग्रेनेड जमीन से बाहर निकल आया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल और पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रेनेड को सुरक्षित स्थान पर रखवाया है। हैंड ग्रेनेड बहुत पुराना बताया जा रहा है और इस पर जंग भी लगा हुआ है। पुलिस ने सेना को इसकी जानकारी दे दी है। संभवतया अहमदाबाद से सेना की टीम आकर हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय करेगी।