मंगलवार, 21 मई 2013

साहब! पति की दूसरी शादी रुकवा दो


साहब! पति की दूसरी शादी रुकवा दो 

सनावड़ा (बाड़मेर) बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ गांव निवासी एक विवाहित महिला ने अपने ही पति की ओर से रचाई जा रही दूसरी शादी को रुकवाने के लिए सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुई।विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के प्रताडि़त करने व स्त्रीधन हड़पने के भी आरोप लगाए है।बाछड़ाऊ गांव निवासी विवाहिता लिच्छु ने कहा कि उसकी शादी 12 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ चीमाराम पुत्र पूनमाराम जाति जाट निवासी जाखड़ों की ढाणी सनावड़ा के साथ हुई थी। शादी के समय पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज व गृहस्थी का सामान दे दिया। लेकिन शादी के एक साल बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे और दहेज की मांग की। इसको लेकर उसके साथ कई बार दहेज के लिए मारपीट की गई, लेकिन समाज के लोगों की ओर से समझाइश कर मनाया गया, लेकिन ये लोग नहीं माने। पति सहित सास, ससुर ने मिलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया और स्त्री धन हड़प लिया। लेकिन अब उसका पति चीमाराम नांद निवासी एक परिवार के यहां 21 मई को शादी कर रहा है। विवाहिता को पति की ओर से रचाई जा रही दूसरी शादी की खबर मिलने पर सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर शादी को रुकवाने की मांग की। 

संतान नहीं होने से पति हुआ खफा: पत्नी लिच्छु देवी का कहना है कि उसकी शादी हुए बारह साल हुए है, जबकि उसके कोई संतान नहीं है। जिसके कारण उसका पति उसे छोड़कर दूसरी शादी रचा रहा है। विवाहिता के बच्चे नहीं होने के पीछे अपने आप को नहीं बल्कि उसके पति को दोषी मान रही है, क्योंकि उसका पति उन्हें गर्भ निरोधक गोलियां खिला देता था। ऐसा विवाहिता लिच्छु का कहना है।

सदर थाने में मामला दर्ज: विवाहिता ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद एएसपी ने तत्परता से विवाहिता की मांग अनुसार सदर थानाधिकारी ताराराम बैरवा को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। सदर पुलिस ने इस मामले में पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाकर छानबीन शुरू कर दी है।

कार्रवाई के निर्देश दिए

॥बाछड़ाऊ गांव की एक विवाहित महिला ने ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उसके पति की ओर से दूसरी शादी की जाने की बात कही थी। इस पर सदर थानाधिकारी को रिपोर्ट भेज विवाहिता को उचित राहत दिलाने के निर्देश दिए है।ञ्जञ्ज

नरेंद्रसिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें