मंगलवार, 7 मई 2013
गफूर भट्टा में अतिक्रमण पर गिरी गाज
गफूर भट्टा में अतिक्रमण पर गिरी गाज
नगर परिषद की टीम ने 70-80 झोंपे गिराए
जैसलमेर नगरपरिषद ने एक बार फिर शहर की कच्ची बस्तियों में अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए हैं। आयुक्त आर.के. माहेश्वरी के निर्देशानुसार अतिक्रमण दस्ते ने सोमवार को गफूर भट्टा क्षेत्र में करीब 70-80 अतिक्रमण हटाए और सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। गौरतलब है कि इन दिनों शहर की कच्ची बस्तियों में विकास कार्य चल रहे हैं। जिसके तहत वहां हुए अतिक्रमणों को लगातार हटाया जा रहा है। वर्तमान में भी कई अतिक्रमण मौजूद हैं। कई छोटे मोटे झोंपे बने हुए हैं जहां कोई नहीं रहता है। सर्वे के बाद में बने झोंपों को अतिक्रमण मानकर हटाया जा रहा है।
अतिक्रमण हटाने गई टीम में अशोक मतड़, सार्दुलसिंह सोढ़ा, द्वारकाप्रसाद श्रीमाली, भगवानदास सेवक सहित कई पुलिसकर्मी भी थे। टीम के नेतृत्व में जेसीबी के माध्यम से ई ब्लॉक में पार्क में हो रखे अतिक्रमण, कॉमर्शियल ब्लॉक में बने झोंपे तथा सड़क मार्ग पर बने झोंपों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान कुछ जगह मामूली विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन मामला शांत हो गया। नगरपरिषद के अतिक्रमण दस्ते ने दोपहर 12 बजे से लेकर देर शाम तक 70 से अधिक अतिक्रमण हटाए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें