शनिवार, 6 अप्रैल 2013

1.39 करोड़ का सट्टा पकड़ा

1.39 करोड़ का सट्टा पकड़ा
जोधपुर। पुलिस ने शुक्रवार देर रात शहर के बाहर नांदड़ी क्षेत्र में गोदारों की ढाणी स्थित फार्म हाउस में आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद व पुणे वारियर्स मैच पर सट्टा लगा रहे चौकीदार सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1.39 करोड़ रूपए का हिसाब-किताब, 18 मोबाइल, एलसीडी आदि जब्त किए गए हैं। बनाड़ थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार शिकारगढ़ से आगे इस फार्म हाउस में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली।

पुख्ता सूचना के आधार पर प्रतापनगर थाना प्रभारी देरावरसिंह, विशेष टीम प्रभारी निरीक्षक राजवीरसिंह, रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह, बनाड़ थाना प्रभारी हनुमानसिंह व एएसआई उमेश विश्Aोई के नेतृत्व में टीम ने देर रात वहां दबिश दी। फार्म हाउस के एक कमरे में मोबाइल पर सट्टे के भाव लेते उचियारड़ा निवासी संदीप (32) पुत्र बृजराज जाट तथा नेपाल के चौकीदार प्रकाश नेपाली को गिरफ्तार किया। वहां से एक एलसीडी, 18 मोबाइल, 8 चार्जर, एक कैलकूलेटर व हिसाब के दो रजिस्टर बरामद किए गए।

रजिस्टर में एक करोड़ 39 लाख 11 हजार तीन सौ रूपए के सट्टे का हिसाब मिला। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शातिर सटोरिए व हिस्ट्रीशीटर लखपत जैन से लाइन लेकर भाव बुक कर रहा था। इस कार्रवाई के लिए कांस्टेबल शकील, मनोज, अमराराम, भीमसिंह, दिनेश कुमार व कालूपुरी दोपहर बाद से सादे वस्त्रों में नजर रखे हुए थे।

बजते रहे मोबाइल
दबिश देने के काफी देर बाद तक आरोपी संदीप गिल के मोबाइल पर भाव लगाने वाले फंटर बुक करने के लिए लोगों के फोन बजते रहे। वहीं, बुकी भी भाव बोल रहे थे।

शहर से दूर फार्म हाउस में डेरा
आईपीएल शुरू होने के साथ ही शहर के सटोरिए पुलिस कार्रवाई के डर से ठिकाने छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने शहर से दूर फार्म हाउस अथवा होटलों में नए ठिकाने बना लिए हैं। यह फार्म हाउस भी शहर से कई किमी दूर स्थित है, जहां किसी को भनक लगना काफी मुश्किल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें