शनिवार, 6 अप्रैल 2013
गिरफ्तार करने की मांग पर सैन समाज का प्रदर्शन 9 को
गिरफ्तार करने की मांग पर सैन समाज का प्रदर्शन 9 को
रड़वा में नाबालिग की हत्या का मामला, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा
बाड़मेर रड़वा की नाबालिग की हत्या के मामले के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से सैन समाज में रोष है। मृतका के परिजनों को जान का खतरा होने पर गांव छोड़ दिया। इस आशय का ज्ञापन सैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि रड़वा गांव निवासी एक नाबालिग का अपहरण कर ज्यादती करने के बाद आरोपियों ने हत्या कर दी। इस आशय का महिला थाने में 31 मार्च को नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। मगर अभी तक सिर्फ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि शेष आरोपी खुले घूम रहे हैं। जिससे उनके परिवार की जान को खतरा पैदा होने पर गांव छोड़ दिया। इस मामले की जांच सीबीआई से करवाकर आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए तभी मृतका के आत्मा को शांति मिलेगी। सैन समाज ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते न्याय नहीं मिला तो 9 अप्रैल को कलेक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें समूचे प्रदेश से सैन समाज के लोग एकत्रित होंगे।
पुनर्वास व आर्थिक सहायता की मांग
सैन समाज के लोगों ने पीडि़त परिवार के पुनर्वास व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें बताया कि पीडि़त परिवार बीपीएल है। जिनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। इसके चलते रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। प्रशासन की ओर से परिवार की सुध नहीं ली जा रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें