मंगलवार, 7 मई 2013

सैन्य जमीन घोटाले की जांच सीबीआई को

सैन्य जमीन घोटाले की जांच सीबीआई को

जोधपुर/नई दिल्ली। रक्षामंत्री ए के एंटनी ने राजस्थान के जोधपुर में सेना की जमीन को लेकर हुए घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इस घोटाले में रक्षा मंत्रालय और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कथित तौर पर वर्ष 2007 में 4.84 एकड़ जमीन पूर्व राजघराने की ओर से संचालित एक ट्रस्ट को दे दी थी। सूत्रों के मुताबिक शहर के बीच में स्थित इस जमीन को व्यवसायिक रूप से विकसित किया जा रहा है और वर्तमान में इसकी कीमत 15 करोड़ रूपए है।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले की अतिरिक्त सचिव रैंक के अधिकारी की ओर से जांच पूरी करने के बाद रक्षा मंत्री ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जितने भी सैन्य जमीनों को लेकर घोटाले हुए हैं, उन पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जानी चाहिए और न ही इनमें शामिल किसी को बचाया जाए।जोधपुर जमीन घोटाले में सूत्रों का कहना है कि रक्षा भूसंपत्ति संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों का इसमें हाथ हो सकता है और सीबीआई जांच के दौरान उनके कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

कब होगी जांच शुरू
असल में वर्ष 2007 में हुए इस जमीन घोटाले को लेकर पहले 9 जनवरी, 2012 को भी रक्षामंत्री सीबीआई से जांच कराने की बात कह चुके हैं लेकिन अभी तक सीबीआई ने इसे पंजीकृत नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार सेना ने भी सीबीआई को सहयोग का आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में सभी दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें