कलक्टर के पीए के पास भी गिरवी हैं आभूषण
जोधपुर। ऊंची दर से ब्याज का झांसा देने के मामले में आरोपी महिला ने जिला कलक्टर के निजी सहायक (पीए) व उनकी पत्नी के पास भी लोगों के आभूषण गिरवी रखे हुए हैं। रिमाण्ड के दौरान महिला द्वारा यह जानकारी देने पर सदर कोतवाली थाना पुलिस ने पीए को बुलाकर पूछताछ की है। उधर, अदालत ने शुक्रवार को तीसरी बार महिला व उसके पुत्र की रिमाण्ड अवधि बढ़ा दी।
जांच अधिकारी एएसआई ऊर्जाराम के अनुसार क्षेत्रवासियों से सोने-चांदी के आभूषण लेने के बाद गांधियों की गली निवासी आरोपी मीना गांधी ने फाइनेंस कम्पनी के साथ-साथ कई लोगों के पास गिरवी रखकर रूपए उधार लिए थे। इनमें जिला कलक्टर का पीए ओमप्रकाश सोनी भी शामिल है। मीना ने पीए की पत्नी के पास लाखों रूपए के आभूषण गिरवी रखे होने की जानकारी दी है।
मीना की मानें तो पीए व उसकी पत्नी के पास तीस से पैंतीस लाख के आभूषण हो सकते हैं। इस आधार पर पुलिस ने गुरूवार को उन्हें थाने बुलाया तथा गिरवी रखे आभूषणों के बारे में पूछताछ की। पीए ने आभूषण गिरवी होने की बात तो स्वीकार की, लेकिन महिला द्वारा बताई जा रही बड़ी मात्रा में जेवर होने से इनकार किया। हालांकि पुलिस अब तक उससे एक भी आभूषण बरामद नहीं कर पाई है। जिसके चलते जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। गौरतलब है कि पुलिस अब तक लाखों रूपए के आभूषण बरामद कर चुकी है।
तीसरी बार बढ़ाई रिमाण्ड अवधि
पुलिस ने गत 24 मार्च को मीना व उसके पुत्र संदीप को गिरफ्तार किया था। तब से दोनों रिमाण्ड पर हैं। दो दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को दो-दो दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। उन्हें सात अप्रेल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें