सोमवार, 6 मई 2013
बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक रहें :- प्रधान शम्मा खां
बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक रहें :- प्रधान शम्मा खां
चौहटन : ब्लाक में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय में कक्षा 6, 7 व 8 में ड्राप आऊट एवं अनामांकित छात्राओं के प्रवेश हेतु सेड़वा में मोटिवेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिचड़ासर, सेड़वा, भंवार, हरपालिया, सारला व जानपालिया ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी एवं अभिभावकों ने भाग लिया।
इस शिविर में मुख्य अतिथि प्रधान शम्मा खां, अध्यक्षता बीर्इर्इओ लक्ष्मण सोंलकी, एवं धार्इ देवी संरपच सेड़वा विशिष्ट अतिथि रहे।
शम्मा खां ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए अल्पसंख्यक समुदाय एवं अन्य समुदायों से इस पुनित कार्य में आहुति देने का आहवान किया। लक्ष्मण साेंलकी ने सभी अभिभावकों से अपनी-अपनी छात्राओं को अधिक से अधिक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय, साता में प्रवेश दिलाकर इस सरकारी योजना का लाभ उठायें।
बालिका शिक्षा प्रभारी नैनूराम चौधरी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय में प्रवेश प्रकि्रया एवं आवास व्यवस्था के बारें में विस्तार से बताया। वार्डन चून्नी चौधरी ने छात्रावास में रह रही छात्राओं के अनुभव सबके सामने रखे। अन्त बालिका शिक्षा प्रभारी नैनूराम चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मंच संचालन गंगाराम वाघेला ने किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें