सोमवार, 20 मई 2013

रेड से सामने आई आगरा के रेड लाइट एरिया की हकीकत,

आगरा. जब पुलिस ने आगरा के रेड लाइट एरिया के कोठों पर छापेमारी की तो यहां का रहस्‍यमय संसार देखकर सब चौंक गए। धंधे के लिए 6x3 फीट के कमरे। छिपने के लिए ऐसी जगह जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। जो लड़कियां सेक्‍स के धंधे में नहीं उतरना चाहती, उसे मनाने के लिए यातना गृह भी है।
रेड से सामने आई आगरा के रेड लाइट एरिया की हकीकत, देखें हैरतअंगेज तस्‍वीरें
इसमें घुसने के लिए मात्र 1x1.5 फीट चौड़़ी जगह है। इस जगह उमस, गर्मी और बदबू भरी इन कोठरियों में सांस लेना भी मुहाल है। आगरा के रेड लाइट एरिया में पहले तक भी छापेमारी होती थी, लेकिन वह केवल दिखावा होता था। अब पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की प्रिया को यहां लाए जाने, जुल्‍म और मौत के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ा है। इसलिए छापेमारी में असलियत भी सामने आ रही है।

रेड से सामने आई आगरा के रेड लाइट एरिया की हकीकत, देखें हैरतअंगेज तस्‍वीरें

माल का बाजार इलाके में पुलिस ने छह सेक्‍स वर्कर को गिरफ्तार किया। पहले तो यहां अंदर सबको सामान्‍य लगा। लेकिन जब एक बच्‍चे ने टॉफी और रुपए मिलने के बाद पुलिस की अगुआई की, तो सब दंग रह गए। पुलिस सबसे पहले माल का बाजार स्थित कोठा ‘कमला भवन’ पर पहुंची। यहां पर दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया। पुलिस कश्मीरी बाजार के अन्य कोठों तक गई, लेकिन यहां भी ताला लगा मिला।

एक बच्‍चे ने गुप्त ठिकानों की जानकारी दे दी। उसने यह भी बता दिया कि किस कोठरी में कौन-कौन छिपा बैठा है। यहां के मजबूर हालात ने दो महिलाओं को बीमार बना दिया था। बस किसी मशीन की तरह से ग्राहकों के आगे अपनी देह परोसना ही महिलाओं की जिंदगी हो गई थी। दो युवतियां 4x3 फीट के कोठरी में मिली। यहां जाने के रास्‍ते पर बक्‍से रखे हुए थे। कमला के कोठे पर एक यातना गृह भी मिला। जो युवती धंधा करने से मना करती उसे केवल 1x1.5 फीट संकरे रास्‍ते से छोटे सी कोठरी में जबरन धकेल दिया जाता था।


यहां युवतियों को अंधेरा, चूहे और कॉक्रोच के सिवा कुछ नहीं मिलता था। यहां से युवतियों की चीखें भी बाहर नहीं आ पाती हैं। पुलिस को ऐसी कई रहस्‍यमय बातों का यहां पता चला। इस धंधे में अधिकतर युवतियां नेपाल, पश्चिम बंगाल की लाई जाती हैं। जब उसने अपनी कहानी पुलिस को सुनाई, तो सबका दिल पसीज गया। उन सबने कहा- अब कौन मुझे रखेगा?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें