मंगलवार, 7 मई 2013

चुमुर पोस्ट की कीमत पर चीन से डील!


चुमुर पोस्ट की कीमत पर चीन से डील!

नई दिल्ली। सराकर लाख दावें करें कि गतिरोध खत्म करने के लिए चीन के साथ कोई डील नहीं हुई है लेकिन एक समाचार पत्र की रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। समाचार पत्र के मुताबिक गतिरोध खत्म करने के लिए भारत को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।

समाचार पत्र कहता है कि भारतीय बलों ने जब वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब चुमुर सेक्टर में बनाए गए बंकर हटाने का वादा किया तभी चीन डीओबी सेक्टर से अपने सैनिकों को पीछे हटाने को तैयार हुआ। गौरतलब है कि चीन ने डीओबी सेक्टर में पांच तंबू गाड़ दिए थे। 15 अप्रेल को चीनी घुसपैठ के करीब तीन हफ्ते बाद रविवार को दोनों देशों के बीत गतिरोध खत्म हुआ था।

बातचीत और स्थानीय भौगोलिक स्थिति से परिचत सुरक्षा प्रतिष्ठानों के सूत्रों के मुताबिक जब सेना एलएसी के नजदीक चुमुर सेक्टर से बंकर हटाने पर राजी हुई तभी 21 दिन पुराना गतिरोध खत्म हो पाया। जिन बंकरों को लेकर सवाल हैं वे मौजूदा सीमा पर बने हुए हैं। भारत ने प्रोएक्टिव कदमों के तहत ये बंकर बनाए थे जिन पर चीन ने आपत्ति जताई थी।

कहा जा रहा है कि जब नई दिल्ली ने स्थायी ढांचे को हटाने की चीन की मांग पर सहमत हुआ तभी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी 15 अप्रेल से पहले वाली स्थिति बहाल करने पर राजी हुई। भारत ने ये बंकर काराकोरम हाईवे पर नजर रखने के लिए बनाए थे।

यह भी दावा किया गया है कि भारत ने चीन की आक्रामक गश्त से निपटने के लिए घुसपैठ की टैक्टिक्स अपनाई है। कुछ कदमों को वापस लेना बड़ा त्याग नहीं है। यह भी दावा किया गया है कि ये बंकर चीनी घुसपैठ का प्रतिकार करने के लिए बनाए गए थे।

गफूर भट्टा में अतिक्रमण पर गिरी गाज


गफूर भट्टा में अतिक्रमण पर गिरी गाज


नगर परिषद की टीम ने 70-80 झोंपे गिराए 

जैसलमेर  नगरपरिषद ने एक बार फिर शहर की कच्ची बस्तियों में अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए हैं। आयुक्त आर.के. माहेश्वरी के निर्देशानुसार अतिक्रमण दस्ते ने सोमवार को गफूर भट्टा क्षेत्र में करीब 70-80 अतिक्रमण हटाए और सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। गौरतलब है कि इन दिनों शहर की कच्ची बस्तियों में विकास कार्य चल रहे हैं। जिसके तहत वहां हुए अतिक्रमणों को लगातार हटाया जा रहा है। वर्तमान में भी कई अतिक्रमण मौजूद हैं। कई छोटे मोटे झोंपे बने हुए हैं जहां कोई नहीं रहता है। सर्वे के बाद में बने झोंपों को अतिक्रमण मानकर हटाया जा रहा है। 

अतिक्रमण हटाने गई टीम में अशोक मतड़, सार्दुलसिंह सोढ़ा, द्वारकाप्रसाद श्रीमाली, भगवानदास सेवक सहित कई पुलिसकर्मी भी थे। टीम के नेतृत्व में जेसीबी के माध्यम से ई ब्लॉक में पार्क में हो रखे अतिक्रमण, कॉमर्शियल ब्लॉक में बने झोंपे तथा सड़क मार्ग पर बने झोंपों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान कुछ जगह मामूली विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन मामला शांत हो गया। नगरपरिषद के अतिक्रमण दस्ते ने दोपहर 12 बजे से लेकर देर शाम तक 70 से अधिक अतिक्रमण हटाए।

अवैध हथियार बरामद,दो गिरफ्तार

अवैध हथियार बरामद,दो गिरफ्तार

नागौर. श्रीबालाजी थाने पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में रविवार रात दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी मनोज माचरा गश्त पर थे। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग के पास काले कांच की स्कार्पिओ खड़ी थी। पूछताछ में वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए।

जांच की गई तो आरोपियों के कब्जे से बारह बोर का देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस दौरान नोखा थाने के रोडा निवासी ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल मेघवाल, श्यामलाल पुत्र उगमाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया।

80 किग्रा गांजा बरामद, पांच गिरफ्तार

80 किग्रा गांजा बरामद, पांच गिरफ्तार

मेड़ता रोड। नारकॉटिक्स विभाग एवं आरपीएफ टीम द्वारा सोमवार को गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में की कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार टीम की ओर से पांच व्यक्तियों को 80 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। नारकॉटिक्स विभाग ने आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सोमवार सुबह गुवाहाटी से बाड़मेर व बीकानेर को जाने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस के साधारण कोच में नारकोटिक्स विभाग की टीम के साथ मेड़तारोड आरपीएफ के उप निरीक्षक बीएन तिवारी, एएसआई डंूगरसिंह ने तलाशी ली। जिसमें पांच व्यक्तियों के पास से पुलिस ने 80 किलो गांजा बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को मेड़तारोड आरपीएफ थाने में लाया गया। उन्हें पूछताछ के लिए नारकोटिक्स विभाग की टीम को सौंप दिया गया।

नाम उजागर नहीं करने के पीछे आखिर क्या है वजह : समाचार लिखे जाने तक नारकॉटिक्स विभाग एवं आरपीएफ अधिकारियों की ओर से पांचों आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए गए। पांचों आरोपी कौन व कहां के हैं साथ ही अवैध गांजा कहां से खरीद कर कहां ले जा रहे थे। इन सारे सवालोंं के जवाब पूछताछ में सामने आएंगे।

सैन्य जमीन घोटाले की जांच सीबीआई को

सैन्य जमीन घोटाले की जांच सीबीआई को

जोधपुर/नई दिल्ली। रक्षामंत्री ए के एंटनी ने राजस्थान के जोधपुर में सेना की जमीन को लेकर हुए घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इस घोटाले में रक्षा मंत्रालय और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कथित तौर पर वर्ष 2007 में 4.84 एकड़ जमीन पूर्व राजघराने की ओर से संचालित एक ट्रस्ट को दे दी थी। सूत्रों के मुताबिक शहर के बीच में स्थित इस जमीन को व्यवसायिक रूप से विकसित किया जा रहा है और वर्तमान में इसकी कीमत 15 करोड़ रूपए है।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले की अतिरिक्त सचिव रैंक के अधिकारी की ओर से जांच पूरी करने के बाद रक्षा मंत्री ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जितने भी सैन्य जमीनों को लेकर घोटाले हुए हैं, उन पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जानी चाहिए और न ही इनमें शामिल किसी को बचाया जाए।जोधपुर जमीन घोटाले में सूत्रों का कहना है कि रक्षा भूसंपत्ति संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों का इसमें हाथ हो सकता है और सीबीआई जांच के दौरान उनके कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

कब होगी जांच शुरू
असल में वर्ष 2007 में हुए इस जमीन घोटाले को लेकर पहले 9 जनवरी, 2012 को भी रक्षामंत्री सीबीआई से जांच कराने की बात कह चुके हैं लेकिन अभी तक सीबीआई ने इसे पंजीकृत नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार सेना ने भी सीबीआई को सहयोग का आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में सभी दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है।

पति का पुनर्विवाह रोकने थाने पहुंची पत्नी

पति का पुनर्विवाह रोकने थाने पहुंची पत्नी 



पुलिस थाना बीजराड़ का मामला, आज होनी थी पति की दूसरी शादी, पुलिस ने दिया पति को नोटिस

बाड़मेर चौहटन जन्म-जन्मांतर साथ रहने का वादा कर विवाह रचाने वाले पति की दूसरी शादी होने की बात सुन पत्नी पुलिस थाने पहुंच गई। तीन वर्ष पहले पति के साथ परिणय सूत्र में बंध चुकी विवाहिता ने पुलिस व प्रशासन के सामने पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार की है। मामला चौहटन क्षेत्र के सीमावर्ती बीजराड़ थाने का है। आलमसर गांव की निवासी विवाहिता रतूदेवी भील ने पुलिस को रिपोर्ट सौंप पति के विरुद्ध भरण-पोषण देने, दहेज का सामान लौटाने तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पति की दूसरी शादी मंगलवार को होनी थी। 

दो साल रही ससुराल
पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में रतूदेवी ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह नवातला जेतमाल निवासी गोरधनराम पुत्र कानाराम भील के साथ हुआ था। दो वर्ष बाद ही गोरधन ने रतूदेवी को बहला-फुसलाकर उसके पीहर आलमसर भेज दिया। इसके बाद करीब पांच महीने तक पति पीहर भी आता-जाता रहा। पिछले पांच महीने से गोरधन केवल रतू से फोन पर ही बात करता रहा। 

पुनर्विवाह की बात सुनते ही पहुंची थाने 

बीते शनिवार की रात रतू अपने माता-पिता के साथ पीहर में थी तब किसी ने गोरधनराम के मंगलवार को दूसरी शादी रचाने की खबर दी। इसके बाद रविवार को वह पुलिस थाना बीजराड़ व चौहटन में अपने परिजनों के साथ फरियाद करने पहुंची। रतू की माता अमिया देवी ने बताया कि बेटी की शादी के समय उसने सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार दहेज भी दिया था मगर दामाद बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी कर रहा है। 
पुलिस ने पति को किया पाबंद 
॥ बीजराड़ थाना में दर्ज मामले में महिला के पति गोरधनराम को नोटिस देकर दूसरा विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया है। साथ ही पड़ोसियों को भी पुनर्विवाह होने की स्थिति में पुलिस को सूचना देने को कहा गया है। 
प्रेमचंद कुर्डिया, डिप्टी चौहटन 

सोमवार, 6 मई 2013

"कांग्रेस नहीं चाहती कि आरक्षण मिले"

"कांग्रेस नहीं चाहती कि आरक्षण मिले"

बौंली/सवाईमाधोपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि 36 की 36 कौमों के कल्याण के लिए उन्होंने आरक्षण विधेयक 2008 पास करवाया था,जिससे गुर्जर सहित विशेष पिछड़ा वर्ग को 5 तथा आर्थिक रूप से पिछड़ों को 14 प्रतिशत आरक्षण मिलता। लेकिन इस सरकार ने इस बिल को केन्द्र में अपनी सरकार होने के बावजूद 9वीं अनुसूचि में नहीं डलवाया। क्योंकि सरकार इन जातियों को आरक्षण देना ही नहीं चाहती।


राजे सोमवार को सवाईमाधोपुर के बौंली कस्बे में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अब चुनाव आ गये हैं ये लोग हमें फिर से लड़वाने आ जाएंगे। आपको ही समझने की जरूरत है कि कपट कौन कर रहा है और जो कपटी है उसे हटाओ।


ये सरकार खुद तो कोई काम करना नहीं चाहती और ऎसे ही वापस सत्ता हासिल करना चाहती है। हमें फंसाने के लिए सीबीआई के हाथ जोड़ रही है,बस कैसे भी फंसा दो। जनता का पैसा भी जनता के पास नहीं पहुंच रहा। हर तरफ लूट मची हुई है। देश के दामाद रोबर्ट वाड्रा के आगे राजस्थान को बिछा दिया गया है। एक ही परिवार को रोजगार भी मिल रहा है,उनका पेट भी पल रहा है और बाकी जनता परेशान है।


राजे ने कहा कि राजस्थान में किसानों को नकली बीज दिये जा रहे है। डीएपी खाद मांगते हैं तो यूरिया दिया जा रहा है। यूरिया मांगते हैं तो डीएपी दे देते हैं। इससे आज हमारे प्रदेश का किसान आत्म हत्या की कगार पर खड़ा हो गया है।

केन्द्रीय मंत्री के यहां हाल खराब तो दूसरों की सुध कौन ले

राजे ने कहा कि यह क्षेत्र तो केन्द्रीय मंत्री का है। यहां किसानों को तीन घण्टे बिजली मिल रही है। तीन चार दिन में एक बार पानी आता है वो भी सिर्फ 15 मिनट के लिए। एक दो किलोमीटर पैदल चलकर पीने का पानी लाना पड़ता है। जब एक केन्द्रीय मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति है तो दूसरे क्षेत्रों की स्थिति कैसी होगी,ये आप अंदाजा लगा सकते हैं।

बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक रहें :- प्रधान शम्मा खां



बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक रहें :- प्रधान शम्मा खां




चौहटन : ब्लाक में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय में कक्षा 6, 7 व 8 में ड्राप आऊट एवं अनामांकित छात्राओं के प्रवेश हेतु सेड़वा में मोटिवेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिचड़ासर, सेड़वा, भंवार, हरपालिया, सारला व जानपालिया ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी एवं अभिभावकों ने भाग लिया।

इस शिविर में मुख्य अतिथि प्रधान शम्मा खां, अध्यक्षता बीर्इर्इओ लक्ष्मण सोंलकी, एवं धार्इ देवी संरपच सेड़वा विशिष्ट अतिथि रहे।

शम्मा खां ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए अल्पसंख्यक समुदाय एवं अन्य समुदायों से इस पुनित कार्य में आहुति देने का आहवान किया। लक्ष्मण साेंलकी ने सभी अभिभावकों से अपनी-अपनी छात्राओं को अधिक से अधिक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय, साता में प्रवेश दिलाकर इस सरकारी योजना का लाभ उठायें।

बालिका शिक्षा प्रभारी नैनूराम चौधरी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय में प्रवेश प्रकि्रया एवं आवास व्यवस्था के बारें में विस्तार से बताया। वार्डन चून्नी चौधरी ने छात्रावास में रह रही छात्राओं के अनुभव सबके सामने रखे। अन्त बालिका शिक्षा प्रभारी नैनूराम चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मंच संचालन गंगाराम वाघेला ने किया।

पैसों के लिए पोर्न स्टार तक बनने को तैयार थी यह गुजराती मॉडल

अहमदाबाद में जन्मी और भोजपुरी व हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी श्रद्धा शर्मा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस सरीखे रियलिटी शोज में भी श्रद्धा शर्मा ने अपने जलवे दिखाए। यही नहीं श्रद्धा शर्मा ने पोर्न एक्ट्रेस बनने की बात कहकर सबको आश्चर्य में डाल दिया था।PICS: पैसों के लिए पोर्न स्टार तक बनने को तैयार थी यह गुजराती मॉडल
हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान को थोड़ा सा चेंज कर दिया था। दैनिकभास्करडॉटकॉम से श्रद्धा ने कहा था कि वे पोर्न एक्ट्रेस तो नहीं बनना चाहतीं, लेकिन पैसे कमाने के दृष्टिकोण से पोर्न फिल्मों में काम करना कोई गलत नहीं है।

इन दिनों श्रद्धा कई टीवी शो और फिल्मों में व्यस्त होने के बावजूद फेसबुक और ट्विटर सरीखे नेटवर्किंग साइट्स पर भी स्टेटस अपडेट करती रहती हैं। हाल के दिनों में श्रद्धा ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं।अहमदाबाद में जन्मीं श्रद्धा शर्मा ने एक्टिंग में कॅरियर बनाने के लिए मुंबई की ओर रुख किया था। फिल्मों के अलावा श्रद्धा कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं।डासिंग स्किल्स के चलते वे कई बिग ब्रांड्स में भी नजर आ चुकी हैं जैसे.. नेरोलेक, सीएट टायर्स, ताज कंट्री क्लब आदि।इसके अलावा वे डिटॉल, लाइजोल, मॉर्टीन, इजी ऑफ सहित कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं

नाबालिग बेटी को बीवी बनाना चाहता था, दो साल तक करता रहा रेप, गर्भवती हुई तो खुली पोल

रांची/ हटिया। धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर बस्ती निवासी रूकमणि देवी (नाम बदला हुआ) ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने संबंधी प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में उन्होंने अपने पति और नाबालिग के सौतेले पिता महेंद्र सोनार को आरोपी बनाया है। फिलहाल पुलिस ने इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग बेटी को बीवी बनाना चाहता था, दो साल तक करता रहा रेप, गर्भवती हुई तो खुली पोल
आरोपी पेशे से राजमिस्त्री है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रूकमणि का पहला पति कुछ वर्ष पूर्व उसे छोड़ कर चला गया। इसके बाद वह मजदूरी कर जीवन यापन करने लगी। इसी क्रम में उसने महेंद्र सोनार से शादी कर ली। प्राथमिकी में कहा गया कि महेंद्र काम के बीच में घर आकर उनकी 14 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म करता रहा। यह क्रम करीब दो वर्ष तक चलता रहा। बेटी को किसी से बोलने पर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। लेकिन हाल के दिनों में जब वह गर्भवती हुई, तो मामले का खुलासा हुआ। महेंद्र अपनी बेटी से शादी करना भी चाहता था।

पुलिस का कहना है कि बच्‍ची का मेडिकल चेकअप करा लिया गया है। अगली कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी। दूसरी ओर, इस घटना के बाद से गांव में गुस्‍से का माहौल फैल गया है।

प्रेम सिंह नैणसोपारा हजूरी समाज के अध्यक्ष निर्वाचित


प्रेम सिंह नैणसोपारा हजूरी समाज के अध्यक्ष निर्वाचित

जैसलमेर । मुख्य समाज परिषद एवं जिला हजूरी समाज के अध्यक्ष पद पर प्रेमसिंह नेणसोपारा ने विजय हासिल की । रविवार को मुख्य समाज परिषद के अध्यक्ष पद के लिए हुऐ चुनाव में प्रेमसिंह नेणसोपारा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी किषनसिंह सौलकी को 98 मतो से पराजित कर अध्यक्ष पद पर काबिज हुऐ । निर्वाचन अधिकारी मनोहरसिंह भाटी ने बताया कि समाज के अध्यक्ष पद के लिए हुऐ चुनाव के दौरान नाम वापसी पश्चात 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे जिसके लिए रविवार को समाज सेवा सदन में चुनाव करवाये गऐ । चुनाव पश्चात मतगणना की गर्इ जिसमें प्रेमसिंह नेणसोपारा को 98 मतो से विजयी घोषित किया गया । विजय प्रत्याषी ने रविवार रात्रि 9 बजे सादे समारोह में विधि पूर्वक इष्वर के नाम पद के समस्त कत्तव्यो एवं दायित्वों का निष्ठा एवं इमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ग्रहण की । इसअवसर पर समाज संरक्षण मण्डल के अध्यक्ष दीनदयाल तंवर निर्वमान समाज अध्यक्ष सुखदेवसिंह भाटी के साथ समाज के गणमान्य बन्धु उपसिथत थें । मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष निर्वाचन मुख्य समाज परिषद वर्ष 2013 को निर्वाचन प्रमाण-पत्र विजय घोषित किये गये प्रेमसिंह नेणसोपारा को सौपा । निर्वाचन पर विजय घोषित होने के बाद समाज बन्धुओं को सम्बोधित करते हुऐ प्रेमसिंह ने कहा कि मेरे चाचा का अचनाक देहांत होने जाने के कारण मैं स्वंय चुनाव प्रचार में मौजूद नहीं था फिर भी आप सभी ने मेरा सहयोग कर समाज की जो जिम्मेदारी मुझे सौपी है उसमें मेैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा तथा सभी को साथ में रखते हुऐ समाज के विकास मे अपनी पूर्ण भूमिका निभाउंगा ।




जेम्स बॉन्ड की बॉस के पूरे नाम का खुलासा

जेम्स बॉन्ड की बॉस के पूरे नाम का खुलासा

लंदन। जेम्स बॉन्ड 007 विश्व भर में चर्चित चहरा है और उतनी ही लोकप्रिय हैं जेम्स बॉन्ड की बॉस "एम"। जेम्स बॉन्ड सीरीज में बॉन्ड की मेंटर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जुडी डेंच को अब तक केवल कोड नेम "एम" से ही जाना जाता है। वहीं बॉन्ड के एक डाइंग हार्ड फैन ने इस बॉस का पूरा नाम ढूंढ निकाला है।

ब्लॉग पर खुलासा करने वाले फिल नोबल जूनियर यह दावा किया है कि बॉस एम का पूरा नाम ऑलिविया मैन्सफील्ड है। फिल ने यह नाम सिंगल कैमरा शॉट में फिल्माए गए "स्कायफॉल" के एक दृश्य में फे्रम को फ्रीज कर यह नाम खोजा है।

इस सीन में डेनियल क्रैग यानी कि बॉन्ड के हाथ में एक बक्सा था जिसमें रॉयल डॉल्टन बुलडॉग ब्रिटिश झंडे में लिप्टा हुआ था। यह अक्सर "एम" की टेबल पर ही दिखाई देता है। इस बॉक्स पर गुदे हुए इंस्क्रिप्शन पर जूम किया गया तो इस पर लिखा था "फ्रॉम द इस्टेट ऑफ ऑलिविया मैन्सफील्ड बिक्वीथ टू जेम्स बॉन्ड"।

वहीं इस खुलासे के बाद यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह "एमआई6" के पहले हैड मैन्सफील्ड स्मिथ-कमिंग को श्रद्धांजलि भी हो सकती है। वहीं बॉन्ड प्रोडक्शन कंपनी इयॉन के आर्काइव निर्देशक मैग सिमॉन्स ने कहा, "हमें पता चला है और ऎसा पहली बार है कि किसी ने एम के असली नाम का खुलासा किया है। "

"यह अब तक किसी भी फिल्म में बताया नहीं गया है लेकिन अगर आप बड़े पर्दे पर फिल्म देख रहे हैं तो शायद इसे पढ़ सकें।" गौरतलब है कि वर्ष 1995 से ही डेम जुडी डेंच इस फ्रेंचाइजी में महिला स्पायमास्टर का किरदार निभा रही हैं। अब तक निर्माता एम के पूरे नाम के लिए सीरीज में कई हिंट दिए थे।

पीपीपी के चुनाव कार्यालय में बम ब्लास्ट

पीपीपी के चुनाव कार्यालय में बम ब्लास्ट
पेशावर। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के पेशावर स्थित चुनाव कार्यालय में सोमवार को हुए बम विस्फोट से पूरा कार्यालय ध्वस्त हो गया और एक व्यक्ति घायल हो गया।

पीपीपी, मुताहिदकौमी मूवमेंट और अवामी नेशनल पार्टी ने आतंकवादी के खिलाफ आवाज बुलंद की है जिसके बाद से इन तीनों पार्टियों पर हमले किए जा रहे हैं।

11 मई को होने वाले चुनाव के पहले इन पर कई बार हमला किया गया और इसी कड़ी में सोमवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया और पीपीपी का कार्यालय पूरी तरह ध्वस्त हो गया। विस्फोट के बाद पुलिस ने पूरे इलाके क ी घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी है

वसुंधरा विफलताओं पर कर रही प्रहार

वसुंधरा विफलताओं पर कर रही प्रहार

जयपुर। भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा सोमवार सुबह दस बजे सवाईमाधोपुर से रवाना होकर बामनवास,लालसोट होते हुए बौंली पहुंच गई है। यहां से यात्रा शाम तक गंगापुर सिटी पहुंचेगी। इस दौरान कई जगह यात्रा का स्वागत होगा और सभाएं होंगी।


इससे पहले सुबह करीब दस बजे राजे ने नगरपरिषद पार्क में सवाईमाधोपुर संस्थापक माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा का अनावरण किया और यात्रा शुरू की। इस दौरान सवाईमाधोपुर में यात्रा का स्वागत कर रवाना किया गया। यहां से रवाना होने के बाद करीब एक बजे बौली में आमसभा का आयोजन किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया,राजेंद्र सिंह राठौड़ समेत कई नेता उपस्थित रहे और आमसभा को संबोधित किया।


बौंली से रवाना होने के बाद यात्रा शाम चार बजे तक बामनवास पहुंचेगी जहां पट्टीकलां राजकीय स्कूल में आमसभा का आयोजन रखा गया है। इस दौरान स्थानीय नेताओं समेत सभी आमंत्रित सदस्य सभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में स्थानीय मुद्दों के अलावा सरकार की विफलताओं को लेकर कड़े प्रहार किए जाएंगे।


स्थानीय मुद्दे उठेंगे प्रमुखता से


भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा जहां-जहां पहुंचेगी। वहां स्थानीय नेताओं व मुद्दों को इसका प्रमुख हिस्सा बनाया जाएगा। बामनवास के बाद यात्रा का सहजपुरा और अहमदपुरा में स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद यात्रा आस्ट्रोली और सोनपुरा होते हुए गंगापुर स्थित अनाजमंडी पहुंचेगी जहां आज शाम की सबसे बड़ी जनसभा का आयोजन होगा। भाजपा सूत्रों का कहना है कि शाम को होने वाली सभा में राज्य के कई शीष्ाü नेता भी पहुंचेंगे। इस दौरान सभा कांग्रेस चार सालों में विफलताओं और महंगाई को लेकर सरकार को घेरा जाएगा।

फिर एक "मुमताज" के लिए बना "ताजमहल"

फिर एक "मुमताज" के लिए बना "ताजमहल"

बुलंदशहर। कौन कहता है कि केवल बादशाह शाहजहां ही प्यार में ताज महल बनवा सकते हैं? बुलंदशहर को 21वीं सदी का शाहजहां मिल गया है जिसने अपनी मुमताज के नाम प्यार की निशानी के तौर पर मिनी ताजमहल बनवाया है।

बुलंदशहर के सेवानिवृत्त पोस्टमैन फैजुल हसन कादरी (77) इन दिनों अपनी दिवंगत पत्नी बेगम ताजमुली की याद में मिनी ताज महल बनवाने में व्यस्त हैं।

कादरी ने बताया, "मैं हमेशा सोचता था कि शाहजहां ने ताजमहल बनाकर आम आदमी के प्यार की बेइज्जती की है, लेकिन आज समझ पा रहा हूं कि यह पैसे की नहीं भावनाओं और प्यार की बात थी। मेरी पत्नी की मृत्यु दिसंबर 2011 में हो गई थी। इसके बाद मेरे पास ना तो कुछ खास करने को था और ना ही कोई कर्ज था। तब मैंने पत्नी की याद में ताजमहल बनवाने का फैसला किया। यह ताज मेरी उस जमीन पर है जिसे कभी मैंने खेती के लिए खरीदा था, लेकिन अब उसका इस्तेमाल नहीं करता। "

5000 वर्ग फुट जमीन पर बनाया जा रहा यह ताज महल असल ताज से बहुत छोटा है, लेकिन देखा जाए तो भावनाएं शाहजहां से कहीं कम नहीं हैं। कादरी को अभी इसके लिए मार्बल खरदना है।

कादरी ने बताया, "इस ताज महल में सब कुछ असली ताज की तरह होगा। जब यह पूरा हो जाएगा तो यह दो एकड़ जमीन को कवर करेगा। मैं इसके आगे ताज की तर्ज पर ही बाग भी बनाना चाहता हूं। अब तक इस पर 20 लाख रूपए खर्च हो चुके हैं।"

कादरी के इस ताज महल के अंदर पत्नी ताजमुली का मकबरा भी है। वहीं कादरी ने अपनी वसीहत में यह पहले ही लिख दिया है कि उन्हें उनकी पत्नी के पास ही दफनाया जाए।