सोमवार, 27 मई 2013

पाक की मुस्लिम लेज्बीअन ने रचाई शादी

पाक की मुस्लिम लेज्बीअन ने रचाई शादी

लंदन। ब्रिटेन में पहली मुस्लिम समलैंगिक शादी रिकॉर्ड की गई है। पाकिस्तान की दो पूर्व छात्राओं रेहाना कौसर (34) व सोबिया कमर (29) ने इस माह के शुरू में लीड्स के एक कार्यालय में शादी रचाई। अब इन दोनों ने राजनीतिक शरण के लिए आवेदन किया है क्योंकि पाकिस्तान में समलैंगिक संबंधों को मान्यता नहीं है।


जोड़े के रिश्तेदारों ने कहा,बर्मिघम में पढ़ चुकी छात्रा को ब्रिटेन व पाकिस्तान में धमकियां मिलीं। शादी की कार्रवाई के दौरान जोड़े ने कथित रूप से रजिस्ट्रार को बताया कि वे तीन साल पहले मिली थीं। तब वे बर्मिघम में बिजनेस व हैल्थ केयर मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थीं। वे पिछले करीब सालभर से साउथ यॉर्कशायर में एक साथ रह रही थीं।


मूलतया लाहौर की रहने वाली कौसर के पास पंजाब यूनिसर्सिटी से इकॉनोमिक्स में मास्टर्स डिग्री भी है। स्टूडेंट वीजा पर बिटेन में रह रहीं छात्राओं ने कहा,ब्रिटेन हमें यह अधिकार देता है और यह बेहद निजी निर्णय है। इससे किसी को कुछ लेना-देना नहीं है। पाकिस्तान के साथ समस्या यह है कि वहां हर कोई सोचता है कि दूसरे की जिंदगी का कर्ता-धर्ता वहीं है। वह ही दूसरों की नैतिकता भी तय कर सकता है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी कानून में समलैंगिक शादी अवैध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें