मंगलवार, 21 मई 2013

सीकर में नवविवाहिता से दुष्कर्म

सीकर में नवविवाहिता से दुष्कर्म 


सीकर। जिले के थोई थाना इलाके में सोमवार रात एक नवविवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने घटना के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे पीडिता के ससुरालजनों से भी जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद सोमवार रात परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

थोई थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि क्षेत्र के रामपुरा थोई गांव निवासी 22 वर्षीय नवविवाहिता ने मामला दर्ज कराया है कि उसका पति गाड़ी चलाने के लिए घर के बाहर गया हुआ था और परिवार के अन्य सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे घर में स्थानीय निवासी प्रताप,राकेश व रणवीर घुस आए और उसका मंुह बंद कर दुष्कर्म किया।

इस दौरान हल्ला सुनकर पीडिता की सास भी जाग गई और आरोपी उसे धक्का देकर मौके से भाग निकले। ससुरालवालों ने सुबह थाने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए निकले। आरोपियों ने पीडिता के जेठ व देवर के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। बीती रात पीडिता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

गंगानगर अतिरिक्त जिला कलक्टर को 2 वर्ष की सजा

अतिरिक्त जिला कलक्टर को 2 वर्ष की सजा

बीकानेर। जिले के भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने गंगानगर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) सहित तीन आरोपियों को अनियमितता के आरोप में मंगलवार को दो वर्ष की सजा सुनाई।

अदालत ने एडीएम अशोक यादव नैनगिरि और ओम प्रकाश कोठारी को आपराधिक षडयंत्र करके गैर कानूनी ढंग से भूमि हस्तांतरण करने का दोषी मानते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) और भारतीय दंड संहिता 120 बी के तहत उन पर चार-चार हजार रूपए की जुर्माना भी किया।

जिसे अदा नहीं करने पर उन्हें चार-चार महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। गौरतलब है कि 1997-98 में अशोक यादव ने बीकानेर में उपखंड अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। उसी दौरान नैनगिरि ने देशनोक के ओरण करणी माता की बीकासर में स्थित 28 बीघा और तीन बिस्वा जमीन पर ओमप्रकाश कोठारी के नाम का मुुख्तियारनामा बनवाकर यादव के समक्ष दावा पेश किया था।

जिस पर अशोक यादव ने फैसला करते हुए नैनगिरि के हक में एक तरफा फैसला सुना दिया। यही नहीं उसने इंतकाल करवाकर एक सप्ताह बाद ही जमीन की रजिस्ट्री भी करवा दी और इसमे किसी तरह का हेरफेर नहीं किए जाने के आदेश जारी कर दिए।

इसकी गुप्त सूचना मिलने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच के बाद 2005 में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके खिलाफ अशोक यादव ने राजस्थान उच्च न्यायलय में याचिका दायर की जिसे उच्च न्यायालय ने वर्ष 2011 में खारिज करते हुए उस पर पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाया और साथ ही कार्मिक विभाग को अशोक यादव के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी दिए।

बेटी ने राष्‍ट्रपति पर लगाया रेप का आरोप, सेक्‍स स्‍कैंडल में बर्खास्‍त हुए मूर्ति

मंगुआ. यौन शोषण के मामले में दो बड़ी हस्तियां फंसी हैं। इनमें से एक निकारागुआ के राष्‍ट्रपति हैं तो दूसरे आईटी जगत के दिग्‍गज। आईटी कंपनी आईगेट कॉरपोरशन ने अपने चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और एम्पलाइमेंट ऑफिसर फनीश मूर्ति को पद से हटा दिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया कि एक जांच की बाद इस आरोप कि पुष्टि हुई है कि मूर्ति का व्यवहार अपनी एक जूनियर महिला कर्मचारी के साथ कंपनी की नीतियों के अनुरूप नहीं था  
। बेटी ने राष्‍ट्रपति पर लगाया रेप का आरोप, सेक्‍स स्‍कैंडल में बर्खास्‍त हुए मूर्ति

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया है कि शादी का वादा करने वाले मर्द से अगर औरत मर्जी से शारीरिक संबंध बनाती है तो वादाखिलाफी की सूरत में भी बलात्‍कार का मामला नहीं बनेगा।

उधर, नि‍कारागुआ के राष्‍ट्रपति डेनि‍यल ऑरटेगा पर उन्‍हीं की बेटी ने अपने साथ बलात्‍कार करने का आरोप लगाया है। उनकी बेटी का आरोप है कि जब वह 11 वर्ष की थी, तभी से राष्‍ट्रपति उसका यौन शोषण कर रहे हैं। डेनि‍यल ऑरटेगा की सौतेली बेटी फि‍लहाल 45 वर्ष की है और तीन बच्‍चों की मां है। उसका आरोप है कि उसका मुंह बंद रखने के लि‍ए राष्‍ट्रपति ने सारे तरीके आजमाए, यहां तक की उसे जान से मारने की भी धमकी दी।

राष्‍ट्रपति की बेटी का आरोप है कि उसके यौन शोषण की शुरुआत 1980 से हुई। नि‍कारागुआ की राजधानी मांगुआ में राष्‍ट्रपति की बेटी ने मीडि‍या को बताया कि हर बार उसे कहा जाता था कि वह अपना मुंह बंद रखे। उसके सौतेले पि‍ता ने कई वर्षों तक उसका यौन शोषण कि‍या और अक्‍सर बलात्‍कार भी कि‍या। पि‍छले दि‍नों उसके साथ कुछ ऐसी घटनाएं हुईं कि अब वह इस बारे में अपना मुंह बंद नहीं रख सकती है।

12वीं का रिजल्ट घोषित, देखने के लिए क्लिक करें



जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकंडरी कला वर्ग का परीक्षा का परिणाम मंगलवार को सुबह 11:30 बजे घोषित किया गया। इस परीक्षा में 82. 64 फीसदी बच्चे सफल रहे। जयपुर की भारती गौतम ने 93.80 प्रतिशत के साथ टॉप किया। दूसरे स्थान पर श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ का महेन्द्र गोदारा 93.60 फीसदी अंकों के साथ और तीसरे स्थान पर दौसा की ज्योति ने 92.80 फीसदी अंक अर्जित किए।

12th का विस्तृत रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें



बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 5 लाख 22 हजार 142 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए।
इनमें से 5 लाख 9 हजार 430 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। जिनमें से 4 लाख 21 हजार बच्चे पास हुए। बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

सीनियर सेकंडरी कला वर्ग परीक्षा 2013 की अंकतालिकाओं की प्रतिलिपि बोर्ड के संभाग मुख्यालयों पर स्थित विद्यार्थी सेवा केन्द्रों से बुधवार से प्राप्त की जा सकेगी।

ये विद्यार्थी सेवा केन्द्र जयपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीरा मार्ग, बनीपार्क, भरतपुर में राजकीय मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू में राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महा मंदिर लाल मैदान, बीकानेर में राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा गेट, उदयपुर में राजकीय गुरू गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मल्टीपरपज और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय अजमेर में स्थित है।

"शादी के इरादे से सहमति से सैक्स रेप नहीं"

"शादी के इरादे से सहमति से सैक्स रेप नहीं"

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि अगर किसी पुरूष का शादी का इरादा है और वह महिला की सहमति से उसके साथ सैक्स करता है तो इसे रेप नहीं माना जा सकता भले ही किसी कारणवश शादी न हो पाई हो।


शीर्ष कोर्ट ने रेप के एक मामले की सुनवाई के दौरान यह बात कही। इस मामले में लड़की ने पुरूष पर शादी नहीं करने पर रेप का मामला दर्ज करवाया था। उसने लड़की से शादी का वादा किया था।


सुप्रीम कोर्ट ने कहा,रेप व सहमति से सैक्स में स्पष्ट अंतर है। इस मामले में कोर्ट को सावधानीपूर्वक देखना चाहिए कि क्या अभियुक्त वाकई पीडिता से विवाह करना चाहता था या उसने किसी बुरे इरादे के साथ ऎसा किया,या उसने अपनी कामुकता को पूरा करने के लिए झूठा वादा किया। वादा पूरा नहीं होने व वादा पूरा नहीं करने में अंतर है।


रेप व सहमति से सैक्स में अंतर स्पष्ट करते हुए कहा - रेप बेहद निंदनीय कृत्य है क्योंकि यह पीडिता के शरीर,दिमाग व निजता पर हमला है। जहां एक हत्यारा शारीरिक ढांचे को क्षतिग्रस्त कर देता है वहीं एक बलात्कारी असहाय स्त्री की आत्मा को मैला कर देता है।


रेप एक महिला को पशु बना देता है क्योंकि यह उसके जीवन को भीतर तक हिला कर रख देता है। किसी भी दृष्टि से रेप पीडिता को सह अपराधी नहीं माना जा सकता। रेप पीडिता के जीवन पर स्थायी दाग छोड़ देता है। रेप पूरे समाज के खिलाफ अपराध है तथा पीडिता के मानवाधिकारों पर चोट है।


क्या था मामला -

हरियाणा में एक निचली अदालत ने अभियुक्ता को सात साल के कारावास की सजा सुनाई थी जिसे पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने बहाल रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने दोषी को बरी कर दिया। तब तक वह सात में से तीन साल की सजा काट चुका था।


सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि घटना के समय लड़की 19 साल की थी और उसे शारीकि संबंध बनाने से हाने वाले असर की पूरी जानकारी थी। उसे यह भी मालूम था कि जातीय व विभिन्न कारणों को देखते हुए उसकी शादी होना मुश्किल है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि अभियुक्त के साथ शरीरिक संबंध बनाने में उसकी सहमति न रही हो।

सेक्स रैकेट में शामिल टीवी एक्ट्रेस गिरफ्तार

सेक्स रैकेट में शामिल टीवी एक्ट्रेस गिरफ्तार

पुणे। पुणे में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुणे पुलिस की सोशल सर्विस ने सोमवार को वडगावशेरी इलाके के ग्लोरियोसा सोसाइटी में स्थित फ्लैट पर छापा मारा। यहां से तीन सेक्स वर्कर और तीन दलालों को गिरफ्तार किया गया।

जिन तीन सेक्स वर्कर को गिरफ्तार किया गया है उनमें से दो नाबालिग है। एक कोलकाता और दूसरी बांग्लादेश की रहने वाली है। तीसरी हरियाणा की रहने वाली है। वह कई टीवी सीरियल और ज्वैलरी के विज्ञापनों में काम कर चुकी है।

पुलिस ने दलाल तुसार पाटिल,हरिदास शियोरे और प्रकाश वाघमारे को गिरफ्तार किया हैं। तीन महीने पहले एक अन्य सेक्स रैकेट में भी तुसार का नाम सामने आया था। उस वक्त पुलिस ने महिला दलाल कल्याणी देशपांडे को गिरफ्तार किया गया था। डेक्कन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मनोहर जोशी ने बताया कि सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद तुसार अंडरग्राउंड हो गया था।

किस-किस को चीर कर दिखाएं दिल कि "दर्द" कितना है

किस-किस को चीर कर दिखाएं दिल कि "दर्द" कितना है

बाड़मेर। पाकिस्तान के अमरकोट की एक बेटी जो डेढ़ साल पहले दुल्हन बनकर बाड़मेर आई थी, पंद्रह दिन पहले ही चल बसी। बेटी के देहांत की खबर सरहद के उस पार पहुंची तो पूरा परिवार टूट गया। अपनी लाडो की आखिरी सूरत देखना तो दूर वे उसके बारहवें तक बेटी के ससुराल भी नहीं आ सके। नियमानुसार बाड़मेर के राष्ट्रीय राजमार्ग पंद्रह के उत्तर दिशा में पाकिस्तानी नागरिकों का आना वर्जित है। ब्ााड़मेर आने का वीजा नहीं मिल रहा है।

बारहवां यहां और रस्में वहां
बेटी की मृत्यु के बाद मोबाइल पर ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें तीये, नवें, बारहवें की रस्मों की जानकारी दी
और पीहर पक्ष ने अपनी ओर से पाकिस्तान में उन रस्मों को मन मसोस कर किया। ऎसा यह एक परिवार नहीं। बाड़मेर जिले में दस हजार के करीब परिवार है जिनकी रिश्तेदारी पाकिस्तान में है।

रिश्तेदारी की मजबूरी
पाकिस्तान में रहने वाले परिवारों को अपनी रिश्तेदारी भारत में करना मजबूरी है क्योंकि कुछ समाजों में बंटवारे के बाद यह स्थिति हुई कि एक गौत्र के लोग पाकिस्तान में रह गए और दूसरा गौत्र भारत में आ गया। संबंध करने के लिए उन्हें यहां पर ही आना पड़ता है। अधिकांश लोग बाड़मेर में रहने के कारण इन परिवारों के लिए कानूनी बंधन से जरूरी सामाजिक बंधन निभाना बन रहा है।

यह है अड़चन
भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद का रास्ता 2005 में खुल गया। मुनाबाव के रास्ते थार एक्सप्रेस पाकिस्तान आ-जा रही है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सीमावर्ती बाड़मेर जिले के एनएच पंद्रह से उत्तर दिशा मे पाकिस्तानी नागरिकों का प्रवेश निषेध है। इस कारण पाकिस्तान से भारत आने के बावजूद अपनों से मिलने के लिए जोधपुर रूकना पड़ता है।

यह हुए प्रयास
वर्ष 2005 में तात्कालीन भाजपा सरकार के वक्त तत्कालीन केन्द्रीय केबिनेट मंत्री जसवंतसिंह ने इसके लिए प्रयास किए। इसके बाद सांसद रहे मानवेन्द्रसिंह ने भी इस मुद्दे को रखा लेकिन सुरक्षा के कारण इजाजत नहीं मिली। मौजूदा सांसद हरीश चौधरी ने भी संसद में मामला उठाया और चुनावी वादा भी किया था, लेकिन अभी तक नतीजा नहीं निकला है।

अधूरी खुशी
भारत पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस के संचालन ने खुशी दी है लेकिन यह अधूरी हो गई है। हमारे परिवारों के लोग यहां हमारे घर नहीं आ पा रहे हैं। इससे काफी दिक्कतें आती है। इस बारे में यहां नेताओं व अधिकारियों से कई बार गुहार की है, लेकिन सभी कानून की बात कहकर चुप्पी साध लेते है। इसमें कोई कानूनी अड़चन है तो उसे भी दूर किया जाना चाहिए।
तेजदान चारण

रेप नहीं कर सका तो जिंदा जला डाला

रेप नहीं कर सका तो जिंदा जला डाला

भिण्ड। मध्यप्रदेश में भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ कुकर्म करने में असफल युवक ने सोमवार को उसे उसके ही घर में केरोसिन डालकर जिन्दा जला दिया। गम्भीर रूप से जली बालिका को ग्वालियर रिफर किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि कृष्णाकालोनी निवासी एक 16 वर्षीय लड़की को पड़ोस में रहने वाला युवक बंटी भदौरिया उसे मोबाइल फोन करके अश्लील बातें करके परेशान किया करता था। पीडिता की मां ने उसे काफी फटकार लगाई थी। लड़की की मां सुबह मंदिर गई थी और लड़की घर में अकेली थी तभी बंटी भदौरिया उसके घर गया और लड़की के साथ कुकर्म करने का प्रयास करने लगा जब लड़की ने इसका विरोध किया तो गुस्से में आकर बंटी ने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी और लड़की को जलता हुआ छोड़कर घर से भाग गया।

गम्भीर रूप से जली युवती को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसकी चिंताजनक हालत देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर किया। गम्भीर रूप से जली बालिका ने भिण्ड की नायब तहसीलदार बंदना यादव को बयान भी दर्ज कराए हैं जिसमें बंटी भदौरिया द्वारा उसे जिन्दा जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी बंटी भदौरिया के खिलाफ हत्या का प्रयास और छेड़छाड़ का अपराध कायम कर लिया है लेकिन आरोपी पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

आदिवासी महिला विधायक को राज्यपाल के स्वागत में जाने से रोका


कांग्रेस की गंगाबेन गरासिया ने सीएम को पत्र लिख दी इस्तीफे की चेतावनी 




आबूरोड. राज्यपाल के आगमन के दौरान विधायक को रोकने पर समझाइश करते उप मुख्य सचेतक रतन देवासी।
आदिवासी महिला विधायक को राज्यपाल के स्वागत में जाने से रोका

 आबूरोड राज्यपाल मारग्रेट अल्वा के स्वागत के लिए सोमवार को आबू रोड स्टेशन पर गईं कांग्रेस विधायक और सिरोही जिलाध्यक्ष गंगाबेन गरासिया की गाड़ी रोकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विधायक ने पुलिसकर्मियों और प्रशासन पर दुव्र्यवहार करने, उनकी गाड़ी को रोकने और राज्यपाल से मिलने से रोकने का आरोप लगाया है। घटना के बाद गंगाबेन राज्यपाल का स्वागत किए बिना ही स्टेशन से लौट गईं। उन्होंने बाद में ऐट होम का भी बायकाट किया। हालांकि उन्हें वहां मौजूद उप मुख्य सचेतक रतन देवासी समेत कलेक्टर एमएस काला ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसे अपना अपमान बताते हुए वे वहां से रवाना हो गई। बाद में उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी शिकायत की। इसमें बताया गया कि राज्य में हमारी सरकार के बावजूद कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है।  



गरासिया ने बताया कि जब वे रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं तो पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी रोक दी, जबकि दूसरों की गाडिय़ां जा रही थीं।

बाद में उन्हें भी आगे जाने से रोक दिया। इस पर माहौल गरमा गया। इस बीच उप मुख्य सचेतक देवासी, कलेक्टर काला, पालिकाध्यक्ष अश्विन गर्ग और नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी उनके पास पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, लेकिन विधायक रोते हुए कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गईं। बाद में उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी। इसमें बताया कि कार्यक्रम में उनका अपमान किया गया तथा पुलिसकर्मियों ने उन्हें जाने से रोका और फिर जिला प्रशासन ने भी उनकी अनदेखी की। उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारी व कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इस्तीफा देने पर मजबूर होंगे और भविष्य में किसी भी वीआईपी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।

बैठक में तय करेंगे रणनीति

विधायक गंगाबेन गरासिया की ओर से जारी विज्ञप्ति बताया गया कि मंगलवार को इस मामले को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक सिरोही के डाक बंगले में आयोजित की जाएगी। इसमें इस मामले को लेकर रणनीति तय की जाएगी। बैठक मे ब्लॉक अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के सदस्य, नगरपालिकाओं के सभी अध्यक्ष, प्रमुख,पंचायत समिति के सदस्य, पालिका पार्षदगण, अग्रिम संगठनों के जिला अध्यक्ष पदाधिकारी और सरपंच भाग लेंगे।

रेवदर डीएसपी को सौंपी जांच

इधर, इस मामले की जानकारी मिलने पर एसपी लवली कटियार ने रेवदर डीएसपी को जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी कटियार ने बताया कि हालांकि उन्हें सीधे तौर पर इस बारे में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई, लेकिन जानकारी सामने आने पर मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।





साहब! पति की दूसरी शादी रुकवा दो


साहब! पति की दूसरी शादी रुकवा दो 

सनावड़ा (बाड़मेर) बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ गांव निवासी एक विवाहित महिला ने अपने ही पति की ओर से रचाई जा रही दूसरी शादी को रुकवाने के लिए सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुई।विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के प्रताडि़त करने व स्त्रीधन हड़पने के भी आरोप लगाए है।बाछड़ाऊ गांव निवासी विवाहिता लिच्छु ने कहा कि उसकी शादी 12 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ चीमाराम पुत्र पूनमाराम जाति जाट निवासी जाखड़ों की ढाणी सनावड़ा के साथ हुई थी। शादी के समय पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज व गृहस्थी का सामान दे दिया। लेकिन शादी के एक साल बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे और दहेज की मांग की। इसको लेकर उसके साथ कई बार दहेज के लिए मारपीट की गई, लेकिन समाज के लोगों की ओर से समझाइश कर मनाया गया, लेकिन ये लोग नहीं माने। पति सहित सास, ससुर ने मिलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया और स्त्री धन हड़प लिया। लेकिन अब उसका पति चीमाराम नांद निवासी एक परिवार के यहां 21 मई को शादी कर रहा है। विवाहिता को पति की ओर से रचाई जा रही दूसरी शादी की खबर मिलने पर सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर शादी को रुकवाने की मांग की। 

संतान नहीं होने से पति हुआ खफा: पत्नी लिच्छु देवी का कहना है कि उसकी शादी हुए बारह साल हुए है, जबकि उसके कोई संतान नहीं है। जिसके कारण उसका पति उसे छोड़कर दूसरी शादी रचा रहा है। विवाहिता के बच्चे नहीं होने के पीछे अपने आप को नहीं बल्कि उसके पति को दोषी मान रही है, क्योंकि उसका पति उन्हें गर्भ निरोधक गोलियां खिला देता था। ऐसा विवाहिता लिच्छु का कहना है।

सदर थाने में मामला दर्ज: विवाहिता ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद एएसपी ने तत्परता से विवाहिता की मांग अनुसार सदर थानाधिकारी ताराराम बैरवा को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। सदर पुलिस ने इस मामले में पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाकर छानबीन शुरू कर दी है।

कार्रवाई के निर्देश दिए

॥बाछड़ाऊ गांव की एक विवाहित महिला ने ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उसके पति की ओर से दूसरी शादी की जाने की बात कही थी। इस पर सदर थानाधिकारी को रिपोर्ट भेज विवाहिता को उचित राहत दिलाने के निर्देश दिए है।ञ्जञ्ज

नरेंद्रसिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

सोमवार, 20 मई 2013

युवती भगाने वालों का मुंह काला कर पिटाई

युवती भगाने वालों का मुंह काला कर पिटाई

राजसमंद। जिले के राजनगर थाना इलाके में युवती को भगा ले जाने वाले दो युवकों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर डाली। पिटाई के बाद युवकों का मुंह काला कर बाल भी काटे और कपड़े भी उतरवा दिए। युवकों को गधे पर बैठाकर घुमाने की भी तैयारी कर ली गई थी,हालांकि ऎन मौके पर पुलिस पहुंचने से ग्रामीणों ने ऎसा नहीं किया।

जानकारी के अनुसार जिले के पुठोल से एक विवाहिता को भगा ले जाने पर ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर दो युवकों को पकड़कर पहले धुनाई की। और काला मूंह कर कपड़े भी उतरवा दिए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करवा दिया। पुलिस ने युवकों का मेडिकल करवा दिया,मगर दोनों तरफ से रजामंदी होने की वजह से पुलिस कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

चार दिन से लापता थी विवाहिता

पुठोल की विवाहिता का पीहर मोखमपुरा में है। इसलिए पीहर पक्ष ने 17 मई को विवाहिता के लापता होने की रिपोर्ट केलवा थाने में दी। केलवा पुलिस तलाश कर रही थी। इस बीच विवाहिता को भगाकर ले जाने वाले युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसलिए राजनगर थाना पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करवाए युवकों को केलवा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

बीकानेर का मोस्ट वांटेड प्रदीप गोदारा गिरफ्तार

ब्यावर.बीकानेर का मोस्ट वांटेड प्रदीप गोदारा शनिवार देर रात एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। ब्यावर पुलिस को बीकानेर व जोधपुर संभाग क्षेत्र में कई वारदात में वांछित गोदारा व उसके साथी के कब्जे से आधा किलो अफीम भी मिली है।

पुलिस को इस शातिर अपराधी गोदारा की डेढ़ साल से तलाश थी। गोदारा के खिलाफ गिरोह चला कर अपराध करने के मामलों में जोधपुर व बीकानेर संभाग के विभिन्न थानों में 23 मुकदमे दर्ज हैं। करीब डेढ़ साल पहले फलोदी कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय पुलिस को गच्चा देकर प्रदीप गोदारा कोर्ट से फरार हो गया था। तभी से दोनों जिलों की पुलिस को गोदारा की तलाश थी जुटी हुई थी। पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा कर रखी है। इसके अलावा शंकर पूनिया की हत्या के आरोप में भी वह आजीवन कारावास का सजायाफ्ता भी है।

उर्स के मद्देनजर चाक चौबंद थी जिला पुलिस

उर्स के मद्देनजर एसपी गौरव श्रीवास्तव ने ब्यावर पुलिस को अजमेर-ब्यावर क्षेत्र में बड़ी वारदात के मकसद से शातिर अपराधियों के आने की सूचना दी गई। शनिवार देर रात करीब 12 बजे सदर थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह को मुखबिर ने पजेरो कार में मोस्ट वांटेड के ब्यावर से निकलने की इतला दी। इस पर उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक गोपी सिंह शेखावत के निर्देशन में हाइवे पर नाकाबंदी करा दी। पीपलाज के पास नाकाबंदी देख ब्यावर की ओर से आ रही एक पजेरो कार पुलिस जीप को टक्कर मारते हुए नाकाबंदी तोड़ गायब हो गई।

पुलिस टीम ने सिटी थाना पुलिस को सूचना दी और जीप क्षतिग्रस्त होने के बावजूद कार का पीछा करते हुए बिजयनगर बाइपास पुलिया के पास कार को घेर लिया। वहां सिटी थाना पुलिस भी पहुंच गई थी। कार रुकते ही उसमें सवार दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पकड़े जाने पर दोनों की पहचान बीकानेर नोखा क्षेत्र के मोस्ट वांटेड नगरासर गांव निवासी प्रदीप गोदारा पुत्र रामेश्वर फौजी और लक्ष्मण नगर, चांडी निवासी ओमप्रकाश पुत्र गैपर राम विश्नोई के रूप में हुई। दोनों के गृह थानों से जानकारी लेने पर पुलिस को शातिर अपराधियों के बारे में पता चला।

कड़ी सुरक्षा में अपराधी

कार से फरार होने के बाद दोनों शातिर अपराधियों का पीछा करते समय पुलिसकर्मी उनके काफी नजदीक पहुंच गए। तभी अचानक दोनों शातिरों ने पीछा कर रहे पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। इस बीच एक जवान के साथ हाथापाई करते समय प्रदीप गोदारा जवान के साथ एक गड्ढे में गिरने घायल हो गया। हाथ में गहरी चोट के कारण गोदारा भागने में नाकामयाब रहा। आपराधिक रिकॉर्ड के मद्देनजर पुलिस ने रातो रात दोनों को सिटी थाने के बंदीगृह में शिफ्ट कर दिया। दोनों की निगरानी के लिए एक संतरी के अलावा दो सशस्त्रधारी जवानों की ड्यूटी लगाई है।

जेल में भी हो चुका है गैंगवार : प्रदीप गोदारा खुद एक बड़े तस्करी गैंग का सरगना है। उसके गिरोह का जोधपुर के कैलाश मांजू की गैंग से कई बार दो-दो हाथ हो चुका है। जेल में बंद होने के बाद भी दोनों गैंग के गुर्गो के बीच मुठभेड़ भी हो चुकी है। पुलिस को पता चला कि कैलाश अपनी गैंग के साथ प्रदीप को जान से मारने की फिराक में है। कैलाश की गैंग से बचने के लिए प्रदीप अपनी पजेरो से जयपुर, अजमेर और ब्यावर क्षेत्र में छुपने की कोशिश कर रहा था कि पकड़ा गया।

सम्मान की अनुशंषा

डिप्टी गोपी सिंह शेखावत ने प्रदीप और ओमप्रकाश को पकड़ने वाली टीम को सम्मानित करने के लिए एसपी से अनुशंषा की है। इस टीम में सदर थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह, एएसआई सियाराम, रामाकिशन, शंकर, गुलाब, राजेश, श्रवण, चालक सतपाल और सिटी थाने के एएसआई महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल दयाल सिंह, नंद सिंह जोधा, विनोद और प्रमेंद्र शामिल थे।

रेड से सामने आई आगरा के रेड लाइट एरिया की हकीकत,

आगरा. जब पुलिस ने आगरा के रेड लाइट एरिया के कोठों पर छापेमारी की तो यहां का रहस्‍यमय संसार देखकर सब चौंक गए। धंधे के लिए 6x3 फीट के कमरे। छिपने के लिए ऐसी जगह जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। जो लड़कियां सेक्‍स के धंधे में नहीं उतरना चाहती, उसे मनाने के लिए यातना गृह भी है।
रेड से सामने आई आगरा के रेड लाइट एरिया की हकीकत, देखें हैरतअंगेज तस्‍वीरें
इसमें घुसने के लिए मात्र 1x1.5 फीट चौड़़ी जगह है। इस जगह उमस, गर्मी और बदबू भरी इन कोठरियों में सांस लेना भी मुहाल है। आगरा के रेड लाइट एरिया में पहले तक भी छापेमारी होती थी, लेकिन वह केवल दिखावा होता था। अब पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की प्रिया को यहां लाए जाने, जुल्‍म और मौत के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ा है। इसलिए छापेमारी में असलियत भी सामने आ रही है।

रेड से सामने आई आगरा के रेड लाइट एरिया की हकीकत, देखें हैरतअंगेज तस्‍वीरें

माल का बाजार इलाके में पुलिस ने छह सेक्‍स वर्कर को गिरफ्तार किया। पहले तो यहां अंदर सबको सामान्‍य लगा। लेकिन जब एक बच्‍चे ने टॉफी और रुपए मिलने के बाद पुलिस की अगुआई की, तो सब दंग रह गए। पुलिस सबसे पहले माल का बाजार स्थित कोठा ‘कमला भवन’ पर पहुंची। यहां पर दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया। पुलिस कश्मीरी बाजार के अन्य कोठों तक गई, लेकिन यहां भी ताला लगा मिला।

एक बच्‍चे ने गुप्त ठिकानों की जानकारी दे दी। उसने यह भी बता दिया कि किस कोठरी में कौन-कौन छिपा बैठा है। यहां के मजबूर हालात ने दो महिलाओं को बीमार बना दिया था। बस किसी मशीन की तरह से ग्राहकों के आगे अपनी देह परोसना ही महिलाओं की जिंदगी हो गई थी। दो युवतियां 4x3 फीट के कोठरी में मिली। यहां जाने के रास्‍ते पर बक्‍से रखे हुए थे। कमला के कोठे पर एक यातना गृह भी मिला। जो युवती धंधा करने से मना करती उसे केवल 1x1.5 फीट संकरे रास्‍ते से छोटे सी कोठरी में जबरन धकेल दिया जाता था।


यहां युवतियों को अंधेरा, चूहे और कॉक्रोच के सिवा कुछ नहीं मिलता था। यहां से युवतियों की चीखें भी बाहर नहीं आ पाती हैं। पुलिस को ऐसी कई रहस्‍यमय बातों का यहां पता चला। इस धंधे में अधिकतर युवतियां नेपाल, पश्चिम बंगाल की लाई जाती हैं। जब उसने अपनी कहानी पुलिस को सुनाई, तो सबका दिल पसीज गया। उन सबने कहा- अब कौन मुझे रखेगा?

उम्र 68 साल और 24वें दूल्हे की तमन्ना

उम्र 68 साल और 24वें दूल्हे की तमन्ना

वाशिंगटन। उम्र 68 साल की और चाहिए 24वां दूल्हा तो आपको सुनने मे जरूर कुछ अटपटा लग सकता है, लेकिन यह सच है। अमरीका की रहने वाली लिंडा एक ऎसी महिला हैं उम्र के इस पड़ाव पर भी 24वीं बार शादी करने की तमन्ना रखती हैं। लिंडा का कहना है कि रोमांस में उम्र आड़े नहीं आती। केवल दिल जवां होना चाहिए। वैसे आपको बता दें कि लिंडा के नाम शादी रचाने का विश्व रिकॉर्ड है। वो इस रिकार्ड को और आगे बढ़ाना चाहती हैं।

रोमांस करने के मामले में 68 साल की लिंडा वोल्फे ने शादी रचाने के मामले में अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ दिया है। अमरीका के इंडियाना प्रांत की रहने वाली लिंडा 23 बार शादी कर चुकी हैं। फिलहाल लिंडा सिंगल हैं और अपने लिए नए पति की तलाश कर रही हैं। लिंडा ने 23वीं शादी आज से 12 साल पहले की थी। लिंडा के अंतिम पति ग्लेन वोल्फे ने 29वीं शादी की थी। शादी के एक साल बाद 88 साल की उम्र में ग्लेन की मृत्यु हो गई।

फिलहाल लिंडा सिंगल हैं और जल्दी ही शादी रचाने के मूड में हैं। लिंडा का कहना है कि जिदंगी में शादी करना बहुत जरूरी है। मैं जीवन में अकेली नहीं रहना चाहती हूं। लिंडा बताती है कि उनकी पहली शादी 16 साल की उम्र में हुई थी। उनके पहले पति जार्ज स्कॉट उनके अब तक के सबसे बेहतरीन पति थे, जो उनके साथ करीब सात साल तक रहे। लिंडा की नजर में सबसे रोमांटिक पति जैक गॉरले था। जैक से उन्होंने तीन बार शादी की।

लिंडा के कई पतियों से सात बच्चे हैं और वे कई बच्चों की सौतेली मां भी रह चुकी हैं। फिलहाल लिंडा एक रिटायर होम में रह रही हैं। उनकी इच्छा है कि जल्दी ही उनकी 24वीं शादी हो जाए। इनका कहना है कि जो इंसान इतनी शादियां कर लेता है वो रोमांस का आदी हो जाता है, मेरी हालत भी ऎसी ही है। दूसरे लोगों को संदेश देते हुए लिंडा का कहना है आदमी को केवल एक ही शादी करनी चाहिए और पूरी उम्र उसी के साथ रहना चाहिए।

भारत-चीन के बीच आठ नए समझौते

भारत-चीन के बीच आठ नए समझौते
नई दिल्ली। भारत और चीन ने सीमा पर छिटपुट विवाद को पीछे छोड़ते हुए सोमवार को व्यापार,निवेश नदियों के जल प्रवाह और आधारभूत ढ़ांचे के विकास सहित सहयोग के आठ समझौतों पर हस्ताक्षर कर मैत्रीपूर्ण संबंधों के नए अध्याय की शुरूआत की।


भारत-चीन विश्व अर्थव्यवस्था के इंजन -

भारत यात्रा पर आए चीन के प्रधानमंत्री ली कु चियांग और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों ने आठ समझौते किए तथा एशिया के दो महान देशों को विश्व अर्थव्यवस्था का इंजन करार देते हुए व्यापार,निवेश बढ़ाने का निश्चय किया। चीन के प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक मतैक्य कायम हुआ है तथा उन्होंने सहयोग बढ़ाने के लिए नए क्षेत्रों की पहचान की है।


घुसपैठ की घटनाएं रोकी जाएंगी -

चीन ने सुरक्षा परिषद में भारत की भूमिका के विस्तार का समर्थन भी किया। दोनों नेताओं ने लद्दाख में कुछ दिन पहले चीनी सैनिकों की घुसपैठ के संबंध में कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मौजूदा प्रणाली को और कारगर बताया जाएगा। वार्ता के बाद द्विपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर दोनों देशों ने एक संयुक्त घोषणापत्र भी जारी किया।


घुसपैठ से सीखा सबक -

प्रधानमंत्री ने पश्चिमी मोर्चे के लद्दाख में हाल ही हुई चीनी घुसपैठ का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने इससे सबक सीखा है तथा ऎसे मुद्दों को सुलझाने के लिए कायम प्रणाली का लेखा-जोखा लिया है। उन्होंने कहा कि समाधान की मौजूदा प्रणाली उपयोगी सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि सीमा विवाद का यथाशीघ्रा


नदी के निचले भाग वाले देश के हितों का संरक्षण हो -

समाधान होना चाहिए तथा इसी उद्देश्य से दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि शीघ्र ही बैठक कर एक उचित और स्वीकार्य हल तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। चीनी क्षेत्र में बन रहे बांधों के कारण ब्रह्मपुत्र के जल प्रवाह में कमी को लेकर भारत की चिंता के संबंध में मनमोहन ने कहा कि नदी के निचले भाग वाले देश के हितों का संरक्षण होना चाहिए।


उन्होंने जलप्रवाह को आंकने के लिए गठित मौजूदा विशेषज्ञ दल का कार्यक्षेत्र बढ़ाने पर भी जोर दिया। साझा नदियों के जल प्रबंधन के बारे में सोमवार को हुए करार पर मनमोहन ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनों देश हिमालयी क्षेत्र का पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए मिल कर काम करेंगे।


चीन अपना बाजार और खोले -

मनमोहन ने दुनिया में समृद्धि के लिए भारत और चीन की भूमिका को महत्वपूर्ण करार देते हुए पड़ोसी देश से आग्रह किया कि वे अपना बाजार भारतीय उत्पादों के लिए और खोले ताकि व्यापार असंतुलन को दूर किया जा सके। उन्होंने आधारभूत ढांचे तथा उत्पादन क्षेत्र में चीन के निवेश को आमंत्रित भी किया। दोनों नेताओं ने पूर्व एशिया और दक्षिण-एशिया के बीच बेहतर संपर्क कायम करने के लिए बहुराष्ट्रीय संपर्क मार्गो के निर्माण का काम तेज किए जाने पर भी सहमति व्यक्त की।



विवाद सुलझाने को कृतसंकल्प -

चीन के प्रधानमंत्री ने कहा,हम यह स्वीकार करते हैं कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सहित कुछ मतभेद हैं लेकिन इन्हें व्यावहारिक रूप से सुलझाने के लिए हम कृतसंकल्प हैं। मेहमान नेता ने सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का सीधे समर्थन नहीं करते हुए केवल इतना कहा कि चीन इस विश्व संस्था में भारत की बढ़ी भूमिका देखना चाहता है। ली ने प्रधानमंत्री को चीन यात्रा का न्योता दिया जिसे मनमोहन ने स्वीकार कर लिया।