मंगलवार, 21 मई 2013

12वीं का रिजल्ट घोषित, देखने के लिए क्लिक करें



जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकंडरी कला वर्ग का परीक्षा का परिणाम मंगलवार को सुबह 11:30 बजे घोषित किया गया। इस परीक्षा में 82. 64 फीसदी बच्चे सफल रहे। जयपुर की भारती गौतम ने 93.80 प्रतिशत के साथ टॉप किया। दूसरे स्थान पर श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ का महेन्द्र गोदारा 93.60 फीसदी अंकों के साथ और तीसरे स्थान पर दौसा की ज्योति ने 92.80 फीसदी अंक अर्जित किए।

12th का विस्तृत रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें



बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 5 लाख 22 हजार 142 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए।
इनमें से 5 लाख 9 हजार 430 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। जिनमें से 4 लाख 21 हजार बच्चे पास हुए। बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

सीनियर सेकंडरी कला वर्ग परीक्षा 2013 की अंकतालिकाओं की प्रतिलिपि बोर्ड के संभाग मुख्यालयों पर स्थित विद्यार्थी सेवा केन्द्रों से बुधवार से प्राप्त की जा सकेगी।

ये विद्यार्थी सेवा केन्द्र जयपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीरा मार्ग, बनीपार्क, भरतपुर में राजकीय मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू में राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महा मंदिर लाल मैदान, बीकानेर में राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा गेट, उदयपुर में राजकीय गुरू गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मल्टीपरपज और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय अजमेर में स्थित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें