कलक्टर के पीए के पास भी गिरवी हैं आभूषण
जोधपुर। ऊंची दर से ब्याज का झांसा देने के मामले में आरोपी महिला ने जिला कलक्टर के निजी सहायक (पीए) व उनकी पत्नी के पास भी लोगों के आभूषण गिरवी रखे हुए हैं। रिमाण्ड के दौरान महिला द्वारा यह जानकारी देने पर सदर कोतवाली थाना पुलिस ने पीए को बुलाकर पूछताछ की है। उधर, अदालत ने शुक्रवार को तीसरी बार महिला व उसके पुत्र की रिमाण्ड अवधि बढ़ा दी।
जांच अधिकारी एएसआई ऊर्जाराम के अनुसार क्षेत्रवासियों से सोने-चांदी के आभूषण लेने के बाद गांधियों की गली निवासी आरोपी मीना गांधी ने फाइनेंस कम्पनी के साथ-साथ कई लोगों के पास गिरवी रखकर रूपए उधार लिए थे। इनमें जिला कलक्टर का पीए ओमप्रकाश सोनी भी शामिल है। मीना ने पीए की पत्नी के पास लाखों रूपए के आभूषण गिरवी रखे होने की जानकारी दी है।
मीना की मानें तो पीए व उसकी पत्नी के पास तीस से पैंतीस लाख के आभूषण हो सकते हैं। इस आधार पर पुलिस ने गुरूवार को उन्हें थाने बुलाया तथा गिरवी रखे आभूषणों के बारे में पूछताछ की। पीए ने आभूषण गिरवी होने की बात तो स्वीकार की, लेकिन महिला द्वारा बताई जा रही बड़ी मात्रा में जेवर होने से इनकार किया। हालांकि पुलिस अब तक उससे एक भी आभूषण बरामद नहीं कर पाई है। जिसके चलते जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। गौरतलब है कि पुलिस अब तक लाखों रूपए के आभूषण बरामद कर चुकी है।
तीसरी बार बढ़ाई रिमाण्ड अवधि
पुलिस ने गत 24 मार्च को मीना व उसके पुत्र संदीप को गिरफ्तार किया था। तब से दोनों रिमाण्ड पर हैं। दो दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को दो-दो दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। उन्हें सात अप्रेल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शनिवार, 6 अप्रैल 2013
1.39 करोड़ का सट्टा पकड़ा
1.39 करोड़ का सट्टा पकड़ा
जोधपुर। पुलिस ने शुक्रवार देर रात शहर के बाहर नांदड़ी क्षेत्र में गोदारों की ढाणी स्थित फार्म हाउस में आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद व पुणे वारियर्स मैच पर सट्टा लगा रहे चौकीदार सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1.39 करोड़ रूपए का हिसाब-किताब, 18 मोबाइल, एलसीडी आदि जब्त किए गए हैं। बनाड़ थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार शिकारगढ़ से आगे इस फार्म हाउस में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली।
पुख्ता सूचना के आधार पर प्रतापनगर थाना प्रभारी देरावरसिंह, विशेष टीम प्रभारी निरीक्षक राजवीरसिंह, रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह, बनाड़ थाना प्रभारी हनुमानसिंह व एएसआई उमेश विश्Aोई के नेतृत्व में टीम ने देर रात वहां दबिश दी। फार्म हाउस के एक कमरे में मोबाइल पर सट्टे के भाव लेते उचियारड़ा निवासी संदीप (32) पुत्र बृजराज जाट तथा नेपाल के चौकीदार प्रकाश नेपाली को गिरफ्तार किया। वहां से एक एलसीडी, 18 मोबाइल, 8 चार्जर, एक कैलकूलेटर व हिसाब के दो रजिस्टर बरामद किए गए।
रजिस्टर में एक करोड़ 39 लाख 11 हजार तीन सौ रूपए के सट्टे का हिसाब मिला। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शातिर सटोरिए व हिस्ट्रीशीटर लखपत जैन से लाइन लेकर भाव बुक कर रहा था। इस कार्रवाई के लिए कांस्टेबल शकील, मनोज, अमराराम, भीमसिंह, दिनेश कुमार व कालूपुरी दोपहर बाद से सादे वस्त्रों में नजर रखे हुए थे।
बजते रहे मोबाइल
दबिश देने के काफी देर बाद तक आरोपी संदीप गिल के मोबाइल पर भाव लगाने वाले फंटर बुक करने के लिए लोगों के फोन बजते रहे। वहीं, बुकी भी भाव बोल रहे थे।
शहर से दूर फार्म हाउस में डेरा
आईपीएल शुरू होने के साथ ही शहर के सटोरिए पुलिस कार्रवाई के डर से ठिकाने छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने शहर से दूर फार्म हाउस अथवा होटलों में नए ठिकाने बना लिए हैं। यह फार्म हाउस भी शहर से कई किमी दूर स्थित है, जहां किसी को भनक लगना काफी मुश्किल है।
जोधपुर। पुलिस ने शुक्रवार देर रात शहर के बाहर नांदड़ी क्षेत्र में गोदारों की ढाणी स्थित फार्म हाउस में आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद व पुणे वारियर्स मैच पर सट्टा लगा रहे चौकीदार सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1.39 करोड़ रूपए का हिसाब-किताब, 18 मोबाइल, एलसीडी आदि जब्त किए गए हैं। बनाड़ थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार शिकारगढ़ से आगे इस फार्म हाउस में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली।
पुख्ता सूचना के आधार पर प्रतापनगर थाना प्रभारी देरावरसिंह, विशेष टीम प्रभारी निरीक्षक राजवीरसिंह, रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह, बनाड़ थाना प्रभारी हनुमानसिंह व एएसआई उमेश विश्Aोई के नेतृत्व में टीम ने देर रात वहां दबिश दी। फार्म हाउस के एक कमरे में मोबाइल पर सट्टे के भाव लेते उचियारड़ा निवासी संदीप (32) पुत्र बृजराज जाट तथा नेपाल के चौकीदार प्रकाश नेपाली को गिरफ्तार किया। वहां से एक एलसीडी, 18 मोबाइल, 8 चार्जर, एक कैलकूलेटर व हिसाब के दो रजिस्टर बरामद किए गए।
रजिस्टर में एक करोड़ 39 लाख 11 हजार तीन सौ रूपए के सट्टे का हिसाब मिला। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शातिर सटोरिए व हिस्ट्रीशीटर लखपत जैन से लाइन लेकर भाव बुक कर रहा था। इस कार्रवाई के लिए कांस्टेबल शकील, मनोज, अमराराम, भीमसिंह, दिनेश कुमार व कालूपुरी दोपहर बाद से सादे वस्त्रों में नजर रखे हुए थे।
बजते रहे मोबाइल
दबिश देने के काफी देर बाद तक आरोपी संदीप गिल के मोबाइल पर भाव लगाने वाले फंटर बुक करने के लिए लोगों के फोन बजते रहे। वहीं, बुकी भी भाव बोल रहे थे।
शहर से दूर फार्म हाउस में डेरा
आईपीएल शुरू होने के साथ ही शहर के सटोरिए पुलिस कार्रवाई के डर से ठिकाने छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने शहर से दूर फार्म हाउस अथवा होटलों में नए ठिकाने बना लिए हैं। यह फार्म हाउस भी शहर से कई किमी दूर स्थित है, जहां किसी को भनक लगना काफी मुश्किल है।
शिक्षक ने की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़
शिक्षक ने की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़
सांचौर (जालोर)। परीक्षा में अधिक अंक देने के बहाने शिक्षक की ओर से 13 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस उप अधीक्षक राज्यवर्द्धनसिंह ने बताया कि डेडवा निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री शुक्रवार सुबह विद्यालय गई थी।
विद्यालय से घर आने के दौरान राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेडवा में कार्यरत शिक्षक गोपालाराम विश्नोई ने पीछा कर परीक्षा में अधिक अंक देने के बहाने उससे छेड़छाड़ की। बालिका ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को हिरासत में लिया। पुलिस ने यौन शोषण करने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
सांचौर (जालोर)। परीक्षा में अधिक अंक देने के बहाने शिक्षक की ओर से 13 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस उप अधीक्षक राज्यवर्द्धनसिंह ने बताया कि डेडवा निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री शुक्रवार सुबह विद्यालय गई थी।
विद्यालय से घर आने के दौरान राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेडवा में कार्यरत शिक्षक गोपालाराम विश्नोई ने पीछा कर परीक्षा में अधिक अंक देने के बहाने उससे छेड़छाड़ की। बालिका ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को हिरासत में लिया। पुलिस ने यौन शोषण करने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
मंदिर जहां देवी है मुस्लिम महिला
मंदिर जहां देवी है मुस्लिम महिला
अहमदाबाद। गुजरात के झूलासण गांव को अब तक भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पिता की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस गांव की एक और खूबी यह है कि यहां दुनिया का इकलौता ऎसा मंदिर है, जिसमें मुस्लिम महिला को देवी के रूप में पूजा जाता है।
अहमदाबाद से 40 किमी दूर इस गांव में डोला माता का मंदिर है। इतिहासकारों के मुताबिक, इस मुस्लिम महिला का असली नाम किसी को पता नहीं है, लेकिन करीब 250 साल पहले वह घुसपैठियों से संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई थी।
गांव
गांव के लोग काफी समृद्ध हैं।
7000 की आबादी में से 1500 लोग अमरीका में बस चुके हैं।
मंदिर
मंदिर में कोई मूर्ति या चित्र नहीं है। वहां रखे एक यंत्र की पूजा होती है
हाल ही में गांव वालों ने 4 करोड़ का चंदा जमाकर मंदिर का पुनरूद्धार किया
अहमदाबाद। गुजरात के झूलासण गांव को अब तक भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पिता की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस गांव की एक और खूबी यह है कि यहां दुनिया का इकलौता ऎसा मंदिर है, जिसमें मुस्लिम महिला को देवी के रूप में पूजा जाता है।
अहमदाबाद से 40 किमी दूर इस गांव में डोला माता का मंदिर है। इतिहासकारों के मुताबिक, इस मुस्लिम महिला का असली नाम किसी को पता नहीं है, लेकिन करीब 250 साल पहले वह घुसपैठियों से संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई थी।
गांव
गांव के लोग काफी समृद्ध हैं।
7000 की आबादी में से 1500 लोग अमरीका में बस चुके हैं।
मंदिर
मंदिर में कोई मूर्ति या चित्र नहीं है। वहां रखे एक यंत्र की पूजा होती है
हाल ही में गांव वालों ने 4 करोड़ का चंदा जमाकर मंदिर का पुनरूद्धार किया
मौत के 20 साल बाद होगी शादी
मौत के 20 साल बाद होगी शादी
राजगढ़। परिवार के सुख और समृद्धि के लिए यज्ञ, पूजन कराने की बातें तो आपने सुनी
होंगी,पर इस फल के लिए मृतकों का विवाह कराया जाए, ऎसा शायद कभी नहीं सुना होगा, लेकिन ऎसा हो रहा है और वो भी राजगढ़ जिले के कटारियाखेड़ा गांव में।
यहां कंजर समाज का एक परिवार 20 बरस पहले दुनिया छोड़ चुके कुंवारों का विवाह 10 अप्रैल को कराने जा रहा है। इसके लिए बाकायदा आमंत्रण पत्र छपवाकर रिश्तेदारों को न्योता दिया गया है।
पैदा होते मर गया था
ऎसे ही एक कुंवारे मृतक के दृष्टिहीन भाई रामनरेश ने बताया कि उनका बड़ा भाई पैदा होने के कुछ घंटों बाद ही मर गया था। उसकी आत्मशांति के लिए यह विवाह हो रहा है।
विवाह गांव के ही इंदरसिंह की स्व. पुत्री से होगा। दस को टीका व 11 अप्रैल को बारात के बाद प्रीतिभोज होगा। मृतक का छोटा भाई दूल्हा बनेगा, जबकि दुल्हन के रूप में एक कपड़े की गुडिया बैठाई जाएगी।
शादी पूर्ण विवाह संस्कारों के अनुरूप ही होगी। परिवार ने बताया कि विवाह से जहां मृतक
की आत्मा को शांति मिलेगी, साथ ही घर की परेशानियां खत्म होंगी। कंजर समाज में पहले भी ऎसा हो चुका है। आमंत्रण कार्ड में दूल्हा-दुल्हन के काल्पनिक नाम आशीष और
आकांक्षा दर्ज हैं।
राजगढ़। परिवार के सुख और समृद्धि के लिए यज्ञ, पूजन कराने की बातें तो आपने सुनी
होंगी,पर इस फल के लिए मृतकों का विवाह कराया जाए, ऎसा शायद कभी नहीं सुना होगा, लेकिन ऎसा हो रहा है और वो भी राजगढ़ जिले के कटारियाखेड़ा गांव में।
यहां कंजर समाज का एक परिवार 20 बरस पहले दुनिया छोड़ चुके कुंवारों का विवाह 10 अप्रैल को कराने जा रहा है। इसके लिए बाकायदा आमंत्रण पत्र छपवाकर रिश्तेदारों को न्योता दिया गया है।
पैदा होते मर गया था
ऎसे ही एक कुंवारे मृतक के दृष्टिहीन भाई रामनरेश ने बताया कि उनका बड़ा भाई पैदा होने के कुछ घंटों बाद ही मर गया था। उसकी आत्मशांति के लिए यह विवाह हो रहा है।
विवाह गांव के ही इंदरसिंह की स्व. पुत्री से होगा। दस को टीका व 11 अप्रैल को बारात के बाद प्रीतिभोज होगा। मृतक का छोटा भाई दूल्हा बनेगा, जबकि दुल्हन के रूप में एक कपड़े की गुडिया बैठाई जाएगी।
शादी पूर्ण विवाह संस्कारों के अनुरूप ही होगी। परिवार ने बताया कि विवाह से जहां मृतक
की आत्मा को शांति मिलेगी, साथ ही घर की परेशानियां खत्म होंगी। कंजर समाज में पहले भी ऎसा हो चुका है। आमंत्रण कार्ड में दूल्हा-दुल्हन के काल्पनिक नाम आशीष और
आकांक्षा दर्ज हैं।
रेप के बाद ब्रिटिश महिला सैलानी का हुआ मर्डर!
श्रीनगर. मशहूर डल झील में एक हाउसबोट से आज सुबह एक ब्रिटिश महिला सैलानी का शव बरामद किया गया है। पुलिस को आशंका है कि महिला का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि 24 साल की सारा एलिजाबेथ की खून से लथपथ लाश मिली है। उसके कपड़े भी फटे हुए थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस मामले में एक डच युवक को हिरासत में लिया गया है। यह युवक उसी हाउसबोट पर दूसरे कमरे में ठहरा हुआ था। पुलिस ने इस शख्स को उस वक्त पकड़ा, जब वह हाउसबोट से भागने की फिराक में था। संदिग्ध युवक को श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर बनिहाल सुरंग के पास पकड़ा गया।
पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर लिया है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच में पुलिस की मदद कर रही है। सूत्रों के मुताबिक ब्रिटिश महिला इस हाउसबोट पर पिछले दो महीने से ठहरी थी और संदिग्ध युवक दो दिन पहले ही यहां पहुंचा था।
बेटी के अपहरण की धमकी मां तलवार लेकर बचाने पहुंची
बेटी के अपहरण की धमकी मां तलवार लेकर बचाने पहुंची
बारां परीक्षा के दौरान बेटी के अपहरण की धमकी मिलने के बाद एक दंपती न केवल लाठी व तलवार लेकर छात्रा को परीक्षा दिलाने पहुंचे, बल्कि आरोपी युवक को भी मौके से भागने पर मजबूर कर दिया। घटना शुक्रवार सुबह की है। फतेहपुर निवासी दिनेश धाकड़ को धमकी मिली थी कि शुक्रवार को जब उनकी बेटी बीए फस्र्ट ईयर की परीक्षा देने जाएगी तो उसे अगवा कर लिया जाएगा।
धाकड़ कार में अपनी बेटी और पत्नी वीना को लेकर सुबह 11 बजे बारां के गल्र्स कॉलेज पहुंचे। वे बेटी को परीक्षा देने भेज रहे थे कि आरोपी युवक अपने दो-तीन साथियों के साथ आ धमका। पिता ने लाठी और मां ने तलवार संभालकर युवकों को ललकारा तो वे भाग खड़े हुए। छात्रा परीक्षा देने चली गई और माता-पिता कॉलेज गेट पर लाठी-तलवार लेकर युवकों को ललकारते रहे। इस बीच, वहां भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस पहुंची और दंपती को छात्रा की सुरक्षा का आश्वासन दिया, लेकिन वे कार की छत पर चढ़कर डटे रहे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।
सेन समाज ने रैली निकाल- कर विरोध जताया
बाड़मेर गेंग रेप हत्या प्रकरण
सेन समाज ने रैली निकाल- कर विरोध जताया
सांचौर बाड़मेर जिले के रड़वा गांव में सेन समाज की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले को लेकर सेन समाज के लोगों ने नगर में रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सेन समाज के लोगों ने एसडीएम रामकिशन सोनी को सौंपे ज्ञापन में बताया आरोपियों द्वारा पीडि़त परिवार को खुलेआम धमकियां दी जा रही है जिससे परिवार गांव छोडऩे को मजबूर हो रहा है। सेन समाज इस इसकी निंदा करते हुए पीडि़त परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने व सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। इस अवसर पर सेन समाज के अध्यक्ष भंवरलाल परमार, सचिव भरत कुमार, कोषाध्यक्ष हंजारीमल राठौड़, हिरालाल, चेलाराम व राजेश सहित कई लोग मौजूद रहे।
सेन समाज ने रैली निकाल- कर विरोध जताया
सांचौर बाड़मेर जिले के रड़वा गांव में सेन समाज की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले को लेकर सेन समाज के लोगों ने नगर में रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सेन समाज के लोगों ने एसडीएम रामकिशन सोनी को सौंपे ज्ञापन में बताया आरोपियों द्वारा पीडि़त परिवार को खुलेआम धमकियां दी जा रही है जिससे परिवार गांव छोडऩे को मजबूर हो रहा है। सेन समाज इस इसकी निंदा करते हुए पीडि़त परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने व सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। इस अवसर पर सेन समाज के अध्यक्ष भंवरलाल परमार, सचिव भरत कुमार, कोषाध्यक्ष हंजारीमल राठौड़, हिरालाल, चेलाराम व राजेश सहित कई लोग मौजूद रहे।
बाड़मेर विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज
बाड़मेर विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले में गेंग रेप की घटनाओ में वृदि हो रही हें .एक सप्ताह में गेंग रेप का दूसरा मामला न्यायलय के जरिये धोरीमन्ना ठाणे में दर्ज हुआ .एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हें .धोरीमन्ना पुलिस थाना धोरीमन्ना में न्यायालय में पेश इस्तगासे के जरिए एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कातरला निवासी एसटी की महिला ने मामला दर्ज करवाया कि बीते दिनों वह अपने रहवासी घर में सो रही थी। इस दौरान किशना पुत्र जोधाराम निवासी मीठड़ा, सुरेश, पपू, थाना निवासी लखवारा चौहटन व भेराराम निवासी आटिया एक गाड़ी में सवार होकर आए। उसे जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी में डालकर ले गए। जहां पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद गहने व नकदी छिनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले में गेंग रेप की घटनाओ में वृदि हो रही हें .एक सप्ताह में गेंग रेप का दूसरा मामला न्यायलय के जरिये धोरीमन्ना ठाणे में दर्ज हुआ .एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हें .धोरीमन्ना पुलिस थाना धोरीमन्ना में न्यायालय में पेश इस्तगासे के जरिए एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कातरला निवासी एसटी की महिला ने मामला दर्ज करवाया कि बीते दिनों वह अपने रहवासी घर में सो रही थी। इस दौरान किशना पुत्र जोधाराम निवासी मीठड़ा, सुरेश, पपू, थाना निवासी लखवारा चौहटन व भेराराम निवासी आटिया एक गाड़ी में सवार होकर आए। उसे जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी में डालकर ले गए। जहां पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद गहने व नकदी छिनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तार करने की मांग पर सैन समाज का प्रदर्शन 9 को
गिरफ्तार करने की मांग पर सैन समाज का प्रदर्शन 9 को
रड़वा में नाबालिग की हत्या का मामला, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा
बाड़मेर रड़वा की नाबालिग की हत्या के मामले के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से सैन समाज में रोष है। मृतका के परिजनों को जान का खतरा होने पर गांव छोड़ दिया। इस आशय का ज्ञापन सैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि रड़वा गांव निवासी एक नाबालिग का अपहरण कर ज्यादती करने के बाद आरोपियों ने हत्या कर दी। इस आशय का महिला थाने में 31 मार्च को नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। मगर अभी तक सिर्फ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि शेष आरोपी खुले घूम रहे हैं। जिससे उनके परिवार की जान को खतरा पैदा होने पर गांव छोड़ दिया। इस मामले की जांच सीबीआई से करवाकर आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए तभी मृतका के आत्मा को शांति मिलेगी। सैन समाज ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते न्याय नहीं मिला तो 9 अप्रैल को कलेक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें समूचे प्रदेश से सैन समाज के लोग एकत्रित होंगे।
पुनर्वास व आर्थिक सहायता की मांग
सैन समाज के लोगों ने पीडि़त परिवार के पुनर्वास व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें बताया कि पीडि़त परिवार बीपीएल है। जिनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। इसके चलते रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। प्रशासन की ओर से परिवार की सुध नहीं ली जा रही है।
आज कानोड़ बंद का आह्वान
आज कानोड़ बंद का आह्वान
बायतु। लम्बे समय से चल रहे पेयजल संकट व 3 अप्रेल को सवाऊ मूलराज में शिकारियों द्वारा नौ हरिणों को मारने की घटना के विरोध में किसान संघर्ष समिति बायतु के नेतृत्व में शनिवार को कानोड़ बंद का आह्वान किया गया है।
कानोड़ कस्बेवासी लम्बे समय से घोर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। समिति संयोजक तेजाराम जाजड़ा ने बताया कि हरिणों को मारने वाले शिकारियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। क्षेत्र में पेयजल के लिए त्राही-त्राही मची हुई है। इन मांगो को लेकर शनिवार को कानोड़ पूरी तरह बंद रहेगा।
हरिण हत्या का मामला दर्ज हो
बायतु। लम्बे समय से चल रहे पेयजल संकट व 3 अप्रेल को सवाऊ मूलराज में शिकारियों द्वारा नौ हरिणों को मारने की घटना के विरोध में किसान संघर्ष समिति बायतु के नेतृत्व में शनिवार को कानोड़ बंद का आह्वान किया गया है।
कानोड़ कस्बेवासी लम्बे समय से घोर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। समिति संयोजक तेजाराम जाजड़ा ने बताया कि हरिणों को मारने वाले शिकारियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। क्षेत्र में पेयजल के लिए त्राही-त्राही मची हुई है। इन मांगो को लेकर शनिवार को कानोड़ पूरी तरह बंद रहेगा।
हरिण हत्या का मामला दर्ज हो
बाड़मेर वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के विशेषाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजकर नौ हरिणों की हत्या का मामला अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करने की मांग की है। विशेषाधिकारी बाबूलाल जाजू ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि यह मामला वन्य जीव प्रथम अनुसूची की श्रेणी में है। इसमें सात साल की सजा, पांच लाख का जुर्माना व गैर जमानती जुर्म है। हरिणो की हत्या की प्राथमिकी अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की जाए।
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013
देखिये तस्वीरे यात्रा की जनता ने वसुंधरा राजे को लिया हाथो हाथ
सुराज यात्रा को मिल रहा अपार जन समर्थन ..जनता ने वसुंधरा राजे को लिया हाथो हाथ देखिये तस्वीरे यात्रा की
जीवन बचाने वाला वीर सम्मानित
जीवन बचाने वाला वीर सम्मानित
जयपुर। 29 दिसम्बर 2011.... विशाखापट्टनम से करीब 216 किलोमीटर दूर बीच समुद्र में चक्रवाती हवाओं ने लहरों
को मौत का मुंह बना दिया था।
इस भयानक आपदा में फंसे 11 मछुआरे पल-पल मौत से सामना कर रहे थे। लेकिन मरूधरा के एक वीर ने इन मौत की लहरों को मात देते हुए इन मछुआरों को फिर नया जीवन दिया।
नौसेना में पैटी ऑफिसर के पद पर तैनात सिरोही के
गुलाबगंज गांव के रमेश कुमार को अब उनके इस साहसिक कारनामे के लिए नौ सेना मैडल (वीरता) से सम्मानित किया गया है।
मुम्बई में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल डी.के.जोशी ने पैटी ऑफिसर रमेश कुमार को यह सम्मान प्रदान किया। चक्रवाती तूफान "थाने" तमिलनाडु और आंन्ध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों में विनाश लीला मचा रहा था।
इसमें 350 मछुआरे लापता बताए गए थे। वायु गोताखोर दल में सबसे अनुभवी होने के नाते रमेश कुमार को बचाव कार्यो का जिम्मा सौंपा गया। हैलीकॉप्टर से जा रहे रमेश को बीच समुद्र में एक पलटी हुई नौका पर यह 11 मछुआरे बैठे दिखे। तूफान के कारण भयावह हुई लहरों में इन मछुआरों तक पहुंच पाना लगभग नामुमकिन था
लेकिन राजस्थान के इस वीर ने अपनी जान की परवाह किए बिना मछुआरों की जान बचाना अपना कत्र्वय समझा। प्रयास शुरू किए, रस्सी समुद्र तक लटकाई, आखिरकार वह कामयाब हुआ।
रमेश कुमार ने समुद्री बचाव कार्यो में अपनी दक्षता का परिचय देते हुए एक-एक मछुआरे को हैलीकॉप्टर तक पहुंच
गया और सबसे आखिर में स्वयं भी सफलतापूर्वक
हैलीकॉप्टर तक पहुंच गए। गुलाबगंज के ओटाराम प्रजापत के पुत्र रमेश जनवरी 1996 में नौसेना में शामिल हुए थे।
जयपुर। 29 दिसम्बर 2011.... विशाखापट्टनम से करीब 216 किलोमीटर दूर बीच समुद्र में चक्रवाती हवाओं ने लहरों
को मौत का मुंह बना दिया था।
इस भयानक आपदा में फंसे 11 मछुआरे पल-पल मौत से सामना कर रहे थे। लेकिन मरूधरा के एक वीर ने इन मौत की लहरों को मात देते हुए इन मछुआरों को फिर नया जीवन दिया।
नौसेना में पैटी ऑफिसर के पद पर तैनात सिरोही के
गुलाबगंज गांव के रमेश कुमार को अब उनके इस साहसिक कारनामे के लिए नौ सेना मैडल (वीरता) से सम्मानित किया गया है।
मुम्बई में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल डी.के.जोशी ने पैटी ऑफिसर रमेश कुमार को यह सम्मान प्रदान किया। चक्रवाती तूफान "थाने" तमिलनाडु और आंन्ध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों में विनाश लीला मचा रहा था।
इसमें 350 मछुआरे लापता बताए गए थे। वायु गोताखोर दल में सबसे अनुभवी होने के नाते रमेश कुमार को बचाव कार्यो का जिम्मा सौंपा गया। हैलीकॉप्टर से जा रहे रमेश को बीच समुद्र में एक पलटी हुई नौका पर यह 11 मछुआरे बैठे दिखे। तूफान के कारण भयावह हुई लहरों में इन मछुआरों तक पहुंच पाना लगभग नामुमकिन था
लेकिन राजस्थान के इस वीर ने अपनी जान की परवाह किए बिना मछुआरों की जान बचाना अपना कत्र्वय समझा। प्रयास शुरू किए, रस्सी समुद्र तक लटकाई, आखिरकार वह कामयाब हुआ।
रमेश कुमार ने समुद्री बचाव कार्यो में अपनी दक्षता का परिचय देते हुए एक-एक मछुआरे को हैलीकॉप्टर तक पहुंच
गया और सबसे आखिर में स्वयं भी सफलतापूर्वक
हैलीकॉप्टर तक पहुंच गए। गुलाबगंज के ओटाराम प्रजापत के पुत्र रमेश जनवरी 1996 में नौसेना में शामिल हुए थे।
सलमा आगा की बेटी साशा आगा का अब दिखेगा जलवा
मुंबई : फिल्म औरंगजेब से बीते जमाने की नामचीन अभिनेत्री सलमा आगा की बेटी साशा आगा बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। इस फिल्म से कैरियर की शुरुआत कर रही साशा आगा लगभग अपनी मां सलमा पर गई है। आपको बता दें कि सलमा आगा फिल्म `निकाह` से बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय हुईं थीं। उस दौर में सलमा की खूबसूरती और बोल्ड अंदाज के किस्से भी कम नहीं थे।
यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म में अभिनेत्री बनी साशा अपनी मां सलमा की तरह ही हसीन और बोल्ड है। फिल्म में ट्रेलर में साशा को सेक्सी डॉल के रूप में दिखाया है। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए बिकनी पोज देने में भी साशा कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
फिल्म औरंगजेब का पहला ट्रैलर लांच हो गया है। इस फिल्म में ‘इश्कजादे’ में बिंदास भूमिका निभाने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर ‘डॉन’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। अर्जुन इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में अर्जुन इंटीमेट सींस दिए है। इस ट्रेलर में अर्जुन कपूर अलग-अलग गेटअप में दिख रहे हैं। ऋषि कपूर, जैकी श्रॉफ, स्वर भास्कर, साईनाथ, साशा आगा, अमृता सिंह, सिकंदर खेर जैसे स्टार इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म में अभिनेत्री बनी साशा अपनी मां सलमा की तरह ही हसीन और बोल्ड है। फिल्म में ट्रेलर में साशा को सेक्सी डॉल के रूप में दिखाया है। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए बिकनी पोज देने में भी साशा कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
फिल्म औरंगजेब का पहला ट्रैलर लांच हो गया है। इस फिल्म में ‘इश्कजादे’ में बिंदास भूमिका निभाने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर ‘डॉन’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। अर्जुन इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में अर्जुन इंटीमेट सींस दिए है। इस ट्रेलर में अर्जुन कपूर अलग-अलग गेटअप में दिख रहे हैं। ऋषि कपूर, जैकी श्रॉफ, स्वर भास्कर, साईनाथ, साशा आगा, अमृता सिंह, सिकंदर खेर जैसे स्टार इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
सोनिया देश की पहली महिला होगी, जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा
सोनिया देश की पहली महिला होगी, जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा. सोनिया अपने पिता और मां सहित अपने ही परिवार के आठ लोगों की हत्या की दोषी है.
हरियाणा के बहुचर्चित रेलूराम पूनिया परिवार हत्याकांड में हत्यारी बेटी सोनिया और दामाद संजीव की दया याचिका को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने खारिज कर दिया है.
सोनिया और संजीव को इन हत्याओं के जुर्म में फांसी की सजा सुनाई गई थी. सोनिया आजाद हिन्दुस्तान की पहली महिला होगी, जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा. फांसी पर लटकाने की तारीख हिसार की सेशन कोर्ट द्वारा तय की जाएगी.
सोनिया और संजीव फिलहाल अंबाला की जेल में बंद हैं. हरियाणा के पूर्व विधायक रेलूराम पूनिया समेत उनके परिवार के आठ सदस्यों की 23 अगस्त 2001 की रात हत्या कर दी गई थी. दोषी सोनिया मृतक रेलूराम पूनिया की बेटी तथा संजीव उनका दामाद है.
31 मई 2004 को दी गयी फांसी की सजा
इस हत्याकांड में सोनिया और संजीव को तत्कालीन डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज अरविंद कुमार गोयल ने 31 मई 2004 को फांसी की सजा सुनाई थी.
इस फैसले को सोनिया और संजीव ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. फिर हाईकोर्ट ने सेशन कोर्ट के फैसले को पलटते हुए फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था. रेलूराम पूनिया के भाई रामसिंह और सरकार ने सोनिया और संजीव की सजा बढ़वाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलटा
उस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बी. एन. अग्रवाल और पी. पी. न्योलेकर की बेंच ने 15 फरवरी 2007 को हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया था और फांसी की सजा बरकरार रखी थी.
इस पर सोनिया और संजीव ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन भी दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. रेलूराम पूनिया के भाई राम सिंह ने एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल के माध्यम से 1 सितबर 2007 को एक याचिका हिसार के सेशन कोर्ट में दायर करके दोषियो को फांसी देने की तारीख तय करने का आग्रह किया था, जिस पर 8 सितंबंर 2007 को सेशन कोर्ट ने हत्यारे दपति की फांसी की तिथि 26 नवबर 2007 मुकर्रर की थी लेकिन इससे पहले ही दंपति ने राष्ट्रपति से दया याचना दायर कर दी थी.
आठ लोगों की हत्या की दोषी
सोनिया और उसके पति संजीव ने मिलकर रेलूराम पूनिया, उनकी पत्नी कृष्णा, पुत्र सुनील, बहू शकुंतला, बेटी प्रियंका, 4 वर्षीय पोते लोकेश, ढाई वर्षीया पोती शिवानी और डेढ़ माह की प्रीति की हत्या कर दी थी.
रेलूराम पूनिया के भाई राम सिंह पूनिया ने सोनिया और संजीव की दया याचिका खारिज होने पर कहा है कि न्याय की जीत हुई है. रेलूराम पूनिया के भाई राम सिंह पूनिया ने सोनिया और संजीव की दया याचिका खारिज होने पर कहा है कि न्याय की जीत हुई है.
राम सिंह ने कहा कि भगवान जो करता है ठीक करता है. इन दोनों ने अपराध किया था, इनकी फांसी की सजा राष्ट्रपति ने बरकरार रख कर न्याय कर दिया है.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)