शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

रोडवेज से एक करोड़ की ब्राउन शुगर पकड़ी

रोडवेज से एक करोड़ की ब्राउन शुगर पकड़ी

चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में एक बस यात्री को लगभग सवा किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतापगढ़ से चित्तौड़गढ़ आ रहा था। जब्त ब्राउन शुगर का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब एक करोड़ आंका जा रहा है।

थानाधिकारी दर्शनसिंह ने शुक्रवार दोपहर में मुखबीर की सूचना से पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र सुहास को अवगत कराने के बाद पुलिस थाने के बाहर मय जाप्ता नाकाबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने करीब एक बजे बांसवाड़ा आगार की बांसवाड़ा- भीलवाड़ा बस को रूकवाया।

पुलिस ने मुखबीर के बताए हुलिए के आधार पर बस में सवार एक युवक को दबोचा और उसकी तलाशी ली। उसके पास एक किलो 200 ग्राम ब्राउन शुगर पाई गई जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में उसने खुद का नाम अंवलेश्वर(प्रतापगढ़) निवासी रामप्रसाद उर्फ रवि कुमावत बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसके पास प्रतापगढ़ से चित्तौड़गढ़ का टिकट मिला। माल की डिलीवरी चित्तौड़गढ़ में की जाने वाली थी अथवा चित्तौड़गढ़ से उसे और कहीं जाना था। पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि रामप्रसाद के सम्बंध में प्रतापगढ़ थाने से भी जानकारी मांगी गई है। मामले की जांच सदर,निम्बाहेड़ा थाना प्रभारी कमलप्रसाद कर रहे है।

हाथ से फिसली कामयाबी
ब्राउन शुगर सहित युवक के बस से चित्तौड़गढ़ की ओर जाने की प्रारंभ में सूचना सदर, निम्बाहेड़ा थानाधिकारी को मिली थी। थाना प्रभारी कमलप्रसाद थाने पहुंचे, तब तक बांसवाड़ा-भीलवाड़ा बस वहां से निकल गई थी। अंतत: शंभूपुरा पुलिस को इसकी इत्तला करवाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें