मृत मां ने जन्मी बच्ची,फिर खुद जिंदा
ह्यूस्टन। इस बात पर जल्दी से यकीन करना मुश्किल है कि मरी हुई मां ने बच्ची को जन्म दिया हो और डिलीवरी के बाद खुद मां जिंदा हो गई हो। मगर अमरीका में यह सब हकीकत में घटित हुआ।
हुआ यूं था कि मिसूरी सिटी के एलकिंस स्कूल की एक अध्यापिका एरिका निगरेली क्लास मे पढ़ाते हुए अचानक बेहोश हो गई। स्कूल प्रशासन ने उन्हें शीघ्र अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि एरिका के 36 हफ्तों का गर्भ है।
गर्भवती एरिका की पोस्टमार्टम के दौरान डिलीवरी कराई गई। डॉक्टरों के अनुसार ऎसा इसलिए किया गया कि एरिका तकनीकी तौर पर मृत थी। एरिका ने सामान्य रूप से बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम एलायना रखा गया। बच्ची के जन्म के कुछ देर बाद डॉक्टरों ने पाया कि एरिका की दिल की धड़कनें शुरू हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि इसे कुदरत का करिश्मा या चमत्कार ही कह सकते हैं, जो एरिका इस दुनिया मे वापस लौट आई।
छत्तीस वर्षीय एरिका कहती हैं कि यह कुदरत का चमत्कार ही है कि मैं मर कर फिर से जिंदा हो गई और अब सामान्य जीवन जी रही हूं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एलयाना भी ठीक है।
ह्यूस्टन। इस बात पर जल्दी से यकीन करना मुश्किल है कि मरी हुई मां ने बच्ची को जन्म दिया हो और डिलीवरी के बाद खुद मां जिंदा हो गई हो। मगर अमरीका में यह सब हकीकत में घटित हुआ।
हुआ यूं था कि मिसूरी सिटी के एलकिंस स्कूल की एक अध्यापिका एरिका निगरेली क्लास मे पढ़ाते हुए अचानक बेहोश हो गई। स्कूल प्रशासन ने उन्हें शीघ्र अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि एरिका के 36 हफ्तों का गर्भ है।
गर्भवती एरिका की पोस्टमार्टम के दौरान डिलीवरी कराई गई। डॉक्टरों के अनुसार ऎसा इसलिए किया गया कि एरिका तकनीकी तौर पर मृत थी। एरिका ने सामान्य रूप से बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम एलायना रखा गया। बच्ची के जन्म के कुछ देर बाद डॉक्टरों ने पाया कि एरिका की दिल की धड़कनें शुरू हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि इसे कुदरत का करिश्मा या चमत्कार ही कह सकते हैं, जो एरिका इस दुनिया मे वापस लौट आई।
छत्तीस वर्षीय एरिका कहती हैं कि यह कुदरत का चमत्कार ही है कि मैं मर कर फिर से जिंदा हो गई और अब सामान्य जीवन जी रही हूं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एलयाना भी ठीक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें