सोमवार, 27 मई 2013

रिलायंस मोबाइल के मैसेज ने पति-पत्नी में कराया झगडा !

रिलायंस मोबाइल के मैसेज ने पति-पत्नी में कराया झगडा !


Girl on Phone.jpg

इमरान जहीर 

मुरादाबाद : जी हाँ चौकिये मत ये खबर सोलह आने सच है कि रिलायंस की मोबाइल कंपनी ने मुरादाबाद के एक हँसते खेलते परिवार में झगडा करवा दिया| हुआ यूँ की २५ मई की शाम वसीम(बदला हुआ नाम) रोज़ की तरह अपने घर पंहुचा और फ्रेश होने के लिए बाथरूम में चला गया, उसके जाते ही उसके रिलायंस मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमे लिखा था "आज घर पर कोई नहीं है, मुझे कॉल करो जल्दी- प्रिया" इस मैसेज को उसकी पत्नी ने पढ़ लिया और वो आग बबूला हो गई| पति के बाहर आने के बाद वो उस पर बरस पड़ी,और सवालों की झड़ी लगा दिया की कितनी लड़कियों के साथ चक्कर चल रहा है आपका? ये प्रिया कौन है ? वसीम ने कहा की माजरा क्या है क्यों इतना भड़क रही हो ? पत्नी ने फ़ौरन मोबाइल उसके हाथ में दिया और कहा की ये किस प्रिया का मैसेज है जो आपसे कॉल करने के लिए कह रही है|


पति वसीम ज़रा देर में पूरा माजरा समझ चूका था दरअसल ये मैसेज किसी लड़की ने नहीं भेजा था बल्कि किसी कम्पनी का एक विज्ञापन था जिसमे लड़कियों से बात कर एन्जॉय करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था| बता दे की इस विज्ञापन में दिए गए नंबर पर बात करने के बदले उपभोगताओं से मोटी रकम वसूल की जाती है| बहरहाल पति के बहुत समझाने के बाद पत्नी भी पूरा माजरा समझ चुकी थी | वसीम ने दुबारा ऐसा न हो उसने फ़ौरन अपने मोबाइल पर डू नॉट डिस्टर्ब के लिए आवेदन कर दिया |

सिर्फ दो बच्चे पैदा कर सकेंगे मुस्लिम

सिर्फ दो बच्चे पैदा कर सकेंगे मुस्लिम

यांगून। म्यांमार की सरकार ने राखिने प्रांत में लगभग एक साल पहले बहुसंख्यक राखिने बौद्धों और अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुस्लिमों के बीच शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा से निपटने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। हालांकि म्यांमार को अपने इस तरीके के लिए विश्वमंच पर आलोचनाओं का सामना कर पड़ रहा है।

म्यांमार सरकार ने देश के पश्चिमी प्रांत राखिने में अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुस्लिम समुदाय के लोगों पर पाबंदी लगाई है कि वे दो से अधिक बच्चों को जन्म नहीं दे सकते हैं। रखिने प्रांत के प्रवक्ता विन माइयंग के अनुसार सरकार ने सांप्रदायिक हिंसा की वजह जानने के लिए एक आयोग का गठन किया था। इस आयोग ने अल्पसंख्यक मुस्लिमों की आबादी को सांप्रदायिक हिंसा की एक वजह बताया। माइयंग के मुताबिक सरकार ने मुस्लिमों की आबादी पर नियंत्रण रखने के लिए यह पाबंदी लगाई है।

माइयंग ने कहा कि यहां राखिने बौद्धों के मुकाबले रोहिंग्या मुस्लिमों की आबादी 10 गुणा अधिक दर से बढ़ रही है। मुस्लिमों की घनी आबादी इस तनाव की मुख्य वजह में से एक है। इसके साथ ही म्यांमार सरकार मुस्लिमों में प्रचलित बहुविवाह की प्रथा पर भी पाबंदी लगाने के लिए तैयार है। यह पाबंदी बांग्लादेश की सीमा से लगे राखिने प्रांत के उन दो शहरों बुथीडग और माउनडा में लागू है जहां मुस्लिमों की आबादी सबसे अधिक है।

इन दो शहरों में लगभग 95 प्रतिशत मुस्लिम आबादी बसती है। म्यांमार अपने इस कदम से संभवत दुनिया का ऎसा पहला देश बन गया है जहां धर्म के आधार पर इस तरह क ी पाबंदी लगाई गई है। चीन में भी ऎसी नीति है लेकिन वहां इसे किसी खास समुदाय या वर्ग पर लागू नहीं किया गया है।

म्यांमार में रांहिग्या मुस्लिमों पर एक सप्ताह पहले ही यह पाबंदी लग गई है। उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पहले बहुसंख्यक बौद्धों ने यहां मुस्लिमों के कई घरों में आग लगा दी थी और मुस्लिमों ने मठों पर हमला कर दिया था जिससे यह हिंसा और भड़क गई। इस सांप्रदायिक हिंसा के कारण अब लगभग एक लाख 25 हजार लोग विस्थापित हो गए, विस्थापितों में अधिकतर मुस्लिम हैं।

परिजन गए शादी में,घर में बेटी से गैंगरेप

परिजन गए शादी में,घर में बेटी से गैंगरेप

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन नगर कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों ने घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि जालौन कोतवाली इलाके के अमखेडा गांव में रामजी व दशरथ नामक दो युवकों ने बीती रात पड़ोस में रहने वाली 14 साल की लड़की के घर में घुसकर बलात्कार किया। घटना के समय लड़की के माता-पिता समेत परिवार वाले एक विवाह समारोह में गए हुए थे।

इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पीडित लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

कांट्रेक्ट साइन,बस 30 दिन की बीबी!

कांट्रेक्ट साइन,बस 30 दिन की बीबी!

हैदराबाद। "दुल्हन एक रात की" फिल्म का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन अब 30 दिन की दुल्हन के एक हकीकत वाकया इस फिल्म से कहीं अधिक चर्चित हो रहा है। यह वाकया नवाबों की नगरी हैदराबाद शहर का है। यूं तो यह शहर अपनी ऎतिहासिक धरोहरों और तहजीब के लिए विख्यात है, लेकिन इन दिनों यह शहर कॉन्ट्रेक्ट मैरिज के केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब यहां कि एक सोहले साल की लड़की ने पुलिस में शिकायत की कि उसके माता-पिता ने उसकी जबरन कॉन्टेक्ट मैरिज करवाई है।

सोलह साल की एक लड़की ने पुलिस में शिकायत की कि उसके मां-बाप ने उसकी कॉन्ट्रेक्ट मैरिज सूडान के 44 वर्षीय नागरिक उसामा इब्राहिम मुहम्मद से करवाई है और अब उसके साथ होटल में जाने के लिए दबाव डाल रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्होंने काजी बशीरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है जिसने नाबालिक लड़की का निकाह पढ़वाया और निकाह के वक्त ही तलाकनामा भी तैयार कर दिया। इस निकाह का मतलब है कि लड़की केवल 30 दिन के लिए ही उसामा इब्राहिम मुहम्मद की पत्नी बन सकती है।

पुलिस के मुताबिक यह कॉन्टेक्ट मैरिज कानूनी रूप और इस्लामी शरीयत दोनों के खिलाफ थी। इस सिलसिले में पुलिस ने मुमताज बेगम नाम की एक महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है जो हैदराबाद की गरीब मुस्लिम लड़कियों का विदेशी नागरिकों खासकर सूडानियों के साथ कॉन्टेक्ट मैरिज करवाते रहते थे। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद लड़की के मां-बाप यूसुफ और अयशा लापता हैं, पुलिस उन दोनों की तलाश कर रही है।

इस मामले में हैदराबाद के पुराने शहर के इलाके में काम करने वाले एक एनजीओ कंफेडरेशन और वॉलंटरी एसोसिएशन के निदेशक मजहर हुसैन का कहना है कि यह समस्या सालों पुरानी है, लेकिन जब से महिलाओं और युवा लड़कियों में अपने अधिकारों को लेकर जागरूकता आई है और वे खुलकर सामने आने की हिम्मत करने लगी तब से ऎसी घटनाओं का खुलासा होने लगा है।

पुलिस के मुताबिक पीडित लड़की उस समय अपने घर से भागकर नजदीकी थाने पहुंची जब उसके घर वाले उस सूडानी नागरिक उसामा इब्राहिम मुहम्मद के साथ उसे होटल जाने के लिए दबाव डाल रहे थे। पुलिस का कहना है कि यह एक गंभीर समस्या है और हर महीने कम से कम 15 कॉन्टेक्ट मैरिज होती हैं। ऎसी शादी करने वालों में सूडान के लोग ज्यादा हैं।

आईपीएल को सचिन ने कहा अलविदा

आईपीएल को सचिन ने कहा अलविदा

कोलकाता। लगातार चार साल तक मुम्बई इंडियंस की कमान सम्भालने वाले सचिन तेंदुलकर ने रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपनी टीम की पहली खिताबी जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास की घोषणा कर दी। सचिन चोट के कारण पहले क्वालीफायर, दूसरे क्वालीफायर और फाइनल में नहीं खेल सके थे।

आईपीएल का छठा संस्करण सचिन के लिए रनों के लिहाज से यादगार नहीं रहा लेकिन मुम्बई इंडियंस टीम का अभिन्न सदस्य होने के नाते वह इस संस्करण को कभी नहीं भुला पाएंगे क्योंकि उम्र के 40वें पड़ाव में उनके युवा साथियों ने उन्हें एक शानदार तोहफा दिया।

सचिन ने कहा कि वह चैम्पियंस लीग में खेलेंगे या नहीं, यह साफ नहीं है। सचिन ने आईपीएल में अपना अंतिम मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था और अपनी टीम के लिए विजयी छक्का लगाया था लेकिन इस प्रक्रिया में वह चोटिल हो गए थे। रिटायर्ड हर्ट होने के बाद सचिन फिर आईपीएल-6 में नहीं खेल सके।

सचिन ने मुम्बई इंडियंस को मिली खिताबी जीत के तुरंत बाद एक साक्षात्कार में कहा कि यह मेरा अंतिम आईपीएल था। मेरे लिए यह सत्र शानदार रहा है। मुझे लगता है कि हमारा तीसरा आईपीएल सत्र इस सत्र के बाद दूसरा सबसे बेहतरीन था। मैं समझता हूं कि आईपीएल में खेलना बंद करने का यह सही समय है। अब मैं 40 का हो चुका हूं और मुझे इस सच्चाई को स्वीकार करना होगा। सचिन ने मुम्बई इंडियंस के लिए 78 आईपीएल मैचों में 2334 रन बनाए। इसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।

सचिन के लिए इतिहास ने खुद को दोहराया

सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के लिए इतिहास ने एक बार फिर से खुद को दोहराया। मुम्बई इंडियंस टीम ने रविवार को जैसे ही आईपीएल खिताब जीता, युवा खिलाडियों ने सचिन को कंधे पर बैठाकर ईडन गार्डन्स स्टेडियम के चक्कर लगाए। इसी तरह का नजारा दो साल पहले वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिला था।

वर्ष 2011 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 28 साल के बाद आईसीसी विश्व कप (50 ओवर) का खिताब जीता था, तब टीम के कई सदस्यों ने सचिन को कंधे पर बैठाकर स्टेडियम के चक्कर लगाए थे और अब जबकि मुम्बई इंडियंस ने छठे प्रयास में आईपीएल खिताब जीता, तब भी उनके युवा साथियों ने इसी तरह से उनका सम्मान किया।

सचिन के लिए वक्त ईडन में थम गया था। वह फाइनल में भले ही नहीं खेले लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी की तरह बदलते हालात के साथ-साथ उनके चेहरे के हावभाव बदलते रहे। वह पूरे मैच के दौरान उतने ही सक्रिय नजर आए, जितने की अंतिम-एकादश में शामिल खिलाड़ी थे। सचिन चोट के कारण क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और फइनल में नहीं खेल सके। लगभग 10 दिन पहले सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए लीग मैच के दौरान सचिन रिटायर्ड हर्ट हो गए और उसके बाद उन्होंने आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला।

20 साल में भरी रिकार्डों की झोली

सचिन ने अपने 20 साल से भी लम्बे करियर में सब कुछ हासिल किया। अनेकों रिकार्ड अपने नाम कर चुके सचिन के सक्रिय रहते हुए भारतीय और उनकी क्लब टीमों ने ट्वेंटी-20 विश्व कप (वह हालांकि टीम के सदस्य नहीं थे), 50 ओवर विश्व कप, आईपीएल खिताब और टेस्ट वरीयता क्रम में पहला स्थान हासिल किया। इस तरह दो साल पहले तक खिताबों से सूखी सचिन की झोली अब पूरी तरह भर चुकी है। यही सोचकर सचिन ने घोषणा की कि वह अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे।

टी-20 को पहले ही बाय-बाय

सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट खेला ही नहीं। उनके नाम सिर्फ एक मैच दर्ज है लेकिन आईपीएल ने सचिन को लगातार दो महीनों तक खेलते हुए खुद को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के लिए फिट रहने का मौका दिया। वह एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं और पेशेवर ट्वेंटी-20 लीग भी छोड़ दिया। अब वह सिर्फ टेस्ट मैचों में भारत के लिए खेलते दिखेंगे। इसका मतलब यह है कि अब क्रिकेट प्रेमियों को सचिन को खेलते देखने के बहुत कम मौके मिलेंगे।

एसएमएस स्टेडियम फिर पुरस्कृत

गुलाबीनगर के एसएमएस स्टेडियम को फिर आईपीएल के सर्वश्रेष मैदानों मे चुना गया है। राजस्थान के अलावा मुम्बई को भी सर्वश्रेष मैदानों के लिए पुरस्कृत किया गया है। मेजबान राजस्थान रॉयल्स टीम जयपुर मे आईपीएल-6 आठों मुकाबले जीते थे।

पाक की मुस्लिम लेज्बीअन ने रचाई शादी

पाक की मुस्लिम लेज्बीअन ने रचाई शादी

लंदन। ब्रिटेन में पहली मुस्लिम समलैंगिक शादी रिकॉर्ड की गई है। पाकिस्तान की दो पूर्व छात्राओं रेहाना कौसर (34) व सोबिया कमर (29) ने इस माह के शुरू में लीड्स के एक कार्यालय में शादी रचाई। अब इन दोनों ने राजनीतिक शरण के लिए आवेदन किया है क्योंकि पाकिस्तान में समलैंगिक संबंधों को मान्यता नहीं है।


जोड़े के रिश्तेदारों ने कहा,बर्मिघम में पढ़ चुकी छात्रा को ब्रिटेन व पाकिस्तान में धमकियां मिलीं। शादी की कार्रवाई के दौरान जोड़े ने कथित रूप से रजिस्ट्रार को बताया कि वे तीन साल पहले मिली थीं। तब वे बर्मिघम में बिजनेस व हैल्थ केयर मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थीं। वे पिछले करीब सालभर से साउथ यॉर्कशायर में एक साथ रह रही थीं।


मूलतया लाहौर की रहने वाली कौसर के पास पंजाब यूनिसर्सिटी से इकॉनोमिक्स में मास्टर्स डिग्री भी है। स्टूडेंट वीजा पर बिटेन में रह रहीं छात्राओं ने कहा,ब्रिटेन हमें यह अधिकार देता है और यह बेहद निजी निर्णय है। इससे किसी को कुछ लेना-देना नहीं है। पाकिस्तान के साथ समस्या यह है कि वहां हर कोई सोचता है कि दूसरे की जिंदगी का कर्ता-धर्ता वहीं है। वह ही दूसरों की नैतिकता भी तय कर सकता है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी कानून में समलैंगिक शादी अवैध है।

शनिवार, 25 मई 2013

1200 नक्सलियों ने किया कांग्रेस की परिवर्तन रैली पर हमला, तीन की मौत, कई घायल


1200 नक्सलियों ने किया कांग्रेस की परिवर्तन रैली पर हमला, तीन की मौत, कई घायल
रायपुर. सुकमा जिले के तोंगपाल से 25 किमी आगे कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। हमले में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा और पूर्व विधायक उदय मुदलियार मारे गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ला समेत आधा दर्जन कांग्रेसी गंभीर रूप से घायल हैं। हमले में पांच कांग्रेसी और सात सुरक्षा कर्मियों के भी मारे जाने की खबर है। कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और उनके बेटे को नक्सली घटनास्थल से अगवा कर ले गए।
राज्य में नक्सलियों का यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है। नक्सलियों ने तोंगपाल से 25 किमी दूर झेलम घाटी के काफिले को निशाना बनाया। उन्होंने एक पुरानी ट्रक खड़ी रखी थी। काफिला पहुंचते ही उसे बम से उड़ा दिया। इसके बाद 1200 हथियारबंद नक्सलियों ने काफिले पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी।

नक्सलियों के साथ 700 से ज्यादा ग्रामीण भी थे, जिन्हें वो अपने साथ शामिल कर रखे थे। जिस जगह हमला हुआ, वहां चारों तरफ से झाडिय़ां घिरी हुई हैं। हमले के बाद पुलिस ने दोनों ओर से रास्ते को बंद कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस फोर्स घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई थी। मौके पर ग्रामीणों की मदद से नक्सलियों ने घायलों का शव भिजवाया। हमले में राजीव शुक्ला नामक एक कारोबारी को भी गोली लगी, जिसे देर शाम हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया।

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने बुलाई आपात बैठक
डीजीपी राम निवास ने घटना की सूचना मिलते ही रात साढ़े 8 बजे सभी अफसरों की बैठक बुलवाई। उन्होंने मीडिया से बातचीत में केवल संयम बरतने को कहा। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी एक टीम रायपुर से सुकमा के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने घटना से संबंधित जानकारी नहीं दी। बैठक में शामिल कुछ अधिकारी बाद में मुख्यमंत्री निवास भी गए। वहां सीएम ने अधिकारियों और मंत्रियों की बैठक ली।

सुकमा में परिवर्तन यात्रा के बाद वापस लौट रहे कांग्रेस के काफिले पर नक्सलियों ने शनिवार शाम को जबर्दस्त हमला किया। इसमें महेंद्र कर्मा की मौत हो गई। बारूदी सुरंग में विस्फोट करने के बाद आसपास छिपे नक्सलियों ने फायरिंग भी की। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने आपात बैठक बुलाई है।

रायपुर से 390 किलोमीटर दूर सुकमा में नक्सलियों का हमला हुआ है। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ल को गोली लगी है। विद्या चरण शुक्ल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक माने जाते हैं। पूर्व मंत्री विद्या चरण की हालत गंभीर बताई जा रही है। विद्या चरण शुक्ल को तीन गोलियां लगी हैं। करीब 500 नक्सलियों ने काफिले को घेर कर गोली बारी की।

वहीं नंद कुमार पटेल अपने बेटे सहित अगवा कर लिए जाने की जानकारी मिल रही है। नंद कुमार पटेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं। साथ ही इस हमले में महेंद्र कर्मा की गोली लगने से मौत हो गई है।

14 गाडिय़ों के काफिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा भी थे। दो कांग्रेस कार्यकर्ता नक्सलियों की गोलियों से घायल हुए हैं। वारदात दरभा घाटी में थाने से करीब दस किमी दूर हुई। घायलों को दूसरे रास्ते से निकालने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेसियों के काफिले में शामिल रायपुर के कारोबारी राजीव शुक्ला को घायल अवस्था में रात 8.15 बजे हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया। उन्हें राम कृष्ण अस्पताल में दाखिल कराया गया है। खबर लिखे जाने तक वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ला, कवासी लखमा समेत आधा दर्जन नेताओं को रायपुर लाए जाने की खबर थी। सुकमा में तीन हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि घटना में विधायक कवासी लखमा को गोली लगी है। लखमा से फोन पर मेरी बात हुई है। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल और कवासी लखमा एक ही गाड़ी में बैठे थे। गोली लगने के बाद पटेल ने लखमा को बचाने की कोशिश की और उन्हें उतार दिया। इसके बाद नक्सली पटेल और उनके बेटे को अपने साथ ले गए। बाद में गोली चलने की आवाज आई। इसके बाद की खबर अच्छी नहीं है। त्रिवेदी ने बताया कि इस घटना की जानकारी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केंद्रीय गृहमंत्री सुशील शिंदे को दी गई है।

कांग्रेस भवन में जुटे नेता

घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस भवन में अफरा-तफरी मची रही। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता वहां अपने नेताओं का हालचाल जानने की कोशिश करते रहे। राष्ट्रीय प्रवक्ता भक्तचरण दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री भूपेश बघेल, विधान मिश्रा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अंबिका मरकाम, विधायक कुलदीप जुनेजा, जिलाध्यक्ष इंदरचंद धाड़ीवाल, पंकज शर्मा के साथ कार्यकर्ता जानकारी लेते रहे।

वरिष्ठ नेताओं की मौत की सूचना आने के साथ ही कांग्रेस भवन का माहौल गमगीन हो गया। सबके चेहरे उतर गए। कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा भी नजर आ रहा था। वे राजभवन और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने को लेकर हल्ला करते रहे। कुछ लोग जयस्तंभ चौक में जाकर प्रदर्शन करने की बात कर रहे थे। उनकी मांग थी कि राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। बीच-बीच में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी होती रही। महिला कांग्रेस की कई कार्यकर्ता रोने लगीं।

सरकार को बर्खास्त किया जाए : तीसरा मोर्चा

छत्तीसगढ़ संयुक्त मोर्चा और छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। स्वाभिमान मंच के केंद्रीय प्रवक्ता राजकुमार गुप्त ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर हमले की हम निंदा करते हैं। इस तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए। इससे साबित हो गया है कि प्रदेश सरकार आम लोगों के साथ विशिष्ट लोगों की सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल है। भाजपा सरकार को बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। इसे तत्काल बर्खास्त किया जाए। राज्य सरकार कानून-व्यवस्था संभाल नहीं पा रही है।

मौत - महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, कांग्रेस नेता नूर मोहम्मद राजनांदगांव की मौत
गोली लगी- विद्याचरण शुक्ल के पेट में गोली लगी
डा. शिवनारायण द्विवेदी (प्रदेश सचिव) , सुरेंद्र शर्मा (संयोजक विचार विभाग), चौलेश्वर चंद्राकर, शिव ठाकुर के पीठ में छर्रा लगा

झगड़े के बाद दुल्हा भागा,दुल्हन पहुंची थाने

झगड़े के बाद दुल्हा भागा,दुल्हन पहुंची थाने

 टोंक/देवली। शादी समारोह से लौट रहे बारातियों का आपसी झगड़ा शनिवार को दुल्हे और दुल्हन पर भारी पड़ गया। झगड़ा कर रहे बाराती दुल्हे को ही पीटने दौड़ पड़े और दुल्हे को जान बचाकर भागना पड़ा। दुल्हे को भागते समय अपनी नई नवेली दुल्हन का भी ख्याल नहीं आया। घटनाक्रम के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो दुल्हन भी उनके साथ थाने पहुंच गई।


देवली थाना पुलिस के अनुसार पेट्रोल पम्प चौराहे पर दुल्हन लेकर लौट रहे सांसी जाति के बारातियों के बीच मामूल बात से शुरू हुआ झगड़ा बढ़ गया और नौबत आपस में मरने-मारने तक पहुंच गई। झगड़े में दुल्हे को भी वहां से भागना पड़ा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां से कई उत्पाती फरार हो चुके थे। पुलिस अपने साथ दुल्हे की कार सहित दुल्हन को भी थाने ले आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।


5 बाराती हुए गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि रोंपा (भीलवाड़ा) निवासी राकेश सांसी की बारात शनिवार को वनस्थली से वापस रोंपा लौट रही थी। इसी दौरान विवाद हुआ। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें खेडूलिया निवासी घनश्याम सांसी,राजू सांसी,जुगलपुरा थाना निवाई निवासी राजू सांसी,ललवाड़ी निवासी गिर्राज सांसी और नरेश सांसी शामिल हैं।


समझाने गया था दुल्हा,भागना पड़ा


पुलिस के अनुसार पेट्रोलपम्प चौराहे पर खाने के विवाद को लेकर बाराती आपस में झगड़ पड़े। इस दौरान दुल्हा राकेश उन्हें समझाने गया,लेकिन झगड़ा इस कदर बढ़ा कि झगड़ा कर रहे बाराती ही दुल्हे को मारने दौड़े। इस पर वह कार में अपनी दुल्हन को छोड़कर भाग छूटा।

बाड़मेर जिला परिषद की बैठक 28 को


बाड़मेर जिला परिषद की बैठक 28 को


बाड़मेर। बाड़मेर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 28 मर्इ को दोपहर 12.15 बजे रखी गर्इ है। इस दौरान मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की वर्ष 2013-14 की हुडको ऋण किष्त प्राप्त करने की स्वीकृति अनुमोदन के साथ विभिन्न मुददाें पर विचार-विमर्ष किया जाएगा।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि जिला प्रमुख गफूर अहमद की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की वर्ष 2013-14 की हुडको ऋण किष्त प्राप्त करने की स्वीकृति अनुमोदन, पेयजल,विधुत, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाआें की सिथति पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के अलावा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआें की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

बाड़मेर। सौलह लाख का गबन ...ग्राम सेविका संजू चौधरी निलंबित

गंभीर अनियमितताएं के चलते दर्ज होगी एफआईआर

बाड़मेर पंचायत समिति की लीलसर ग्राम पंचायत मंे पंचायतीराज की सामान्य विकास योजनाआंे में मौके पर कार्य कराए बगैर एवं नियम विरूद्व किए गए कार्याें के बदले 16 लाख का भुगतान उठाने के मामले मंे ग्रामसेविका को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले मंे सरपंच मूलाराम मेघवाल, ग्रामसेविका श्रीमती संजू चैधरी एवं ठेकेदार खेताराम प्रोपराइटर महादेव कृषि फार्म के खिलाफ विकास अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिए गए है। यह राषि करीब दो वर्ष पूर्व राजकोष से उठा ली गई, लेकिन मौके पर अभी तक निर्माण कार्य नहीं हो पाए है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि लीलसर ग्राम पंचायत से संबंधित ग्रामीणांे की विकास कार्याें मंे गड़बड़ी की षिकायत मिलने पर अधिषाषी अभियंता इंजीनियरिंग सत्यप्रकाष माथुर की अध्यक्षता मंे गठित कमेटी से जांच कराई गई। इस दौरान पंचायतीराज की सामान्य विकास योजनाआंे मंे कार्य कराए बगैर 16 लाख 74 हजार 32 रूपए का अनियमित व्यय होने का खुलासा हुआ। मौके पर निर्माण कार्य नहीं पाए गए। अनियमितता के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लीलसर ग्राम पंचायत की ग्रामसेविका श्रीमती संजू चैधरी को निलंबित कर नियम 16 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रारंभ की गई है। इसी तरह सरपंच मूलाराम मेघवाल के विरूद्व पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत कार्यवाही प्रारंभ की गई है। गुगरवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत लीलसर की तत्कालीन ग्राम सेवक श्रीमती संजु चैधरी, सरपंच श्री मूलाराम मेगवाल एवं ठेकेदार श्री खेताराम/मालाराम प्रोपराईटर श्री महादेव कृषि फार्म द्वारा निर्माण कार्यो में अनियमितता बरतने के कारण इन तीनों के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के निर्देष विकास अधिकारी को दिए गए है। साथ ही अनियमित व्यय राषि 1674032 रूपए तथा ब्याज राषि 467480 रूपए सहित कुल राषि 2170900 रूपए संबंधित से एक माह के भीतर-भीतर वसूली करने के निर्देष दिए गए है।

जैसलमेर लुभावने विज्ञापनों के फेर में नहीं आये, आपकी गाढ़ी कमार्इ डूब सकती है

जैसलमेर लुभावने विज्ञापनों के फेर में नहीं आये, आपकी गाढ़ी कमार्इ डूब सकती है


जैसलमेर आये दिन फर्जी कम्पनियों द्वारा आम जनता को लुभावनो प्रलोभन देकर लूटने की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारीथानाधिकारी को अपने-अपने हल्का क्षैत्र मेें ऐसी कम्पनियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये तथा किसी भी हल्का में ऐसी कोर्इ कम्पनी का पता चलता है तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यावाही करने के आदेश दिये। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों को भी सतर्क रहने की अपील की तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील की गर्इ है कि आप किसी भी कम्पनी में निवेश करे उससे पहले उस कम्पनी के र्इ-मैल आर्इडी, खाता संख्या एव पते के सत्यता का पता लगावें। इसके आलवा आप सभी रिजर्व बैंक, एसर्इबीआर्इ, पोस्ट आफिस, राज्य सरकार व का-आपरेटिव की गार्इड लार्इन के अनुसार ही निवेश करे। इसके अलावा समस्त लोग अपने पैसे का का निवेश करने से पहले निम्न सावधानियां बरतें - फुल पेज के लुभावने विज्ञापनाें से प्रभावित नहीं होवंें, कोर्इ भी स्कीम धन को कम समय में दुगुुना या तिगुना नहीं कर सकती ।सामान्य से अधिक लाभ देने का वादा करने वाली कम्पनियों से सावधान रहंंें।यदि कोर्इ एग्रीमेंन्ट पर दस्तखत कराये जाएं तो अच्छी तरह से जाच करके ही दस्तखत करें।सोने मेें निवेश करना, पेडाें में निवेश करने वालोंं तथा पैसे के बदले प्लाट देने वाली कम्पनियों से व चिट फण्ड कम्पनियों से अत्यधिक सावधान रहें।सरकारी स्कीम द्वारा या सरकारी विभाग या रिजर्व बैंक इणिडया के बैकिंग रेग्यूलेशन एक्ट के तहत नोटिफार्इड बैंक द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करें।किसी भी चिटफण्ड, धन परिचालन स्कीम से संबंधित कम्पनियों, व्यकियों विज्ञापनों व एजेन्टों के प्रलोभन में आकर धन विनियोग न करें
उपरोक्त बातों के ध्यान रखने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की है अगर आपको ऐसी कोर्इ फर्जी कम्पनी के बारे जानकारी मिलती है। आप उसकी जानकारी अपने नजदीकी पुलिस थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम को देवे, ताकि पुलिस जल्द से जल्द कार्यवाही कर सके।

रेप पीडिता से विवाह कर दोस्त ने दी मिसाल

रेप पीडिता से विवाह कर दोस्त ने दी मिसाल

बांका। कहा जाता है कि यदि सच्चा प्यार हो तो किसी भी स्थिति में साथ निभाया जा सकता है, क्योंकि यह ऎसी भावना है, जिसमें केवल समर्पण होता है। ऎसा ही कुछ बिहार के बांका जिले में हुआ, जहां एक युवक ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकार अपनी मित्र का हाथ थाम कर उसे जीवनसंगिनी बना लिया।

बांका में चार दिन पहले अपने पुरूष मित्र के साथ मंदार पर्वत घूमने गई एक छात्रा के साथ वहां के तीन चरवाहों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस घटना के बाद हालांकि पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पीडिता इस घटना के बाद पूरी तरह टूट चुकी थी। उसने घटना के बाद ही अपने दोस्त से विवाह करने का प्रस्ताव रख दिया था।

युवती का मित्र इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है। शुरू में तो वह इस प्रस्ताव को सुनकर हैरान रह गया, लेकिन बाद में उसने अपने परिजनों की सहमति से इस पर मुहर लगा दी। उसने शुक्रवार को बांका के प्रसिद्घ भगवान मधुसूदन मंदिर में अपनी दोस्त के साथ सात फेरे लिए।

घटना के बाद पीडिता के पिता की हालत भी नाजुक हो गई थी, लेकिन बेटी की शादी ने उनकी चिंता कम कर दी है। विवाह समारोह में दोनों पक्ष के परिजन उपस्थित थे। इस मौके पर कटोरिया के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम सहित बौंसी थाने के करीब सभी पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि मंदिर में विवाह से पहले न्यायालय में भी दोनों ने शपथ पत्र देकर विवाह कर एक-दूसरे का पति-पत्नी बनना स्वीकार किया। युवक इस विवाह से खुश है। उसने कहा, आखिर हम दोनों का विवाह कहीं न कहीं तो होना ही था। अब हम जीवनभर के लिए एक-दूसरे के हो गए। साथी से शुरू हुआ सफर जीवनसाथी के रूप में बदल गया, इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। विधायक हेम्ब्रम ने भी कहा कि ऎसे विवाह मानवता का एक नया आयाम तय करते हैं। ऎसे लड़के समाज में बहुत कम होते हैं। आज इस लड़के ने समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है।

पूर्णिया में मुखिया के पति को जिंदा जलाया

पटना।। बिहार के पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत में जमीन को लेकर हुए विवाद में आदिवासियों ने मुखिया चीमो देवी के पति जैनेंद्र कुमार उर्फ जैना मंडल को जिंदा जला दिया। आदिवासियों ने मुखिया के पति को उनके ईंट भट्ठे के पास से उठाया और घसीटते हुए वहां से करीब 200 मीटर दूर ले गए। इसके बाद चिता पर लिटाकर पहले पिटाई की और फिर जिंदा जला दिया। पुलिस ने जैना मंडल की हत्या के आरोप में 15 महिलाओं समेत 35 लोगों को गिरफ्तार किया है।Bihar: 35 arrested for burning village head's husband
मुखिया चीमो देवी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और आग बुझाकर जैना मंडल के अवशेष को वहां से इकट्ठा कर थाने ले आई। बड़ी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी के बाद भी आदिवासी वहां मोर्चा डाले हुए थे। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। पूर्णिया के एसपी और डीएम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है।

बताया जाता है कि आदिवासियों और जैना मंडल के बीच करीब 17 एकड़ भूमि को लेकर पिछले चार सालों से विवाद चल रहा था। आदिवासियों ने करीब दो साल पहले इस जमीन पर लगी केले की फसल को नष्ट कर अपना कब्जा जमा लिया था। इसके बाद जैना ने पटना हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी। अदालत ने जैना के पक्ष में फैसला सुनाते हुए प्रशासन को आदेश दिया था कि कब्जा मुक्त कराकर उन्हें जमीन सौंपी जाए। इसके बावजूद आदिवासियों ने जमीन छोड़ने से इनकार कर दिया था।शुक्रवार को जैना मंडल जेसीबी लेकर विवादित जमीन के पास स्थित अपनी जमीन पर मिट्टी कटवा रहे थे। इसी दौरान लगभग दो सौ आदिवासियों ने उन पर हमला बोल दिया। जैना मंडल के साथ विशनपुर पंचायत के उप मुखिया अमर कुमार मंडल को भी आदिवासियों ने बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए अपनी बस्ती की तरफ खींचकर ले गए, लेकिन वह किसी तरह भाग निकले। पूर्णिया के प्रभारी एसपी मनोज कुमार ने कहा कि वह घटनास्थल पर डीएम के साथ कैंप कर रहे हैं। इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

हरिण प्रकरण: नहीं आए गवाह,फिर टली सुनवाई

हरिण प्रकरण: नहीं आए गवाह,फिर टली सुनवाई

जोधपुर। कांकाणी में काले हरिणों के शिकार के करीब 15 साल पुराने चर्चित मामले में शनिवार को गवाहों के हाजिर नहीं होने से सुनवाई नहीं हो पाई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्द्रकला जैन की अदालत ने अगली सुनवाई तिथि पर गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

प्रकरण में पिछली सुनवाई पर भी गवाह उपस्थित नहीं हुए थे। अदालत में शनिवार को गवाहों से जिरह होनी थी। लेकिन गवाहों के नहीं आने से अदालत ने सुनवाई 6 जुलाई तक मुल्तवी कर दी।

इसके बाद गवाह पूनमचंद अदालत में हाजिर हुए,लेकिन उनके बयान नहीं हो पाए। न्यायालय ने उनको अगली सुनवाई तिथि के दिन समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि फिल्म "हम साथ-साथ हैं" की शूटिंग के दौरान 1-2 अक्टूबर 1998 की मध्यरात्रि में कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हरिणों का शिकार हुआ था। इस मामले में अदालत ने सलमान खान, सैफ अली, सोनाली, नीलम, तब्बू व दुष्यंत को आरोपी माना था।

उधर, सलमान खान के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में अब 29 जून को सुनवाई होगी। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से उच्च न्यायालय में पेश की गई निगरानी याचिका के कारण सुनवाई सात साल से अटकी थी।

जिसे पिछले दिनों हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब निचली अदालत में इस प्रकरण पर पुन: सुनवाई प्रारम्भ हुई है। अदालत ने मामले में अंतिम गवाह व प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी अशोक पाटनी को अगली सुनवाई तिथि पर न्यायालय में पेश होने के निर्देश दिए हैं।

मिट्टी में दबने से तीन भाइयों की मौत

मिट्टी में दबने से तीन भाइयों की मौत

जोधपुर। लूनी तहसील के करनियाली गांव में शनिवार सुबह खेल-खेल के दौरान खेत में मिट्टी में धंसने से दो सगे भाई सहित तीन भाइयों की मौत हो गई। दोनों सगे भाई रिश्तेदार की शादी में शरीक होने करनियाली गांव स्थित ननिहाल आए हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ-साथ गांव में शोक छा गया।

पुलिस के अनुसार करनियाली निवासी गफूर खां के पुत्र की सोमवार को शादी है। शादी में शामिल होने के लिए सभी रिश्तेदार घर आए हुए थे। इसी बीच, शनिवार सुबह परिवार के कुछ बच्चे खेलने के लिए नजदीक स्थित खेत गए।

वहां खेल-खेल के दौरान बच्चे खेत की पाल के पास गड्डे में चले गए,जहां मिट्टी का टीला अचानक ढह गया। वहां खेल रहे करनियाली निवासी आसीन (15) पुत्र जबरू खां,पाली जिले में तखतगढ़ निवासी हनीफ (15) पुत्र नसीर खां तथा उसका पाली मेहबूब (12) मिट्टी में दब गए।

यह देख साथी बच्चे घबरा गए और भागकर घर पहुंचे तथा परिजनों को जानकारी दी। परिजन भी तुरन्त घटनास्थल पहुंचे,जहां उन्होंने मिट्टी हटानी शुरू की। काफी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाने पर तीनों बच्चे बाहर निकाले जा सके,लेकिन तब तक दम घुटने से उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

हादसे की सूचना मिलने पर तहसील के पटवारी व लूनी थाने से हैड कांस्टेबल जुगलसिंह घटनास्थल पहुंचे। परिजनों के आग्रह पर बगैर पोस्टमार्टम करवाए तीनों शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।