मंगलवार, 21 मई 2013

आदिवासी महिला विधायक को राज्यपाल के स्वागत में जाने से रोका


कांग्रेस की गंगाबेन गरासिया ने सीएम को पत्र लिख दी इस्तीफे की चेतावनी 




आबूरोड. राज्यपाल के आगमन के दौरान विधायक को रोकने पर समझाइश करते उप मुख्य सचेतक रतन देवासी।
आदिवासी महिला विधायक को राज्यपाल के स्वागत में जाने से रोका

 आबूरोड राज्यपाल मारग्रेट अल्वा के स्वागत के लिए सोमवार को आबू रोड स्टेशन पर गईं कांग्रेस विधायक और सिरोही जिलाध्यक्ष गंगाबेन गरासिया की गाड़ी रोकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विधायक ने पुलिसकर्मियों और प्रशासन पर दुव्र्यवहार करने, उनकी गाड़ी को रोकने और राज्यपाल से मिलने से रोकने का आरोप लगाया है। घटना के बाद गंगाबेन राज्यपाल का स्वागत किए बिना ही स्टेशन से लौट गईं। उन्होंने बाद में ऐट होम का भी बायकाट किया। हालांकि उन्हें वहां मौजूद उप मुख्य सचेतक रतन देवासी समेत कलेक्टर एमएस काला ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसे अपना अपमान बताते हुए वे वहां से रवाना हो गई। बाद में उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी शिकायत की। इसमें बताया गया कि राज्य में हमारी सरकार के बावजूद कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है।  



गरासिया ने बताया कि जब वे रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं तो पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी रोक दी, जबकि दूसरों की गाडिय़ां जा रही थीं।

बाद में उन्हें भी आगे जाने से रोक दिया। इस पर माहौल गरमा गया। इस बीच उप मुख्य सचेतक देवासी, कलेक्टर काला, पालिकाध्यक्ष अश्विन गर्ग और नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी उनके पास पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, लेकिन विधायक रोते हुए कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गईं। बाद में उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी। इसमें बताया कि कार्यक्रम में उनका अपमान किया गया तथा पुलिसकर्मियों ने उन्हें जाने से रोका और फिर जिला प्रशासन ने भी उनकी अनदेखी की। उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारी व कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इस्तीफा देने पर मजबूर होंगे और भविष्य में किसी भी वीआईपी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।

बैठक में तय करेंगे रणनीति

विधायक गंगाबेन गरासिया की ओर से जारी विज्ञप्ति बताया गया कि मंगलवार को इस मामले को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक सिरोही के डाक बंगले में आयोजित की जाएगी। इसमें इस मामले को लेकर रणनीति तय की जाएगी। बैठक मे ब्लॉक अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के सदस्य, नगरपालिकाओं के सभी अध्यक्ष, प्रमुख,पंचायत समिति के सदस्य, पालिका पार्षदगण, अग्रिम संगठनों के जिला अध्यक्ष पदाधिकारी और सरपंच भाग लेंगे।

रेवदर डीएसपी को सौंपी जांच

इधर, इस मामले की जानकारी मिलने पर एसपी लवली कटियार ने रेवदर डीएसपी को जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी कटियार ने बताया कि हालांकि उन्हें सीधे तौर पर इस बारे में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई, लेकिन जानकारी सामने आने पर मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें