मंगलवार, 21 मई 2013

बेटी ने राष्‍ट्रपति पर लगाया रेप का आरोप, सेक्‍स स्‍कैंडल में बर्खास्‍त हुए मूर्ति

मंगुआ. यौन शोषण के मामले में दो बड़ी हस्तियां फंसी हैं। इनमें से एक निकारागुआ के राष्‍ट्रपति हैं तो दूसरे आईटी जगत के दिग्‍गज। आईटी कंपनी आईगेट कॉरपोरशन ने अपने चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और एम्पलाइमेंट ऑफिसर फनीश मूर्ति को पद से हटा दिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया कि एक जांच की बाद इस आरोप कि पुष्टि हुई है कि मूर्ति का व्यवहार अपनी एक जूनियर महिला कर्मचारी के साथ कंपनी की नीतियों के अनुरूप नहीं था  
। बेटी ने राष्‍ट्रपति पर लगाया रेप का आरोप, सेक्‍स स्‍कैंडल में बर्खास्‍त हुए मूर्ति

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया है कि शादी का वादा करने वाले मर्द से अगर औरत मर्जी से शारीरिक संबंध बनाती है तो वादाखिलाफी की सूरत में भी बलात्‍कार का मामला नहीं बनेगा।

उधर, नि‍कारागुआ के राष्‍ट्रपति डेनि‍यल ऑरटेगा पर उन्‍हीं की बेटी ने अपने साथ बलात्‍कार करने का आरोप लगाया है। उनकी बेटी का आरोप है कि जब वह 11 वर्ष की थी, तभी से राष्‍ट्रपति उसका यौन शोषण कर रहे हैं। डेनि‍यल ऑरटेगा की सौतेली बेटी फि‍लहाल 45 वर्ष की है और तीन बच्‍चों की मां है। उसका आरोप है कि उसका मुंह बंद रखने के लि‍ए राष्‍ट्रपति ने सारे तरीके आजमाए, यहां तक की उसे जान से मारने की भी धमकी दी।

राष्‍ट्रपति की बेटी का आरोप है कि उसके यौन शोषण की शुरुआत 1980 से हुई। नि‍कारागुआ की राजधानी मांगुआ में राष्‍ट्रपति की बेटी ने मीडि‍या को बताया कि हर बार उसे कहा जाता था कि वह अपना मुंह बंद रखे। उसके सौतेले पि‍ता ने कई वर्षों तक उसका यौन शोषण कि‍या और अक्‍सर बलात्‍कार भी कि‍या। पि‍छले दि‍नों उसके साथ कुछ ऐसी घटनाएं हुईं कि अब वह इस बारे में अपना मुंह बंद नहीं रख सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें