शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013
खिलाडिय़ों से शपथ-पत्र लेने का जताया विरोध
खिलाडिय़ों से शपथ-पत्र लेने का जताया विरोध
जैसलमेर
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा खिलाडिय़ों को पुरस्कार राशि वितरित करने के संबंध में उनसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जमात-ए-इस्लाम जैसे संगठनों से जुड़ाव नहीं रखने का शपथ पत्र भरवाए जाने का क्रीड़ा भारती राजस्थान की जैसलमेर शाखा ने विरोध जताया। संगठन ने गुरुवार को इस मामले में कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
क्रीड़ा भारती के स्थानीय संयोजक भगवानसिंह परिहार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि परिषद द्वारा पुरस्कार के लिए खिलाडिय़ों से शपथ पत्र पर यह घोषणा करने को कहा गया है कि, वह संघ अथवा जमात से कोई संबंध नहीं रखता। संगठन ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से खिलाडिय़ों को संघ से अलग रखने का राजनीतिक प्रयास है जो नागरिकों के विधिक व संवैधानिक ही नहीं मूल अधिकारों के भी खिलाफ है। क्रीड़ा भारती ने इसी तरह से संघ और जमात ए इस्लामी को एक स्तर पर रखने का भी विरोध किया। उन्होंने बताया कि संघ की गतिविधियों में भाग लेना किसी भी तरह से प्रतिबंधित नहीं है जबकि जमात पूरे देश में एक प्रतिबंधित संगठन है। इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक त्रिलोकचंद खत्री के नेतृत्व में क्रीड़ा भारती व संघ के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गीता आश्रम चौराहा स्थित जनसेवा समिति भवन से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें