सोमवार, 27 मई 2013

ऐ एन एम् की लापरवाही से प्रसूता की मौत ,मुक़दमा दर्ज

ऐ एन एम् की लापरवाही से प्रसूता की मौत ,मुक़दमा दर्ज


बाड़मेर जिले के बायतु थाना में चुतराराम पुत्र बूलाराम मेगवाल नि. कानोड़ ने मुलजिम भंवरीदेवी हाल एएनएम, सीएचसी कानोड़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पुत्र वधु की डिलेवरी के दौरान समय पर सही र्इलाज नही करना जिससे मुस्तगीस की पुत्रवधु की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें