शनिवार, 25 मई 2013

पूर्णिया में मुखिया के पति को जिंदा जलाया

पटना।। बिहार के पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत में जमीन को लेकर हुए विवाद में आदिवासियों ने मुखिया चीमो देवी के पति जैनेंद्र कुमार उर्फ जैना मंडल को जिंदा जला दिया। आदिवासियों ने मुखिया के पति को उनके ईंट भट्ठे के पास से उठाया और घसीटते हुए वहां से करीब 200 मीटर दूर ले गए। इसके बाद चिता पर लिटाकर पहले पिटाई की और फिर जिंदा जला दिया। पुलिस ने जैना मंडल की हत्या के आरोप में 15 महिलाओं समेत 35 लोगों को गिरफ्तार किया है।Bihar: 35 arrested for burning village head's husband
मुखिया चीमो देवी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और आग बुझाकर जैना मंडल के अवशेष को वहां से इकट्ठा कर थाने ले आई। बड़ी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी के बाद भी आदिवासी वहां मोर्चा डाले हुए थे। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। पूर्णिया के एसपी और डीएम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है।

बताया जाता है कि आदिवासियों और जैना मंडल के बीच करीब 17 एकड़ भूमि को लेकर पिछले चार सालों से विवाद चल रहा था। आदिवासियों ने करीब दो साल पहले इस जमीन पर लगी केले की फसल को नष्ट कर अपना कब्जा जमा लिया था। इसके बाद जैना ने पटना हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी। अदालत ने जैना के पक्ष में फैसला सुनाते हुए प्रशासन को आदेश दिया था कि कब्जा मुक्त कराकर उन्हें जमीन सौंपी जाए। इसके बावजूद आदिवासियों ने जमीन छोड़ने से इनकार कर दिया था।शुक्रवार को जैना मंडल जेसीबी लेकर विवादित जमीन के पास स्थित अपनी जमीन पर मिट्टी कटवा रहे थे। इसी दौरान लगभग दो सौ आदिवासियों ने उन पर हमला बोल दिया। जैना मंडल के साथ विशनपुर पंचायत के उप मुखिया अमर कुमार मंडल को भी आदिवासियों ने बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए अपनी बस्ती की तरफ खींचकर ले गए, लेकिन वह किसी तरह भाग निकले। पूर्णिया के प्रभारी एसपी मनोज कुमार ने कहा कि वह घटनास्थल पर डीएम के साथ कैंप कर रहे हैं। इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें