सोमवार, 6 मई 2013

वसुंधरा विफलताओं पर कर रही प्रहार

वसुंधरा विफलताओं पर कर रही प्रहार

जयपुर। भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा सोमवार सुबह दस बजे सवाईमाधोपुर से रवाना होकर बामनवास,लालसोट होते हुए बौंली पहुंच गई है। यहां से यात्रा शाम तक गंगापुर सिटी पहुंचेगी। इस दौरान कई जगह यात्रा का स्वागत होगा और सभाएं होंगी।


इससे पहले सुबह करीब दस बजे राजे ने नगरपरिषद पार्क में सवाईमाधोपुर संस्थापक माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा का अनावरण किया और यात्रा शुरू की। इस दौरान सवाईमाधोपुर में यात्रा का स्वागत कर रवाना किया गया। यहां से रवाना होने के बाद करीब एक बजे बौली में आमसभा का आयोजन किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया,राजेंद्र सिंह राठौड़ समेत कई नेता उपस्थित रहे और आमसभा को संबोधित किया।


बौंली से रवाना होने के बाद यात्रा शाम चार बजे तक बामनवास पहुंचेगी जहां पट्टीकलां राजकीय स्कूल में आमसभा का आयोजन रखा गया है। इस दौरान स्थानीय नेताओं समेत सभी आमंत्रित सदस्य सभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में स्थानीय मुद्दों के अलावा सरकार की विफलताओं को लेकर कड़े प्रहार किए जाएंगे।


स्थानीय मुद्दे उठेंगे प्रमुखता से


भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा जहां-जहां पहुंचेगी। वहां स्थानीय नेताओं व मुद्दों को इसका प्रमुख हिस्सा बनाया जाएगा। बामनवास के बाद यात्रा का सहजपुरा और अहमदपुरा में स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद यात्रा आस्ट्रोली और सोनपुरा होते हुए गंगापुर स्थित अनाजमंडी पहुंचेगी जहां आज शाम की सबसे बड़ी जनसभा का आयोजन होगा। भाजपा सूत्रों का कहना है कि शाम को होने वाली सभा में राज्य के कई शीष्ाü नेता भी पहुंचेंगे। इस दौरान सभा कांग्रेस चार सालों में विफलताओं और महंगाई को लेकर सरकार को घेरा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें