शनिवार, 25 मई 2013

जैसलमेर लुभावने विज्ञापनों के फेर में नहीं आये, आपकी गाढ़ी कमार्इ डूब सकती है

जैसलमेर लुभावने विज्ञापनों के फेर में नहीं आये, आपकी गाढ़ी कमार्इ डूब सकती है


जैसलमेर आये दिन फर्जी कम्पनियों द्वारा आम जनता को लुभावनो प्रलोभन देकर लूटने की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारीथानाधिकारी को अपने-अपने हल्का क्षैत्र मेें ऐसी कम्पनियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये तथा किसी भी हल्का में ऐसी कोर्इ कम्पनी का पता चलता है तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यावाही करने के आदेश दिये। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों को भी सतर्क रहने की अपील की तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील की गर्इ है कि आप किसी भी कम्पनी में निवेश करे उससे पहले उस कम्पनी के र्इ-मैल आर्इडी, खाता संख्या एव पते के सत्यता का पता लगावें। इसके आलवा आप सभी रिजर्व बैंक, एसर्इबीआर्इ, पोस्ट आफिस, राज्य सरकार व का-आपरेटिव की गार्इड लार्इन के अनुसार ही निवेश करे। इसके अलावा समस्त लोग अपने पैसे का का निवेश करने से पहले निम्न सावधानियां बरतें - फुल पेज के लुभावने विज्ञापनाें से प्रभावित नहीं होवंें, कोर्इ भी स्कीम धन को कम समय में दुगुुना या तिगुना नहीं कर सकती ।सामान्य से अधिक लाभ देने का वादा करने वाली कम्पनियों से सावधान रहंंें।यदि कोर्इ एग्रीमेंन्ट पर दस्तखत कराये जाएं तो अच्छी तरह से जाच करके ही दस्तखत करें।सोने मेें निवेश करना, पेडाें में निवेश करने वालोंं तथा पैसे के बदले प्लाट देने वाली कम्पनियों से व चिट फण्ड कम्पनियों से अत्यधिक सावधान रहें।सरकारी स्कीम द्वारा या सरकारी विभाग या रिजर्व बैंक इणिडया के बैकिंग रेग्यूलेशन एक्ट के तहत नोटिफार्इड बैंक द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करें।किसी भी चिटफण्ड, धन परिचालन स्कीम से संबंधित कम्पनियों, व्यकियों विज्ञापनों व एजेन्टों के प्रलोभन में आकर धन विनियोग न करें
उपरोक्त बातों के ध्यान रखने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की है अगर आपको ऐसी कोर्इ फर्जी कम्पनी के बारे जानकारी मिलती है। आप उसकी जानकारी अपने नजदीकी पुलिस थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम को देवे, ताकि पुलिस जल्द से जल्द कार्यवाही कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें