मंगलवार, 28 मई 2013
हर सप्ताह नई वेश्या के पास जाता था साधु, बाजार में आई सीडी तो खुली पोल
अहमदाबाद। अक्सर विवादों में रहने वाले स्वामी नारायण संप्रदाय का एक साधु सेक्स स्कैंडल में फंस गया है। साधु को एक सीडी में एक वेश्या के साथ पैसे देकर सेक्स करते हुए दिखलाया गया है। स्वामी नारायण संप्रदाय दुनिया के सबसे अमीर संप्रदायों में से एक है। यहां के साधुओं को पहले भी कई बार समलैंगिक क्रियाओं और सेक्स स्कैंडल में पकड़ा जा चुका है।
गुजरात पुलिस ने तीन शख्स को सीडी बनाने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने साधु को ब्लैकमेल करने के लिए वेश्या के साथ सेक्स करते हुए सीडी बनाई।
घटना गुजरात के सेजपुर के पास के विश्वमंगल गुरूकुल की है। साधु का नाम नीलकांत स्वामी है। इस साधु ने वेश्या के लिए पांच से दस हजार रूपये का भुगतान एजेंट को किया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने साधु और वेश्या के संबंधों की सीडी बनाकर उससे पचास लाख रूपये ऐंठने की कोशिश करने लगे। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर साधु ने अपने संप्रदाय को अपनी करतूतों की पूरी जानकारी देते हुए ब्लैकमेलिंग के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।
जिसके बाद संप्रदाय और पुलिस ने मिलकर एक प्लान बनाया और 25 लाख रूपये ब्लैकमेलर को देने की ठानी। इसके बाद दो स्वामी ब्लैकमेलर को पैसे देने पहुंचे तो पुलिस ने वहां पांच में से तीन ब्लैकमेलर को अपने शिकंजे में ले लिया। इनके पास से एक पैन ड्राइव भी मिली है। जिसमें स्वामी और वेश्या की अश्लील क्लिपिंग है। इन ब्लैकमेलरों ने बताया कि साधु को हर सप्ताह नई वेश्या चाहती थी। जिसकी सप्लाई वो लोग ही करते थे। बाजार में सीडी आने के बाद से ही नीलकांत स्वामी गायब है।
गौरतलब है कि वर्ष 2004 में भी एक ऐसी ही सीडी आई थी, जिसमें स्वामी नारायण संप्रदाय के दो स्वामियों को एक कॉल गर्ल के साथ सेक्स करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद 2005 में भी जूनागढ़ में एक पुजारी समेत चार लोगों को पकड़ा गया था। सभी सेक्स स्कैंडल में शामिल थे।
एचपीसीएल टीम ने पचपदरा में तलाशी संभावनाएं
एचपीसीएल टीम ने पचपदरा में तलाशी संभावनाएं
बालोतरा त्न मुंबई- दिल्ली से आई एचपीसीएल की छह सदस्यों की टीम ने सोमवार को पचपदरा के पास रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित जमीन का भौगोलिक निरीक्षण किया। साथ ही टीम ने जमीन के आसपास पानी -बिजली, सड़क व रेलमार्ग आदि के बारे में भी जानकारी जुटाई। निरीक्षण के बाद टीम के प्रभारी एचपीसीएल के जनरल मैनेजर एसपी गायकवाड़ ने बताया कि भौगोलिक रूप से इस जमीन में कोई प्रोब्लम नजर नहीं आती है। एचपीसीएल की टीम सोमवार दोपहर करीब पौने तीन बजे पचपदरा पहुंची। जनरल मैनेजर गायकवाड़ के अलावा टीम में पीपी चावड़ा, दीपक, मिस्टर भूतड़ा आदि साथ थे।
पचपदरा तहसीलदार विवेक व्यास, नायब तहसीलदार हीरसिंह चारण व पचपदरा पटवारी वीरेंद्रसिंह को साथ लेकर टीम जमीन का भौतिक निरीक्षण करने रवाना हुई। उल्लेखनीय है कि पचपदरा के पास 36 हजार बीघा सरकारी जमीन उपलब्ध है, जिसमें से आधी जमीन खार क्षेत्र है और आधी जमीन रेतीली व समतल पड़ी है। इसमें से रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित 16हजार बीघा जमीन कलावा, बागुंडी, आकड़ली, बोरावास व साजियाली सरहद में आई हुई है। एचपीसीएल की टीम रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित जमीन का भौतिक निरीक्षण करने पचपदरा आईं थी। टीम सदस्यों ने कलावा-बोरावास सरहद में निरीक्षण के बाद बागुंडी व आकड़ली सरहद में जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने जमीन की वीडियोग्राफी की और फोटो भी लिए।
चार दिन बाद आएगी मृदा परीक्षण टीम
जमीन के भौतिक निरीक्षण के बाद अब जमीन की मृदा के नमूने लेने के लिए चार दिन बाद लैब वेन के साथ तकनीशियनों की टीम पचपदरा आएगी। अगले चरण में टीम के सदस्य प्रस्तावित जमीन की मिट्टी के सैंपल लेकर उसकी जांच करेगी।
ज्योग्राफिकल कोई प्रोब्लम नहीं है
॥अभी जमीन का भौगोलिक निरीक्षण किया गया है। इस जमीन में ज्योग्राफिकल कोई प्रोब्लम नजर नहीं आई। वैसे अभी रिफाइनरी के लिए कई स्टेप में जांच चलेगी, उसके बाद ही निर्णय होता है।ञ्जञ्ज एसपी गायकवाड़, जनरल मैनेजर, एचपीसीएल।
सोमवार, 27 मई 2013
होटल के CCTV में लड़की के साथ श्रीसंत
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत की पोल एक सीसीटीवी कैमरे ने खोल दी है. इस फुटेज में श्रीसंत और अंकित चौहान चंडीगढ़ के एक फाइव स्टार होटल में बुकी जीजू जर्नादन के साथ दिखाई दिए.
यही नहीं सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि श्रीसंत एंड कंपनी के साथ एक लड़की भी मौजूद दी. फुटेज में दिख रहा है कि दोनों खिलाड़ी बड़े आराम से तोहफों का लेन-देन भी कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने चंडीगढ़ के होटल से यह सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली थी. पुलिस का कहना है कि यह फुटेज 9 मई की रात की है, जब श्रीसंत और टीम के अन्य खिलाड़ी मैच के बाद इसी होटल में ठहरे थे. बताया जाता है कि वह मैच फिक्स था.
उधर, फिक्सिंग सिंडीकेट में एक और नाम सामने आया है. खबर है कि अभिषेक शुक्ला नाम के शख्स ने श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद होटल के कमरे से कई सामान हटवा दिए थे.
इसके अलावा अंपायर असद रऊफ को सट्टेबाजों की तरफ से भेजे गए तोहफों का खुलासा भी हुआ है. बताया जा रहा है कि उन्हें गिफ्ट में 15-15 हजार के 14 जोड़ी जूते और 25 हजार वाली 13 जींस दी गईं थीं.
यही नहीं सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि श्रीसंत एंड कंपनी के साथ एक लड़की भी मौजूद दी. फुटेज में दिख रहा है कि दोनों खिलाड़ी बड़े आराम से तोहफों का लेन-देन भी कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने चंडीगढ़ के होटल से यह सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली थी. पुलिस का कहना है कि यह फुटेज 9 मई की रात की है, जब श्रीसंत और टीम के अन्य खिलाड़ी मैच के बाद इसी होटल में ठहरे थे. बताया जाता है कि वह मैच फिक्स था.
उधर, फिक्सिंग सिंडीकेट में एक और नाम सामने आया है. खबर है कि अभिषेक शुक्ला नाम के शख्स ने श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद होटल के कमरे से कई सामान हटवा दिए थे.
इसके अलावा अंपायर असद रऊफ को सट्टेबाजों की तरफ से भेजे गए तोहफों का खुलासा भी हुआ है. बताया जा रहा है कि उन्हें गिफ्ट में 15-15 हजार के 14 जोड़ी जूते और 25 हजार वाली 13 जींस दी गईं थीं.
कालिख पोत प्रेमी युगल को गांव में घुमाया
गौरा चौराहा (बलरामपुर) : प्रधान पति व उसके दबंग साथियों ने पहले तो प्रेमी-प्रेमिका को जमकर पीटा। बाद में मन नहीं भरा तो प्रेमी युगल के बाल कटवा दिए। मुंह पर कालिख पोतकर दोनों को गांव की गलियों में घुमा दिया। प्रेमी युगल शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रधान पति समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के पाला गांव का है।
ग्राम अलीगंजवा कोतवाली उतरौला निवासी मुसीबत अली की पुत्री कमरजहां (29) का विवाह लगभग दस साल पहले पाला निवासी इरशाद पुत्र अब्दुल शकूर के साथ हुआ था। कमरजहां के पुत्र नौशाद की उम्र लगभग आठ वर्ष है, जो अपने ननिहाल में रहता है। कमरजहां के मुताबिक इरशाद से उसकी जरा भी नहीं पटती थी। धीरे-धीरे उनके बीच मनमुटाव बढ़ता गया। कमरजहां का आरोप है कि पति व ससुर उसकी रोज पिटाई करते थे। दो माह पूर्व ससुरालीजनों ने उसे घर से खदेड़ दिया। कमरजहां ने तंग आकर अपने पड़ोसी सद्दाम पुत्र साहबजाद के साथ सगाई कर ली। वह उसी के घर में रहने लगी। इस बात को लेकर गांव के तमाम लोग सद्दाम व कमरजहां से नाराज हो गए। मामले का निस्तारण करने के लिए दो बार पंचायत बुलाई गई लेकिन हल नहीं निकला। कमरजहां किसी भी कीमत पर सद्दाम का साथ छोड़ने को राजी नहीं हुई।
कमरजहां के मुताबिक शनिवार को रात आठ बजे प्रधान पति फिरोज उर्फ चिक्कन अपने साथियों के साथ आए और दरवाजा खोलने को कहा। बाहर नहीं निकली तो दरवाजा तोड़कर वे अंदर आ गए। घर का सामान इधर-उधर फेंक दिया। वे सद्दाम व कमरजहां को पकड़कर पीटते हुए गांव में पेड़ के नीचे ले गए। वहां उन्हें गांव वालों के सामने लात घूसों से पीटा गया। 12 बजे रात को फिरोज ने कमरजहां को कैंची देकर कहाकि तुम सद्दाम के बाल काटो। मना करने पर उसे बुरी तरह पीटा तथा सद्दाम को जान से मारने की धमकी दी। जान बचाने के लिए कमरजहां ने सद्दाम के तथा सद्दाम ने कमरजहां के बाल छोटे कर दिए। गांव में रात भर पंचायत होती रही।
कमरजहां के मुताबिक रविवार को प्रात: आठ बजे दोनों के मुंह पर कालिख व मोबिल ऑयल पोत दिया गया। उसके बाद पाला व लालाजोत गांव की गलियों में दो घंटों तक घुमाया गया। गांव के तमाम लोग पीछे-पीछे तालियां बजा रहे थे। गांव की कुछ महिलाओं ने विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें भी गालियां दी। दोनों दोपहर 12 बजे थाना पहुंचे। दीवान ने उनकी बात सुनी और थाने से बाहर भगा दिया। कहा कि बड़े साहब आएंगे तभी तुम्हारा केस दर्ज होगा। गांव के दबंग थाने के बाहर बैठी कमरजहां व सद्दाम की खिल्ली उड़ाते रहे। थाने पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने घटना की जानकारी एसपी वीडी शुक्ल को दी। पुलिसकर्मी एसपी को भी गुमराह करते रहे। उपनिरीक्षक देवानंद ने एसपी से कह दिया कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।
बाद में एसपी ने सीओ श्रीश्चंद्र को मौके पर जांच के लिए भेजा। सीओ ने पहुंचते ही प्रधान पति फिरोज उर्फ चिक्कन व इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल तमाम लोग गांव छोड़कर भाग गए। एसपी ने बताया कि कमरजहां व सद्दाम की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच सीओ सिटी से कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी।
37 साल के शख्स ने 922 लोगों से बनाया रिश्ता
नई दिल्ली. सेक्स भारत जैसे देश में कई लोगों के लिए बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। लेकिन अब भारत जैसे देश में सेक्स एडिक्शन यानी लत की शक्ल लेता जा रहा है। 37 साल के सोहन दिल्ली की एक कंपनी में काम करते हैं। शादीशुदा मोहन एक बच्चे के पिता हैं और सामान्य जिंदगी जीते हैं। लेकिन उनके बारे में एक बात बेहद चौंकाने वाली है। वे अब तक 922 पुरुष-महिला के साथ सेक्स कर चुके हैं।
सोहन के मुताबिक, 'जब मैं स्कूल में था, तब से मैं सेक्स कर रहा हूं। तब मेरा झुकाव पोर्न की तरफ हो गया। तब एक दिन मेरे दोस्तों ने मेरे लिए एक लड़की का इंतजाम किया। जब तक मैं 35 साल का हुआ, मैं 6,500 महिलाओं के साथ चैट कर चुका था। मैं अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन छोड़ देता था। लेकिन जब मैं पुरुषों के साथ सेक्स करने लगा तो मानसिक तौर पर प्रताड़ित महसूस करने लगा और तब मैं यह सब छोड़ना चाहता था।'
धीरे-धीरे आधुनिकता का लबादा ओढ़ते जा रहे भारत जैसे मुक्त, मोबाइल और अच्छी तरह से कनेक्टेड देश में तमाम युवा सेक्स एडिक्शन के शिकार हैं। नौकरशाह, नेता, फिल्म स्टार, डॉक्टर और छात्र-छात्राएं सेक्स एडिक्शन की चपेट में हैं। लेकिन इस देश में बहुत कम ऐसे क्लीनिक हैं, जहां सेक्स के आदी लोगों के इलाज की व्यवस्था है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान के प्रोफेसर स्टीवन पिंकर के मुताबिक, सामान्य तौर पर पुरुष महिलाओं को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बेकाबू माहौल में जब पुरुष अनियंत्रित होते हैं तो इसका नतीजा यौन शोषण और बलात्कार के तौर पर सामने आती है। सेक्स के आदी पुरुष समाज खासकर महिलाओं के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। इस बात का अंदाजा देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं से बलात्कार के मामलों में सिर्फ वर्ष 2012 में 24 फीसदी की बढ़ोतरी से लगाया जा सकता है।
जानकार अब इस बात पर सहमत हो रहे हैं 'पैराफीलिया' यानी 'प्रेम से परे' की भावना भारत में कई लोगों के मन में भर गई है। मुंबई के सेक्सुअल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. रंजन भोंसले के मुताबिक, 'पिछले दशक में सेक्स एडिक्शन के मामले दोगुने हो गए हैं।' वहीं, सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश कोठारी का कहना है कि उन्हें पहले एक महीने में सेक्स एडिक्शन के 1-3 मरीज मिलते थे, लेकिन अब यह तादाद 10-12 हो गई है।
भारत की तुलना में ज़्यादा खुला समझने जाने वाले पश्चिमी देश अमेरिका में सेक्स एडिक्शन के मामले कई गुना ज्यादा हैं। सोसाइटी फॉर द अडवांसमेंट ऑफ सेक्सुअल हेल्थ के मुताबिक सेक्स में एक्टिव आबादी का करीब 3-5 फीसदी हिस्सा सेक्स एडिक्शन का शिकार है। लेकिन डॉ. रंजन भोंसले के मुताबिक, भारत में ढोंग है। सेक्स एडिक्शन की वास्तविक संख्या ज़्यादा होगी। ईरान जैसे बेहद परंपरावादी देश में सेक्स के आदी 1,572 लोग हैं जो सेक्साहॉलिक्स एनॉनिमस ग्रुप के सदस्य हैं। वहीं, भारत में इस ग्रुप में सदस्यों की तादाद महज 2 है। सेक्स एडिक्ट्स एनॉनिमस दिल्ली में 28 जनवरी को अपनी पहली बैठक करने जा रहा है। बेंगलुरु के रहने वाले 55 साल के राजीव 11 साल की उम्र से पॉर्नोग्राफी की चपेट में हैं। राजीव दिल्ली में सेक्स एडिक्ट्स की पहली मीटिंग में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। पेशे से इंजीनियर राजीव के मुताबिक, 'मैं छह महीनों में 20 किलो पॉर्न मैगजीन और सीडी खरीदकर उनको देखता था और फिर उन्हें कूड़े में फेंक देता और नई पत्रिकाएं और सीडी खरीदता था। मेरा पत्नी के साथ कोई रिश्ता नहीं था। चार सालों तक मैं वेश्याओं की सेवाएं लेता था और उन पर 10 लाख रुपये लुटाए थे। मेरा इलाज विदेश में एक रिहैबिलिटेशन सेंटर में हुआ। लेकिन हममें से हर कोई इलाज के लिए विदेश नहीं जा सकता है। हमें ऐसी जगहों की जरूरत भारत में है।'
सोहन के मुताबिक, 'जब मैं स्कूल में था, तब से मैं सेक्स कर रहा हूं। तब मेरा झुकाव पोर्न की तरफ हो गया। तब एक दिन मेरे दोस्तों ने मेरे लिए एक लड़की का इंतजाम किया। जब तक मैं 35 साल का हुआ, मैं 6,500 महिलाओं के साथ चैट कर चुका था। मैं अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन छोड़ देता था। लेकिन जब मैं पुरुषों के साथ सेक्स करने लगा तो मानसिक तौर पर प्रताड़ित महसूस करने लगा और तब मैं यह सब छोड़ना चाहता था।'
धीरे-धीरे आधुनिकता का लबादा ओढ़ते जा रहे भारत जैसे मुक्त, मोबाइल और अच्छी तरह से कनेक्टेड देश में तमाम युवा सेक्स एडिक्शन के शिकार हैं। नौकरशाह, नेता, फिल्म स्टार, डॉक्टर और छात्र-छात्राएं सेक्स एडिक्शन की चपेट में हैं। लेकिन इस देश में बहुत कम ऐसे क्लीनिक हैं, जहां सेक्स के आदी लोगों के इलाज की व्यवस्था है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान के प्रोफेसर स्टीवन पिंकर के मुताबिक, सामान्य तौर पर पुरुष महिलाओं को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बेकाबू माहौल में जब पुरुष अनियंत्रित होते हैं तो इसका नतीजा यौन शोषण और बलात्कार के तौर पर सामने आती है। सेक्स के आदी पुरुष समाज खासकर महिलाओं के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। इस बात का अंदाजा देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं से बलात्कार के मामलों में सिर्फ वर्ष 2012 में 24 फीसदी की बढ़ोतरी से लगाया जा सकता है।
भारत की तुलना में ज़्यादा खुला समझने जाने वाले पश्चिमी देश अमेरिका में सेक्स एडिक्शन के मामले कई गुना ज्यादा हैं। सोसाइटी फॉर द अडवांसमेंट ऑफ सेक्सुअल हेल्थ के मुताबिक सेक्स में एक्टिव आबादी का करीब 3-5 फीसदी हिस्सा सेक्स एडिक्शन का शिकार है। लेकिन डॉ. रंजन भोंसले के मुताबिक, भारत में ढोंग है। सेक्स एडिक्शन की वास्तविक संख्या ज़्यादा होगी। ईरान जैसे बेहद परंपरावादी देश में सेक्स के आदी 1,572 लोग हैं जो सेक्साहॉलिक्स एनॉनिमस ग्रुप के सदस्य हैं। वहीं, भारत में इस ग्रुप में सदस्यों की तादाद महज 2 है। सेक्स एडिक्ट्स एनॉनिमस दिल्ली में 28 जनवरी को अपनी पहली बैठक करने जा रहा है। बेंगलुरु के रहने वाले 55 साल के राजीव 11 साल की उम्र से पॉर्नोग्राफी की चपेट में हैं। राजीव दिल्ली में सेक्स एडिक्ट्स की पहली मीटिंग में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। पेशे से इंजीनियर राजीव के मुताबिक, 'मैं छह महीनों में 20 किलो पॉर्न मैगजीन और सीडी खरीदकर उनको देखता था और फिर उन्हें कूड़े में फेंक देता और नई पत्रिकाएं और सीडी खरीदता था। मेरा पत्नी के साथ कोई रिश्ता नहीं था। चार सालों तक मैं वेश्याओं की सेवाएं लेता था और उन पर 10 लाख रुपये लुटाए थे। मेरा इलाज विदेश में एक रिहैबिलिटेशन सेंटर में हुआ। लेकिन हममें से हर कोई इलाज के लिए विदेश नहीं जा सकता है। हमें ऐसी जगहों की जरूरत भारत में है।'
महिलाओं के 'वियाग्रा', का परीक्षण सफल
नई दिल्ली। अब जल्द ही महिलाओं के लिए भी वियाग्रा (सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा) जैसी दवा बाजार में आने वाली है। लायब्रिडो नाम की इस दवा का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया गया है। इससे पहले ऐसी दवाएं असरदार साबित नहीं हुई थीं, लेकिन इस बार सफल परीक्षण से वैज्ञानिक उत्साहित हैं।
इन दवाओं का एक बड़ा बाजार है, जिस पर कई कंपनियों की नजर है। अपनी सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी दुनिया में हर साल डेढ़ अरब पौंड की वियाग्रा आदमी खा जाते हैं।
वैज्ञानिक बरसों से ऐसी दवा पर काम कर रहे हैं जो कि मर्दों की तरह औरतों की कामइच्छा को बढ़ाए। लेकिन पिछले कई प्रयोग असफल हो चुके हैं। क्योंकि सेक्स के लिए औरतों को तैयार करने में सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी सहमत होना जरूरी है। इसी का समाधान खोजते हुए कुछ वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ड्रग पर काम किया है जो महिलाओं में सेक्स की कम होती इच्छाशक्ति में सुधार लाएगा। महिलाओं की यह वियाग्रा 2016 तक बाजार में आने की उम्मीद है।
वैज्ञानिकों का दावा है कि इस ड्रग का सेवन करने के बाद औरतें शारीरिक इच्छा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सेक्स के लिए प्रेरित होंगी। उम्मीद की जा रही है कि इस ड्रग के आने के बाद दुनियाभर में औरतों में कम होती सेक्स की इच्छा में भी सुधार हो सकेगा।
दुनियाभर के अखबारों ने इस दवा को लेकर खबरें प्रकाशित की हैं। मर्दों की वियाग्रा सेक्स के लिए सिर्फ शारीरिक इच्छाओं को बढ़ाती है। इससे शरीर में उत्तेजना होती है जबकि महिलाओं की यह नई दवा से शरीर के साथ मस्तिष्क की उन कोशिकाओं को भी जगाएगा, जो सेक्स की इच्छा को बढ़ाती हैं। इस ड्रग को लेने के बाद मस्तिष्क में उन केमिकल्स का बनना और अधिक तेजी से शुरू हो जाता है जो किसी की ओर आर्कषित होने या करने में मदद करता है।
ड्रग के चारों ओर मिंट फ्लेवर की कोटिंग है। इस कोटिंग के पिघलते ही टैबलेट शरीर के भीतर चली जाती है।
इन दवाओं का एक बड़ा बाजार है, जिस पर कई कंपनियों की नजर है। अपनी सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी दुनिया में हर साल डेढ़ अरब पौंड की वियाग्रा आदमी खा जाते हैं।
वैज्ञानिक बरसों से ऐसी दवा पर काम कर रहे हैं जो कि मर्दों की तरह औरतों की कामइच्छा को बढ़ाए। लेकिन पिछले कई प्रयोग असफल हो चुके हैं। क्योंकि सेक्स के लिए औरतों को तैयार करने में सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी सहमत होना जरूरी है। इसी का समाधान खोजते हुए कुछ वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ड्रग पर काम किया है जो महिलाओं में सेक्स की कम होती इच्छाशक्ति में सुधार लाएगा। महिलाओं की यह वियाग्रा 2016 तक बाजार में आने की उम्मीद है।
वैज्ञानिकों का दावा है कि इस ड्रग का सेवन करने के बाद औरतें शारीरिक इच्छा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सेक्स के लिए प्रेरित होंगी। उम्मीद की जा रही है कि इस ड्रग के आने के बाद दुनियाभर में औरतों में कम होती सेक्स की इच्छा में भी सुधार हो सकेगा।
दुनियाभर के अखबारों ने इस दवा को लेकर खबरें प्रकाशित की हैं। मर्दों की वियाग्रा सेक्स के लिए सिर्फ शारीरिक इच्छाओं को बढ़ाती है। इससे शरीर में उत्तेजना होती है जबकि महिलाओं की यह नई दवा से शरीर के साथ मस्तिष्क की उन कोशिकाओं को भी जगाएगा, जो सेक्स की इच्छा को बढ़ाती हैं। इस ड्रग को लेने के बाद मस्तिष्क में उन केमिकल्स का बनना और अधिक तेजी से शुरू हो जाता है जो किसी की ओर आर्कषित होने या करने में मदद करता है।
ड्रग के चारों ओर मिंट फ्लेवर की कोटिंग है। इस कोटिंग के पिघलते ही टैबलेट शरीर के भीतर चली जाती है।
जैसलमेर लड़ाई झगडा कर उत्पात मचाते हुए दो जने गिरफतार
लड़ाई झगडा कर उत्पात मचाते हुए दो जने गिरफतार
जैसलमेर शहर में पुलिस ने लड़ाई झगडा कर उत्पात मचाते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया पुलिस सूत्रानुसार टेलीफोन सूचना मिली कि छडी दार पाडा मे लडार्इ झगडा हो रहा है। जिस पर थाना से भंवर सिंह सउनि मय जाब्ता के छडीदार पाडा पहुंच गैर सायल राजेन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह हजूरी नि0 छडीदार पाडा जैसलमेर को लडार्इ झगडा करते हुए को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिर0 कर न्यायालय मे पेश किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 26.5.13 को जरिये टेलीफेान सूचना मिली कि नीरज बस स्टेण्ड लडार्इ झगडा हो रहा है जिस पर थाना से भगवान सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा नीरज बस स्टेण्ड पहुंच गैरसायालान हिन्दु सिंह पुत्र तने सिंह राजपूत नि0 करडा, दुर्जन सिंह पुत्र नारायण सिंह राजपूत नि0 संतागर व माधु सिंह पुत्र मान सिंह राजपूत नि0 संतागर थाना खुहडी जैसलमेर को लडार्इ झगडा करते हुए को धारा 151107 सीआरपीसी मे गिर0 कर न्यायालय मे पेश कियें।
शराबी गिरफतार
जैसलमेर नवल सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा प्रताप मैदान से शराब के नशे मे मदहोश होकर लोगो के साथ लडार्इ झगडा कर रहे गैर सायलान छगना राम पुत्र आत्मा राम मेगवाल नि0 तेजपाला व भजना राम पुत्र दाउ राम जाति मेगवाल नि0 तेजपाला थाना मोहनगढ द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाना 60 पुलिस एक्ट की तारीफ मे आने से गिर0 कर न्यायालय मे पेश किये।
जैसलमेर शहर में पुलिस ने लड़ाई झगडा कर उत्पात मचाते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया पुलिस सूत्रानुसार टेलीफोन सूचना मिली कि छडी दार पाडा मे लडार्इ झगडा हो रहा है। जिस पर थाना से भंवर सिंह सउनि मय जाब्ता के छडीदार पाडा पहुंच गैर सायल राजेन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह हजूरी नि0 छडीदार पाडा जैसलमेर को लडार्इ झगडा करते हुए को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिर0 कर न्यायालय मे पेश किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 26.5.13 को जरिये टेलीफेान सूचना मिली कि नीरज बस स्टेण्ड लडार्इ झगडा हो रहा है जिस पर थाना से भगवान सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा नीरज बस स्टेण्ड पहुंच गैरसायालान हिन्दु सिंह पुत्र तने सिंह राजपूत नि0 करडा, दुर्जन सिंह पुत्र नारायण सिंह राजपूत नि0 संतागर व माधु सिंह पुत्र मान सिंह राजपूत नि0 संतागर थाना खुहडी जैसलमेर को लडार्इ झगडा करते हुए को धारा 151107 सीआरपीसी मे गिर0 कर न्यायालय मे पेश कियें।
शराबी गिरफतार
जैसलमेर नवल सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा प्रताप मैदान से शराब के नशे मे मदहोश होकर लोगो के साथ लडार्इ झगडा कर रहे गैर सायलान छगना राम पुत्र आत्मा राम मेगवाल नि0 तेजपाला व भजना राम पुत्र दाउ राम जाति मेगवाल नि0 तेजपाला थाना मोहनगढ द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाना 60 पुलिस एक्ट की तारीफ मे आने से गिर0 कर न्यायालय मे पेश किये।
जैसलमेर जिले में दो बाल विवाह रोके
पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही
जैसलमेर जिले में दो बाल विवाह रोके
जैसलमेर बाल विवाह के कारण बच्चों के जीवन पडने वाले बुरे प्रभावों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारी को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में आवश्यकतानुसार जाब्ता लगाकर बाल विवाह पर रोककर लगाने के निर्देश दिये गये जिसके तहत पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही द्वारा पुलिस थाना पोकरण के हल्का में 02 बाल विवाह को रोकने में सफल रहे।
जिसमें एक विवाह दिनांक 11.05.2013 को गाव भणियाणा के चैनपुरा ढाणी में नौजी पुत्री श्री गुलाराम जाट उम्र 14 वर्ष जो पांचवी कक्षा तक पढी है जिस की शादी कालूराम पुत्र श्री राणाराम उम्र 16 वर्ष निवासी सितुरडी, पोकरण जो भी पांचवी कक्षा तक ही पडा है के साथ होना सुनिशिचत किया गया था। जिसकी सुचना पर पुलिस थाना पोकरण से गंगाराम उनि यम जाब्ता एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही द्वारा रोका गया गया।
इसी प्रकार दूसरी शादी जो भी पुलिस थाना पोकरण के हल्का में दिनांक 23.05.2013 मिली सूचना कि नाबालिग बालक जगमालराम उम्र 16 साल पुत्र डल्लाराम जाति जाट निवासी बागणियों की ढाणी, चैनपुरा भणियाणा की शादी तुलसी उम्र 14 साल पुत्री ताजाराम गोदारा निवासी सोहु पदंिसह बायतू जिला बाडमेर के साथ सुनिश्चत किया गया था। जिसकी बारात दिनांक 23.05.2013 को शाम 4 बजे गाव भणियाणा से होकर सोहु पदमसिंह बायतु जायेगी। उक्त सुचना पर पुलिस थाना पोकरण से प्रयागसिंह सउनि मय जाब्ता एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही से बाल विवाह रोकने में सफल रहे।
इस प्रकार पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन के सांझा प्रयासों से बाल विवाह रोकने में काम्याबी मिली। पुलिस विभाग एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन आगे भी इसी तरफ सकि्रय रहते हुए सांझा मेलमिलाप से कार्यवाही करते हुए समाज से इस प्रकार की कुप्रथा को जड़ से मिटाने के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहेगे। इसी के साथ-साथ समस्त जिलेवासियों से अपील है कि अगर आपके आपके नजदीक में ऐसी कोर्इ घटना की जानकारी हो तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल मे देवे।
जैसलमेर जिले में दो बाल विवाह रोके
जैसलमेर बाल विवाह के कारण बच्चों के जीवन पडने वाले बुरे प्रभावों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारी को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में आवश्यकतानुसार जाब्ता लगाकर बाल विवाह पर रोककर लगाने के निर्देश दिये गये जिसके तहत पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही द्वारा पुलिस थाना पोकरण के हल्का में 02 बाल विवाह को रोकने में सफल रहे।
जिसमें एक विवाह दिनांक 11.05.2013 को गाव भणियाणा के चैनपुरा ढाणी में नौजी पुत्री श्री गुलाराम जाट उम्र 14 वर्ष जो पांचवी कक्षा तक पढी है जिस की शादी कालूराम पुत्र श्री राणाराम उम्र 16 वर्ष निवासी सितुरडी, पोकरण जो भी पांचवी कक्षा तक ही पडा है के साथ होना सुनिशिचत किया गया था। जिसकी सुचना पर पुलिस थाना पोकरण से गंगाराम उनि यम जाब्ता एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही द्वारा रोका गया गया।
इसी प्रकार दूसरी शादी जो भी पुलिस थाना पोकरण के हल्का में दिनांक 23.05.2013 मिली सूचना कि नाबालिग बालक जगमालराम उम्र 16 साल पुत्र डल्लाराम जाति जाट निवासी बागणियों की ढाणी, चैनपुरा भणियाणा की शादी तुलसी उम्र 14 साल पुत्री ताजाराम गोदारा निवासी सोहु पदंिसह बायतू जिला बाडमेर के साथ सुनिश्चत किया गया था। जिसकी बारात दिनांक 23.05.2013 को शाम 4 बजे गाव भणियाणा से होकर सोहु पदमसिंह बायतु जायेगी। उक्त सुचना पर पुलिस थाना पोकरण से प्रयागसिंह सउनि मय जाब्ता एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन की सांझा कार्यवाही से बाल विवाह रोकने में सफल रहे।
इस प्रकार पुलिस एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन के सांझा प्रयासों से बाल विवाह रोकने में काम्याबी मिली। पुलिस विभाग एवं चार्इल्ड हेल्प लार्इन आगे भी इसी तरफ सकि्रय रहते हुए सांझा मेलमिलाप से कार्यवाही करते हुए समाज से इस प्रकार की कुप्रथा को जड़ से मिटाने के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहेगे। इसी के साथ-साथ समस्त जिलेवासियों से अपील है कि अगर आपके आपके नजदीक में ऐसी कोर्इ घटना की जानकारी हो तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल मे देवे।
बी-एबल द्वारा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित
बी-एबल द्वारा प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित
बाड़मेर- राजस्थान आजीविका कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित तथा बेसिक्स अकादमी फॉर लाईफलोंग एम्प्लोयिबिलिटी लिमिटेड (बी -एबल ) द्वारा संचालित हाउसकीपिंग इन होटल्स एंड गेस्टहाउसेस कोर्स के प्रथम बैच को कोर्स के सफल समापन पर प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया |
इस अवसर पर श्री सी.पी.राजावत ( केयर्न इंडिया), श्री रमन गनपति (जनरल मेनेजर, होटल कलिंगा पैलेस ) , केंद्र प्रभारी भीखदान चारण , ट्रेनर ललित कुमार , सतीश कुमार व छात्र उपस्तिथ थे.इस कार्यक्रम में छात्रों को अतिथियो के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
बतौर मुख्य अतिथि श्री सी.पी.राजावत ने कहा कि युवा शक्ति देश के विकास की सबसे अहम् कड़ी है..प्रक्षिशन द्वारा युवाओ के लिए नए रोजगार का सृजन करना एक महत्वपूर्ण कार्य है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए होटल कलिंगा पैलेस के जनरल मेनेजर श्री रमन गनपति ने कहा की बी-एबल द्वारा ग्रामीण परिवेश से आये इन छात्रो को अच्छी ट्रेनिंग देना व रोजगार दिलवाना वाकई सराहनीय प्रयास है ... उन्होंने बारमेर क्षेत्र में बढ़ते विकास के दौर में होटल लाइन में रोजगार व उन्नंती के अवसरों के बारे में अवगत कराया !
इस अवसर पर बी-एबल के बाड़मेर केंद्र प्रभारी भीखदान चारण ने राजस्थान सरकार की इस महती योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्रों को प्रोत्साहित किया. छात्रो की तरफ से प्रताप सिंह, उगा राम, जेता राम तथा नागजी राम ने प्रशिक्षण के अपने अनुभव को साझा किया बाड़मेर केंद्र प्रभारी भीखदान चारण ने बताया की बी-एबल द्वारा रिटेल सेल्स, हाउसकीपिंग तथा राजमिस्त्री के कोर्स चलाये जाते है, जिनमे छात्रो को निशुल्क रहने व खाने की सुविधा भी प्रदान की जाती है..
सबसे ज्यादा कमाई,सबसे कम खर्चीली केइरा नाइटली
सबसे ज्यादा कमाई,सबसे कम खर्चीली केइरा नाइटली
लास एंजेलिस। अभिनेत्री केइरा नाइटली के बैंक खाते से खुलासा हुआ है कि वह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्रियों में से एक होने के बावजूद ज्यादा खर्चीली नहीं हैं। उन्होंने बीते साल अपने ऊपर ज्यादा खर्च नहीं किया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नाइटली की कम्पनी केसीके बू लिमिटेड ने उनकी फिल्मों व फैशन कम्पनियों के साथ व्यवसायिक अनुबंधों से 15 लाख पाउंड का व्यवसाय किया है।
एक सूत्र के मुताबिक उन्होंने सबसे ज्यादा खर्च 41,000 पाउंड अपनी सुरक्षा पर किया लेकिन इसके अलावा उन्होंने बहुत कम खर्च किया। उनकी यात्राओं पर केवल 4,000 पाउंड खर्च हुए। उन्होंने निजी प्रशिक्षक पर बिल्कुल खर्च नहीं किया जबकि एक साल पहले उन्होंने इस पर तकरीबन 1,000 पाउंड खर्च किए थे। उनका खाता बताता है कि उन्होंने कपड़ों व मेकअप पर बिल्कुल भी पैसा खर्च नहीं किया।
लास एंजेलिस। अभिनेत्री केइरा नाइटली के बैंक खाते से खुलासा हुआ है कि वह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्रियों में से एक होने के बावजूद ज्यादा खर्चीली नहीं हैं। उन्होंने बीते साल अपने ऊपर ज्यादा खर्च नहीं किया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नाइटली की कम्पनी केसीके बू लिमिटेड ने उनकी फिल्मों व फैशन कम्पनियों के साथ व्यवसायिक अनुबंधों से 15 लाख पाउंड का व्यवसाय किया है।
एक सूत्र के मुताबिक उन्होंने सबसे ज्यादा खर्च 41,000 पाउंड अपनी सुरक्षा पर किया लेकिन इसके अलावा उन्होंने बहुत कम खर्च किया। उनकी यात्राओं पर केवल 4,000 पाउंड खर्च हुए। उन्होंने निजी प्रशिक्षक पर बिल्कुल खर्च नहीं किया जबकि एक साल पहले उन्होंने इस पर तकरीबन 1,000 पाउंड खर्च किए थे। उनका खाता बताता है कि उन्होंने कपड़ों व मेकअप पर बिल्कुल भी पैसा खर्च नहीं किया।
बीआरजीएफ में होंगे 47 करोड़ के विकास कार्य
बीआरजीएफ में होंगे 47 करोड़ के विकास कार्य
बाड़मेर, 27 मर्इ। बाड़मेर जिले में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष में 47.05 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर सामान्य वर्ग के लिए 3680.87 लाख, अनुसूचित जाति के लिए 739.92 लाख एवं अनुसूचित जन जाति के लिए 284.21 लाख रूपए विकास कार्यों के लिए व्यय करने का प्रावधान रखा गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि बाड़मेर जिले में वर्ष 2013-14 में 2001 की जनसंख्या के अनुपात में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 47.05 करोड़ आवंटित किए गए है। इसके अनुसार बाड़मेर की करीब 20 लाख में से शहरी 14.54 लाख जनसंख्या के लिए 348.17 लाख एवं ग्रामीण 18.19 लाख जनसंख्या के लिए 4356.83 लाख का प्रावधान निर्माण कार्यों के लिए किया गया है। शहरी क्षेत्र के तहत बाड़मेर नगर परिषद इलाके में 200.15 लाख एवं नगर परिषद बालोतरा के लिए 148.02 लाख निर्माण कार्यों पर खर्च होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में कुल आवंटित राशि 4356.83 लाख में से दस फीसदी राशि 435.68 लाख बाड़मेर जिला परिषद, आठाें पंचायत समितियाें को 15 प्रतिशत राशि 639.90 लाख आवंटित की गर्इ है। शेष ग्रामीण विकास की राशि का 75 प्रतिशत राशि का 3281.25 लाख सभी ग्राम पंचायताें को उनकी जनसंख्या के आधार पर आवंटित कर कार्य योजना तैयार की गर्इ है। इसमें 6778.63 लाख के 3148 कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 6289.98 लाख के 3016 लाख एवं शहरी क्षेत्र में 488.65 लाख के 132 कार्य प्रस्तावित किए गए है। जिसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के लिए 1858.75 लाख के 833 कार्य शामिल है, जो कुल प्रस्तावित राशि का 27.42 प्रतिशत है। उन्हाेंने बताया कि आवंटित राशि का 1.45 गुना प्लान तैयार किया गया है जो जिला आयोजना समिति की 21 मर्इ को हुर्इ बैठक में पारित किया जा चुका है। इसको अंतिम रूप देने के लिए हार्इ पावर कमेटी के पास जयपुर भेजा जाएगा।
गुगरवाल ने बताया कि प्रस्तावित योजना के अनुसार महिला एवं बाल विकास के 287 कार्यों के लिए 823.13 लाख, पशुपालन एवं डेयरी विकास के 7 कार्य 22 लाख, चिकित्सा के 57 कार्य 206.86 लाख, ग्रामीण विकास के 545 कार्य 1687.46 लाख, सार्वजनिक निर्माण के 285 कार्य द946.48 लाख, शिक्षा के 250 कार्य 869.06 लाख, कृषि के 335 कार्य 815.60 लाख, यातायात के 41 कार्य 177.33 लाख, स्वच्छता के 484 कार्य 400.51 लाख, पेयजल के 834 कार्य 756.50 लाख, सहकारिता के 17 कार्य 64.70 लाख, उर्जा के 17 कार्य 9 लाख कुल 3148 कार्यों के लिए 6778.63 लाख का प्रावधान किया गया है।
क्या है योजना का उददेश्य: पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कार्यक्रम का उददेश्य दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्राें में निवास कर रहे ग्रामीणाें के जीवन स्तर को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ करते हुए आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराकर ढ़ाचागत विकास के अंतर को दूर करना है। महिलाआें के संदर्भ में महिला सांस्कृतिक केन्द्र, कशीदाकारी कार्यशाला, पेयजल तथा अनुसूचित जाति एवं जन जाति की बसितयाें में पक्की नाली निर्माण एवं सामुदायिक सभा भवन को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त दूग्ध उत्पादन को बाजार व्यवस्था से जोड़ने, स्वास्थ्य सेवाआें की समुचित व्यवस्था, शिक्षा विशेषकर प्राथमिक शिक्षा, कृषि विकास एवं स्वच्छता को योजना में पर्याप्त महत्व दिया गया है।
जिला परिषद की बैठक आज
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि बाड़मेर जिले में वर्ष 2013-14 में 2001 की जनसंख्या के अनुपात में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 47.05 करोड़ आवंटित किए गए है। इसके अनुसार बाड़मेर की करीब 20 लाख में से शहरी 14.54 लाख जनसंख्या के लिए 348.17 लाख एवं ग्रामीण 18.19 लाख जनसंख्या के लिए 4356.83 लाख का प्रावधान निर्माण कार्यों के लिए किया गया है। शहरी क्षेत्र के तहत बाड़मेर नगर परिषद इलाके में 200.15 लाख एवं नगर परिषद बालोतरा के लिए 148.02 लाख निर्माण कार्यों पर खर्च होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में कुल आवंटित राशि 4356.83 लाख में से दस फीसदी राशि 435.68 लाख बाड़मेर जिला परिषद, आठाें पंचायत समितियाें को 15 प्रतिशत राशि 639.90 लाख आवंटित की गर्इ है। शेष ग्रामीण विकास की राशि का 75 प्रतिशत राशि का 3281.25 लाख सभी ग्राम पंचायताें को उनकी जनसंख्या के आधार पर आवंटित कर कार्य योजना तैयार की गर्इ है। इसमें 6778.63 लाख के 3148 कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 6289.98 लाख के 3016 लाख एवं शहरी क्षेत्र में 488.65 लाख के 132 कार्य प्रस्तावित किए गए है। जिसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के लिए 1858.75 लाख के 833 कार्य शामिल है, जो कुल प्रस्तावित राशि का 27.42 प्रतिशत है। उन्हाेंने बताया कि आवंटित राशि का 1.45 गुना प्लान तैयार किया गया है जो जिला आयोजना समिति की 21 मर्इ को हुर्इ बैठक में पारित किया जा चुका है। इसको अंतिम रूप देने के लिए हार्इ पावर कमेटी के पास जयपुर भेजा जाएगा।
गुगरवाल ने बताया कि प्रस्तावित योजना के अनुसार महिला एवं बाल विकास के 287 कार्यों के लिए 823.13 लाख, पशुपालन एवं डेयरी विकास के 7 कार्य 22 लाख, चिकित्सा के 57 कार्य 206.86 लाख, ग्रामीण विकास के 545 कार्य 1687.46 लाख, सार्वजनिक निर्माण के 285 कार्य द946.48 लाख, शिक्षा के 250 कार्य 869.06 लाख, कृषि के 335 कार्य 815.60 लाख, यातायात के 41 कार्य 177.33 लाख, स्वच्छता के 484 कार्य 400.51 लाख, पेयजल के 834 कार्य 756.50 लाख, सहकारिता के 17 कार्य 64.70 लाख, उर्जा के 17 कार्य 9 लाख कुल 3148 कार्यों के लिए 6778.63 लाख का प्रावधान किया गया है।
क्या है योजना का उददेश्य: पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कार्यक्रम का उददेश्य दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्राें में निवास कर रहे ग्रामीणाें के जीवन स्तर को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ करते हुए आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराकर ढ़ाचागत विकास के अंतर को दूर करना है। महिलाआें के संदर्भ में महिला सांस्कृतिक केन्द्र, कशीदाकारी कार्यशाला, पेयजल तथा अनुसूचित जाति एवं जन जाति की बसितयाें में पक्की नाली निर्माण एवं सामुदायिक सभा भवन को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त दूग्ध उत्पादन को बाजार व्यवस्था से जोड़ने, स्वास्थ्य सेवाआें की समुचित व्यवस्था, शिक्षा विशेषकर प्राथमिक शिक्षा, कृषि विकास एवं स्वच्छता को योजना में पर्याप्त महत्व दिया गया है।
जिला परिषद की बैठक आज
बाड़मेर। बाड़मेर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 28 मर्इ को दोपहर 12.15 बजे रखी गर्इ है। इस दौरान मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की वर्ष 2013-14 की हुडको ऋण किश्त प्राप्त करने की स्वीकृति अनुमोदन के साथ विभिन्न मुददाें पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि जिला प्रमुख गफूर अहमद की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की वर्ष 2013-14 की हुडको ऋण किश्त प्राप्त करने की स्वीकृति अनुमोदन, पेयजल,विधुत, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाआें की सिथति पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के अलावा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआें की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि जिला प्रमुख गफूर अहमद की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की वर्ष 2013-14 की हुडको ऋण किश्त प्राप्त करने की स्वीकृति अनुमोदन, पेयजल,विधुत, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाआें की सिथति पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के अलावा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआें की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
कनिष्ठ लिपिक भर्ती के दस्तावेजाें का सत्यापन करेगी ग्यारह टीमें
कनिष्ठ लिपिक भर्ती के दस्तावेजाें का सत्यापन करेगी ग्यारह टीमें
-बाड़मेर जिले में कनिष्ठ लिपिक भर्ती के अभ्यर्थियों के दस्तावेजाें का तीन दिन तक होगा सत्यापन।
बाड़मेर, 27 मर्इ। बाड़मेर जिले में कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के वर्गवार ढार्इ गुना अभ्यर्थियाें के विस्तृत आवेदन पत्र प्राप्त कर मूल दस्तावेजाें से सत्यापन के लिए ग्यारह दल गठित किए गए हैं। इन दलाें में शामिल अधिकारियाें एवं कार्मिकाें को 29 से 31 मर्इ तक भगवान महावीर टाउन हाल में उपसिथत होकर आवंटित अभ्यर्थियाें के दस्तावेजाें का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलेक्टर भानू प्रकाष एटूरू ने बताया कि 29 से 31 मर्इ तक सुबह 9 बजे से भगवान महावीर टाउन हाल में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी उपसिथत होकर दस्तावेजाें का सत्यापन करवा सकते है। कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 के विज्ञापित पदों के वर्गवार ढ़ार्इ गुना अभ्यर्थियों का पैनल फार डोक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन मय विस्तृत निर्देश विभागीय वेवसाइटूूूण्मगंउचतंरण्तंरेंजींदण्हवअण्पद एवंूूूण्इंतउमतण्दपबण्पद पर अपलोड करवा दिया गया है। उन्हाेंने बताया कि 29 मर्इ को अनारक्षित (सामान्य वर्ग) वर्ग के सभी पुरूष अभ्यर्थी (अनारक्षित वर्ग के पैनल फार डोक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन में शामिल व्ठब्ध्ैठब्ध्ैब्ध्ैज् वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों सहित) एवं 30 मर्इ को पैनल फार डोक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन में शामिल सभी वर्गो की सभी महिला अभ्यर्थी तथा 31 मर्इ को व्ठब्ध्ैठब्ध्ैब्ध्ैज् वर्गो के पैनल फार डोक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन में शामिल सभी पुरूष अभ्यर्थी के दस्तावेजाें का सत्यापन किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि अभ्यर्थियाें को इन वेबसार्इटस पर अपना नाम अवलोकन करने के बाद निर्धारित कार्यक्रमतिथि अनुसार विस्तृत आवेदन पत्र, मूल दस्तावेज एवं आनलाइन आवेदन पत्र की प्रति के साथ व्यकितश: भगवान महावीर टाउन हाल बाड़मेर में उपसिथत होना होगा। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी अभ्यर्थी के दस्तावेज सत्यापन नहीं किये जायेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बधित अभ्यर्थी की होगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि दस्तावेजाें के सत्यापन के लिए दल संख्या 1 में प्रभारी राउमावि गांधी चौक,बाड़मेर के प्रधानाचार्य राजेन्द्रमल सुराणा एवं सदस्य सहायक अभियंता तेजसिंह, लेखाकार जिला परिषद देवपाल मीणा, दल संख्या 2 में प्रभारी एडीर्इर्इओ शिक्षा विभाग माध्यमिक विशनाराम, सदस्य सहायक अभियंता हनुमानराम, लेखाकार डाइट हिमांशु को बनाया गया है। इसी तरह दल संख्या 3 में प्रभारी सिणधरी बीर्इर्इओ देवाराम चौधरी, सदस्य कनिष्ठ अभियंता ताराचंद, वरिष्ठ लिपिक बीर्इर्इओ चौहटन हिम्मतसिंह, दल संख्या 4 में प्रभारी चौहटन बीर्इर्इओ लक्ष्मण सोलंकी एवं सदस्य सहायक अभियंता प.स.बायतू गोरधनसिंह, सहायक लेखाधिकारी जगदीश खींची, दल संख्या 5 में प्रभारी राउमावि राणीगांव के प्रधानाचार्य वेदव्यास शर्मा एवं सदस्य कनिष्ठ अभियंता पंचायत समिति बाड़मेर विवेक गुप्ता, कर सहायक लव कुमार सोनी, दल संख्या 6 में प्रभारी राउमावि जसार्इ के प्रधानाचार्य रामाराम बामनिया एवं सदस्य सिवाना पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता सोहनलाल जांगिड़, सूचना सहायक जीपीएफ जगदीश चौधरी, दल संख्या 7 में प्रभारी रामावि बेरीवाला तला प्रधानाध्यापक चिंतामणदास सोनी, सदस्य पं.स. सिणधरी के सहायक अभियंता सुमेरसिंह एवं लेखाकार प्रारंभिक शिक्षा मदनलाल शर्मा, दल संख्या 8 में प्रभारी एबीर्इर्इओ अंबालाल खत्री सदस्य पंचायत समिति बायतू के कनिष्ठ अभियंता नरेन्द्र शर्मा एवं वरिष्ठ लिपिक बस्तीराम सोनी शामिल है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि दल संख्या 9 में प्रभारी एबीर्इर्इओ प्रारंभिक शिक्षा भीमाराम चौधरी,सदस्य बालोतरा पंचायत समिति के सहायक अभियंता पी.सी.सुराणा, कार्यालय सहायक घनश्याम शर्मा, दल संख्या 10 में जिला शिक्षा अधिकारी शै.प्र.अ. डा.लक्ष्मीनारायण जोशी,सदस्य सहायक अभियंता चौहटन प.स. भारमलराम, वरिष्ठ लिपिक चंदनसिंह को शामिल किया गया है। दल संख्या 11 में प्रभारी बीर्इर्इओ कमलसिंह, कनिष्ठ लिपिक भगवानदास शामिल है। दल संख्या 11 तीनाें दिन सभी विशेष योग्यजन नि:शक्तजन, सभी उत्कृष्ठ खिलाड़ी एवं सभी भूतपूर्व सैनिकाें के दस्तावेजाें का सत्यापन करेगा। इसके अलावा आरक्षित दल में सहायक अभियंता जिला परिषद रामलाल हुडा, व्याख्याता पूनमचंद खत्री, एपीओ एलआर भगवानसिंह एवं सदस्य कनिष्ठ अभियंता सी.पी.माथुर, भंवरलाल सोलंकी, लेखाकार भंवरलाल, कनिष्ठ अभियंता रघुनाथ विश्नोर्इ, कनिष्ठ लेखाकार अशोक विश्नोर्इ, मघाराम हाथला, दिनेश खत्री को शामिल किया गया है।
प्रशिक्षण 28 को: कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 भर्ती के संबंध में 28 मर्इ को 11 बजे जिला परिषद कार्यालय में काउसलिंग संबंधित प्रशिक्षण रखा गया है। काउसलिंग के लिए नियुक्त सभी अधिकारियाें एवं कर्मचारियाें को इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपसिथत होने के निर्देश दिए गए हैं।
कनिष्ठ लिपिक भर्ती दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 27 मर्इ। कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के अभ्यर्थियाें के दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि भगवान महावीर टाउन हाल में 29 मर्इ को अनारक्षित (सामान्य वर्ग) वर्ग के सभी पुरूष अभ्यर्थी (अनारक्षित वर्ग के पैनल फार डोक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन में शामिल व्ठब्ध्ैठब्ध्ैब्ध्ैज् वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों सहित) के दस्तावेजाें का सत्यापन किया जाएगा। इसके तहत दल संख्या 1 के पास काउंसलिंग सूची की क्रम संख्या 01 से 67, दल संख्या 2 के पास क्रम संख्या 68 से 140, दल संख्या 3 के पास 141 से 214, दल संख्या 4 के पास क्रम संख्या 215 से 288, दल संख्या 5 क्रम संख्या 289 से 357, दल संख्या 6 के पास क्रम संख्या 358 से 431,दल संख्या 7 के पास 432 से 506, दल संख्या 8 के पास 507 से 577, दल संख्या 9 के पास 578 से 654, दल संख्या 10 के पास क्रम संख्या 655 से 717 के दस्तावेजाें का सत्यापन करेंगे। इसी तरह दल संख्या 11 सभी विशेष योग्यजन निशक्तजन की क्रम संख्या 1 से 60, सभी उत्कृष्ट खिलाड़ी के 01 से 39 एवं भूतपूर्व सैनिकाें की क्रम संख्या 01 से 147 के दस्तावेजाें का सत्यापन करेंगे।
कनिष्ठ लिपिक भर्ती के अभ्यर्थियों को लाने होंगे विभिन्न दस्तावेज
बाड़मेर, 27 मर्इ। कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 में ढार्इ गुना अभ्यर्थियाें को दस्तावेज सत्यापन के दौरान विभिन्न प्रकार के मूल दस्तावेजाें के साथ आवश्यक प्रमाण पत्र बनवाकर लाने होंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि अभ्यर्थियाें को दस्तावेज सत्यापन के दौरान आन लाइन किए गए आवेदन की आर्इडी संख्या, परीक्षा शुल्क जमा कराने की रसीद की प्रति, आन लाइन किए गए आवेदन की मूल प्रति, जन्म तिथि के लिए सैकंडरी परीक्षा का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र सैकंडरी, सीनियर सैकंडरी, स्नातक, अधिस्नातक, कंप्यूटर प्रमाण पत्रडिग्री मूल प्रति, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, संतान संबंधी घोषणा पत्र, विधवाविवाह विछिन्न प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, भारत के संविधान का शपथ प्रमाण पत्र, दो उत्तरदायी व्यकितयाें के चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र संलग्न कर प्रस्तुत करने होंगे। विवाह संबंधित प्रमाण पत्र, संतान संबंधी घोषणा पत्र एव ंदहेज संबंधित घोषणा पत्र 10 रूपए के नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पर प्रस्तुत करने होंगे।
बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की अपराध खबरें
बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की अपराध खबरें
अवेध शराब बरामद
बाड़मेर नरपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा मोजा गांगरीया में मुलजिम हुकमसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि. अभे का पार के कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स 142 पव्वे सादा देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
विभिन मुकदमें दर्ज
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के विभिन थानों में अलग अलग कई तरह के मुकदमे दर्ज हुए ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार सगताराम पुत्र पपीयाराम भील नि. जूना पतरासर ने मुलजिम लूणाराम पुत्र जुगताराम भील नि. जूना पतरासर वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के भार्इ हरीषंकर का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
अवेध शराब बरामद
बाड़मेर नरपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा मोजा गांगरीया में मुलजिम हुकमसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि. अभे का पार के कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स 142 पव्वे सादा देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
विभिन मुकदमें दर्ज
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के विभिन थानों में अलग अलग कई तरह के मुकदमे दर्ज हुए ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार सगताराम पुत्र पपीयाराम भील नि. जूना पतरासर ने मुलजिम लूणाराम पुत्र जुगताराम भील नि. जूना पतरासर वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के भार्इ हरीषंकर का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह श्रीमति चम्पादेवी नि. भादरेस ने मुलजिम चुनाराम पुत्र धनाराम जाट नि. भादरेस के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के पति का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इधर नरेषकुमार पुत्र भंवरलाल ओसवाल नि. बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की मोटर सार्इकल नम्बर आरजे 04 एसडी 0896 को चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
वहीं मोहनलाल पुत्र चतराराम चौधरी नि. असाडा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की मोटर सार्इकल नम्बर आरजे 04 एसबी 6140 को चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
वहीं मोहनलाल पुत्र चतराराम चौधरी नि. असाडा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की मोटर सार्इकल नम्बर आरजे 04 एसबी 6140 को चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
ऐ एन एम् की लापरवाही से प्रसूता की मौत ,मुक़दमा दर्ज
ऐ एन एम् की लापरवाही से प्रसूता की मौत ,मुक़दमा दर्ज
बाड़मेर जिले के बायतु थाना में चुतराराम पुत्र बूलाराम मेगवाल नि. कानोड़ ने मुलजिम भंवरीदेवी हाल एएनएम, सीएचसी कानोड़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पुत्र वधु की डिलेवरी के दौरान समय पर सही र्इलाज नही करना जिससे मुस्तगीस की पुत्रवधु की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर जिले के बायतु थाना में चुतराराम पुत्र बूलाराम मेगवाल नि. कानोड़ ने मुलजिम भंवरीदेवी हाल एएनएम, सीएचसी कानोड़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पुत्र वधु की डिलेवरी के दौरान समय पर सही र्इलाज नही करना जिससे मुस्तगीस की पुत्रवधु की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मृत मां ने जन्मी बच्ची,फिर खुद जिंदा
मृत मां ने जन्मी बच्ची,फिर खुद जिंदा
ह्यूस्टन। इस बात पर जल्दी से यकीन करना मुश्किल है कि मरी हुई मां ने बच्ची को जन्म दिया हो और डिलीवरी के बाद खुद मां जिंदा हो गई हो। मगर अमरीका में यह सब हकीकत में घटित हुआ।
हुआ यूं था कि मिसूरी सिटी के एलकिंस स्कूल की एक अध्यापिका एरिका निगरेली क्लास मे पढ़ाते हुए अचानक बेहोश हो गई। स्कूल प्रशासन ने उन्हें शीघ्र अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि एरिका के 36 हफ्तों का गर्भ है।
गर्भवती एरिका की पोस्टमार्टम के दौरान डिलीवरी कराई गई। डॉक्टरों के अनुसार ऎसा इसलिए किया गया कि एरिका तकनीकी तौर पर मृत थी। एरिका ने सामान्य रूप से बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम एलायना रखा गया। बच्ची के जन्म के कुछ देर बाद डॉक्टरों ने पाया कि एरिका की दिल की धड़कनें शुरू हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि इसे कुदरत का करिश्मा या चमत्कार ही कह सकते हैं, जो एरिका इस दुनिया मे वापस लौट आई।
छत्तीस वर्षीय एरिका कहती हैं कि यह कुदरत का चमत्कार ही है कि मैं मर कर फिर से जिंदा हो गई और अब सामान्य जीवन जी रही हूं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एलयाना भी ठीक है।
ह्यूस्टन। इस बात पर जल्दी से यकीन करना मुश्किल है कि मरी हुई मां ने बच्ची को जन्म दिया हो और डिलीवरी के बाद खुद मां जिंदा हो गई हो। मगर अमरीका में यह सब हकीकत में घटित हुआ।
हुआ यूं था कि मिसूरी सिटी के एलकिंस स्कूल की एक अध्यापिका एरिका निगरेली क्लास मे पढ़ाते हुए अचानक बेहोश हो गई। स्कूल प्रशासन ने उन्हें शीघ्र अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि एरिका के 36 हफ्तों का गर्भ है।
गर्भवती एरिका की पोस्टमार्टम के दौरान डिलीवरी कराई गई। डॉक्टरों के अनुसार ऎसा इसलिए किया गया कि एरिका तकनीकी तौर पर मृत थी। एरिका ने सामान्य रूप से बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम एलायना रखा गया। बच्ची के जन्म के कुछ देर बाद डॉक्टरों ने पाया कि एरिका की दिल की धड़कनें शुरू हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि इसे कुदरत का करिश्मा या चमत्कार ही कह सकते हैं, जो एरिका इस दुनिया मे वापस लौट आई।
छत्तीस वर्षीय एरिका कहती हैं कि यह कुदरत का चमत्कार ही है कि मैं मर कर फिर से जिंदा हो गई और अब सामान्य जीवन जी रही हूं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एलयाना भी ठीक है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)