मौत के 20 साल बाद होगी शादी
राजगढ़। परिवार के सुख और समृद्धि के लिए यज्ञ, पूजन कराने की बातें तो आपने सुनी
होंगी,पर इस फल के लिए मृतकों का विवाह कराया जाए, ऎसा शायद कभी नहीं सुना होगा, लेकिन ऎसा हो रहा है और वो भी राजगढ़ जिले के कटारियाखेड़ा गांव में।
यहां कंजर समाज का एक परिवार 20 बरस पहले दुनिया छोड़ चुके कुंवारों का विवाह 10 अप्रैल को कराने जा रहा है। इसके लिए बाकायदा आमंत्रण पत्र छपवाकर रिश्तेदारों को न्योता दिया गया है।
पैदा होते मर गया था
ऎसे ही एक कुंवारे मृतक के दृष्टिहीन भाई रामनरेश ने बताया कि उनका बड़ा भाई पैदा होने के कुछ घंटों बाद ही मर गया था। उसकी आत्मशांति के लिए यह विवाह हो रहा है।
विवाह गांव के ही इंदरसिंह की स्व. पुत्री से होगा। दस को टीका व 11 अप्रैल को बारात के बाद प्रीतिभोज होगा। मृतक का छोटा भाई दूल्हा बनेगा, जबकि दुल्हन के रूप में एक कपड़े की गुडिया बैठाई जाएगी।
शादी पूर्ण विवाह संस्कारों के अनुरूप ही होगी। परिवार ने बताया कि विवाह से जहां मृतक
की आत्मा को शांति मिलेगी, साथ ही घर की परेशानियां खत्म होंगी। कंजर समाज में पहले भी ऎसा हो चुका है। आमंत्रण कार्ड में दूल्हा-दुल्हन के काल्पनिक नाम आशीष और
आकांक्षा दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें