मिट्टी में दबने से तीन भाइयों की मौत
जोधपुर। लूनी तहसील के करनियाली गांव में शनिवार सुबह खेल-खेल के दौरान खेत में मिट्टी में धंसने से दो सगे भाई सहित तीन भाइयों की मौत हो गई। दोनों सगे भाई रिश्तेदार की शादी में शरीक होने करनियाली गांव स्थित ननिहाल आए हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ-साथ गांव में शोक छा गया।
पुलिस के अनुसार करनियाली निवासी गफूर खां के पुत्र की सोमवार को शादी है। शादी में शामिल होने के लिए सभी रिश्तेदार घर आए हुए थे। इसी बीच, शनिवार सुबह परिवार के कुछ बच्चे खेलने के लिए नजदीक स्थित खेत गए।
वहां खेल-खेल के दौरान बच्चे खेत की पाल के पास गड्डे में चले गए,जहां मिट्टी का टीला अचानक ढह गया। वहां खेल रहे करनियाली निवासी आसीन (15) पुत्र जबरू खां,पाली जिले में तखतगढ़ निवासी हनीफ (15) पुत्र नसीर खां तथा उसका पाली मेहबूब (12) मिट्टी में दब गए।
यह देख साथी बच्चे घबरा गए और भागकर घर पहुंचे तथा परिजनों को जानकारी दी। परिजन भी तुरन्त घटनास्थल पहुंचे,जहां उन्होंने मिट्टी हटानी शुरू की। काफी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाने पर तीनों बच्चे बाहर निकाले जा सके,लेकिन तब तक दम घुटने से उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलने पर तहसील के पटवारी व लूनी थाने से हैड कांस्टेबल जुगलसिंह घटनास्थल पहुंचे। परिजनों के आग्रह पर बगैर पोस्टमार्टम करवाए तीनों शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।
जोधपुर। लूनी तहसील के करनियाली गांव में शनिवार सुबह खेल-खेल के दौरान खेत में मिट्टी में धंसने से दो सगे भाई सहित तीन भाइयों की मौत हो गई। दोनों सगे भाई रिश्तेदार की शादी में शरीक होने करनियाली गांव स्थित ननिहाल आए हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ-साथ गांव में शोक छा गया।
पुलिस के अनुसार करनियाली निवासी गफूर खां के पुत्र की सोमवार को शादी है। शादी में शामिल होने के लिए सभी रिश्तेदार घर आए हुए थे। इसी बीच, शनिवार सुबह परिवार के कुछ बच्चे खेलने के लिए नजदीक स्थित खेत गए।
वहां खेल-खेल के दौरान बच्चे खेत की पाल के पास गड्डे में चले गए,जहां मिट्टी का टीला अचानक ढह गया। वहां खेल रहे करनियाली निवासी आसीन (15) पुत्र जबरू खां,पाली जिले में तखतगढ़ निवासी हनीफ (15) पुत्र नसीर खां तथा उसका पाली मेहबूब (12) मिट्टी में दब गए।
यह देख साथी बच्चे घबरा गए और भागकर घर पहुंचे तथा परिजनों को जानकारी दी। परिजन भी तुरन्त घटनास्थल पहुंचे,जहां उन्होंने मिट्टी हटानी शुरू की। काफी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाने पर तीनों बच्चे बाहर निकाले जा सके,लेकिन तब तक दम घुटने से उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलने पर तहसील के पटवारी व लूनी थाने से हैड कांस्टेबल जुगलसिंह घटनास्थल पहुंचे। परिजनों के आग्रह पर बगैर पोस्टमार्टम करवाए तीनों शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें