सोमवार, 27 मई 2013

कांट्रेक्ट साइन,बस 30 दिन की बीबी!

कांट्रेक्ट साइन,बस 30 दिन की बीबी!

हैदराबाद। "दुल्हन एक रात की" फिल्म का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन अब 30 दिन की दुल्हन के एक हकीकत वाकया इस फिल्म से कहीं अधिक चर्चित हो रहा है। यह वाकया नवाबों की नगरी हैदराबाद शहर का है। यूं तो यह शहर अपनी ऎतिहासिक धरोहरों और तहजीब के लिए विख्यात है, लेकिन इन दिनों यह शहर कॉन्ट्रेक्ट मैरिज के केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब यहां कि एक सोहले साल की लड़की ने पुलिस में शिकायत की कि उसके माता-पिता ने उसकी जबरन कॉन्टेक्ट मैरिज करवाई है।

सोलह साल की एक लड़की ने पुलिस में शिकायत की कि उसके मां-बाप ने उसकी कॉन्ट्रेक्ट मैरिज सूडान के 44 वर्षीय नागरिक उसामा इब्राहिम मुहम्मद से करवाई है और अब उसके साथ होटल में जाने के लिए दबाव डाल रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्होंने काजी बशीरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है जिसने नाबालिक लड़की का निकाह पढ़वाया और निकाह के वक्त ही तलाकनामा भी तैयार कर दिया। इस निकाह का मतलब है कि लड़की केवल 30 दिन के लिए ही उसामा इब्राहिम मुहम्मद की पत्नी बन सकती है।

पुलिस के मुताबिक यह कॉन्टेक्ट मैरिज कानूनी रूप और इस्लामी शरीयत दोनों के खिलाफ थी। इस सिलसिले में पुलिस ने मुमताज बेगम नाम की एक महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है जो हैदराबाद की गरीब मुस्लिम लड़कियों का विदेशी नागरिकों खासकर सूडानियों के साथ कॉन्टेक्ट मैरिज करवाते रहते थे। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद लड़की के मां-बाप यूसुफ और अयशा लापता हैं, पुलिस उन दोनों की तलाश कर रही है।

इस मामले में हैदराबाद के पुराने शहर के इलाके में काम करने वाले एक एनजीओ कंफेडरेशन और वॉलंटरी एसोसिएशन के निदेशक मजहर हुसैन का कहना है कि यह समस्या सालों पुरानी है, लेकिन जब से महिलाओं और युवा लड़कियों में अपने अधिकारों को लेकर जागरूकता आई है और वे खुलकर सामने आने की हिम्मत करने लगी तब से ऎसी घटनाओं का खुलासा होने लगा है।

पुलिस के मुताबिक पीडित लड़की उस समय अपने घर से भागकर नजदीकी थाने पहुंची जब उसके घर वाले उस सूडानी नागरिक उसामा इब्राहिम मुहम्मद के साथ उसे होटल जाने के लिए दबाव डाल रहे थे। पुलिस का कहना है कि यह एक गंभीर समस्या है और हर महीने कम से कम 15 कॉन्टेक्ट मैरिज होती हैं। ऎसी शादी करने वालों में सूडान के लोग ज्यादा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें