शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

रोडवेज से एक करोड़ की ब्राउन शुगर पकड़ी

रोडवेज से एक करोड़ की ब्राउन शुगर पकड़ी

चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में एक बस यात्री को लगभग सवा किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतापगढ़ से चित्तौड़गढ़ आ रहा था। जब्त ब्राउन शुगर का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब एक करोड़ आंका जा रहा है।

थानाधिकारी दर्शनसिंह ने शुक्रवार दोपहर में मुखबीर की सूचना से पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र सुहास को अवगत कराने के बाद पुलिस थाने के बाहर मय जाप्ता नाकाबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने करीब एक बजे बांसवाड़ा आगार की बांसवाड़ा- भीलवाड़ा बस को रूकवाया।

पुलिस ने मुखबीर के बताए हुलिए के आधार पर बस में सवार एक युवक को दबोचा और उसकी तलाशी ली। उसके पास एक किलो 200 ग्राम ब्राउन शुगर पाई गई जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में उसने खुद का नाम अंवलेश्वर(प्रतापगढ़) निवासी रामप्रसाद उर्फ रवि कुमावत बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसके पास प्रतापगढ़ से चित्तौड़गढ़ का टिकट मिला। माल की डिलीवरी चित्तौड़गढ़ में की जाने वाली थी अथवा चित्तौड़गढ़ से उसे और कहीं जाना था। पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि रामप्रसाद के सम्बंध में प्रतापगढ़ थाने से भी जानकारी मांगी गई है। मामले की जांच सदर,निम्बाहेड़ा थाना प्रभारी कमलप्रसाद कर रहे है।

हाथ से फिसली कामयाबी
ब्राउन शुगर सहित युवक के बस से चित्तौड़गढ़ की ओर जाने की प्रारंभ में सूचना सदर, निम्बाहेड़ा थानाधिकारी को मिली थी। थाना प्रभारी कमलप्रसाद थाने पहुंचे, तब तक बांसवाड़ा-भीलवाड़ा बस वहां से निकल गई थी। अंतत: शंभूपुरा पुलिस को इसकी इत्तला करवाई गई।

" सण्डे फोर सोनार अभियान का अंतिम पडाव रविवार 21 अप्रैल को

सण्डे फोर सोनार अभियान का अंतिम पडाव रविवार 21 अप्रैल को
आई लव जैसलमेर ने श्रमदान के लिए शहरवासियों से की अपील
आगे आकर अभियान को सफल बनाने में शहरवासि निभाएं अपनी भागीदारी


जैसलमेर। 19 अप्रैल - कलात्कता एवं भव्यता की धनी स्वर्णनगरी जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग को स्वच्छ बनाए रखने के मकसद से आई लव जैसलमेर द्वारा प्रारंभ की गई मुहिम को समूचे शहर में सराहना मिल रही है। आई लव जैसलमेर टीम के योगेश गज्जा ने बताया कि गत दो माह से सोनार दुर्ग को स्वच्छ बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए गए इसीका नतीजा है कि बरसों बाद सोनार दुर्ग की मोरियों की तस्वीर अब बदल गई है। कुछ समय पूर्व तक जहां सैलानी मोरियों को देखना तक पसंद नहीं करते थे वहीं मोरिया आज हेरिटेज वाक के रूप में काम आ रही है। बरसों से मोरियों में फैली गंदगी को विशेष अभियान चलाकर साफ किया गया है। इसके अलावा आई लव जैसलमेर द्वारा सोनार दुर्ग में विभिन्न स्थानों पर कचरा पात्र भी लगाए गए हैं जिसके कारण दुर्गवासियों के सहयोग से अब गलियों में गंदगी नहीं फैल रही है।
सण्डे फोर सोनार का अंतिम पडाव : मीडिया प्रभारी सिकंदर शैख़ ने कहा की "आई लव जैसलमेर टीम द्वारा सोनार दुर्ग में निरंतर रूप से चलाए जा रहे सफाई अभियान के साथ ही आमजन में जागृति लाने के मकसद से सण्डे फोर सोनार कार्यक्रम भी प्रारंभ किया गया। अभियान के तहत चलाए गए सण्डे फोर सोनार के तहत 6 कार्यक्रम चलाए गए और इसमें पुलिस, ग्रिफ, एनएसयूआई, डाईट, गाईड एसोसिएशन के साथ ही शहरवासियों से मिली मदद भी सराहनीय रही। सण्डे फोर सोनार अभियान के अंतिम पडाव के तहत कल सोनार दुर्ग के चारों ओर फैले कचरे व मलबे को साफ किया जाएगा। सण्डे फोर सोनार अभियान के अंतिम पडाव के प्रति शहर में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। अभियान के तहत मिलट्री स्टेशन से 100, पुलिस महकमे से 50, डाईट से 20, भाजयुमो अध्यक्ष दलपत मेघवाल के नेतृत्व में 10, भाजपा प्रवक्ता कंवराजसिंह के नेतृत्व में 20 कार्यकर्ता भी सण्डे फोर सोनार में अपनी भागीदारी निभाएंगे। इसके अलावा आई लव जैसलमेर के करीबन 100 से अधिक कार्यकर्ता भी श्रमदान अभियान के दौरान मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सोनार दुर्ग के चारों ओर रखे पत्थरों को भी अभियान के दौरान नहीं बक्शा जाएगा।
विदेशी पर्यटक भी आ रहे हैं आगे : आई लव जैसलमेर से प्रभावित होकर इटली की गैटाना ईण्डर ने भी अपनी भागीदारी निभाने की इच्छा जताई है। एक मैगजीन की लेखक गैटाना के अनुसार आई लव जैसलमेर की मुहिम से वह काफी प्रभावित हुई है तथा इस अभियान से जुडकर स्वर्णनगरी को स्वच्छ बनाने में योगदान देना चाहती है।
अब केपीएस संभालेगा बागडोर : आई लव जैसलमेर द्वारा सोनार दुर्ग को साफ सुथरा बनाने के बाद अब केपीएस संस्था द्वारा इस कार्य को जारी रखा जाएगा। केपीएस के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार से सोनार दुर्ग को स्वच्छ बनाए रखने की मुहिम प्रारंभ की जाएगी। गौरतलब है कि केपीएस सोनार दुर्ग के युवाओं की संस्था है जो पिछले आठ वाोर्ं से निरंतर सोनार दुर्ग के संरक्षण संबंधी कार्यों को अंजाम दे रही है।
अब शहर में चलेगा अभियान : आई लव जैसलमेर द्वारा सोनार दुर्ग में चलाए जा रहे अभियान को केपीएस को सुपुर्द करने के बाद अब शहर के मुख्य मार्गों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पर्यटकों की सुविधा के लिए शहर के अन्य पर्यटन स्थलों की भी सफाई व्यवस्था को सुधारा जाएगा।

सरहद के कांटों में फंसा प्यार, देश छोड़ने के बाद भी नहीं नसीब हुई ससुराल की दहलीज




बाड़मेर सरहदी गांव रामसर के पास बसी बन्ने की बस्ती का मन्नर 2011 में सरहद पार की केसर को अपना तो लिया, लेकिन आज तक वह उसे घर की देहरी तक नहीं ला पाया है। दो सालों से वह जोधपुर से ही अटकी हुई है।


भारत की नागरिकता नहीं मिलने से वीजा नियमों के तहत वह राष्ट्रीय राजमार्ग न. 15 से पश्चिमी की तरफ नहीं आ सकती है। यही कारण उसे ससुराल की देहरी तक आने से रोक रहा है। मन्नर नियमों में छूट के लिए खूब कोशिश कर रहा है, लेकिन उसको सफलता नहीं मिल रही है।दरअसल यह कहानी शुरू होती है दो भाई अरबाब व रसूल से। भारत-पाक युद्ध 1971 में बन्ने की बस्ती निवासी अरबाब व रसूल ने फैसला किया कि एक भाई हिंदुस्तान में रहेगा तो दूसरा पाक में बसेगा।

इस पर अरबाब पाक चला गया। रसूल भारत में रह गया। रिश्तों को कायम रखने के लिए रसूल के भतीजे मन्नर ने 18 साल पहले पाकिस्तान में केसर के साथ निकाह किया। पासपोर्ट नहीं बनने से केसर पाकिस्तान में ही अटक गई।आखिरकार 2011 में केसर का पासपोर्ट बनने के बाद मन्नर उसको साथ लेकर 2011 में थार एक्सप्रेस से हिंदुस्तान लौट आया, लेकिन यहां आने के बाद भी वह ससुराल की देहरी तक नहीं पहुंच पाई। सुरक्षा एजेंसियों ने वीजा नियमों के तहत उसे जोधपुर में ही रोक लिया।

बीते दो साल से दोनों पति पत्नी जोधपुर में जिंदगी बसर करने को मजबूर है। हमवतन लौटकर भी मन्नर बेगाना होकर रह गया है। नियमों के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग न. 15 से पश्चिम की तरफ विदेशी नागरिक को जाने के लिए कलेक्टर की अनुमति लेनी होती है। नियमों की अड़चन के चलते मन्नर व केसर हमवतन लौटकर भी परिजनों से दूर है।



मन्नर ने बताया कि वह बीते दो साल से जोधपुर में दिहाड़ी मजदूरी करके पत्नी व बच्ची का भरण पोषण कर रहा है। नियमों में छूट मिले तो अपने पैतृक गांव बन्ने की बस्ती लौट सकता है। परिवार में था खुशी का माहौल
मन्नर के बहू लेकर गांव लौटने पर खुशी का माहौल था। परिवारजनों व गांव के लोगों ने नई बहू के स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी थी। वे इंतजार कर रहे थे, लेकिन बहू गांव तक नहीं आ पाई। जोधपुर में उसे रोकने के बाद से वह वहीं पर है।
मिलन का लंबा इंतजार

मन्नर ने पाक युवती केसर से निकाह तो कर दिया, मगर उसका पासपोर्ट नहीं बन पाया। इस पर मन्नर उसे पाक छोड़कर हमवतन लौट आया।

मिलन के लिए मन्नर को अठारह साल लंबा इंतजार करना पड़ा। दो साल पूर्व जब केसर का पासपोर्ट बना तो वीजा मिली गई। इस पर मन्नर उसे पाक से लेकर हिंदुस्तान आ गया।

नियमों के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग न. 15 से पश्चिमी की तरफ कोई विदेशी नागरिक नहीं आ सकता है। उसे गृह मंत्रालय एवं कलेक्टर से अनुमति लेनी पड़ती है। इसके बाद ही आ सकते हैं।
राणाराम प्रभारी सीआईडी (बीआई) गडरारोड

राखी का बंधन या मंगलसूत्र का रिश्ता!

राखी का बंधन या मंगलसूत्र का रिश्ता!

सीकर। दरकते सामाजिक रिश्तों की इससे बड़ी बानगी क्या होगी? पति को छोड़ बहन सगे भाई की पत्नी बन गई। भाई ने भी अपनी पत्नी को त्याग दिया। दोनों नाम बदलकर पांच वर्ष तक सीकर में रहे, लेकिन यह रिश्ता छुप ना सका। पत्नी बनी बहन ने बुधवार रात अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस जांच में मामले की परतें खुलीं तो हर कोई दंग रह गया। दोनों का तीन वर्ष का बेटा भी है। शहर कोतवाल बालाराम ने बताया कि आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी को कारण बताया जा रहा है।

शाहपुरा क्षेत्र के धवली आमलोदा गांव निवासी सुनील उर्फ पप्पू और उसकी सगी बहन उषा किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहते थे। सुनील गांव का घर बेचकर यहां आया था और कुछ दिनों से कारपेंटर का कार्य कर रहा था। उप खंड अधिकारी के आदेश पर उषा के शव का अंतिम संस्कार करवाया गया। चिता को अग्नि पति बने भाई ने दी।

हमारे लिए मर गए...
पुलिस ने धवली आमलोदा गांव के सरपंच से बात कर इनके परिवार की जानकारी पता की। सुनील के नाम पर तो कोई नहीं बता पाया, लेकिन पप्पू का नाम सामने आने पर पुलिस को जयपुर में रहने वाले उसके बड़े भाई राजेश के नंबर मिल गए। राजेश को घटना की जानकारी दी और शव लेने के लिए सीकर आने की बात कही तो उसने... हमारे लिए तो यह पहले ही मर गए कहकर फोन काट दिया।

पत्नी के साथ रेप,पति ने की सुसाइड

पत्नी के साथ रेप,पति ने की सुसाइड
कोलकाता। पत्नी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले युवक के पुलिस हिरासत से छूट जाने पर अपमान बर्दाश्त न कर पाने के कारण पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के परिवार वालों ने यह जानकारी दी। उधर पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कोई सुबूत नहीं हैं।


दुष्कर्म की शिकार युवती ने बताया कि हमारी शिकायत के बावजूद पुलिस ने उसे (रेप के आरोपी को) जिस दिन हिरासत में लिया उसी दिन छोड़ दिया। शिकायत दर्ज कराने के बाद वह हमें भयानक परिणाम की धमकियां देता रहता था। मेरे पति इसे बर्दाश्त नहीं कर सके और खुदकुशी कर ली। युवक ने बुधवार की रात कोलकाता से 50 किलोमीटर दूर चिनसुराह में खुद को फांसी लगा ली।

पीडिता के साथ 12 अप्रेल को कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और शिकायत दर्ज कराने के बाद रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी को कुछ ही घंटों में छोड़ दिया गया। चिनसुराह पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि जिस व्यक्ति के नाम पर शिकायत दर्ज करवाई गई है, उसके खिलाफ कोई सुबूत नहीं है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। दुष्कर्म की पुष्टि के लिए पीडिता के चिकित्सकीय जांच के प्रश्न पर अधिकारी ने जवाब देने से इनकार कर दिया।

हादसों में तीन की मौत

हादसों में तीन की मौत 

हादसे में एक मरा,एक घायल


रायपुर मारवाड़। राष्ट्रीय राजमार्ग 14 पर बर-रायपुर के बीच गुरूवार दोपहर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर रैफर किया गया है।

थाना प्रभारी यशवंत यादव के अनुसार हरियामाली निवासी सोनासिंह पुत्र लालसिंह राजपूत मोटर साइकिल से अपने साथी नागौर जिले के छपरा निवासी तेजाराम (27) पुत्र बुधाराम के साथ बर से रायपुर की ओर आ रहा था। रास्ते में पगारिया डेयरी फार्म के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे सोनासिंह गंभीर घायल हो गया और तेजाराम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।

दो और घायल युवकों की मौत

सांडेराव। थाना क्षेत्र के बिरामी एवं केनपुरा के बीच बुधवार देर रात्रि हादसे में घायल दो और युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में मारे गए तीनों युवकों के शव गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।

थाना प्रभारी श्रीमती सरोज बैरवा ने बताया कि बुधवार रात को प्रत्यक्षदर्शी पुष्कर हाल बिरामी के एक गोशाला संचालक ताराचंद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि लापोद में आयोजित भजन संध्या में एक टै्रक्टर पर सवार होकर बिरामी निवासी चालक भूराराम मीणा सहित 8-10 जने जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इससे भूराराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिनेश पुत्र इंदाराम मीणा एवं राजपुरा निवासी कैलाश पुत्र भूराराम मीणा की गुरूवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए।

नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज

नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज

सोजत(पाली)। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पीडिता के परिजनों ने आरोप लगाया कि नागौर जिले के खारिया खंगार निवासी मंगलाराम चौकीदार ने उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

दुष्कर्म के आरोपित को सम्प्रेषण गृह भेजा
रोहट. थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपित किशोर को पुलिस ने संरक्षण में लेकर न्यायालय के आदेश पर बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन


मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रदर्शन 


कई संगठनों ने दिया समर्थन, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप किया आधे दिन कार्य का बहिष्कार 

बाड़मेर



छठे वेतनमान में मंत्रालयिक संवर्ग की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए गठित राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति ने विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिया है। बुधवार को शुरू हुए इस विरोध-प्रदर्शन के तहत गुरुवार को भी लंच के बाद जिलेभर के सरकारी कार्यालय में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों काली पट्टी बांधकर कार्यों का बहिष्कार किया। इसके बाद कर्मचारियों ने महावीर पार्क में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से तीन सूत्री मांगपत्र मनवाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

समिति के उप संयोजक पीराराम शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से स्टेट पैरेटी के आधार पर मंत्रालयिक कर्मचारियों की ग्रेड पे सहित अन्य परिलाभ दिए जाएं, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के समस्त संवर्गों के समस्त पदों का वेतन समान कर दिए जाए। साथ ही कनिष्ठ लिपिक ग्रेड पे 3600 रुपए, वरिष्ठ लिपिक का ग्रेड पे 4200 रुपए, कार्यालय सहायक, सहायक अनुभाग अधिकारी का ग्रेड पे 4800 रुपए तथा कार्यालय अधीक्षक व अनुभाग अधिकारी का ग्रेड पे 5400 रुपए किया जाए। उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 2800 रुपए ग्रेड पे देने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में भीखाराम, प्रीतमसिंह ने प्रदेश में चल रहे आंदोलन की जानकारी दी। इस मौके पर शेरसिंह भुरटिया, नूतनपुरी गोस्वामी, जेठाराम शर्मा, प्रेमसिंह, अचलाराम बेनिवाल, किशनलाल सोलंकी, बसंती देवी, हंसराज सोनी, ओमप्रकाश बोहरा, आंबाराम, विशनचंद, खीमसिंह, गोपाराम, कन्हैयालाल, मलसिंह, कुशलाराम, बाबूलाल संखलेचा ने विचार व्यक्त करते हुए संघर्ष में संपूर्ण भागीदारी का आह्वान किया।

विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन

जिला संयोजक बाबूलाल संखलेचा ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों के आंदोलन को विभिन्न कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिल रहा है। राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत के बालसिंह, राजस्थान प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शेरसिंह भुरटिया, पटवार संघ एसोसिएशन के प्रेमसिंह माचरा, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के अचलाराम बेनिवाल, एकाउंट एसोसिएशन एवं डिस्कॉम के जेठाराम शर्मा, जितेंद्र छंगाणी, कुशलाराम, जितेंद्र राठी ने मंत्रालयिक कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन एवं सहयोग देने की घोषणा की। 

सहायक कर्मचारी भी प्रदर्शन में शामिल 
राजस्थान सहायक कर्मचारी महासंघ के बैनर तले गुरुवार को बजट घोषणा में जारी आदेश के तहत सहायक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा करने के विरोध में कर्मचारियों ने दोपहर बाद कार्यों का बहिष्कार किया। वहीं, कर्मचारियों ने रैली निकाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ज्ञापन में बताया कि वेतन पे ग्रेड की विसंगतियों के समाधान को लेकर जो आदेश जारी किए गए। उनमें राज्य सरकार ने शिक्षकों, मंत्रालय एवं अधीनस्थ संवर्ग के कर्मचारियों को राहत दी गई। वहीं, राज्य के सबसे अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान परिलाभ नहीं दिया गया जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में बताया कि 26 अप्रैल को राज्यव्यापी कार्य का बहिष्कार कर कलेक्टर कार्यालयों के आगे प्रदर्शन किया जाएगा। 
एलटी व फार्मासिस्ट भी शामिल: अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के आह्वान पर वेतन विसंगति एवं भत्तों की मांग को लेकर सुबह 8 से 11 बजे तक कार्यों का बहिष्कार कर विरोध जताया जिससे निशुल्क जांच योजना सहित लेबोरेटरी जांच कार्य प्रभावित हुआ। जिलाध्यक्ष टीकमाराम चौधरी ने मांग पत्र की मांगों को जल्द स्वीकार करने की मांग की है। इसी तरह फार्मासिस्टों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ के राजेंद्र धतरवाल, भैरुसिंह, संजय मेहता व विपिंद्र सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया, सेवा नियम व शर्तें समान होने के बावजूद नर्स ग्रेड द्वितीय के ग्रेड-पे बैंड में बढ़ोतरी की गई लेकिन फार्मासिस्टों का भटनागर समिति में कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है। 



चौहटन. राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति ब्लॉक चौहटन में कार्यरत कर्मचारियों ने गुरुवार को लंच के बाद आधे दिन तक काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुए कार्यों का बहिष्कार किया। इसके बाद कर्मचारियों ने एसडीएम राकेश कुमार चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को अध्यक्ष हिम्मतसिंह सोलंकी, गौतम सेठिया, सूर्यप्रकाश जोशी, पवन धारीवाल, मदनलाल धारीवाल, ओमसिंह, खुशालाराम, चुन्नीलाल दहिया सहित कर्मचारियों ने अपने कार्यालय में आधे दिन का अवकाश रख कार्यों का बहिष्कार किया। 
शिव. उपखंड मुख्यालय के समस्त कार्यालयों के लिपिक एवं लेखा सहायकों ने गुरुवार को दूसरे दिन उपखंड कार्यालय के आगे धरना देकर विरोध जताया। बाद में कर्मचारियों ने एसडीएम डॉ.नखतदान बारहठ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वेतन विसंगति दूर करने का आग्रह किया गया है। कर्मचारी नेता सुरेंद्र सिंह सोढ़ा ने कहा कि सरकार जब तक हमारी वाजिब मांगें नहीं मानेगी तो प्रदेशव्यापी धरना दिया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोतम पंवार, डूंगरचंद, गजाराम, सुरेंद्र कुमार व जयनारायण मौजूद थे। 
गुड़ामालानी. राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर राजस्व, बिजली, शिक्षा आदि विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने वेतनमान में संशोधन सहित अन्य मांगों को लेकर आधा दिन कार्य का बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति गुड़ामालानी के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने बहिष्कार किया। इस मौके पर मेवाराम शर्मा, पुखराज विश्नोई, अणदाराम, धन्नाराम चौधरी, आंबाराम, नरेंद्र कुमार, असफाक अहमद, राजेंद्र कुमार, भोपालसिंह, हरिराम जाणी, मनोज कुमार मौजूद थे। 
सिणधरी. शाखा के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने छठे वेतनमान में मंत्रालयिक संवर्ग के वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर तहसील/पंचायत समिति स्तरीय गठित राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के सदस्य दोपहर बाद काली पट्टी बांध विरोध जताया। इसके बाद कर्मचारियों ने तहसीलदार सिणधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

प्रसूता ने दिया तीन बच्चों को जन्म

प्रसूता ने दिया तीन बच्चों को जन्म

सांचौर। निकटवर्ती बिजरोल खेड़ा गांव की एक महिला ने राजकीय चिकित्सालय में तीन बच्चों को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार बिजरोल खेड़ा निवासी हरचंदराम देवासी की पत्नी केसीदेवी (34) ने बुधवार को राजकीय चिकित्सालय में तीन बच्चों को जन्म दिया, जिसमें दो बालिकाएं और एक बालक हैं। इस महिला के पहले से दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। चिकित्सकों के अनुसार तीनों नवजात स्वस्थ हैं।

मिट्टी ढहने से एक की मौत, एक घायल

मिट्टी ढहने से एक की मौत, एक घायल

भीनमाल(जालोर)। निकटवर्ती भादरड़ा गांव की पहाड़ी के पास गुरूवार को ट्रैक्टर में मिट्टी भरते समय मिट्टी ढहने से दो युवक नीचे दब गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक मोदरा निवासी राजूराम पुत्र भोलाराम मेघवाल व लेदरमेर निवासी गणेश पुत्र उकाराम लौहार भादरड़ा गांव की सरहद पर मिट्टी भर रहे थे। मिट्टी ढहने से मोदरा निवासी राजूराम मेघवाल (16 ) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गणेशाराम गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

84 बछड़े छुड़ाए

84 बछड़े छुड़ाए

सांचौर। पुलिस थाना के सामने नाकाबंदी कर पुलिस व गोभक्तों ने सात ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरे 8 4 बछड़ों को छुड़वा कर गोशाला को सुपुर्द किया। ये बछड़े गुजरात ले जाए जा रहे थे।पुलिस ने पशु कू्ररता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर ट्रकों को जब्त किया व ग्यारह आरोपित को गिरफ्तार किया।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस थाना के सामने पुलिस व गोभक्तों ने नाकाबंदी कर ट्रकों की तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान बाड़मेर की ओर से आ रही सात ट्रकों गाय के बछड़े भरे हुए थे। ट्रक चालकों के पास ट्रक में छह-छह बछड़ों का परमीट था और उन्होंने एक ट्रक में क्षमता से अधिक 12-12 बछड़े भरे हुए थे।

पुलिस ने क्षमता से अधिक बछड़े ट्रकों मे भरने को लेकर पशु कू्ररता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रकों को जब्त किया और ट्रकों में भरे 84 बछड़े गोधाम पथमेड़ा की गोलासन शाखा को सुपुर्द किए। पुलिस ने आरोपित असरफ खां, दिलावर खां, दशरथ, अबाब खां, अजयाज खां, दिलावर खां, सबिर खां, हाजी खमिसा, याकुब भाई, हाजी जसुब खां निवासी मेहसाणा गुजरात को गिरफ्तार किया। इस अवसर पुलिस उप निरीक्षक गुमानाराम, कृषि मंडी उपाध्यक्ष हरचंद पुरोहित , केवलाराम पुरोहित, भाखराराम विश्नोई, बाबूपूरी गोस्वामी, खंगाराराम चौधरी सहित कई गोभक्त उपस्थित थे।

युवक की मौत पर हुआ हंगामा समझौता वार्ता के बाद शांत हुआ माहौल


युवक की मौत पर हुआ हंगामा समझौता वार्ता के बाद शांत हुआ माहौल 


अधिकारियों ने किया मौका मुआवना



ग्रामीणों ने धूड़सर गांव स्थित सोलर प्लांट को बंद करवा किया चक्काजाम


पोकरण   ग्राम पंचायत लवा के धूड़सर गांव स्थित सोलर प्लांट पर बुधवार को सोलर प्लांट पर कार्यरत कंपनी आरेवा लीव लीगल लोजेस्टिक के कार्मिक राजू दान पुत्र सेणीदान चारण (21) सोलर प्लेटों के नीचे छांव में विश्राम कर रहा था। उसी दौरान तेज हवा चलने के कारण एक साथ आठ सोलर प्लेटें टूटकर युवक पर गिर गई। जिससे युवक की मृत्यु हो गई। प्लांट के अधिकारियों द्वारा युवक की मौत होने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ पुलिस प्रशासन को नहीं देने के कारण गुरुवार को धूड़सर स्थित सोलर प्लांट पर कार्यरत कार्मिकों ने प्लांट का सारा कार्य बंद रख विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में लवां, ऊजलां, झलारिया, धूड़सर, बारहठ का गांव के ग्रामीणों ने कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया तथा चक्काजाम कर प्लांट का कार्य बंद रखा। 




गुरुवार दोपहर को पूरा सोलर प्लांट पुलिस की छावनी बन गया। भारी संख्या में पुलिस के जवानों को देख ग्रामी सोलर प्लांट में नहीं घुसे तथा सोलर प्लांट के बाहर वाहनों को रुकवाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डिप्टी कल्याणमल बंजारा, तहसीलदार त्रिलोकचंद वैष्णव, थानाधिकारी रमेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैतानसिंह सांकड़ा सहित अन्य लोगों ने मौके का मुआयना किया।

पूर्व में भी हो चुका था हादसा : कंपनी के सुपरवाइजर दलपतसिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को मौसम में आए परिवर्तन से चली तेज हवा के कारण प्लांट में 6 प्लेटें क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस संबंध में अधिकारियों को सूचित भी किया गया था। लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण 17 अप्रैल को पुन: तेज हवा के कारण प्लेटें क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसके नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। 

युवक की मौत के साथ ही गर्माए माहौल को लेकर प्लांट के अधिकारियों द्वारा विभिन्न गांवों के मौजीज लोगों के साथ समझौता वार्ता की गई। जिसमें भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैतानसिंह सांकड़ा, देवकीनंदन शर्मा, वेणीदान माड़वा, चंडीदान, दलपतसिंह, कमल उज्ज्वल, राणीदान, आईबक्स पालीवाल, भंवरलाल, आवड़दान, देवीसिंह ऊजलां, पार्षद खेताराम, मोतीलाल, मदनसिंह राजमथाई, राजेन्द्र दाधीच, बुधकरण, तरुण व्यास सहित कंपनी के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ ही अन्य मुआवजा भी दिया जाएगा। इसके साथ ही प्लांट के प्रबंधक हेमराज शर्मा ने अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्लांट में लगी प्लेटों की पूर्णरूप से जांच करें तथा इन्हें मजबूती दें। 

कार्मिकों का आक्रोश फूटा 
तीन घंटे तक चक्काजाम किए बैठे कार्मिकों की मांगें सुनने के लिए कंपनी के अधिकारियों को नहीं आते देख कार्मिकों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मानव संसाधन विभाग के अधिकारी जे.जे. राव की गाड़ी को रुकवा कर उन्हें जबरदस्ती गाड़ी से उतारने का प्रयास किया। जिसके साथ ही ग्रामीणों ने राव के साथ छीना झपटी की। उसी दौरान पुलिस के जवानों ने बीच बचाव कर बल पूर्वक ग्रामीणों को वहां से खदेड़ा तथा राव को प्लांट तक पहुंचाया। 

मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण 
युवक की कार्य के दौरान मौत होने पर उसके परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने प्लांट का मुख्य द्वार बंद कर दिया। इसके साथ ही प्लांट में आने वाले सभी वाहनों को रोक कर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। कार्मिकों ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा इस घटना में खुद का पल्लू झाडऩे के लिए इस घटना की जानकारी किसी भी आलाधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दी। इसके साथ ही युवक की मौत की घटना को मामूली बताकर आम कार्मिकों को फुसलाते रहे। 

॥प्लांट में प्लेटों के टूटने से हुई युवक की मौत पर युवक के परिजनों को कंपनी द्वारा मुआवजा दिलाया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों द्वारा कंपनी के अधिकारियों के साथ की गई मारपीट की मैं निंदा करता हूं। ञ्जञ्ज हेमराज शर्मा, प्रबंधक, सोलर प्लांट धूड़सर 



॥सोलर प्लेटों के नीचे दबने से हुई युवक की मौत के बाद गर्माए माहौल की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया। साथ ही प्लांट पर शांति व्यवस्था को कायम किया गया।ञ्जञ्ज कल्याणमल बंजारा, डिप्टी, पोकरण 

खिलाडिय़ों से शपथ-पत्र लेने का जताया विरोध




खिलाडिय़ों से शपथ-पत्र लेने का जताया विरोध



 जैसलमेर



राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा खिलाडिय़ों को पुरस्कार राशि वितरित करने के संबंध में उनसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जमात-ए-इस्लाम जैसे संगठनों से जुड़ाव नहीं रखने का शपथ पत्र भरवाए जाने का क्रीड़ा भारती राजस्थान की जैसलमेर शाखा ने विरोध जताया। संगठन ने गुरुवार को इस मामले में कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

क्रीड़ा भारती के स्थानीय संयोजक भगवानसिंह परिहार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि परिषद द्वारा पुरस्कार के लिए खिलाडिय़ों से शपथ पत्र पर यह घोषणा करने को कहा गया है कि, वह संघ अथवा जमात से कोई संबंध नहीं रखता। संगठन ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से खिलाडिय़ों को संघ से अलग रखने का राजनीतिक प्रयास है जो नागरिकों के विधिक व संवैधानिक ही नहीं मूल अधिकारों के भी खिलाफ है। क्रीड़ा भारती ने इसी तरह से संघ और जमात ए इस्लामी को एक स्तर पर रखने का भी विरोध किया। उन्होंने बताया कि संघ की गतिविधियों में भाग लेना किसी भी तरह से प्रतिबंधित नहीं है जबकि जमात पूरे देश में एक प्रतिबंधित संगठन है। इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक त्रिलोकचंद खत्री के नेतृत्व में क्रीड़ा भारती व संघ के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गीता आश्रम चौराहा स्थित जनसेवा समिति भवन से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया।

यूआईटी को हस्तांतरित गांवों के रिकार्ड पेश करने के निर्देश




यूआईटी को हस्तांतरित गांवों के रिकार्ड पेश करने के निर्देश


यूआईटी के क्रियाशील होने से इन गांवों का होगा तेजी से विकास



 जैसलमेर



जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने नगर विकास न्यास को नगरीय सीमा के आस पास स्थित जो 12 गांव हस्तांतरित हुए हैं उससे संबंधित रिकार्ड पटवारी एवं ग्रामसेवक तत्काल नगर विकास न्यास के अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देश दिए कि न्यास को रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के संबंध में जो डेट लाइन तय की गई है उसके अनुरूप पटवारियों एवं ग्राम सेवकों को पाबंद करके उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें ताकि मास्टर प्लान में इन गांवों के विकास को सुव्यवस्थित ढंग से करवाया जा सके।

कलेक्टर शुचि त्यागी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नगर विकास न्यास को राजस्व रिकॉर्ड हस्तांतरण के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, एडीएम परशुराम धानका, सीईओ बलदेव सिंह उज्जवल, न्यास के सचिव आर.डी. बारहठ, उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी, विकास अधिकारी जैसलमेर जयमल सिंह इंदलिया के साथ ही न्यास को हस्तांतरित 12 गांवों से संबंधित पटवारी, ग्राम सेवक एवं न्यास के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर शुचि त्यागी ने 12 गांवों से संबंधित पटवारियों एवं ग्राम सेवकों को निर्देश दिए कि वे तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित कर न्यास के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना कर न्यास को भूमि हस्तांतरित करने की कार्रवाई करें।

उन्होंने पटवारियों को न्यास को जमाबंदी की छाया प्रति तथा ग्राम सेवकों को इन गांवों में जारी किए गए आवासीय पट्टों से संबंधित संपूर्ण रिकार्ड की छाया प्रति 25 अप्रैल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि वे न्यास को हर समय सहयोग करेंगे ताकि न्यास की गतिविधियों से इन गांवों का भी विकास हो। कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि जैसलमेर से रामगढ़ जाने वाली सड़क मार्ग पर न्यास को भूमि आबंटित की गई है उसका मौके पर भूमि का सत्यापन कर तरमीम करके भूमि का सीमांकन कर उन्हें हस्तांतरित करें। उन्होंने मास्टर प्लान के संबंध में इन गांवों के सरपंचों एवं ग्रामदानी अध्यक्षों से भी सुझाव प्राप्त करने पर जोर दिया। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि नगरीय सीमा के आस-पास के 12 गांव जैसलमेर, किशन घाट, अमरसागर, मूलसागर, बड़ाबाग, जियाई, सोरों की ढाणी, दरबारी का गांव, सडिया, मोकलात, थईयात एवं हमीरा गांव जो न्यास की पेरा फेरी मेंं आगे हैं उनके राजस्व रिकॉर्ड न्यास को उपलब्ध होने से ही न्यास की विकास की गतिविधियां संपादित की जा सकती है। उन्होंने इन गांवों की राजकीय भूमि से संबंधित समस्त रिकार्ड शीघ्र ही न्यास को उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

उन्होंने न्यास कार्यालय के लिए जो भूमि आबंटित की गई है उसकी तरमीम कर वास्तविक स्थिति पेश करने पर भी बल दिया ताकि भवन का शिलान्यास शीघ्र ही करवाया जा सके। एडीएम परशुराम धानका ने 90 ए की की जाने वाली प्रक्रिया मे मौके की स्थिति पर राजस्व नक्शे को अध्यारोपण करवाने के पश्चात पटवारी सत्यापित करें ताकि न्यास आगे इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर सके। न्यास के सचिव आर.डी. बारहठ ने बैठक में एजेंडेवार बिन्दुओं को रखा एवं जिला प्रशासन से पूरा सहयोग देने की अपेक्षा की।

धोरीमन्ना व सेड़वा में ओले गिरे

धोरीमन्ना व सेड़वा में ओले गिरे
बाड़मेर। जिले में गुरूवार को भी जनजीवन गर्मी से बेहाल रहा। सूर्योदय के साथ ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। सूर्यास्त के बाद गर्मी से हल्की निजात मिली। दिन में बाजारों में अपेक्षाकृत भीड़ कम दिखाई दी। शाम को जिले के धोरीमन्ना व सेड़वा क्षेत्र के कई गांवों में बरसात के साथ धोरीमन्ना. क्षेत्र में एक दर्जन गांवों में आज शाम साढे पांच बजे वर्षा के साथ ओले गिरने से किसानों के खेतों खलिहानों में पड़ी फसले खराब होने के समाचार है। शाम साढे पांच बजे से धोरीमन्ना क्षेत्र में गांव सौभाला, सोनड़ी, रोहिला, केकड़, बामरला व आकल आदि गांवों तेज हवा के साथ वर्षा हुई।

इससे खेत खलिहानों मेे पड़ी फसले उड़ गई तथा तेज वर्षा के साथ ओले गिरे। करीब 10 से 15 मिनट तक वर्षा से घरों के आंगन में पानी बहने लगा तथा ओले की परते जम गई।

सेड़वा. बुधवार को दिनभर उमस के बाद शाम छह बजे सेड़वा क्षेत्र के सोनड़ी गांव में तेज गर्जना व कड़ाके की बिजली के साथ बारिश व बेर के आकार के ओले पड़े व जमकर बारिश हुई। दिन भर तेज गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश के बाद मौसम ठण्डा होने पर राहत की सांस ली। बारिश से किसानों के खेतों व खलिहानों में पड़ा जीरा व चारा खराब भी हुआ। सेड़वा में भी हल्की बारिश हुई।