शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

" सण्डे फोर सोनार अभियान का अंतिम पडाव रविवार 21 अप्रैल को

सण्डे फोर सोनार अभियान का अंतिम पडाव रविवार 21 अप्रैल को
आई लव जैसलमेर ने श्रमदान के लिए शहरवासियों से की अपील
आगे आकर अभियान को सफल बनाने में शहरवासि निभाएं अपनी भागीदारी


जैसलमेर। 19 अप्रैल - कलात्कता एवं भव्यता की धनी स्वर्णनगरी जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग को स्वच्छ बनाए रखने के मकसद से आई लव जैसलमेर द्वारा प्रारंभ की गई मुहिम को समूचे शहर में सराहना मिल रही है। आई लव जैसलमेर टीम के योगेश गज्जा ने बताया कि गत दो माह से सोनार दुर्ग को स्वच्छ बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए गए इसीका नतीजा है कि बरसों बाद सोनार दुर्ग की मोरियों की तस्वीर अब बदल गई है। कुछ समय पूर्व तक जहां सैलानी मोरियों को देखना तक पसंद नहीं करते थे वहीं मोरिया आज हेरिटेज वाक के रूप में काम आ रही है। बरसों से मोरियों में फैली गंदगी को विशेष अभियान चलाकर साफ किया गया है। इसके अलावा आई लव जैसलमेर द्वारा सोनार दुर्ग में विभिन्न स्थानों पर कचरा पात्र भी लगाए गए हैं जिसके कारण दुर्गवासियों के सहयोग से अब गलियों में गंदगी नहीं फैल रही है।
सण्डे फोर सोनार का अंतिम पडाव : मीडिया प्रभारी सिकंदर शैख़ ने कहा की "आई लव जैसलमेर टीम द्वारा सोनार दुर्ग में निरंतर रूप से चलाए जा रहे सफाई अभियान के साथ ही आमजन में जागृति लाने के मकसद से सण्डे फोर सोनार कार्यक्रम भी प्रारंभ किया गया। अभियान के तहत चलाए गए सण्डे फोर सोनार के तहत 6 कार्यक्रम चलाए गए और इसमें पुलिस, ग्रिफ, एनएसयूआई, डाईट, गाईड एसोसिएशन के साथ ही शहरवासियों से मिली मदद भी सराहनीय रही। सण्डे फोर सोनार अभियान के अंतिम पडाव के तहत कल सोनार दुर्ग के चारों ओर फैले कचरे व मलबे को साफ किया जाएगा। सण्डे फोर सोनार अभियान के अंतिम पडाव के प्रति शहर में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। अभियान के तहत मिलट्री स्टेशन से 100, पुलिस महकमे से 50, डाईट से 20, भाजयुमो अध्यक्ष दलपत मेघवाल के नेतृत्व में 10, भाजपा प्रवक्ता कंवराजसिंह के नेतृत्व में 20 कार्यकर्ता भी सण्डे फोर सोनार में अपनी भागीदारी निभाएंगे। इसके अलावा आई लव जैसलमेर के करीबन 100 से अधिक कार्यकर्ता भी श्रमदान अभियान के दौरान मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सोनार दुर्ग के चारों ओर रखे पत्थरों को भी अभियान के दौरान नहीं बक्शा जाएगा।
विदेशी पर्यटक भी आ रहे हैं आगे : आई लव जैसलमेर से प्रभावित होकर इटली की गैटाना ईण्डर ने भी अपनी भागीदारी निभाने की इच्छा जताई है। एक मैगजीन की लेखक गैटाना के अनुसार आई लव जैसलमेर की मुहिम से वह काफी प्रभावित हुई है तथा इस अभियान से जुडकर स्वर्णनगरी को स्वच्छ बनाने में योगदान देना चाहती है।
अब केपीएस संभालेगा बागडोर : आई लव जैसलमेर द्वारा सोनार दुर्ग को साफ सुथरा बनाने के बाद अब केपीएस संस्था द्वारा इस कार्य को जारी रखा जाएगा। केपीएस के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार से सोनार दुर्ग को स्वच्छ बनाए रखने की मुहिम प्रारंभ की जाएगी। गौरतलब है कि केपीएस सोनार दुर्ग के युवाओं की संस्था है जो पिछले आठ वाोर्ं से निरंतर सोनार दुर्ग के संरक्षण संबंधी कार्यों को अंजाम दे रही है।
अब शहर में चलेगा अभियान : आई लव जैसलमेर द्वारा सोनार दुर्ग में चलाए जा रहे अभियान को केपीएस को सुपुर्द करने के बाद अब शहर के मुख्य मार्गों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पर्यटकों की सुविधा के लिए शहर के अन्य पर्यटन स्थलों की भी सफाई व्यवस्था को सुधारा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें