शनिवार, 6 अप्रैल 2013

मंदिर जहां देवी है मुस्लिम महिला

मंदिर जहां देवी है मुस्लिम महिला
अहमदाबाद। गुजरात के झूलासण गांव को अब तक भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पिता की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस गांव की एक और खूबी यह है कि यहां दुनिया का इकलौता ऎसा मंदिर है, जिसमें मुस्लिम महिला को देवी के रूप में पूजा जाता है।

अहमदाबाद से 40 किमी दूर इस गांव में डोला माता का मंदिर है। इतिहासकारों के मुताबिक, इस मुस्लिम महिला का असली नाम किसी को पता नहीं है, लेकिन करीब 250 साल पहले वह घुसपैठियों से संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई थी।

गांव
गांव के लोग काफी समृद्ध हैं।
7000 की आबादी में से 1500 लोग अमरीका में बस चुके हैं।

मंदिर
मंदिर में कोई मूर्ति या चित्र नहीं है। वहां रखे एक यंत्र की पूजा होती है
हाल ही में गांव वालों ने 4 करोड़ का चंदा जमाकर मंदिर का पुनरूद्धार किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें