भूरचन्द जैन, बाडमेर
पश्चिमी राजस्थान प्रदेश का सीमावर्त्ती, रेगिस्तानी बाडमेर जिला सदियों से प्राकृतिक विपदा अकाल से प्रभावित रहा है । यह अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्त्ती जिला होने और सन् १९६५ एवं १९७१ के भारत-पाक युद्वों के समय और अब इसके भूगर्भ से बडी मात्रा में पेट्रोल, कोयला, जिप्सम आदि खनिज पदार्थ निकलने के कारण आर्थिक जगत में अपनी अनूठी पहचान विश्व स्तर पर बना ली है । वहां इस जिले का जैन धर्मावलम्बिलयों का जैन तीर्थ नाकोडा, वैष्णवों का खेड रणछोडराय, आसोतरा का ब्रह्मा मन्दिर तीर्थ धाम के रूप में भारत में ही नहीं विश्व में अपनी अनोखी धार्मिक पहचान बनाये हुए हैं । इसी धार्मिक तीर्थ श्रृंखला में जैन धर्मावलम्बियों का अनोखा, अद्भूत,आकर्षक नवनिर्मित श्री मुनिसुव्रत स्वामी का राजहंस जैन मन्दिर अपनी धार्मिक, कला, संस्कृति के साथ शिक्षा, सेवा और संस्कार के रूप में अपनी अद्वितीय पहचान बन जावेगा । ऐसे विशाल जैन मन्दिर की प्रतिष्ठा १३ फरवरी २०१३ को जैन धर्म के खरतरगच्छ के उपाध्याय श्री मणिप्रभ सागरजी की पावन निश्रा एवं साध्वी बहन डॉ. विद्युत्प्रभा श्रीजी की प्रेरणा से नव दिवसीय भव्यातिभव्य समारोह के बीच कई साधु साध्विय की उपस्थिति में सम्पन्न होने जा रही हैं। जिसमें देश भर के हजारों हजार लोग सम्मलित होने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे । बाडमेर की धर्म धरा पर राष्ट्रीय राजमार्ग १५ पर नगर से पांच किलोमीटर दूर बाडमेर अहमदाबाद सडक मार्ग पर चौहटन के भूमिदाता श्री आसूलाल डोसी द्वारा १३८ बीधा एवं बाडमेर के श्री बंशीधर सर्राफ द्वारा सवा बीधा भूमि श्री जिन कुशलसूरि सेवा ट्रस्ट बाडमेर को भेंट देने पर बन रहा है । इस अद्वितीय जैन तीर्थ के निर्माण की कल्पना जैन साध्वी बहन डॉ. विद्युत्प्रभा श्रीजी ने अपनी गुरूवर्या प्रवर्तिनी श्री प्रमोद श्रीजी के बाडमेर नगर में धार्मिक आराधना, उपासना, भक्ति करते हुए प्राण त्याग दिये थे, उनकी स्मृति में उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी की दूरदर्शिता एवं मागर्दशक में और ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भंवरलाल छाजेड के नेतृत्व में ट्रस्ट मंडल साथियों के अथक प्रयास, परिश्रम, लगन, निष्ठा से हजारों भामाशाहों, तीर्थो, जैन संघों, जैन संस्थाओं, ट्रस्टों, पेढयों आदि द्वारा श्री मनोजकुमार हिरण की मनमोहिनी वाणी से प्रभावित एवं प्रेरित होकर स्वेच्छा से धन विसर्जन करने पर तीर्थ बना हैं । इसके निर्माण की कल्पना योजना सांचोर में सन् १९८९ के डॉ. विद्युत्प्रभाजी के चातुर्मास में ’’कुशल वाटिका‘‘ के रूप में बनी थी जो २४ वर्षो के अविस्मणीय परिश्रम के बाद सन् २०१३ को १३ फरवरी को श्री मुनिसुव्रत स्वामी राजहंस मन्दिर की उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी द्वारा प्रतिष्ठा सम्पन्न कराने के साथ साकार स्वरूप में सामने आयेगी । जैन धर्म के बीसवें तीर्थंकर श्री मुनिसुव्रत स्वामीजी का राजहंस मन्दिर कुशल वाटिका का मुख्य मन्दिर है जो चबूतरे पर ५५ फीट ऊंचे भव्य शिखर स्वरूप में बना हुआ है । जिसके सभा मंडप परिसर में तीर्थ के मूलनायक श्री मुनिसुव्रत स्वामी के यज्ञ, यज्ञाणी के अतिरिक्त श्री चन्द्रप्रभ स्वामी, श्री शखेश्वर पार्श्वनाथ, श्री महावीर स्वामी, श्री पार्श्वनाथ, श्री नाकोडा पार्श्वनाथ, श्री शांतिनाथ, श्री केसरियानाथ, श्री वासुपूज्य, श्री मुनिसुव्रत स्वामी तीर्थंकर प्रतिमाओं के साथ श्री सीमन्धर स्वमी, श्री गौतम स्वामी की प्रतिमाओं को प्रतिष्ठित किया जावेगा। मन्दिर का मूल गम्भारा, सभा मंडल, श्रृंगार मंडप पर बने शिखर राष्ट्रीय मार्ग पर दूर-दूर से दृष्टिगोचर होते हुए जैन मन्दिर होने का आभास करवा रहे हैं । सम्पूर्ण मन्दिर श्वेत संगमरमर के पाषाणों से सुन्दर शिल्पकलाकृतियों से निर्मित किया गया है । कुशल वाटिका के मूल श्री मुनिसुव्रत स्वामी के राजहंस जैन मन्दिर के आगे नवगृह जैन मन्दिर, दादावाडी, आचार्य श्री कांतिसागर सूरिजी व प्रवर्तिनी श्री प्रमोद श्रीजी गुरू मन्दिरों के अतिरिक्त श्री नाकोडा भैरव, श्री अम्बिका माता, श्री पदमावती एवं श्री संच्चियाय माता के शिखरधारी मन्दिर देव कुलिका के रूप में निर्मित करवाये गये हैं । जिसमें नवग्रह जैन मन्दिर में सूर्यग्रह के श्री पदमप्रभु, चन्द्र के श्री चन्द्रप्रभ, मंगल के श्री वासुपूज्य, बुध के श्री शान्तिनाथ, गुरू के श्री आदिनाथ, शुक्र के श्री सुविधिनाथ, शनि के श्री मुनिसुव्रत स्वामी, राहू के श्री नेमीनाथ और केतु ग्रह के श्री पार्श्वनाथ स्वामी की अत्यन्त ही सुन्दर,कलात्मक एवं दर्शनीय प्रतिमाऐं प्रतिष्ठित की जा रही हैं । दादावाडी मन्दिर में खरतरगच्छ के दादा श्री जिनदत्तसूरिजी के साथ अन्य तीन दादाओं के प्रतिमाओं के साथ खरतरगच्छ आचार्य पाट परम्परा में श्री सुधर्मा स्वामी से लेकर आचार्य श्री कांतिसागर सूरिजी तक की ७८ प्रतिमाओं को आचार्य क्रमानुसार प्रतिष्ठित किया जाना हैं । जो अपने आपमें सम्भवतः भारत का ऐसा पहला गुरू मन्दिर होगा । बाडमेर के श्री मुनिसुव्रत स्वामी राजहंस मन्दिर तीर्थ निर्माता एवं प्रतिष्ठा निश्रा देने वाले उपाध्याय श्री मणिप्रभ सागरजी द्वारा अपने गुरू आचार्य श्री जिन कांतिसागर सूरीश्वरजी का उनकी कर्मशील भूमि में गुरू मन्दिर बनाकर उनकी स्मृतियों को सदियों तक संजोय रखने का अनुमोदनीय प्रयास एवं गुरू के प्रति समर्पित भाव दर्शाता है । वैसे ही तीर्थ निर्माण की प्रेरणेता साध्वी बहन डॉ. विद्युत्प्रभाजी ने अपनी गुरूवर्या प्रवर्तिनी श्री प्रमोद श्रीजी का यहां गुरू मन्दिर बना कर उन्हें अन्तःकरण से श्रद्वासुमन अर्पित करने का अद्वितीय प्रयास किया है । राजहंस मन्दिर परिसर में चमम्कारी श्री नाकोडा भैरव, जैन शासन देवी श्री पदमावती, जैन रक्षक देवी श्री अम्बिका माता एवं ओसवालों की कुलदेवी श्री संच्चियाय माता के मन्दिर इस तीर्थ की धार्मिक महत्ता को ओर अधिक बढाने में सहायक बने हुए हैं । मूल श्री मुनिसुव्रत स्वामीजी के मन्दिर के आगे श्री नवग्रह जैन मन्दिर, दादावाडी, गुरू कांति मन्दिर, गुरू प्रमोदश्रीजी मन्दिर, नाकोडा भैरव, पदमावती, अम्बिका माता और संच्चिाय माता मन्दिर इंसान के हृदय पटल पर राजहंस के आकार के धरातल पर निर्मित करक शिल्पकार श्री मुकेशकुमार कन्हैयालाल ने अनूठा प्रयास और परिश्रम किया है । इन सभी मन्दिरों में छोटी बडी करीबन १३३ से अधिक सुन्दर, कलात्मक, चित को आकर्षित करने वाली दर्शनीय, पूजनीय, वन्दनीय संगमरमर के श्वेत पाषाणों की बनी मूर्तियों को विधिकारक श्री अश्विनभाई के शास्त्रों उच्चारण के साथ प्रतिष्ठित की जावेगी । उस समय हेलीकोप्टर द्वारा उन पर पुष्प वर्षा होगी । कुशल वाटिका परिसर में जिन शासन प्रभावना स्वरूप बने जैन मन्दिरों, गुरू मन्दिरों, देवी देवताओं की देवकुलिकाओं के अतिरिक्त जैन साधु साध्वियों के लिये अलग अलग उपाश्रय, सेवा केन्द्रों का निर्माण जैन धर्म की ऐतिहासिक विरासत बनकर अपनी यशोगाथा सदियों तक गुनगुनाते रहेंगे । इन धार्मिक स्थलों से जुडे केशर, मंगल पूजा, भक्ति आश्रम आदि कक्षों का व्यवस्थित रूप में निर्माण करवाया गया हैं । वहां इस तीर्थ के दर्शनार्थ आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिये आधुनिक शिल्पकला के रूप में भोजनशाला,यात्रिक भवन, विश्राम गृह, धर्मशाला, आंयबिलशाला, संघ भवन, प्याऊऐं आदि के साथ तीर्थ के ट्रस्ट मंडल की बैठक हेतु सभा भवन और ट्रस्टियों द्वारा तीर्थ की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु उनके लिये ट्रस्टी कक्ष और तीर्थ की सम्पूर्ण देखरेख एवं निगरानी रखने हेतु आधुनिक संचार आदि व्यवस्थाओं युक्त कार्यालय (पेढी) का निर्माण अपने आपमें योजना बद्ध तरीके से किया गया है । ऐसे सभी निर्माण कार्यो में आरटिटेक श्री अनिल चोरडिया का परिश्रम झलकता है । जैन धर्म प्रभावना का अनूठा यह श्री मुनिसुव्रत स्वामी राजहंस मन्दिर परिसर में बच्चों में धार्मिक के साथ व्यवहारिक शिक्षा देने और उनमें अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करने के लिये प्राथमिक, उच्च माध्यमिक एवं महाविद्यालय को संचालित करने की व्यवस्था की गई है । जिसमें वर्त्तमान में ४०० बालक बालिकाऐं संस्कारवान बनने हेतु धार्मिक व्यवहारिक ज्ञान अर्जित कर इस तीर्थ की शैक्षणिक महत्ता बनाये हुए हैं । यहां के तीर्थ ट्रस्ट ने भविष्य में मानव सेवा के रूप में यहां आधुनिक सभी प्रकार की तकनीकी सुविधा युक्त अस्पताल चलाने की योजना बना रखी है । जो निकट भविष्य में अपना स्वरूप लिये सेवारत होगी । कुशल वाटिका जिन शासन, सेवा, संस्कार, शिक्षा का आधुनिक आवश्यकताओं को पूर्ति करने वाला अद्वितीय, अविस्मरणीय, ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बने इसके लिये साध्वी बहन डॉ. विद्युत्प्रभाजी के स्वप्नों को उपाध्याय श्री मणिप्रभसगारजी ने साकार रूप दिया है । जिसका शिलान्यास बाडमेर के मूल निवासी सर्वश्री लूणकरण, धर्मचन्द, शंकरलाल छाजेड ने ६ मार्च १९९४ को किया था और कृष्णागिरि शक्तिपीठ के यति श्री बसंतजी द्वारा भूमि शुद्विकरण के बाद यहां निर्माणकार्य तीव्र गति से चलता रहा है जो सम्भवतः भविष्य में कई भावी योजना में दादा श्री कुशलसूरिजी की भव्य ५६ फीट ऊंचे चबूतरे (आसन) पर ५२ फीट ४ इंच की बैठी प्रतिमा को प्रतिष्ठित करने आदि के साथ अन्य कई योजनाओं को लेकर चलता रहेगा । ऐसे नवनिर्मित जैन तीर्थ कुशल वाटिका अर्थात श्री मुनिसुव्रत स्वामी राजहंस जैन मन्दिर की भव्यातिभव्य ऐतिहासिक प्रतिष्ठा १३ फरवरी २०१३ को सम्पन्न होने जा रही है । जिसे सफलतापूर्वक सानन्द सम्पन्न करवाने में तीर्थ ट्रस्ट कमेटी एवं श्री तेजराज गुलेच्छा के संयोजन बनी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के साथ कई श्रद्वालू भक्तगण तन, मन एवं धन के साथ जुटे हुए हैं । प्रतिष्ठा के इस अवसर पर कुशल वाटिका परिसर को राजसी वैभव की तरह राजसी दुल्हन के रूप म सजाया संवारा गया है । जिसे देख मन हर्षित हुए बिना नहीं रहता । जहां ६ फरवरी २०१३ से १४ फरवरी २०१३ तक कई प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम बाडमेर विधायक श्री मेवाराम जैन द्वारा आगुन्तकों का स्वागत करने, श्री नरेन्द्र वाणीगोता एवं श्री विनोद आचार्य के सफल संचालन से सम्पन्न होंगे ।
मंगलवार, 5 फ़रवरी 2013
आसाराम ने मारी भक्त के सिर पर लात, प्रवचन में गाली दी
दिल्ली गैंगरेप की शिकार दामिनी को ही दोषी ठहराने और फिर आलोचकों की तुलना कुत्ते से करने वाले आसाराम बापू एक बार फिर अपनी हरकतों और बयानों की वजह से विवादों में हैं। मध्यप्रदेश के विदिशा में चार फरवरी को हुए एक सत्संग कार्यक्रम में आसाराम ने यमदूत को गाली दी और कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने अपने एक भक्त के सिर पर लात भी मारी। समय-समय पर आपा खोने वाले आसाराम ने कुछ महीनों पहले गाजियाबाद में भी एक पत्रकार के सवाल पूछने पर उसे घूंसा रसीद कर दिया था।
आसाराम बापू के एक भक्त अमान सिंह दांगी का आरोप है कि सत्संग खत्म होने के बाद वह बापू के पैर छूने और आर्शीवाद लेने के लिए उनके पास गया। जैसे ही उसने आसाराम के पैर छूने की कोशिश की तो आसाराम ने उन्हें लात मार कर अपने से दूर कर दिया। विदिशा के मैदा मिल में आसाराम का सत्संग था। कार्यक्रम के बाद जब आसाराम यहां से निकल रहे थे तब अमान सिंह दांगी ने उनके पैर छूने की कोशिश की थी। दांगी ने टीवी चैनलों को दिए बयान में अपनी आपबीती सुनाई है। दांगी ने कहा कि उन्हें बापू की इस हरकत से बहुत दुख हुआ। उन्हें अपने आप पर भी शर्म आई और रात को ठीक से सो भी नहीं सके। उन्होंने कहा कि वह बापू को बहुत श्रद्धा से देखते थे लेकिन इस घटना ने उनके विचार बदल दिए हैं। इससे पहले आसाराम ने एक प्रसंग में यमदूत को मंच से ही गाली भी दी।
आसाराम बापू के एक भक्त अमान सिंह दांगी का आरोप है कि सत्संग खत्म होने के बाद वह बापू के पैर छूने और आर्शीवाद लेने के लिए उनके पास गया। जैसे ही उसने आसाराम के पैर छूने की कोशिश की तो आसाराम ने उन्हें लात मार कर अपने से दूर कर दिया। विदिशा के मैदा मिल में आसाराम का सत्संग था। कार्यक्रम के बाद जब आसाराम यहां से निकल रहे थे तब अमान सिंह दांगी ने उनके पैर छूने की कोशिश की थी। दांगी ने टीवी चैनलों को दिए बयान में अपनी आपबीती सुनाई है। दांगी ने कहा कि उन्हें बापू की इस हरकत से बहुत दुख हुआ। उन्हें अपने आप पर भी शर्म आई और रात को ठीक से सो भी नहीं सके। उन्होंने कहा कि वह बापू को बहुत श्रद्धा से देखते थे लेकिन इस घटना ने उनके विचार बदल दिए हैं। इससे पहले आसाराम ने एक प्रसंग में यमदूत को मंच से ही गाली भी दी।
ओवैसी के जवाब में अब तोगड़िया की 'हेट स्पीच'
नई दिल्ली।। मजलिस-ए-एत्तेहादुल के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी की हेट स्पीच पर जहां विवाद अभी थमा भी नहीं है, वहीं अब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया की हैदराबाद के पास दी गई हेट स्पीच पर खूब बवाल हो रहा है। ओवैसी को जवाब देते हुए तोगड़िया ने कई दंगों का बखान करते हुए कहा कि वहां भी पुलिस बस खड़ी देखती रही थी। तोगड़िया ने कहा, 'एक ने कहा कि पुलिस हटा लो, मैंने कहा 20 साल में जब-जब पुलिस हटी है, तब का देश का इतिहास देख ले।' तोगड़िया ने अपने भाषण से इस आरोप को अनजाने में पुष्ट करने का काम किया है कि दंगों के दौरान पुलिस निष्क्रिय रहती है।
यू-ट्यूब पर तोगड़िया के भाषण का यह विडियो खूब चल रहा है। इसमें तोगड़िया अकबरुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना उन्हें कुत्ता भी करार दे रहे हैं। ओवैसी ने हैदराबाद के पास निर्मल में पिछले साल भड़काऊ भाषण दिया था। इस मामले में उनके खिलाफ कई केस चल रहे हैं। जिस भाषण में तोगड़िया को यू-ट्यूब पर ओवैसी को जवाब देते हुए दिखाया गया है, बताया जा रहा है कि वह उन्होंने निर्मल से 80 किलोमीटर दूर भोकर में जनवरी में किसी समय दिया था।
विडियो में तोगड़िया कह रहे हैं, 'मु्स्लिम वोट बैंक के आधार पर देश में लूट मची है। तभी तो कुत्ता अपने आप को शेर समझने लगता है। एक हैदराबाद में कुत्ता है, वह अपने आप को शेर समझने लगा। एक ने कहा, पुलिस हटा लो, मैंने कहा 20 साल में जब-जब पुलिस हटी है, तब का देश का इतिहास देख ले। अगर तुझे पता नहीं है, तो आईने में इतिहास दिखा दूं।' वीएचपी नेता ने पिछले 20-25 सालों में हुए दंगों का हवाला देते हुए कहा कि हमें चुनौती न दें।
तोगड़िया ने आगे कहा, 'एक बार असम में पुलिस हट गई। उस स्थान का नाम है नेड़ी। अरे मेरे भाइयो, फिर क्या हुआ... लाशों का ढेर लग गया था... गिनी तो 3 हजार लाशें गई थीं... उनमें हिंदू की लाश एक भी नहीं थी.. अरे मेरे भाइयो ऐसा 20 साल पहले बिहार के भागलपुर में हुआ... फिर तो क्या हुआ... भागलपुर के नजदीक गंगा बहती है... गंगा में लाशें ही लाशें दिखाई देने लगीं... गिन नहीं पाए.. सागर तक बह गईं। उनमें एक भी लाश हिंदू की नहीं थी।'तोगड़िया यहीं नहीं रुके। उन्होंने गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए कहा, 'ऐसा ही यूपी के मेरठ, मुरादाबाद में हुआ... अरे गुजरात में पुलिस खड़ी थी, देखो क्या हुआ। इसलिए पुलिस को हटा दो कहने वाले सपने भूल जाओ।'
तोगड़िया ने आक्रामक शैली में दंगों का जिक्र करते हुए कहा, 'जिनके पुरखों की रक्त शिराओं में शौर्य का लहू बह रहा था, उनके ही वंशज आज हिन्दू के नाते खड़े हैं। जो कायर थे, डरपोक थे, वे ही हमारे धर्म में नहीं हैं। जिनको हल्दी घाटी खेलना था, जिनको सरहिंद के किले की दीवार में गुरु गोविंद सिंह का पुत्र बनकर मरना था, जिनको पानीपत का मैदान अपने रक्त से भरना था, उनके वंशज आज हिन्दू के नाते धरती पर जिंदा हैं। कायर हमारा साथ छोड़कर चले गए। तुम क्या हमें चुनौती दोगे। हिन्दू धर्म कोई कायरों का धर्म नहीं है, वह अपने हाथ में तलवार धारण करने वाली मां भवानी का धर्म है।'
यू-ट्यूब पर इस विडियो के आने के बाद अब सवाल उठता है कि क्या ओवैसी की तरह तोगड़िया के खिलाफ भी पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी? क्या इस भड़काऊ भाषण के लिए क्या उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी
यू-ट्यूब पर तोगड़िया के भाषण का यह विडियो खूब चल रहा है। इसमें तोगड़िया अकबरुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना उन्हें कुत्ता भी करार दे रहे हैं। ओवैसी ने हैदराबाद के पास निर्मल में पिछले साल भड़काऊ भाषण दिया था। इस मामले में उनके खिलाफ कई केस चल रहे हैं। जिस भाषण में तोगड़िया को यू-ट्यूब पर ओवैसी को जवाब देते हुए दिखाया गया है, बताया जा रहा है कि वह उन्होंने निर्मल से 80 किलोमीटर दूर भोकर में जनवरी में किसी समय दिया था।
विडियो में तोगड़िया कह रहे हैं, 'मु्स्लिम वोट बैंक के आधार पर देश में लूट मची है। तभी तो कुत्ता अपने आप को शेर समझने लगता है। एक हैदराबाद में कुत्ता है, वह अपने आप को शेर समझने लगा। एक ने कहा, पुलिस हटा लो, मैंने कहा 20 साल में जब-जब पुलिस हटी है, तब का देश का इतिहास देख ले। अगर तुझे पता नहीं है, तो आईने में इतिहास दिखा दूं।' वीएचपी नेता ने पिछले 20-25 सालों में हुए दंगों का हवाला देते हुए कहा कि हमें चुनौती न दें।
तोगड़िया ने आगे कहा, 'एक बार असम में पुलिस हट गई। उस स्थान का नाम है नेड़ी। अरे मेरे भाइयो, फिर क्या हुआ... लाशों का ढेर लग गया था... गिनी तो 3 हजार लाशें गई थीं... उनमें हिंदू की लाश एक भी नहीं थी.. अरे मेरे भाइयो ऐसा 20 साल पहले बिहार के भागलपुर में हुआ... फिर तो क्या हुआ... भागलपुर के नजदीक गंगा बहती है... गंगा में लाशें ही लाशें दिखाई देने लगीं... गिन नहीं पाए.. सागर तक बह गईं। उनमें एक भी लाश हिंदू की नहीं थी।'तोगड़िया यहीं नहीं रुके। उन्होंने गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए कहा, 'ऐसा ही यूपी के मेरठ, मुरादाबाद में हुआ... अरे गुजरात में पुलिस खड़ी थी, देखो क्या हुआ। इसलिए पुलिस को हटा दो कहने वाले सपने भूल जाओ।'
तोगड़िया ने आक्रामक शैली में दंगों का जिक्र करते हुए कहा, 'जिनके पुरखों की रक्त शिराओं में शौर्य का लहू बह रहा था, उनके ही वंशज आज हिन्दू के नाते खड़े हैं। जो कायर थे, डरपोक थे, वे ही हमारे धर्म में नहीं हैं। जिनको हल्दी घाटी खेलना था, जिनको सरहिंद के किले की दीवार में गुरु गोविंद सिंह का पुत्र बनकर मरना था, जिनको पानीपत का मैदान अपने रक्त से भरना था, उनके वंशज आज हिन्दू के नाते धरती पर जिंदा हैं। कायर हमारा साथ छोड़कर चले गए। तुम क्या हमें चुनौती दोगे। हिन्दू धर्म कोई कायरों का धर्म नहीं है, वह अपने हाथ में तलवार धारण करने वाली मां भवानी का धर्म है।'
यू-ट्यूब पर इस विडियो के आने के बाद अब सवाल उठता है कि क्या ओवैसी की तरह तोगड़िया के खिलाफ भी पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी? क्या इस भड़काऊ भाषण के लिए क्या उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी
फिल्म शूटिंग पर मंत्री का पैर टूटा
फिल्म शूटिंग पर मंत्री का पैर टूटा
झुंझुनूं/जयपुर। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही आमिर खान स्टारर फिल्म "पी.के." की शूटिंग पर राजस्थान की पर्यटन मंत्री बीना काक का पैर टूट गया। यह हादसा मंगलवार को राजस्थान के झुंझुनूं जिले में शूटिंग स्पॉट पर हुआ। कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी मंत्री काक के दाएं पैर में चोट आई है और उन्हें अब झुंझुनूं के रवीन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार दोपहर को शूटिंग स्पॉट पर हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मंत्री को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने बीना काक के पैर पर प्लास्टर कर उपचार शुरू कर दिया है और अब जल्द ही जयपुर रैफर करने की तैयारी चल रही है।
उल्लेखनीय है कि आमिर खान और अनुष्का शर्मा की केन्द्रीय भूमिका वाली इस फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह ही शुरू हुई है। शनिवार को आमिर झुंझुनूं पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार अगले 2 महीने तक फिल्म के विभिन्न दृश्य यहीं पर फिल्माएं जाएंगे।
झुंझुनूं/जयपुर। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही आमिर खान स्टारर फिल्म "पी.के." की शूटिंग पर राजस्थान की पर्यटन मंत्री बीना काक का पैर टूट गया। यह हादसा मंगलवार को राजस्थान के झुंझुनूं जिले में शूटिंग स्पॉट पर हुआ। कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी मंत्री काक के दाएं पैर में चोट आई है और उन्हें अब झुंझुनूं के रवीन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार दोपहर को शूटिंग स्पॉट पर हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मंत्री को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने बीना काक के पैर पर प्लास्टर कर उपचार शुरू कर दिया है और अब जल्द ही जयपुर रैफर करने की तैयारी चल रही है।
उल्लेखनीय है कि आमिर खान और अनुष्का शर्मा की केन्द्रीय भूमिका वाली इस फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह ही शुरू हुई है। शनिवार को आमिर झुंझुनूं पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार अगले 2 महीने तक फिल्म के विभिन्न दृश्य यहीं पर फिल्माएं जाएंगे।
चोरी और मारपीट के मामले दर्ज
चोरी और मारपीट के मामले दर्ज
बाड़मेर करमूराम पुत्र गगूराम मेगवाल नि. बीाणी, बीजराड़ ने मुलजिम सुमारखां पुत्र दीनूखां मुसलमान नि. जानपालिया के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के पिता के टक्कर मारना जिससे चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह श्रीमति बबीता हाल अध्यापक ईशरोल ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में सरकारी विघालय का ताला तोड़कर 5000/रूपये चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर सादीखां पुत्र मगूखां मुसलमान नि. लालासर ने मुलजिम लालूखां पुत्र नवाबखां मुसलमान नि. लालासर वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर करमूराम पुत्र गगूराम मेगवाल नि. बीाणी, बीजराड़ ने मुलजिम सुमारखां पुत्र दीनूखां मुसलमान नि. जानपालिया के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के पिता के टक्कर मारना जिससे चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह श्रीमति बबीता हाल अध्यापक ईशरोल ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में सरकारी विघालय का ताला तोड़कर 5000/रूपये चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर सादीखां पुत्र मगूखां मुसलमान नि. लालासर ने मुलजिम लालूखां पुत्र नवाबखां मुसलमान नि. लालासर वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
अब सी सु बल के जवान गृह राज्य में होंगे तेनात .....शर्मा
अब सी सु बल के जवान गृह राज्य में होंगे तेनात .....शर्मा
जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के एडिशनल डीजी ईस्ट बीडी शर्मा ने बताया की सीमा सुरक्षा बल के जवानो को उनके कार्यकाल के अन्तिम सात साल की सेवा गृह राज्य में करने का अवसर दिया जाएगा .शर्मा जिले के किशनगढ़ फायरिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिता के उदघाटन के पश्चात खबनावीशो से बातचीत कर रहे थे ,उन्होंने बताया की सीमा सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी अपनी उम्र सरहद पर परिवार से दूर रह कर , हें ऐसे में वे अपने परिवार की जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभा नहीं पाते .जवानो की इस समस्या को ध्यान में रख उच्च स्तरीय कमिटी ने निर्णय लिया हे की जवानो को उनके कार्यकाल के अन्तिम सात साल में गृह राज्य में किया जाएगा ताकि वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारिय भी निभा सके .उन्होंने कहा की राजस्थान में पहली बार फायरिंग रेंज शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हें ,राज्य सरकार से सीमा सुरक्षा बल को साढ़े नौ हज़ार एकड़ जमीन उपलब्ध करा सराहनीय कार्य किया हें ,उन्होंने बताया की जवानो द्वारा बड़ी तादाद में एच्छिक सेवानिवृति ली जा रही हें .उन्होंने बताया ऐसा जवान पारिवारिक परिस्थितियों के कारन करते हें ,जवानो के सेवा छोड़ने से हमेंनए स्तर पर जवानों के चयन से लेकर प्रशिक्षण तक कार्य करना पड़ता हें ,जवानों को इस निर्णय से काफी राहत मिलेगी .
जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के एडिशनल डीजी ईस्ट बीडी शर्मा ने बताया की सीमा सुरक्षा बल के जवानो को उनके कार्यकाल के अन्तिम सात साल की सेवा गृह राज्य में करने का अवसर दिया जाएगा .शर्मा जिले के किशनगढ़ फायरिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिता के उदघाटन के पश्चात खबनावीशो से बातचीत कर रहे थे ,उन्होंने बताया की सीमा सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी अपनी उम्र सरहद पर परिवार से दूर रह कर , हें ऐसे में वे अपने परिवार की जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभा नहीं पाते .जवानो की इस समस्या को ध्यान में रख उच्च स्तरीय कमिटी ने निर्णय लिया हे की जवानो को उनके कार्यकाल के अन्तिम सात साल में गृह राज्य में किया जाएगा ताकि वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारिय भी निभा सके .उन्होंने कहा की राजस्थान में पहली बार फायरिंग रेंज शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हें ,राज्य सरकार से सीमा सुरक्षा बल को साढ़े नौ हज़ार एकड़ जमीन उपलब्ध करा सराहनीय कार्य किया हें ,उन्होंने बताया की जवानो द्वारा बड़ी तादाद में एच्छिक सेवानिवृति ली जा रही हें .उन्होंने बताया ऐसा जवान पारिवारिक परिस्थितियों के कारन करते हें ,जवानो के सेवा छोड़ने से हमेंनए स्तर पर जवानों के चयन से लेकर प्रशिक्षण तक कार्य करना पड़ता हें ,जवानों को इस निर्णय से काफी राहत मिलेगी .
किशनगढ़ फिल्ड फायरिंग रेंज शूटिंग कम्पीटिशन का रंगारंग शुभारम्भ
जैसलमेर|भारत पाकिस्तान की सरहद स्थित किशनगढ़ फिल्ड फायरिंग रेंज शूटिंग कम्पीटिशन का रंगारंग शुभारम्भ एडिशनल डीजी ईस्ट बीडी शर्मा द्वारा कबूतर हवा में उड़ा कर किया .प्रतियोगिता में भाग लेने देश की विभिन्न फायरिंग रेंज बीएसएफ के छह सौ शूटर्स किशनगढ़ पहुंचे । राजस्थान में पहली बार हो रहे इस मुकाबले में बीएसएफ की 12 फन्ट्रीयर के 600 से अधिक अधिकारी व जवान हिस्सा ले रहे हें । 9 फरवरी तक चलने वाले इस मुकाबले के समापन पर बीएसएफ के नवनियुक्त महानिदेशक सुभाष जोशी मुख्य अतिथि होंगे। हथियारों के शूटिंग कम्पीटिशन में अपने बीएसएफ के निशाने बाज फायर पावर का प्रदर्शन करते हुए टार्गेट पर अचूक निशाने साध कर फायरिंग के क्षेत्र में अपने दमखम का परिचय देंगे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बी डी शर्मा ने कहा की शूटिंग प्रतियोगिता हजारीबाग में आयोजित होनी थी मगर किसी अपरिहार्य कारणों से इसे किशनगढ़ रेंज को स्थानांतरित किया .कम समय मिलाने के बावजूद किशनगढ़ रेंज ने बेहतरीन व्यवस्थाए की हें,उन्होंने कहा की देश की सुरक्षा का जिम्मा संभालने के साथ साथ सी सु बल के जवानो ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओ में भी अपना अहम् स्थान बना बल का नाम रोशन किया हें .उन्होंने कहा की किशनगढ़ फायरिंग रेंज सबसे बड़ी रेंज हे जो साढ़े नौ हज़ार एकड़ में फेली हें ,रेंज को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराइ जा रही हें ,उन्होंने कहा की प्रतियोगिता में भाग लेने आये बल के खिलाड़ी अपनी क्षमता का परिचय देकर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करे .इस अवसर पर उप महानिरीक्षक जैसलमेर बी आर मेघवाल ने कहा की अल्प समय के नोटिस पर हमें इस प्रतियोगिता की त्यारियो को अंजाम देना था जिसमे हम कामयाब रहे ,उन्होंने कहा की खिलाडियों के लिए बेहतर व्यवस्थाए करने का प्रयास किया गया हें .इस अवसर पर महानिरीक्षक पी सी मीना ने स्वागत भाषण देकर प्रतियोगिता में आये अतिथियों का स्वागत किया .इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर जवानों द्वारा सांसकृतिक कार्यक्रम पेश किया ,इस अवसर पर पर जवानों ने असमिया नृत्य बिहू ,पंजाबी भांगड़ा और राजस्थानी नृत्य कालबेलिया की शानदार प्रस्तुतिय देकर सभी का मन मोह लिया .
इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा गुजरात, श्रीनगर, जम्मू, पंजाब, नॉर्थ बंगाल, साउथ बंगाल, तिरुवंतपुरुम, मणिपुर मेघालय एंड नागालैंड, आसाम, त्रिपुरा कच्छार, तथा दिल्ली फन्ट्रीयर हेडक्वार्टर शामिल हैं। इस कम्पीटिशन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे अधिकारियों जवान के लिए किशनगढ़ के पास एक टैंट्स का खेल गांव बसाया गया है। पहली मर्तबा राजस्थान फन्ट्रीयर में हो रही हैं, प्रतियोगिता में 81 मोर्टार मीडियम मशीनगन, एल.एम.जी, एस.एल.आर, इन्सास पिस्टल आदि हथियारों से टारगेट पर निशाने साधे गए ।
महोत्सव 2013 का आगाज 23 से
महोत्सव 2013 का आगाज 23 से
जैसलमेर।
जैसलमेर में जग विख्यात तीन दिवसीय मरू महोत्सव 2013 का आयोजन 23 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जायेगा। मरू महोत्सव कार्यक्रमों में 23 व 24 फरवरी को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रम आयोजित होगे वही 25 फरवरी को सम े लहरदार रेतीले धोरो पर सांस्कृतिक संध्या एवं अन्य कार्यक्रम होगे।
स्वर्ण नगरी को बनाए उच्चकोटि का स्वच्छ शहर
जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मरू महोत्सव े दौरान शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने े लिए होटल व्यवसाईयों े साथ एक विशेष बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर त्यागी ने होटल व्यवसाईयों से आग्रह किया है कि स्वर्ण नगरी को स्वच्छ बनाए रखने े लिए वे आगे आए एवं अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए जैसलमेर े प्रवेश द्वार से हनुमान चौराह तक अलग-अलग क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने का जिमा ले ताकि यहां आने वाला देशी-विदेशी सैलानी यहां की स्वच्छता को अपनी यादो में संजोये रखे।
सहभागिता से सफाई व्यवस्था में आयेगा निखार
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कहा कि नगर परिषद शहर को साफ सुथरा बनाए रखने का प्रयास कर रही है लेकिन पर्यटन की दृष्टि से विश्व विख्यात स्वर्ण नगरी जिस प्रकार से बनी रहनी चाहिए वैसी सफाई नही हो रही है। उन्होंने इसलिए होटल व्यवसाईयों से अपेक्षा की है कि वे मरू महोत्सव को ध्यान में रखते हुए शहर को स्वच्छंद बनाए रखने में अपनी और से विशेष सहयोग दे ताकि शहर को सफाई की दृष्टि से उच्च कोटि का दर्जा मिल से।
क्षेत्रवार सौपे सफाई का जिम्मा
जिला कलक्टर त्यागी ने सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत ेन्द्र हनुमान मल आर्य को निदेर्श दिए कि वे सफाई व्यवस्था े संबंध में क्षेत्रवार बंटवारा कर होटल व्यवसाईयों को इस प्रकार से जिम्मा सौपे की वे अपने स्तर से सफाई कर्मचारी लगाकर नियमित रूप से उस क्षेत्र को पूर्ण रूप से साफ सुथरा कर दे। उन्होंने नगर परिषद े आयुक्त को निदेर्श दिए कि वे होटल व्यवसाईयो को सफाई व्यवस्था े लिए पुरा सहयोग करे एवं जो भी वाहन या अन्य सामग्री की आवश्यकता हो उन्हे उपलब्ध कराए।
समझाईश से न मानने पर करे दण्डित
जिला कलक्टर त्यागी ने आयुक्त को निदेर्श दिए कि रेस्टोरेन्ट, ढाबे एवं होटलों वालों को पूर्व में समझाईश करे बता दे कि वे किसी भी प्रकार का कचरा सडक पर नही डालेगे यदि इसे बाद भी वे कचरा डालते है तो उनको नगर पालिका एक्ट े तहत दण्डित करे।
नगरपरिषद करेगा विशेष प्रयास
नगर परिषद े सभापति अशोक तंवर ने बैठक में जिला प्रशासन को विश्वास दिलाया कि मरू महोत्सव तक 10 कर्मचारी ेवल मुख्य सडक की सफाई े लिए ही अलग से लगाए जायेगे एवं उनकी नियमित मॉनीटरिंग भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस विख्यात नगरी को साफ सुथरा बनाए रखने े लिए लोगो को भी जागरूक करने की जरूरत है तभी हम इस शहर को उच्च कोटि का स्वच्छ शहर बना पाएगे।
नालो की सफाई पर भी दे विशेष ध्यान
नगर विकास न्यास े अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने मरू महोत्सव से सात दिवस पूर्व शहर े मुख्य नालों एवं नालियों की सफाई े लिए जोधुपर नगर निगम से जेट वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सफाई व्यवस्था े लिए सीमा सुरक्षा बल, हॉम गाडर आदि का भी सहयोग लेने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
इनकी प्रेरणा से ओरों को मिलेगी सीख
सहायक निदेशक आर्य ने होटल व्यवसाईयों से आग्रह किया कि वे सफाई व्यवस्था े लिए आगे आयेगे तो उनकी सीख से और भी अनेक व्यवसाई या संस्थाएं भी इसे लिए प्रेरित होगी एवं ऐसी आशा है कि वे भी इसमें पूरा सहयोग देगी। उन्होंने होटल व्यवसाईयों को विश्वास दिलाया की वे अलग अलग क्षेत्र निधारण कर उन्हे मंगलवार को ही सफाई व्यवस्था का जि मा सौप दिया जायेगा।
होटल व्यवसाईयो ने सुन्दर बनाने का लिया जिम्मा
बैठक में होटल सूर्यगढ े प्रबन्ध निदेशक मानवेन्द्र सिंह शेखावत ने जिला प्रशासन की इस सुन्दर पहल पर अपनी और से 10 सफाई कर्मचारी, गोल्डन सिंटी की गाजी खां ने पांच सफाई कर्मचारी, होटल डेजर्ट ट्यूलिप े किशनलाल ने 10 सफाई कर्मचारी, गाईड एशोसियेशन की और से कैलाश व्यास ने पांच सफाई कर्मचारी, होटली ब्राईज फोर्ट े जसबीर चौधरी ने 5 व होटल गोरबन्द की और से 5, होटल फोर्ट रजवाडा े रघुवीर सिंह ने 10 सफाई कर्मचारी, होटल इम्पीरीयल की और से दो सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया एवं यह भी विश्वास दिलाया की वे जो क्षेत्र उन्हे सफाई व्यवस्था े लिए सौपेगे उसका वे बखूबी जिम्मा लेकर उस क्षेत्र को पूर्ण साफ सुथरा बना देगे।
सोमवार, 4 फ़रवरी 2013
राजे के रोड शो में कटारिया भी होंगे
राजे के रोड शो में कटारिया भी होंगे
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद सात फरवरी को पहली बार जयपुर आएंगी तो विधानसभा में प्रतिपक्ष के नए नेता गुलाबचंद कटारिया भी उनके संग होंगे। राजे का यह सफर शाहजहांपुर सीमा से जयपुर के बीच रोड शो के रूप में होगा। रास्ते में तीन दर्जन से ज्यादा स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा। जगह-जगह सभाएं होंगी। भाजपा के राजस्थान प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव व किरीट सोमैया भी उनके साथ आ सकते हैं।
रविवार को कई विधायक व नेताओं ने जयपुर से शाहजहांपुर तक का दौरा किया तो कुछ विधायक दिल्ली से आकर उनके साथ जुड़ गए। इनमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिगम्बर सिंह, सुमन शर्मा, विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड़, विधायक ओम बिड़ला, प्रवक्ता भवानी सिंह राजावत, विधायक कालीचरण सराफ, राधेश्याम गंगानगर, जसवंत यादव, बनवारी लाल सिंघल, रोहिताश्व शर्मा, हेमसिंह भड़ाना शामिल हैं। बहरोड़ में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को बताया कि राजे सात फरवरी को सुबह साढे नौ बजे हरियाणा सीमा से राजस्थान में प्रवेश करेंगी।
एकजुटता से ही कांग्रेस से मुकाबला
उदयपुर. भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सभी जान गए हैं कि एकजुटता से ही कांग्रेस से मुकाबला किया जा सकता है। पार्टी हाईकमान ने शनिवार को दिल्ली में एकजुटता के लिए ही यह निर्णय किया है। वे नेता प्रतिपक्ष घोषित होने के बाद रविवार सुबह अभिनंदन कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
आठ को संभालेंगी पदभार
राजे आठ फरवरी को सुबह 11 बजे पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी से पदभार लेंगी। बाद में वे नागौर जिले के दौरे पर चली जाएंगी। वे 9 या 10 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए जा सकती हैं।
पूर्व मंत्री ने जताई खुशी
जयपुर. पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा ने राजे को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इससे सभी समाजों के साथ-साथ मीणा समाज में भी भारी उत्साह और खुशी है।
युवती के कपड़े फाड़े,पति से मारपीट
युवती के कपड़े फाड़े,पति से मारपीट
जयपुर/बस्सी। बस्सी थाना इलाके के गांव कंवरपुरा में विवाहिता से छेड़छाड़ के दौरान कपड़े फाड़े जाने का मामला सामने आया है। 20 वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज कराया है कि वह पानी की मोटर चालू करने खेत में जा रही थी,इसी दौरान कालू व विनोद ने उसे रास्ते में रोका और अश्लील फब्तियां कसते हुए कपड़े फाड़ दिए।
आरोपियों ने की पति से मारपीट
जानकारी के अनुसार छेड़छाड़ की शिकार विवाहिता हल्ला मचाकर मौके से भागते हुए घर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद पति आरोपियों के पास पहुंचा तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट कर दी।
जयपुर/बस्सी। बस्सी थाना इलाके के गांव कंवरपुरा में विवाहिता से छेड़छाड़ के दौरान कपड़े फाड़े जाने का मामला सामने आया है। 20 वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज कराया है कि वह पानी की मोटर चालू करने खेत में जा रही थी,इसी दौरान कालू व विनोद ने उसे रास्ते में रोका और अश्लील फब्तियां कसते हुए कपड़े फाड़ दिए।
आरोपियों ने की पति से मारपीट
जानकारी के अनुसार छेड़छाड़ की शिकार विवाहिता हल्ला मचाकर मौके से भागते हुए घर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद पति आरोपियों के पास पहुंचा तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट कर दी।
यूपीए से समर्थन वापस ले सकते हैं मुलायम
यूपीए से समर्थन वापस ले सकते हैं मुलायम
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को तगड़ा झटका दे सकती है। एक निजी चैनल के मुताबिक सपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बारे में विचार कर रही है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह इसी साल लोकसभा चुनाव कराने की कोशिश में हैं।
मुलायम सिंह ने कहा है कि 2013 में ही लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के बाद कभी भी चुनाव हो सकते हैं इसलिए कार्यकर्ता फौरन चुनावी तैयारियों में जुट जाएं। इससे पहले भी मुलायम सिंह सरकार से समर्थन वापसी की धमकी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अगर एससी/एसटी आरक्षण बिल पारित हुआ तो वह यूपीए से समर्थन वापस ले लेंगे।
समाजवादी पार्टी यूपीए को बाहर से समर्थन दे रही है। तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापसी के बाद सरकार के पास लोकसभा में सिर्फ 250 सांसद हैं। सपा के 21 सांसद सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं। बसपा के 22 सांसद भी यूपीए को बाहर से समर्थन दे रहे हैं।
इस बीच सपा नेता राम आसरे कुशवाहा ने पीएम पद के लिए मुलायम सिंह का नाम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सपा कई क्षेत्रीय दलों के संपर्क में हैं। ये पार्टियां मुलायम सिंह के नेतृत्व में तीसरा मोर्चा बनाने के लिए तैयार हैं।
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को तगड़ा झटका दे सकती है। एक निजी चैनल के मुताबिक सपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बारे में विचार कर रही है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह इसी साल लोकसभा चुनाव कराने की कोशिश में हैं।
मुलायम सिंह ने कहा है कि 2013 में ही लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के बाद कभी भी चुनाव हो सकते हैं इसलिए कार्यकर्ता फौरन चुनावी तैयारियों में जुट जाएं। इससे पहले भी मुलायम सिंह सरकार से समर्थन वापसी की धमकी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अगर एससी/एसटी आरक्षण बिल पारित हुआ तो वह यूपीए से समर्थन वापस ले लेंगे।
समाजवादी पार्टी यूपीए को बाहर से समर्थन दे रही है। तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापसी के बाद सरकार के पास लोकसभा में सिर्फ 250 सांसद हैं। सपा के 21 सांसद सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं। बसपा के 22 सांसद भी यूपीए को बाहर से समर्थन दे रहे हैं।
इस बीच सपा नेता राम आसरे कुशवाहा ने पीएम पद के लिए मुलायम सिंह का नाम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सपा कई क्षेत्रीय दलों के संपर्क में हैं। ये पार्टियां मुलायम सिंह के नेतृत्व में तीसरा मोर्चा बनाने के लिए तैयार हैं।
बाड़मेर पुलिस डायरी .आज की खबरें
बाड़मेर पुलिस डायरी .आज की खबरें
धारदार तलवार के साथ एक गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवेध आम्र्स की धरपक्कड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री हरलालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में मुलजिम खेताराम पुत्र गुमनाराम घांसी निवासी बालोतरा द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
बाड़मेर भाखरसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत नि. पूजराज का पार ने मुलजिम दलपतसिंह पुत्र प्रहलादसिंह राजपूत नि. पूजराज का पार वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर दयाराम पुत्र हनुमानराम माली नि. बालोतरा ने मुलजिम करणाराम पुत्र रूपाराम जाट नि. बायतू के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा हॉस्पीटल में प्रवेश कर शराब के लिए रूपये मांगना नही देने पर गल्ले में से 500 रूपये चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर उकाराम पुत्र पेमाराम मेगवाल नि. गोलिया ने मुलजिम अशोक पुत्र मांगीलाल भील नि. गोलिया अराबा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर चेतनसिंह पुत्र जेठाराम जाट नि. बायतू ने मुलजिम डॉ. मदन गहलोत वगेरा 1015 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व जबरदस्ती उठाकर होस्पीटल में ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
धारदार तलवार के साथ एक गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवेध आम्र्स की धरपक्कड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री हरलालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में मुलजिम खेताराम पुत्र गुमनाराम घांसी निवासी बालोतरा द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
बाड़मेर भाखरसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत नि. पूजराज का पार ने मुलजिम दलपतसिंह पुत्र प्रहलादसिंह राजपूत नि. पूजराज का पार वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर दयाराम पुत्र हनुमानराम माली नि. बालोतरा ने मुलजिम करणाराम पुत्र रूपाराम जाट नि. बायतू के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा हॉस्पीटल में प्रवेश कर शराब के लिए रूपये मांगना नही देने पर गल्ले में से 500 रूपये चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर उकाराम पुत्र पेमाराम मेगवाल नि. गोलिया ने मुलजिम अशोक पुत्र मांगीलाल भील नि. गोलिया अराबा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर चेतनसिंह पुत्र जेठाराम जाट नि. बायतू ने मुलजिम डॉ. मदन गहलोत वगेरा 1015 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व जबरदस्ती उठाकर होस्पीटल में ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पोकरण में गरजी स्वदेशी बोफोर्स
पोकरण में गरजी स्वदेशी बोफोर्स
जैसलमेर । गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) जबलपुर में निर्मित स्वदेशी बोफोर्स (155 एमएम) तोप राजस्थान के पोकारण रेंज में जमकर गरज रही है। तीन-चार दिनों से जारी फायरिंग में तोप ने 38 किमी की दूरी तक बम दागे हैं। सोमवार को सेना के उच्चस्तरीय दल के सामने तोप का परीक्षण होगा। अब तक हुई फायरिंग के परिणाम सफल बताए जा रहे हैं।
सेना ने 28 जनवरी से 1 फरवरी तक पोकरण रेंज में स्वदेशी बोफोर्स तोप से लगातार 7-8 राउंड फायरिंग की। रेंज में सेना द्वारा इस्तेमाल की जा रही बोफोर्स और जीसीएफ में तैयार स्वदेशी बोफोर्स के प्रोटोटाइप से एक साथ फायरिंग की जा रही है। सेना यह जानने का प्रयास कर रही है कि स्वदेशी तोप पुरानी बोफोर्स से कितनी बेहतर है। फायरिंग का दौर 4 फरवरी तक चलने की संभावना है।
लाइव एमुनेशन
पोकरण रेंज में तोप से विभिन्न डिग्री पर फायरिंग की जा रही है। फायरिंग में सेना डमी की जगह लाइव एमुनेशन का उपयोग कर रही है।
सफल हुई तो उत्पादन
स्वदेशी बोफोर्स तोप पोकरण में सेना के मानदंडों पर खरी उतरती है तो इसका उत्पादन जीसीएफ में शुरू हो जाएगा।
स्वदेशी बोफोर्स तोप के पोकरण के परिणाम पहले के परीक्षणों से अच्छे हैं। सोमवार को सेना के वरिष अधिकारी इसकी क्षमता देखेंगे। उम्मीद है कि जल्द इसके उत्पादन के ऑर्डर जीसीएफ को मिलेंगे।
एसपी यादव, पूर्व वरिष्ठ जीएम, जीसीएफ
जैसलमेर । गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) जबलपुर में निर्मित स्वदेशी बोफोर्स (155 एमएम) तोप राजस्थान के पोकारण रेंज में जमकर गरज रही है। तीन-चार दिनों से जारी फायरिंग में तोप ने 38 किमी की दूरी तक बम दागे हैं। सोमवार को सेना के उच्चस्तरीय दल के सामने तोप का परीक्षण होगा। अब तक हुई फायरिंग के परिणाम सफल बताए जा रहे हैं।
सेना ने 28 जनवरी से 1 फरवरी तक पोकरण रेंज में स्वदेशी बोफोर्स तोप से लगातार 7-8 राउंड फायरिंग की। रेंज में सेना द्वारा इस्तेमाल की जा रही बोफोर्स और जीसीएफ में तैयार स्वदेशी बोफोर्स के प्रोटोटाइप से एक साथ फायरिंग की जा रही है। सेना यह जानने का प्रयास कर रही है कि स्वदेशी तोप पुरानी बोफोर्स से कितनी बेहतर है। फायरिंग का दौर 4 फरवरी तक चलने की संभावना है।
लाइव एमुनेशन
पोकरण रेंज में तोप से विभिन्न डिग्री पर फायरिंग की जा रही है। फायरिंग में सेना डमी की जगह लाइव एमुनेशन का उपयोग कर रही है।
सफल हुई तो उत्पादन
स्वदेशी बोफोर्स तोप पोकरण में सेना के मानदंडों पर खरी उतरती है तो इसका उत्पादन जीसीएफ में शुरू हो जाएगा।
स्वदेशी बोफोर्स तोप के पोकरण के परिणाम पहले के परीक्षणों से अच्छे हैं। सोमवार को सेना के वरिष अधिकारी इसकी क्षमता देखेंगे। उम्मीद है कि जल्द इसके उत्पादन के ऑर्डर जीसीएफ को मिलेंगे।
एसपी यादव, पूर्व वरिष्ठ जीएम, जीसीएफ
मासूम से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार
मासूम से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार
अजमेर। छह साल की मासूम को अगवा करके दुराचार करने का संगीन मामला सामने आया है। नशे में मदहोश शख्स ने रविवार शाम दाहरसेन पार्क में सहेलियों के साथ खेलती बच्ची को अगवा करके अपनी हवस का शिकार बनाया। करतूत अंजाम देने के बाद वह बच्ची को रात के समय नाग पहाड़ी की तलहटी की तरफ लेकर रवाना हुआ। रास्ते में एक ग्रामीण महिला ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया। बाद में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पसंद नगर कोटड़ा निवासी गजेन्द्र चौधरी पुत्र कृष्णमुरारी के खिलाफ पुलिस ने अगवा करके दुराचार करने और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन सेक्सुअल एसोल्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पीडिता और आरोपी का मेडिकल मुआयना कराया गया है।
पुलिस के अनुसार पीडित बच्ची दोपहर करीब दो बजे सहेलियों के साथ खेलने बगीचे पर पहुंची। इस दौरान पेशे से बस चालक गजेन्द्र की उस पर नजर पड़ गई। वह बच्ची को बहलाकर अपने साथ बगीचे से बाहर ले गया। सुनसान इलाके में उसने बच्ची से दुराचार किया। बच्ची काफी देर तक जब घर नहीं लौटी तो मां ने उसकी तलाश शुरू की। उसे पता चला कि एक शख्स बच्ची को साथ ले गया है। अपहरण की आशंका में उसने पुलिस से मदद की गुहार की।
पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी। इस बीच पता चला कि खातून बेगम ने कुछ ग्रामीण महिलाओं के साथ नाग पहाड़ी की तलहटी में एक शख्स को बच्ची के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा है। प्रशिक्षु आरपीएस वनिता शर्मा एवं कार्यवाहक एसएचओ रमेश तिवाड़ी ने मय जाप्ता मौके से उसे हिरासत में लेकर बच्ची को बरामद किया।
खोटा काम किया
मासूम बच्ची के बयान ने गजेन्द्र चौधरी की करतूत का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने बच्ची से वारदात के संबंध में पूछा तो मासूम ने पूरी बात सिलसिलेवार बयान कर दी। उसी के आधार पर पुलिस ने गजेन्द्र पर कानून का शिकंजा कसा है।
अकेली मां ने की मशक्कत
पीडिता का पिता पेशे से दिहाड़ी मजदूर है। वह सुबह ही मजदूरी पर निकल गया। नतीजतन जब बच्ची लापता हुई तो अकेली मां ने पूरे इलाके में उसकी तलाश की। पति से सम्पर्क नहीं हुआ तो उसने निकटवर्ती गांव स्थित अपने मायके फोन करके भाई को बुलाया। बाद में पुलिस से गुहार लगाई। आरोपी गजेन्द्र सेवानिवृत्त पुलिस सिपाही का बेटा है।
अनुसंधान जारी
आरोपी गजेन्द्र को हाथों-हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल मुआयना कराया है। मामला दर्ज करके अनुसंधान जारी है।
राकेश काछवाल, डीएसपी (दक्षिण)
अजमेर। छह साल की मासूम को अगवा करके दुराचार करने का संगीन मामला सामने आया है। नशे में मदहोश शख्स ने रविवार शाम दाहरसेन पार्क में सहेलियों के साथ खेलती बच्ची को अगवा करके अपनी हवस का शिकार बनाया। करतूत अंजाम देने के बाद वह बच्ची को रात के समय नाग पहाड़ी की तलहटी की तरफ लेकर रवाना हुआ। रास्ते में एक ग्रामीण महिला ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया। बाद में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पसंद नगर कोटड़ा निवासी गजेन्द्र चौधरी पुत्र कृष्णमुरारी के खिलाफ पुलिस ने अगवा करके दुराचार करने और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन सेक्सुअल एसोल्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पीडिता और आरोपी का मेडिकल मुआयना कराया गया है।
पुलिस के अनुसार पीडित बच्ची दोपहर करीब दो बजे सहेलियों के साथ खेलने बगीचे पर पहुंची। इस दौरान पेशे से बस चालक गजेन्द्र की उस पर नजर पड़ गई। वह बच्ची को बहलाकर अपने साथ बगीचे से बाहर ले गया। सुनसान इलाके में उसने बच्ची से दुराचार किया। बच्ची काफी देर तक जब घर नहीं लौटी तो मां ने उसकी तलाश शुरू की। उसे पता चला कि एक शख्स बच्ची को साथ ले गया है। अपहरण की आशंका में उसने पुलिस से मदद की गुहार की।
पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी। इस बीच पता चला कि खातून बेगम ने कुछ ग्रामीण महिलाओं के साथ नाग पहाड़ी की तलहटी में एक शख्स को बच्ची के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा है। प्रशिक्षु आरपीएस वनिता शर्मा एवं कार्यवाहक एसएचओ रमेश तिवाड़ी ने मय जाप्ता मौके से उसे हिरासत में लेकर बच्ची को बरामद किया।
खोटा काम किया
मासूम बच्ची के बयान ने गजेन्द्र चौधरी की करतूत का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने बच्ची से वारदात के संबंध में पूछा तो मासूम ने पूरी बात सिलसिलेवार बयान कर दी। उसी के आधार पर पुलिस ने गजेन्द्र पर कानून का शिकंजा कसा है।
अकेली मां ने की मशक्कत
पीडिता का पिता पेशे से दिहाड़ी मजदूर है। वह सुबह ही मजदूरी पर निकल गया। नतीजतन जब बच्ची लापता हुई तो अकेली मां ने पूरे इलाके में उसकी तलाश की। पति से सम्पर्क नहीं हुआ तो उसने निकटवर्ती गांव स्थित अपने मायके फोन करके भाई को बुलाया। बाद में पुलिस से गुहार लगाई। आरोपी गजेन्द्र सेवानिवृत्त पुलिस सिपाही का बेटा है।
अनुसंधान जारी
आरोपी गजेन्द्र को हाथों-हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल मुआयना कराया है। मामला दर्ज करके अनुसंधान जारी है।
राकेश काछवाल, डीएसपी (दक्षिण)
फेसबुक पर पत्नी से मात खा गए सीएम अखिलेश
नई दिल्ली। फेसबुक पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव ने काफी पीछे छोड़ दिया है। फेसबुक पर डिंपल के पेज को करीब 20 हजार लोगों ने लाइक किया है, जबकि अखिलेश 15 हजार 800 प्रशंसकों के साथ अपनी पत्नी से काफी पीछे चल रहे हैं। प्रशंसक अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए भी डिंपल के पेज का रुख कर रहे हैं।
दुनियाभर के करीब 120 करोड़ लोगों के दिलों पर राज करने वाली फेसबुक पर लोकसभा सांसद डिंपल यादव के इस फेसबुक पेज को उनके प्रशसंकों ने बनाया है। डिंपल यादव की लोकप्रियता का आलम यह है कि प्रशंसक अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए इस पेज का रुख कर रहे हैं। डिंपल के प्रशंसकों ने मुख्यमंत्री से टैबलेट और लैपटाप जल्द दिलाने से लेकर पानी की आपूर्ति दुरूस्त करने तक का अनुरोध किया है।
डिंपल यादव के इस पेज पर समाजवादी पार्टी के कार्यों तथा अखिलेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में कई पोस्ट किए गए हैं। डिंपल के प्रशंसक उनकी पोस्ट और फोटो पर खूब ‘कमेंट’ और ‘लाइक’ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को क्रिकेट खेलते देखती डिंपल यादव की तस्वीर को अब तक 1150 लोगों ने लाइक और सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है। लाल रंग के कपड़े पहने और काला चश्मा लगाए डिंपल इस तस्वीर में बेहद सुंदर लग रही हैं।
डिंपल के पति अखिलेश यादव दो तरह से फेसबुक पर मौजूद हैं। उनके नाम से एक फेसबुक अकाउंट है। इसमें उनके पांच हजार ‘फ्रेंड्स’ हैं। वहीं उनका एक फेसबुक पेज है जिसको अब तक 8714 लोगों ने ‘लाइक’ किया है। इन दोनों ही जगहों पर उनके प्रशंसक और मित्र उन्हें अच्छा करने पर बधाई और कथित गलत निर्णय करने पर शिकायत करने से नहीं चूक रहे हैं। अखिलेश के एक प्रशंसक ने लिखा, ‘हार कर रुकना नहीं गर तेरी मंजिल दूर है। ठोकरें खाकर संभलना वक्त का दस्तूर है।’
सैन्य अधिकारी की बेटी डिंपल यादव और ‘नेताजी’ के नाम से पहचाने जाने वाले मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने वर्ष 1999 में शादी की थी। इनके तीन बच्चे हैं। डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद हैं।
दुनियाभर के करीब 120 करोड़ लोगों के दिलों पर राज करने वाली फेसबुक पर लोकसभा सांसद डिंपल यादव के इस फेसबुक पेज को उनके प्रशसंकों ने बनाया है। डिंपल यादव की लोकप्रियता का आलम यह है कि प्रशंसक अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए इस पेज का रुख कर रहे हैं। डिंपल के प्रशंसकों ने मुख्यमंत्री से टैबलेट और लैपटाप जल्द दिलाने से लेकर पानी की आपूर्ति दुरूस्त करने तक का अनुरोध किया है।
डिंपल यादव के इस पेज पर समाजवादी पार्टी के कार्यों तथा अखिलेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में कई पोस्ट किए गए हैं। डिंपल के प्रशंसक उनकी पोस्ट और फोटो पर खूब ‘कमेंट’ और ‘लाइक’ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को क्रिकेट खेलते देखती डिंपल यादव की तस्वीर को अब तक 1150 लोगों ने लाइक और सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है। लाल रंग के कपड़े पहने और काला चश्मा लगाए डिंपल इस तस्वीर में बेहद सुंदर लग रही हैं।
डिंपल के पति अखिलेश यादव दो तरह से फेसबुक पर मौजूद हैं। उनके नाम से एक फेसबुक अकाउंट है। इसमें उनके पांच हजार ‘फ्रेंड्स’ हैं। वहीं उनका एक फेसबुक पेज है जिसको अब तक 8714 लोगों ने ‘लाइक’ किया है। इन दोनों ही जगहों पर उनके प्रशंसक और मित्र उन्हें अच्छा करने पर बधाई और कथित गलत निर्णय करने पर शिकायत करने से नहीं चूक रहे हैं। अखिलेश के एक प्रशंसक ने लिखा, ‘हार कर रुकना नहीं गर तेरी मंजिल दूर है। ठोकरें खाकर संभलना वक्त का दस्तूर है।’
सैन्य अधिकारी की बेटी डिंपल यादव और ‘नेताजी’ के नाम से पहचाने जाने वाले मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने वर्ष 1999 में शादी की थी। इनके तीन बच्चे हैं। डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)