बायतु। लम्बे समय से चल रहे पेयजल संकट व 3 अप्रेल को सवाऊ मूलराज में शिकारियों द्वारा नौ हरिणों को मारने की घटना के विरोध में किसान संघर्ष समिति बायतु के नेतृत्व में शनिवार को कानोड़ बंद का आह्वान किया गया है।
कानोड़ कस्बेवासी लम्बे समय से घोर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। समिति संयोजक तेजाराम जाजड़ा ने बताया कि हरिणों को मारने वाले शिकारियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। क्षेत्र में पेयजल के लिए त्राही-त्राही मची हुई है। इन मांगो को लेकर शनिवार को कानोड़ पूरी तरह बंद रहेगा।
हरिण हत्या का मामला दर्ज हो
बाड़मेर वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के विशेषाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजकर नौ हरिणों की हत्या का मामला अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करने की मांग की है। विशेषाधिकारी बाबूलाल जाजू ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि यह मामला वन्य जीव प्रथम अनुसूची की श्रेणी में है। इसमें सात साल की सजा, पांच लाख का जुर्माना व गैर जमानती जुर्म है। हरिणो की हत्या की प्राथमिकी अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें