शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

84 बछड़े छुड़ाए

84 बछड़े छुड़ाए

सांचौर। पुलिस थाना के सामने नाकाबंदी कर पुलिस व गोभक्तों ने सात ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरे 8 4 बछड़ों को छुड़वा कर गोशाला को सुपुर्द किया। ये बछड़े गुजरात ले जाए जा रहे थे।पुलिस ने पशु कू्ररता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर ट्रकों को जब्त किया व ग्यारह आरोपित को गिरफ्तार किया।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस थाना के सामने पुलिस व गोभक्तों ने नाकाबंदी कर ट्रकों की तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान बाड़मेर की ओर से आ रही सात ट्रकों गाय के बछड़े भरे हुए थे। ट्रक चालकों के पास ट्रक में छह-छह बछड़ों का परमीट था और उन्होंने एक ट्रक में क्षमता से अधिक 12-12 बछड़े भरे हुए थे।

पुलिस ने क्षमता से अधिक बछड़े ट्रकों मे भरने को लेकर पशु कू्ररता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रकों को जब्त किया और ट्रकों में भरे 84 बछड़े गोधाम पथमेड़ा की गोलासन शाखा को सुपुर्द किए। पुलिस ने आरोपित असरफ खां, दिलावर खां, दशरथ, अबाब खां, अजयाज खां, दिलावर खां, सबिर खां, हाजी खमिसा, याकुब भाई, हाजी जसुब खां निवासी मेहसाणा गुजरात को गिरफ्तार किया। इस अवसर पुलिस उप निरीक्षक गुमानाराम, कृषि मंडी उपाध्यक्ष हरचंद पुरोहित , केवलाराम पुरोहित, भाखराराम विश्नोई, बाबूपूरी गोस्वामी, खंगाराराम चौधरी सहित कई गोभक्त उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें