जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की प्रशासनिक खबरे
केन्द्रीय रक्षा मंत्री एंटोनी 22 फरवरी को जैसलमेर दौरे पर
जैसलमेर, 20 फरवरी/केन्द्रीय रक्षा मंत्री ए.के. एंटोनी 22 फरवरी शुक्रवार को जैसलमेर जिले का दौरा करेंगे।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री एंटोनी शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा अपराह्न 3.05 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंंगे। वहां से3.15 बजे हैलिकॉप्टर से रवाना होकर 3.55 बजे पोकरण रेंज पहुंचेंगे तथा वायु सेना के ‘आयरन फिस्ट 2013’ का दृश्यावलोकन करेंगे। इसके बाद एंटोनी रात 8.15 बजे पोकरण रेंज से हैलिकॉप्टर द्वारा रवाना होकर जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे एवं वहां से भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा रात्रि 9.05 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
----000----
कृषि मण्डी में वाणिज्यिक भूखण्डों एवं ग्रामीण गोदामों का आवंटन गुरुवार को
जैसलमेर, 20 फरवरी/ जिले की एक मात्र कृषि उपज मण्डी समिति, जैसलमेर में 21 वाणिज्यिक भूखण्डों का आवंटन खुली बोली प्रक्रिया से 21 फरवरी, गुरुवार को प्रातः 11बजे से मण्डी परिसर में आवंटन कमेटी द्वारा किया जाएगा।
मण्डी समिति जैसलमेर के सचिव सलीम मोहम्मद कादरी ने बताया कि प्रातः 10 बजे कोई आवेदक मण्डी समिति आवेदन पत्र मय 10 हजार का डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा करवाकर बोली प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकता है। इसके पश्चात् किसी को बोली प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
कादरी ने बताया कि अपराह्न 3 बजे गौण मण्डी प्रांगण मोहनगढ़, नाचना एवं रामगढ़ के ग्रामीण गोदामों तथा मुख्य मण्डी प्रांगण जैसलमेर एवं गौण मण्डी प्रांगण मोहनगढ़ व नाचना के व्यापारिक भूखण्डों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आशार्थी आवेदक निर्धारित समय से पूर्व निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।
---000---
जैसलमेर मे खसरा रक्षक अभियान 2012 में
1 लाख 32 हजार 730 बच्चो को खसरे का टीका लगाया गया
जैसलमेर, 20 फरवरी/ जैसलमेर में 28 जनवरी से प्रारम्भ किए गए खसरा रक्षक अभियान के अन्तर्गत 16 फरवरी तक तीनों ब्लॉक में 9 माह से 10 वर्ष तक के 1 लाख 72हजार 314 बच्चों के लक्ष्य के विरूद्ध 1 लाख 32 हजार 730 बच्चों को खसरे का टीका लगाया गया। जिले में 77.03 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई। इस अभियान में 9 माह से 5वर्ष तक के 58 हजार 962 तथा 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के 73 हजार 768 बच्चों के खसरे के टीके लगाए गए।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल. बुनकर ने बताया कि जिले के जैसलमेर ब्लॉक में 48 हजार 468 बच्चों को खसरे का टीका लगाया जाकर 79.20उपलब्धि अर्जित की गई। ब्लॉक के जैसलमेर शहर क्षेत्र में 12 हजार 862, चांधन क्षेत्र में 5 हजार 85, देवा क्षेत्र में 9 हजार 987, मोहनगढ़ क्षेत्र में 8 हजार 426, नाचना क्षेत्र में 6हजार 369, नोख क्षेत्र में 2 हजार 977 तथा चिन्नु क्षेत्र में 2 हजार 762 बच्चाें को खसरे का टीका लगाया गया। इस प्रकार ब्लॉक जैसलमेर में 61 हजार 198 के लक्ष्य के विरूद्ध 48हजार 468 बच्चों के खसरे के टीके लगाए गए।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक सम में 51 हजार 78 बच्चों के लक्ष्य के विरूद्ध 38 हजार 858 बच्चों को खसरे का टीका लगाया गया। इस प्रकार ब्लॉक क्षेत्र में 76.08 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई । ब्लॉक के देवीकोट क्षेत्र में 6 हजार 867, सांगड क्षेत्र में 3 हजार 554, रामगढ क्षेत्र में 4 हजार 875, सम क्षेत्र मे 5 हजार 612, खुहडी क्षेत्र में 4 हजार 124,म्याजलार क्षेत्र में 3 हजार 507, हाबुर क्षेत्र में 3 हजार 932 एवं झिनझिनयाली क्षेत्र में 6 हजार 387 बच्चों को खसरे के टीके लगाए गए।
इसी प्रकार ब्लॉक सांकडा क्षेत्र मे 60 हजार 38 लक्ष्य के विरूद्ध 45 हजार 404 बच्चो को खसरे का टीका लगाया गया। इस प्रकार ब्लॉक क्षेत्र में 75.63 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई। ब्लॉक के पोकरण शहर क्षेत्र में 4 हजार 694, पोकरण ग्रामीण क्षेत्र में 4 हजार 617, जालोडा में 4 हजार 164, भणियाणा मे 5 हजार 951, फलसूण्ड क्षेत्र में 10 हजार 374,सांकडा क्षेत्र में 4 हजार 986, लाठी में 3 हजार 405, रामदेवरा में 5 हजार 126 तथा लोहारकी क्षेत्र में 2 हजार 87 बच्चों को खसरे का टीका लगाया गया।
---000---
उचित मूल्य दुकानों पर फोर्टीफाईड आटा पहुंचाएं
जैसलमेर, 20 फरवरी/ जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने मैसर्स लक्ष्मी इण्डस्ट्रीज, इण्डस्ट्रीयल एरिया पोकरण को उचित मूल्य दुकानदारों की सूची प्रस्तुत कर निर्देशित किया है कि वे इन सभी उचित मूल्य दुकानों पर माह फरवरी का फोर्टीफाईड एपीएल आटा सप्लाई करने की व्यवस्था कर दे। उन्होंने बताया कि फोर्टीफाईड एपीएल आटा ग्रामीण क्षेत्र में 8.60 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से 10 किलोग्राम की पैंकिग में उपभोक्ताओं को मिलेगा।
---000---
लोक अदालत में 4 प्रकरणों का निस्तारण
जैसलमेर, 20 फरवरी/ जिला न्यायालय में विवाद पूर्व प्रकृति के प्रकरणों के निस्तारण के लिए स्थायी लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश जैसलमेर गोरधनलाल मीना की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें स्थायी लोक अदालत के सदस्य राणीदान सेवक भी उपस्थित थे।
स्थायी लोक अदालत में बैंक ऑफ बडौदा देवीकोट शाखा के ऋण वसूली से सम्बंधित 11 प्रकरण रखे गये, जिसमें से 04 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझाईश द्वारा निस्तारित किये गये। बैंक के निस्तारित 04 प्रकरणों में बैंक की लगभग 1 लाख 11 हजार 340 रूपये बकाया थी, जिसमें से 53 हजार रूपये की वसूली की जाकर आपसी समझाईश से प्रकरण निस्तारित किये गये व शेष ऋण राशि लोक अदालत की समझाईश पर बैंक के शाखा प्रबंधक एस.एस.कस्वा ने ऋणियों की कमजोर आर्थिक स्थिति व अन्य परिस्थितिजन्य कारणों को देखते हुए शेष ऋण राशि माफ कर ऋण खाते बंद करना स्वीकार किया गया। शाखा प्रबंधक एस.एस.कस्वा, सदस्य राणीदान सेवक ने पक्षकारों के मध्य समझाईश में सहयोग कर प्रकरणों का निपटारा करवाया।