शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013
यूआईटी को हस्तांतरित गांवों के रिकार्ड पेश करने के निर्देश
यूआईटी को हस्तांतरित गांवों के रिकार्ड पेश करने के निर्देश
यूआईटी के क्रियाशील होने से इन गांवों का होगा तेजी से विकास
जैसलमेर
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने नगर विकास न्यास को नगरीय सीमा के आस पास स्थित जो 12 गांव हस्तांतरित हुए हैं उससे संबंधित रिकार्ड पटवारी एवं ग्रामसेवक तत्काल नगर विकास न्यास के अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देश दिए कि न्यास को रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के संबंध में जो डेट लाइन तय की गई है उसके अनुरूप पटवारियों एवं ग्राम सेवकों को पाबंद करके उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें ताकि मास्टर प्लान में इन गांवों के विकास को सुव्यवस्थित ढंग से करवाया जा सके।
कलेक्टर शुचि त्यागी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नगर विकास न्यास को राजस्व रिकॉर्ड हस्तांतरण के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, एडीएम परशुराम धानका, सीईओ बलदेव सिंह उज्जवल, न्यास के सचिव आर.डी. बारहठ, उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी, विकास अधिकारी जैसलमेर जयमल सिंह इंदलिया के साथ ही न्यास को हस्तांतरित 12 गांवों से संबंधित पटवारी, ग्राम सेवक एवं न्यास के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर शुचि त्यागी ने 12 गांवों से संबंधित पटवारियों एवं ग्राम सेवकों को निर्देश दिए कि वे तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित कर न्यास के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना कर न्यास को भूमि हस्तांतरित करने की कार्रवाई करें।
उन्होंने पटवारियों को न्यास को जमाबंदी की छाया प्रति तथा ग्राम सेवकों को इन गांवों में जारी किए गए आवासीय पट्टों से संबंधित संपूर्ण रिकार्ड की छाया प्रति 25 अप्रैल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि वे न्यास को हर समय सहयोग करेंगे ताकि न्यास की गतिविधियों से इन गांवों का भी विकास हो। कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि जैसलमेर से रामगढ़ जाने वाली सड़क मार्ग पर न्यास को भूमि आबंटित की गई है उसका मौके पर भूमि का सत्यापन कर तरमीम करके भूमि का सीमांकन कर उन्हें हस्तांतरित करें। उन्होंने मास्टर प्लान के संबंध में इन गांवों के सरपंचों एवं ग्रामदानी अध्यक्षों से भी सुझाव प्राप्त करने पर जोर दिया। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि नगरीय सीमा के आस-पास के 12 गांव जैसलमेर, किशन घाट, अमरसागर, मूलसागर, बड़ाबाग, जियाई, सोरों की ढाणी, दरबारी का गांव, सडिया, मोकलात, थईयात एवं हमीरा गांव जो न्यास की पेरा फेरी मेंं आगे हैं उनके राजस्व रिकॉर्ड न्यास को उपलब्ध होने से ही न्यास की विकास की गतिविधियां संपादित की जा सकती है। उन्होंने इन गांवों की राजकीय भूमि से संबंधित समस्त रिकार्ड शीघ्र ही न्यास को उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
उन्होंने न्यास कार्यालय के लिए जो भूमि आबंटित की गई है उसकी तरमीम कर वास्तविक स्थिति पेश करने पर भी बल दिया ताकि भवन का शिलान्यास शीघ्र ही करवाया जा सके। एडीएम परशुराम धानका ने 90 ए की की जाने वाली प्रक्रिया मे मौके की स्थिति पर राजस्व नक्शे को अध्यारोपण करवाने के पश्चात पटवारी सत्यापित करें ताकि न्यास आगे इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर सके। न्यास के सचिव आर.डी. बारहठ ने बैठक में एजेंडेवार बिन्दुओं को रखा एवं जिला प्रशासन से पूरा सहयोग देने की अपेक्षा की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें