युवक की मौत पर हुआ हंगामा समझौता वार्ता के बाद शांत हुआ माहौल
अधिकारियों ने किया मौका मुआवना
ग्रामीणों ने धूड़सर गांव स्थित सोलर प्लांट को बंद करवा किया चक्काजाम
पोकरण ग्राम पंचायत लवा के धूड़सर गांव स्थित सोलर प्लांट पर बुधवार को सोलर प्लांट पर कार्यरत कंपनी आरेवा लीव लीगल लोजेस्टिक के कार्मिक राजू दान पुत्र सेणीदान चारण (21) सोलर प्लेटों के नीचे छांव में विश्राम कर रहा था। उसी दौरान तेज हवा चलने के कारण एक साथ आठ सोलर प्लेटें टूटकर युवक पर गिर गई। जिससे युवक की मृत्यु हो गई। प्लांट के अधिकारियों द्वारा युवक की मौत होने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ पुलिस प्रशासन को नहीं देने के कारण गुरुवार को धूड़सर स्थित सोलर प्लांट पर कार्यरत कार्मिकों ने प्लांट का सारा कार्य बंद रख विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में लवां, ऊजलां, झलारिया, धूड़सर, बारहठ का गांव के ग्रामीणों ने कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया तथा चक्काजाम कर प्लांट का कार्य बंद रखा।
गुरुवार दोपहर को पूरा सोलर प्लांट पुलिस की छावनी बन गया। भारी संख्या में पुलिस के जवानों को देख ग्रामी सोलर प्लांट में नहीं घुसे तथा सोलर प्लांट के बाहर वाहनों को रुकवाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डिप्टी कल्याणमल बंजारा, तहसीलदार त्रिलोकचंद वैष्णव, थानाधिकारी रमेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैतानसिंह सांकड़ा सहित अन्य लोगों ने मौके का मुआयना किया।
पूर्व में भी हो चुका था हादसा : कंपनी के सुपरवाइजर दलपतसिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को मौसम में आए परिवर्तन से चली तेज हवा के कारण प्लांट में 6 प्लेटें क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस संबंध में अधिकारियों को सूचित भी किया गया था। लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण 17 अप्रैल को पुन: तेज हवा के कारण प्लेटें क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसके नीचे दबने से युवक की मौत हो गई।
युवक की मौत के साथ ही गर्माए माहौल को लेकर प्लांट के अधिकारियों द्वारा विभिन्न गांवों के मौजीज लोगों के साथ समझौता वार्ता की गई। जिसमें भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैतानसिंह सांकड़ा, देवकीनंदन शर्मा, वेणीदान माड़वा, चंडीदान, दलपतसिंह, कमल उज्ज्वल, राणीदान, आईबक्स पालीवाल, भंवरलाल, आवड़दान, देवीसिंह ऊजलां, पार्षद खेताराम, मोतीलाल, मदनसिंह राजमथाई, राजेन्द्र दाधीच, बुधकरण, तरुण व्यास सहित कंपनी के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ ही अन्य मुआवजा भी दिया जाएगा। इसके साथ ही प्लांट के प्रबंधक हेमराज शर्मा ने अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्लांट में लगी प्लेटों की पूर्णरूप से जांच करें तथा इन्हें मजबूती दें।
कार्मिकों का आक्रोश फूटा
तीन घंटे तक चक्काजाम किए बैठे कार्मिकों की मांगें सुनने के लिए कंपनी के अधिकारियों को नहीं आते देख कार्मिकों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मानव संसाधन विभाग के अधिकारी जे.जे. राव की गाड़ी को रुकवा कर उन्हें जबरदस्ती गाड़ी से उतारने का प्रयास किया। जिसके साथ ही ग्रामीणों ने राव के साथ छीना झपटी की। उसी दौरान पुलिस के जवानों ने बीच बचाव कर बल पूर्वक ग्रामीणों को वहां से खदेड़ा तथा राव को प्लांट तक पहुंचाया।
कार्मिकों का आक्रोश फूटा
तीन घंटे तक चक्काजाम किए बैठे कार्मिकों की मांगें सुनने के लिए कंपनी के अधिकारियों को नहीं आते देख कार्मिकों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मानव संसाधन विभाग के अधिकारी जे.जे. राव की गाड़ी को रुकवा कर उन्हें जबरदस्ती गाड़ी से उतारने का प्रयास किया। जिसके साथ ही ग्रामीणों ने राव के साथ छीना झपटी की। उसी दौरान पुलिस के जवानों ने बीच बचाव कर बल पूर्वक ग्रामीणों को वहां से खदेड़ा तथा राव को प्लांट तक पहुंचाया।
मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण
युवक की कार्य के दौरान मौत होने पर उसके परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने प्लांट का मुख्य द्वार बंद कर दिया। इसके साथ ही प्लांट में आने वाले सभी वाहनों को रोक कर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। कार्मिकों ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा इस घटना में खुद का पल्लू झाडऩे के लिए इस घटना की जानकारी किसी भी आलाधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दी। इसके साथ ही युवक की मौत की घटना को मामूली बताकर आम कार्मिकों को फुसलाते रहे।
॥प्लांट में प्लेटों के टूटने से हुई युवक की मौत पर युवक के परिजनों को कंपनी द्वारा मुआवजा दिलाया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों द्वारा कंपनी के अधिकारियों के साथ की गई मारपीट की मैं निंदा करता हूं। ञ्जञ्ज हेमराज शर्मा, प्रबंधक, सोलर प्लांट धूड़सर
॥सोलर प्लेटों के नीचे दबने से हुई युवक की मौत के बाद गर्माए माहौल की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया। साथ ही प्लांट पर शांति व्यवस्था को कायम किया गया।ञ्जञ्ज कल्याणमल बंजारा, डिप्टी, पोकरण
॥सोलर प्लेटों के नीचे दबने से हुई युवक की मौत के बाद गर्माए माहौल की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया। साथ ही प्लांट पर शांति व्यवस्था को कायम किया गया।ञ्जञ्ज कल्याणमल बंजारा, डिप्टी, पोकरण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें