शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

धोरीमन्ना व सेड़वा में ओले गिरे

धोरीमन्ना व सेड़वा में ओले गिरे
बाड़मेर। जिले में गुरूवार को भी जनजीवन गर्मी से बेहाल रहा। सूर्योदय के साथ ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। सूर्यास्त के बाद गर्मी से हल्की निजात मिली। दिन में बाजारों में अपेक्षाकृत भीड़ कम दिखाई दी। शाम को जिले के धोरीमन्ना व सेड़वा क्षेत्र के कई गांवों में बरसात के साथ धोरीमन्ना. क्षेत्र में एक दर्जन गांवों में आज शाम साढे पांच बजे वर्षा के साथ ओले गिरने से किसानों के खेतों खलिहानों में पड़ी फसले खराब होने के समाचार है। शाम साढे पांच बजे से धोरीमन्ना क्षेत्र में गांव सौभाला, सोनड़ी, रोहिला, केकड़, बामरला व आकल आदि गांवों तेज हवा के साथ वर्षा हुई।

इससे खेत खलिहानों मेे पड़ी फसले उड़ गई तथा तेज वर्षा के साथ ओले गिरे। करीब 10 से 15 मिनट तक वर्षा से घरों के आंगन में पानी बहने लगा तथा ओले की परते जम गई।

सेड़वा. बुधवार को दिनभर उमस के बाद शाम छह बजे सेड़वा क्षेत्र के सोनड़ी गांव में तेज गर्जना व कड़ाके की बिजली के साथ बारिश व बेर के आकार के ओले पड़े व जमकर बारिश हुई। दिन भर तेज गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश के बाद मौसम ठण्डा होने पर राहत की सांस ली। बारिश से किसानों के खेतों व खलिहानों में पड़ा जीरा व चारा खराब भी हुआ। सेड़वा में भी हल्की बारिश हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें