पुलिस थाना बीजराड़ का मामला, आज होनी थी पति की दूसरी शादी, पुलिस ने दिया पति को नोटिस
बाड़मेर चौहटन जन्म-जन्मांतर साथ रहने का वादा कर विवाह रचाने वाले पति की दूसरी शादी होने की बात सुन पत्नी पुलिस थाने पहुंच गई। तीन वर्ष पहले पति के साथ परिणय सूत्र में बंध चुकी विवाहिता ने पुलिस व प्रशासन के सामने पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार की है। मामला चौहटन क्षेत्र के सीमावर्ती बीजराड़ थाने का है। आलमसर गांव की निवासी विवाहिता रतूदेवी भील ने पुलिस को रिपोर्ट सौंप पति के विरुद्ध भरण-पोषण देने, दहेज का सामान लौटाने तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पति की दूसरी शादी मंगलवार को होनी थी।
दो साल रही ससुराल
पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में रतूदेवी ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह नवातला जेतमाल निवासी गोरधनराम पुत्र कानाराम भील के साथ हुआ था। दो वर्ष बाद ही गोरधन ने रतूदेवी को बहला-फुसलाकर उसके पीहर आलमसर भेज दिया। इसके बाद करीब पांच महीने तक पति पीहर भी आता-जाता रहा। पिछले पांच महीने से गोरधन केवल रतू से फोन पर ही बात करता रहा।
पुनर्विवाह की बात सुनते ही पहुंची थाने
बीते शनिवार की रात रतू अपने माता-पिता के साथ पीहर में थी तब किसी ने गोरधनराम के मंगलवार को दूसरी शादी रचाने की खबर दी। इसके बाद रविवार को वह पुलिस थाना बीजराड़ व चौहटन में अपने परिजनों के साथ फरियाद करने पहुंची। रतू की माता अमिया देवी ने बताया कि बेटी की शादी के समय उसने सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार दहेज भी दिया था मगर दामाद बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी कर रहा है।
पुलिस ने पति को किया पाबंद
॥ बीजराड़ थाना में दर्ज मामले में महिला के पति गोरधनराम को नोटिस देकर दूसरा विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया है। साथ ही पड़ोसियों को भी पुनर्विवाह होने की स्थिति में पुलिस को सूचना देने को कहा गया है।
प्रेमचंद कुर्डिया, डिप्टी चौहटन
पुलिस ने पति को किया पाबंद
॥ बीजराड़ थाना में दर्ज मामले में महिला के पति गोरधनराम को नोटिस देकर दूसरा विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया है। साथ ही पड़ोसियों को भी पुनर्विवाह होने की स्थिति में पुलिस को सूचना देने को कहा गया है।
प्रेमचंद कुर्डिया, डिप्टी चौहटन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें